कार में क्लच प्लेट को लगाते समय इन 6 बातो का रखे ध्यान नहीं तो आपको बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए जब भी नई क्लच प्लेट लगाए तो ध्यान रखे
सभी कार की क्लच प्लेट समय के अनुसार बदलनी ही पड़ती है क्युकी जैसे जैसे हम कार को चलाते है क्लच प्लेट घिसने लगती है और कार की pickup कम होने लगती है
और एक समय पर आकर हमे महसूस होता है की गियर हार्ड हो जाते है और कार ओवर रेस होने लगती है उस समय पर हमे क्लच प्लेट को बदल देना चाहिए
परन्तु जब कोई मैकेनिक क्लच प्लेट को बदलता है तो वह कुछ बातो का ध्यान रखना भूल जाता है जिसके कारण उसे समस्या का सामना करना पड़ता है कार का क्लच सही से कार्य नहीं करता है
इसलिए आज हम आपको बताएगे की जब भी कोई मैकेनिक क्लच प्लेट को बदलता है तो उसे किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसे उनको समस्या न हो कार का pickup और गियर अच्छा हो जाए
क्लच प्लेट को लगाते समय इन 6 बातो का रखे ध्यान
अगर आपने क्लच प्लेट लगाते समय कुछ बातो का ध्यान रख लिया तो आपको क्लच से जुडी समस्या कभी नहीं होगी और क्लच प्लेट मखन जैसी हो जाएगी
(1) . क्लच प्लेट की मोटाई
अगर आप मैकेनिक हो और न्यू क्लच प्लेट को डाल रहे हो तो आपको क्लच प्लेट की मोटाई को जरुर चेक करना है अगर क्लच प्लेट की मोटाई ज्यादा होती है तो गियर सही से नहीं लगते है जिसके कारण दोबारा क्लच खोलना पड़ता है अगर कंपनी की क्लच प्लेट लगाते है तो समस्या नहीं होती है
परन्तु अगर आप सस्ती और लोकल क्लच प्लेट का इस्तेमाल करते है तो उस क्लच प्लेट की मोटाई अधिक होती है जो हम चेक नहीं करते है जिसके कारण क्लच सही से कार्य नहीं करता है और गियर हार्ड लगने लगते है इसलिए क्लच प्लेट की मोटाई को जरुर चेक करे उसके बाद ही क्लच प्लेट को लगाए
(2) . क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट
दूसरी बात जो आपको ध्यान रखनी है वह है क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट को एक साथ बदल देना जब भी क्लच प्लेट से जुडी समस्या होती है तो आपको क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट दोनों को एक साथ बदल देना चाहिए तभी आपकी कार का क्लच अछे से और नर्म कार्य करेगा
बहुत से मैकेनिक कई बार क्लच प्लेट की मोटाई देखकर क्लच प्लेट को नहीं बदलते है और प्रेशर प्लेट को बदल देते है या क्लच प्लेट को बदलकर प्रेशर प्लेट को नहीं बदलते है एसी गलती न करे इसे क्लच में समस्या बनी रहती है और गियर सही से कार्य नहीं करते और न ही कार की pickup अछि रहती है
(3) . फ्लाई व्हील
क्लच प्लेट सेट को बदलते समय फ्लाई व्हील को चेक करना सबसे ज्यादा जरुरी होता है और 90% मैकेनिक फ्लाई व्हील को चेक न करके सीधा क्लच प्लेट को बदल देते है एसे में कार चलती तो है पर क्लच में समस्या रहती है जिसे सिर्फ एक मैकेनिक महसूस कर सकता है कार के क्लच को छोड़ते समय कार झटके लेकर pickup पकडती है
इसलिए जब भी क्लच प्लेट को खोलते है तो फ्लाई व्हील को जरुर चेक करे अगर फ्लाई व्हील हार्ड हो गया हो उस पर लाइन आ गई हो दाग दिखाई दे रहे हो तो फ्लाई व्हील को लेथ वर्क करवाए या उसे बदल दे अगर आप एसा करते है तो क्लच मखन जैसा मुलायम हो जाता है
(4) . क्लच बेअरिंग
क्लच प्लेट को बदलते समय मैकेनिक सबसे बड़ी गलती क्लच बेअरिंग को लेकर करते है बहुत से मैकेनिक से गलती से हाइड्रोलिक क्लच बेअरिंग टूट जाता है या लीक हो जाता है उसको ध्यान दे और अगर क्लच बेअरिंग अगर लीक दिखाई दे तो उसे क्लच प्लेट के साथ बदल दे
क्लच बेअरिंग को लेकर पेट्रोल कार में ज्यादा समस्या आती है उनका क्लच बेअरिंग आवाज करता है या बेअरिंग की गोलिया टूट जाती है जिसके कारण क्लच फ़ैल हो जाता है इसलिए ध्यान रखे की क्लच प्लेट के साथ सिंपल क्लच बेअरिंग को भी बदल दे समस्या बिलकुल नहीं होगी
(5) . फ्लाई फ्हील उल्टा न घुमाए
क्लच प्लेट को लगाते समय बहुत से मैकेनिक बहुत बड़ी गलती करते है जो समस्या को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है जब क्लच प्लेट को लगाते है तो फ्लाई व्हील को उल्टा घुमा देते है जिसके कारण टाइमिंग चैन एक या 2 दांते आउट हो जाते है जिसके कारण टाइमिंग आउट हो जाता है
और जब क्लच प्लेट को लगाकर सेल्फ लगाते है तो इंजन से कड-कड की आवाज आने लगती है जिसके कारण मैकेनिक परेशान हो जाता है और क्लच को दोबारा खोल लेता है इसलिए जिन कार में टाइमिंग चैन है उसके फ्लाई व्हील को उल्टा कभी नहीं घुमाना चाहिए
(6) . क्लच प्लेट साइड
और लास्ट टिप जो एक मैकेनिक के लिए होगी वह है क्लच प्लेट के साइड को चेक करना अगर कोई मैकेनिक अपने किसी काम सिखने वाले लड़के से क्लच प्लेट लगवाता है तो हो सकता है की वह क्लच प्लेट के साइड को न देखकर उलटी साइड से क्लच प्लेट को लगा दे जिसके कारण फ्लाई व्हील कट सकता है उसके बोल्ड टूट सकते है
इसलिए जब भी क्लच प्लेट को लगाए तो क्लच प्लेट को ध्यान से चेक करे उस पर साफ़-साफ़ लिखा होता है fly-wheel side तो इस लिखे हुए पार्ट को फ्लाई व्हील की तरफ लगा दे इस बात का आपको खासकर ध्यान रखना है
जब भी आप किसी भी कार में क्लच प्लेट को लगाए तो उपर बताई गई 6 बातो का ध्यान जरुर रखे उसके बाद ही क्लच प्लेट को फिटिंग करे क्लच मखन जैसा हो जाएगा और कोई समस्या नहीं होगी
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको क्लच प्लेट को लगाते समय इन 6 बातो का रखे ध्यान इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको कोई समस्या नहीं होगी कई बार हम क्लच को रिपेयर करते समय पैसे बचाने की कोशिस करते है परन्तु वह कोशिस और ज्यादा खर्चा बढ़ा देती है और एक समान को दो बार बदलना पड़ता है इसलिए छोटी-छोटी बातो का ध्यान रखे और कार्य करते रहे आपका अपना मैकेनिक आपके साथ है
Comments