Table of Contents

हर एक व्यक्ति ने डीजल इंजन से अधिक धुआँ निकलते हुए देखा है , परन्तु यह नहीं पता है की डीजल इंजन धुआँ क्यों देता है क्या कारण होते है धुएँ के आज हम आपको इसी बारे में पूरी जानकारी देंगे |

डीजल पेट्रोल से थोडा कम ज्वलनशील होता है इसलिए डीजल इंजन में बहुत से अलग अलग पार्ट लगाए जाते है जैसे फ्यूल इंजेक्टर , डीजल पंप , रेल , डीजल फ़िल्टर आदि लगे होते है |

परन्तु यह सभी पार्ट फ्यूल की सप्लाई करते है इसके साथ ही इंजन को एयर की जरूरत होती है जो मुख्या रूप से एयर फ़िल्टर से जाती है इंजन में डीजल इंजन के धुएँ का मुख्या कारण एयर और फ्यूल का मिक्सर खराब होना होता है |

जिसके कारण डीजल इंजन धुआँ देता है परन्तु इसके अलावा भी डीजल इंजन में बहुत से एसे पार्ट लगे होते है जिनमे समस्या आने के बाद डीजल इंजन धुआँ देने लगता है |

डीजल इंजन धुआँ क्यों देता है

डीजल इंजन मुख्या रूप से अधिक धुआँ तब देता है जब उसके अन्दर एयर और फ्यूल का मिक्सर खराब हो जाता है , किसी भी गाडी को चलाने के लिए कंपनी ने इंजन का एक मिक्सर तेयार किया है |

जैसे अगर 4 अनुपात इंजन में फ्यूल जाएगा तो 3.90 अनुपात एयर जाएगी परन्तु अगर किसी कारण यह मिक्सर खराब हो जाता है इंजन में एयर बहुत अधिक जाने लगती है या फ्यूल अधिक जाने लगता है तो यह मिक्सर खराब हो जाता है |

जिसके कारण डीजल इंजन के अंदर सिलेंडर में फ्यूल सही से नहीं जलेगा और धुएँ की समस्या होगी एयर और फ्यूल के मिक्सर के खराब होने का सबसे बड़ा कारण एयर फ़िल्टर होता है |

जब आप गाडी को चलाते रहते है उसकी सर्विस नहीं करवाते है तो एयर फ़िल्टर बहुत अधिक गन्दा हो जाता है जिसके कारण उसमे से मिटी और गन्दी एयर इंजन में जाने लगती है और मिक्सर खराब होता है |

डीजल इंजन में धुएँ के कुछ अन्य कारण 

डीजल इंजन में धुएँ के कुछ अन्य कारण भी होते है जो इस प्रकार है

.  टर्बो में समस्या के कारण

डीजल इंजन में धुएँ का एक कारण टर्बो में समस्या होना है टर्बो का इस्तेमाल एक इंजन से दो इंजन की पॉवर लेने के लिए किया जाता है परन्तु कई बार जब यह टर्बो कट जाती है या यह इंजन आयल को उठाने लगती है तो यह साइलेंसर से धुएँ को निकालने लगती है अगर टर्बो का कोई पाइप फट जाता है तो भी धुएँ की समस्या उत्पन हो जाती है |

.  इंजेक्टर में समस्या के कारण

डीजल इंजन में धुएँ का दूसरा कारण जो सबसे जादा देखा जाता है वह है इंजेक्टर में समस्या का होना अगर इंजेक्टर खराब हो जाता है तो यह अलग अलग समय में धुएँ की समस्या को उत्पन कर सकते है जैसे अगर इंजेक्टर हल्के डाउन हुए तो सुबह गाडी स्टार्ट करते समय साइलेंसर से सफ़ेद धुआँ निकलता है , अगर इंजेक्टर में जादा समस्या होगी तो पूरा दिन ब्लैक धुआँ निकलेगा |

.  egr वाल्व में समस्या के कारण

डीजल इंजन में धुएँ का एक कारण egr वाल्व में समस्या आना होता है जब egr वाल्व चोक हो जाता है और उसमे बहुत जादा डस्ट जमा हो जाती है तो गाडी में धुएँ की समस्या उत्पन हो जाती है उसके लिए आपको पुरे egr वाल्व को साफ़ करवाना पड़ता है तभी धुआं बंद होता है |

.  वाल्व सील कट जाने के कारण

वाल्व सील हेड में लगी होती है और यह सील इंजन आयल को पिस्टन के उपर जाने से रोकती है अगर किसी कारण यह वाल्व सील कट जाती है तो इंजन आयल वाल्व के उपर से वाल्व सील से टपककर पिस्टन के उपर जाएगा और पिस्टन के उपर जाकर वह इंजन आयल जलने लगेगा और जलकर धुएँ के रूप में बाहर निकलेगा |

इन सभी के कारण डीजल इंजन धुआँ देता है अगर आपकी गाडी में धूएँ की समस्या उत्पन हो जाती है तो आप मकेनिक के पास जाओ और उसे चेक करवाओ | 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको डीजल इंजन धुआँ क्यों देता है इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपको धुएँ से जुडी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके बताए जिसे हम आपकी मदत कर सके और आपको अछि से अछि जानकारी उपलब्ध करा सके |

related topic 

क्या इलेक्ट्रिक कार में इंजन होता है

symptoms of bad engine oil car-खराब इंजन आयल के लक्षण

स्विफ्ट कार इंजेक्टर में सप्लाई की समस्या

इंजन में चीनी डालने से क्या होता है , चीनी डालने से वाहन में क्या समस्या आती है , पेट्रोल या डीजल टैंक में चीनी डालने से क्या होता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . डीजल इंजन में कितने प्रकार का धुआँ देखने को मिलता है ?

ans . डीजल इंजन में black , white , blue colour का धुआँ देखने को मिलता है इसमें से सबसे जादा black और white धूएँ की समस्या होती है |

Q . डीजल इंजन की सर्विस कितने किलोमीटर पर जरुरी होती है ?

ans . डीजल इंजन की सर्विस 10,000 किलोमीटर पर करवानी जरुरी होती है |