Table of Contents

दांत हमारे शरीर के मुख्या अंगो में से एक है और आज हम दांतो को अंदर करने का घरेलू उपाय के बारे में आपको बताएगे क्युकी दांतों के बाहर आने की समस्या से आज के समय में अधिकतर लोग परेशान है

हमारे दांत हमारी सकल को निखारने का काम करते है जिसे हम सुन्दर लगते है हमारी हंसी दांतों के कारण ही अच्छी लगती है परन्तु दांतों में भी एक समस्या की बात है बाहर निकल जाना

और यह समस्या किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकती है फिर वह बच्चा हो या युवा व्यक्ति हो या बुजुर्ग हो दांतों के बाहर निकलने की समस्या किसी के साथ भी हो सकती है

अगर किसी व्यक्ति के दांत बाहर होते है तो थोडा अजीब लगता है उस व्यक्ति को वह हसने से डरता है वह किसी से बात करने से भी डरता है परन्तु यह कोई बड़ी समस्या नहीं है आज के समय में

क्युकी दांतों के डॉक्टर बाहर निकले दांतों को आसानी से अंदर कर देते है इसके अलावा आप घर पर ही दांतो को अंदर कर सकते है कुछ घरेलू उपाय की मदत से जिसके बारे में हम आपको बताएगे और साथ ही दांतों से जुडी एक ध्यान देने वाली बात बताएगे

दांतो को अंदर करने का घरेलू उपाय

दांतो को अंदर करने के घरेलू उपचार इस प्रकार है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

दांतो-को-अंदर-करने-का-घरेलू-उपाय

(1) . सुबह ऊँगली से मंजन करे

सुबह उठकर ऊँगली से मजन करना दांतों को अन्दर करने का सबसे अच्छा घरेलू उपाय में से एक है अगर आप एसा लगातार 4 या 5 महीने करते है तो आपके दांत अंदर हो जाएगे जिसे आप अजीब नहीं लगेगे

परन्तु इसमें भी आपको थोडा ध्यान देना होगा कुछ लोग ऊँगली से मंजन करते समय दांतों पर अधिक दबाव डाल देते है जिसके कारण दांतों में दर्द की समस्या हो जाती है साथ ही दांत ढीले पड़ सकते है इसलिए हलके ऊँगली से मजन करे

(2) . जीभ से दांतों पर हल्का दबाव डाले

दांतो को अंदर करने के लिए जीभ से दांतों पर हल्का सा दबाव डालना अगर आपके उपर वाले दांत बाहर है तो आपके लिए यह नुश्खा कारगर होगा

परन्तु एक बात का ध्यान रहे की दांतों पर जीभ के साथ ज्यादा दबाव न डाले और पुरे दिन में सिर्फ 3 या 4 बार ही एसा करे यह भी आपको लगातार 4 या 5 महीने करना है आपके दांत अंदर हो जाएगे परन्तु ध्यान रहे दांतों पर जादा दबाव न डाले

(3) . अंदर दांतों पर जीभ से जोर न डाले

अगर आपको अपने दांतों को अन्दर करना है तो आपको एक काम करना होगा आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना होगा की अंदर आपकी जीभ दांतों को बाहर की तरफ न धकेले

क्युकी अगर एसा होगा तो हो सकता है की आपके दांत धीरे धीरे बाहर आए इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है की जीभ अंदर से दांतों को प्रेस न करे

दांतो को अंदर करने के घरेलू उपचार में यह वो 3 तरीके है जिसे आप दांतों को कुछ ही महीने में अन्दर कर सकते है परन्तु एक बात का ध्यान रहे की किसी भी उपाय में दांतों पर अधिक दबाव न डाले इसे दांतों में दर्द हो सकता है 

दांतों से जुड़ी ध्यान देने वाली बात

आज के समय में किसी भी व्यक्ति के अन्दर सब्र नहीं है जिसके कारण वह बहुत सी समस्या का सामना करता है उसी में से एक समस्या दांतों में दर्द की समस्या है जो देखि गई है

दांतो को अंदर करने के लिए कुछ लोग एसे उपाय करते है जिसके कारण उन्हें एसी समस्या हो जाती है जो वह सोचते भी नहीं है देखा गया है कुछ लोग दांतों को अंदर करने के लिए रबर का इस्तेमाल करते है

बहुत सी विडियो एसी है जिसमे दिखया गया की है रबर दांतों में लगाने से दांत अंदर जाने लगते है जिसे देखकर बहुत से व्यक्ति मार्किट में मिलने वाली सिंपल रबर दांतों में लगा लेते है

जिसके कारण दांतों पर अधिक दबाब पड़ जाता है जिसके कारण दांतों में अधिक तेज दर्द होने लगता है दांतों की नशे कमजोर हो जाती है , मसूड़े से खून भी निकल सकता है , साथ ही दांत ढीले पड़ जाते है

इसलिए अगर आपसे कोई कहे की मार्किट में मिलने वाली रबर से आपके दांत अंदर हो जाएगे तो आप एसा बिलकुल भी ना करे इसे आपको बहुत नुकसान होगा

जो रबर दांतों के डॉक्टर के पास होती है उस रबर से दांतों पर उतना ही दबाव पड़ता है जितना आपके दांतों के लिए सही है इसलिए जल्दी न करे डॉक्टर की सलाह ले और दांतों में मार्किट से मिलने वाली रबर न लगाए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको दांतो को अंदर करने का घरेलू उपाय के बारे में पता चल गया होगा और साथ ही ध्यान देने वाली कुछ बाते दांत बहुत नाजुक अंग है इसलिए कुछ भी करने से पहले डॉक्टर के पास जाए और दांतों पर अधिक दबाव न डाले हमारा मुख्या उदेश्य आपको यही बताना था जिसे आप जादा दबाव डालने की गलती ना करे दांतों पर

related topic 

होठों को पतला करने का उपाय

मुंह की बदबू को दूर करने के 10 घरेलू उपाय

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . बाहर निकले हुए दांतों को अंदर करने के घरेलू उपाय ?

ans . ऊँगल से मंजन करे यह सबसे अच्छा उपाय है दांतों को अंदर करने का पर जादा दबाव ना डाले |

Q . क्या ऊपर वाले दांतों के अन्दर तरफ मुँह में हवा लेने से मसूडे ठन्डे लगते है ?

ans . इसके लिए आपको दांतों के डॉक्टर से अपने दांतों की सफाई करवानी पड़ेगी |

Q . क्या ५० प्लस में दांत अंदर हो सकते हैं?

ans . थोड़ी समस्या आती है पर हो जाते है बहुत कम लोग ही ५० में दांतों को अंदर करवाते है |

Q . दांत अंदर कराने का खर्च ?

ans . कोई फिक्स नहीं है फिर भी 10,000 से लेकर 30,000 तक का खर्चा आ जाता है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है