मेरा नाम शराफत हुसैन है फाइनेंस एक्सपर्ट बहुत महीनों के बाद मुझे टाइम मिला है ताकि हम आपकी जानकारी को अपडेट करे चलो फालतू बाते छोड़े और सीधे पॉइंट पर आते है

क्रेडिट ब्यूरो क्या है

आप  क्रेडिट ब्यूरो का नाम सुना है आखिर ये क्या बला का नाम है और इससे लोग डरते क्यों है और फाइनेंस कम्पनी बैंक  वाले क्यों कहते है की ये ख़राब हो गया तो आपको  लोन नही मिलेगा आखिर है क्या चलो समझते है

credit bureau  एक कम्पनी का नाम है जिसके अंदर ये 4 एजेंसी काम करती है 

Equifax

cibil

Crif high mark

experion

Equifax क्या है

जब भी हम किसी फाइनेंस कम्पनी मैं काम करते है अगर हम अपने काम मैं कोई भी गलती है तो उसका डाटा फाइनेंस कम्पनी इस एजेंसी को भेजती है और वो इसको अपडेट कर देती है

इसमें आपकी कम्पनी की सभी डाटा आ जाता है उसी हिसाब से आपको नौकरी मिलती है

बाकी cibil ,high mark ,experion ये तीनो लोगो का लोन का रिकॉर्ड रखते है और हर तीन महीने बाद उसको अपडेट करते है 

लोगो का क्रेडिट स्कोर क्यों खराब होता है आये जानते है 

जब भी हम लोन लेते है तो उसका उस कस्टमर का रिकॉर्ड  क्रेडिट ब्यूरो मैं भेजा जाता है और क्रेडिट क्रेडिट ब्यूरो मैं जो कम्पनी रिकॉर्ड भेजती है उसको अपडेट कर दिया जाता है और ये प्रोसेस आटोमेटिक किया जाता है 

जैसे ही आप अपना क़िस्त नही भरते है तो वो अपडेट कर दिया जाता है और कितने दिन कितने महीने आप ने नही भरी है उसी हिसाब से आपका स्कोर बना दिया जाता है 

अगर आपका लोन 90 दिन से ज्यदा हो जाता है तो आप कम्पनी और बैंक की नजर मैं डिफाल्टर घोषित कर दिया जाता है अपने क्रेडिट स्कोर को बनाये रखने के लिए आपको समय से अपना क़िस्त भरने मैं ही भलाई है 

नकारात्मक क्रेडिट ब्यूरो क्या है

नकारत्मक क्रेडिट ब्यूरो का मतलब है की आपका क्रेडिट स्कोर सही नही है आप ने लोन लेकर नही भरा है

क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 या इससे उपर है तो अच्छा माना जाता है

सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए क्या करें

अपना क्रेडिट स्कोर बढाने का तरीका है कोई भी लोन ले लो और उसको समय से भरते रहो अपने आप बड जायेगा

सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

अगर आपको सिबिल स्कोर ख़राब है तो कोई भी NBFC और MFI बैंक आपको लोन नही देगा आपको बहार से ही लेना पढ़ेगा

लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

लोन लेने का के लिए आपको किसी भी बैंक और NBFC MFI से आपका रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

30 से 45 दिन मैं आपका सिबिल स्कोर को अपडेट कर दिया जाता है

सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए

अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो गया है तो अपना पिछला लोन को क्लोज करवाए और कोई भो छोटा मोटा लोन ले और सिबिल स्कोर अपडेट हो जायेगा

नोट -आप अपना सवाल पूछे हम उसका जवाब जरुर देगे

Categorized in: