Table of Contents

deworming medicine uses in hindi का मुख्या इस्तेमाल पेट में कीड़ो को खत्म करने के लिए किया जाता है 100 में से 30 लोगो को पेट में कीड़े होने की समस्या है

पेट में होने वाले कीड़ो को worms भी कहाँ जाता है पेट में कीड़े सबसे ज्यादा बच्चो में होते है क्युकी बच्चे पूरा दिन मिट्टी में खेलते रहते है परन्तु देखा गया है की बहुत से वयस्क भी है जिनको पेट में कीड़े होने की समस्या है

बुखार आना , भूख न लगना , चेहरे और शरीर पर सफ़ेद और पीले रंग के धबे दिखाई देना , शरीर में कमजोरी आना , जुलाब लगना ,गुदा भाग में खुजली होना , पेट में दर्द होना आदि इसके लक्ष्ण है

deworming medicine पेट में होने वाले इन कीड़ो को खत्म करती है और इन सभी समस्या को खत्म करती है इसलिए आज हम आपको deworming medicine के बारे में पूरी जानकारी देंगे

what is deworming medicine in hindi

हमारे पेट में कई कारणों से जो कीड़े होते है जिन्हें हम worms भी कहते है deworming medicine इन कीड़ो को पेट में ही खत्म करने का कार्य करती है और बाद में मल के द्वारा बाहर निकाल देती है

10 february 2015 से नेशनल deworming day मनाया जाता है deworming के लिए जो medicine है उनका इस्तेमाल dog के लिए भी किया जाता है जिसे dog के पेट से कीड़ो को बाहर निकाला जा सके

क्युकी dog के भी पेट में कीड़े होने की समस्या हो जाती है क्युकी dog मिट्टी , मल , घास खाते रहते है जिसके कारण उनके पेट में कीड़े होते है उसके लिए deworming medicine की जरूत पड़ती है

deworming medicine uses in hindi

जैसा की आपको पता ही है की पेट में कीड़े होने की समस्या इंसान और जानवर दोनों में देखि गई है इसलिए deworming medicine इस्तेमाल के तरीके अलग अलग होंगे जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . किसी इंसान के लिए

आपको पेट में कीड़े मारने वाली medicine का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना है ध्यान रहे की आपको उस रात पचने में हल्का खाना खाना है और कम मात्रा में ले और हो सके तो आप रात को 8 बजे से पहले ही खाना खा ले

deworming medicine लेने से पहले आपको गुड की तरह के मीठे प्रदार्थ का सेवन करना है इसे पेट में जमा सभी कीड़े एक जगह इकठे हो जाएगे उसके बाद कीड़ो को मारने वाली medicine ले और साथ में जुलाब की medicine ले

इसे पेट के कीड़े अछे से बाहर निकल जाएगे ध्यान रहे की deworming medicine का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल न करे और एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले

बिमारीपेट में कीड़े
मात्रा1 टैबलेट
लेने का समयरात को 8 बजे से पहले
खाने के बाद या पहलेखाने के बाद ले /हल्का खाना खाए
ज्यादा मात्रा में न ले

(2) . dog के लिए

deworming medicine का इस्तेमाल dog के लिए भी किया जाता है परन्तु dog को medicine देना थोडा मुश्किल होता है dog को medicine देना का सबसे सही समय है सुबह खाली पेट

जब आपका dog सुबह खाली पेट उठे तो उसे tablet दे आप इस tablet को आप खाने के साथ दे सकते है या फिर medicine को आप सीधा मुहँ में डाल सकते है

इसके साथ ही आपको एक बात का और ध्यान रखना है की अगर आपके dog का वजन 10kg है तो आप 1 tablet का इस्तेमाल करे और अगर 20kg है तो आप 2 tablet का इस्तेमाल करे

dog wait 10 kg1 tablet दे
dog wait 20 kg2 tablet दे
medicine देने का समयसुबह के समय खाली पेट
ज्यादा मात्रा में न दे

deworming medicine benefits in hindi

deworming medicine के फायदे इस प्रकार है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . पेट के कीड़े खत्म करता है

deworming medicine का मुख्या फायदा है पेट में कीड़े को खत्म करना बहुत से व्यक्ति को पेट में कीड़े हो जाते है और उनको लम्बे समय तक पता नहीं चलता है

क्युकी कई वयक्ति के पेट में कीड़े होने पर लक्ष्ण दिखाई दे देते है और कुछ व्यक्ति में लक्ष्ण बिलकुल दिखाई नहीं देते है पर कीड़े होते है एसे में व्यक्ति कमजोर होने लगता है और भूख कम लगने लगती है

इसलिए अगर आपको लगता है की आपके पेट में कीड़े है तो आप डॉक्टर से मिले और जांच करवाए उसके बाद पेट में कीड़े खत्म करने वाली medicine का इस्तेमाल करे

deworming medicine precautions in hindi

deworming medicine लेते समय आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए जो इस प्रकार है

(1) . एलर्जी की समस्या में न ले

एक बात का ध्यान रहे की अगर आपको deworming medicine से एलर्जी की समस्या है तो आप इस medicine का इस्तेमाल न करे इसे आपको समस्या हो सकती है

(2) . शराब के साथ न ले

deworming medicine को शराब के साथ इस्तेमाल करने से नुक्सान होते है इस पर किसी प्रकार की रिसर्च नहीं हुई है परन्तु आप ध्यान रखे की आप इस medicine को लेने के बाद शराब का सेवन ना करे

(3) . लीवर रोगी है तो ध्यान रखे

deworming medicine लेते समय आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको लीवर से जुडी कोई समस्या न हो अगर लीवर से जुडी समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद ही deworming medicine का इस्तेमाल करे

(4) . ज्यादा डोस न ले

अगर आपको deworming medicine लेनी है तो आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको ज्यादा डोस नहीं लेनी है अगर 1 medicine ले ली है तो उसके अगले दिन दोबारा medicine न ले

(5) . दिन में इसका इस्तेमाल न करे

deworming medicine लेने का सबसे सही समय होता है रात का होता है क्युकी जब रात को हम medicine लेकर सोते है तो पूरी रात medicine अपना कार्य अच्छे से करती है और सुबह मल में से कीड़े अछे से निकल जाए इसलिए रात को medicine ले

(6) . खाने में हल्का खाना खाए

एक बात का और ध्यान रखे की आपको जिस रात deworming medicine लेनी है उस रात आपको खाने में हल्का खाना खाना है जिसे पेट से कीड़े अच्छे से निकल जाए

(7) . डॉक्टर की सलाह से ही ले

deworming medicine लेने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखे की आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले उसके बाद ही सेवन करे

deworming medicine side effects in hindi

deworming medicine के side effect इस प्रकार है –

(1) . उलटी आना

वैसे तो deworming medicine के ज्यादा बड़े साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलते है परन्तु कई बार इसके साइड इफ़ेक्ट में आपको उलटी आने की समस्या हो सकती है इसलिए डॉक्टर की सलाह ले

(2) . पेट में दर्द

कुछ लोगो में deworming medicine का साइड इफ़ेक्ट देखा गया है पेट में दर्द होने की समस्या होना परन्तु यह पेट दर्द जादा दिनों तक नहीं रहता है जैसे ही आप medicine लेते है पेट दर्द ठीक हो जाता है

(3) . बुखार

deworming medicine लेने के बाद कुछ लोगो में बुखार आने की समस्या को भी देखा गया है शरीर का तापमान बढ़ जाता है एसे में आप बुखार की दवा ले और डॉक्टर से मिले

(4) . डायरिया

deworming medicine लेने के बाद डायरिया की समस्या अधिक देखने को मिलती है जिसके कारण पेट से कीड़े बाहर आते है एसे में आप परेशान ना हो और डायरिया की medicine ले

deworming medicine के साइड इफ़ेक्ट आपको देखने को मिल सकते है परन्तु यह आपको जादा नुक्सान नहीं पंहुचा सकते है अगर बच्चो में आपको जादा समस्या दिखाई दे तो आप डॉक्टर से मिले 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको deworming medicine uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा एक बात का हमेशा ध्यान रखे की इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले तभी deworming medicine का इस्तेमाल करे

related topic 

पेट में कीड़े होने के कारण लक्ष्ण घरेलू उपाय

R56 medicine का इस्तेमाल पेट से कीड़ो को निकालने के लिए किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . 50 के उम्र में पेट में कीड़े होते है क्या?

ans . हाँ हो सकते है परन्तु एसा बहुत कम देखने को मिलता है पेट में कीड़े होने की समस्या सबसे जादा बच्चो में देखने को मिलती है |

Q . पेट में कीड़े होने के कारण दांत पीसने लगते हैं ?

ans . हाँ यह पेट में कीड़े होने का लक्ष्ण होता है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है