क्या आपको diesel car high rpm problem है और जैसे ही आप कार को स्टार्ट करते है तो बिना accelerator pedal प्रेस किये rpm high हो जाते है
यह समस्या आपको डीजल और पेट्रोल कार दोनों में देखने को मिल जाती है फर्क इतना है की पेट्रोल कार में जब high rpm होता है तो उसे आसानी से ठीक कर दिया जाता है
परन्तु जब डीजल कार में high rpm होता है तो फाल्ट को चेक करना मुश्किल हो जाता है और मैकेनिक और ग्राहक दोनों ही परेशान हो जाते है कार चलाना मुश्किल होता है
इसलिए आज हम आपको डीजल कार में हाई आरपीएम की समस्या होने के कारण की पूरी जानकारी देंगे जिसे आप समस्या को आसानी से ठीक कर सकते है
diesel car high rpm problem in hindi
डीजल कार में high rpm होने के बहुत से कारण होते है और सभी आपको निचे देखने को मिल जाएगे और आप इन सभी कारणों को चेक कर सकते है
(1) . एयर फ़िल्टर के कारण
अगर आपकी कार का एयर फ़िल्टर बहुत ज्यादा गन्दा हो गया है जिसके कारण इंजन में सही मात्रा में एयर नहीं जा पा रही है तो आपकी कार में हाई आरपीएम की समस्या होगी फ्यूल की खपत बढ़ेगी और rpm ज्यादा रहेगे इसके लिए आपको एयर फ़िल्टर को बदलना पड़ेगा
(2) . एयर मॉस फ्लो सेंसर के कारण
हाई आरपीएम की समस्या का दूसरा बड़ा कारण एयर फ़िल्टर में लगा एयर मॉस फ्लो सेंसर होता है जो इंजन में जाने वाली एयर की मात्रा की जांच कर ecm को signal देता है अगर एयर मॉस फ्लो सेंसर खराब हो जाता है या कोई वायरिंग में समस्या होती है तो हाई आरपीएम की समस्या होती है
(3) . ecm के कारण
अगर डीजल कार में अचानक से हाई आरपीएम उत्पन हो जाते है तो उसका बड़ा और मुख्या कारण ecm को माना जाता है अगर ecm सही प्रकार से कार्य नहीं करता तो एसा होता है साथ ही अगर ecm के कनेक्टर में पानी घुस जाता है तो उसकी पीन गल जाती है और आपको यह high rpm की समस्या देखने को मिल जाती है
(4) . इंजेक्टर के कारण
जब भी हमारे पास कोई डीजल कार आती है और उसमे हाई आरपीएम की समस्या होती है तो पहला शक इंजेक्टर पर जाता है हमने एसी बहुत सी हाई आरपीएम वाली कार ठीक की है जिसमे इंजेक्टर का फाल्ट देखा गया था एसे में अगर आपके साथ हाई आरपीएम की समस्या हो रही है तो इंजेक्टर को चेक करना जरुरी है
(5) . एक्सेलरेटर पेडल के कारण
rpm का अचानक से अधिक होना इसका मुख्या कारण एक्सेलरेटर पेडल हो सकता है क्युकी इंजन में जाने वाली एयर को एक्सेलरेटर पेडल कण्ट्रोल करता है अगर एक्सेलरेटर पेडल खराब हो जाता है या इसकी वायरिंग कट जाती है तो एक्सेलरेटर पेडल प्रेस किए बिना ही rpm बढ़ जाएगे
(6) . फ्यूल फ़िल्टर सेंसर के कारण
सभी डीजल कार में डीजल फ़िल्टर लगा होता है उसमे आपको 2 सेंसर लगे हुए दिखाई देंगे एक जो तापमान के लिए होता है दूसरा जो डीजल में पानी का पता लगाता है अगर दुसरे वाला सेंसर जो डीजल में पानी का पता लागाता है वह खराब हो जाता है या उसकी वायरिंग में समस्या होती है तो कार में हाई आरपीएम की समस्या होगी
अगर आपकी डीजल कार में high rpm की समस्या होती है तो यह 6 कारण की जांच जरुर करे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको डीजल कार में हाई आरपीएम की समस्या के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप सभी बातो का ध्यान जरुर रखेगे एक बात का ध्यान रखे उपर बताए गए कारण में सेंसर के साथ उनकी वायरिंग को चेक करना अनिवार्य है क्युकी सेंसर के साथ वायरिंग कटी हो सकती है
Comments