नई पेट्रोल कार में एक समस्या दिखाई दी check engine light is on new petrol car और यह समस्या सबसे ज्यादा alto 800 में देखि जा रही है
अगर आप कार को scan करवाते है इस समस्या में तो आपको p0134 code देखने को मिल रहा है और यह कोड clear करने पर भी नहीं जा रहा है
इसके साथ ही कई बार Check engine light comes on and off की समस्या होती है आखिर क्यों हो रहा है एसा new पेट्रोल कार में जानते है इसके बारे में
why check engine light is on new petrol car
check engine light is on new petrol car की इस समस्या का सबसे बड़ा कारण है आपकी कार का catalytic converter खराब होना जिसकी वजह से check engine light on हो रही है
अब आप सोच रहे होंगे की हमारी कार तो new है और इतनी जल्दी new कार का catalytic converter कैसे खराब हो सकता है आपका एसा सोचना सही है
यह खराब नहीं होता है इसको खराब किया जाता है ध्यान दे catalytic converter में 2 sensor लगे होते है एक उपर की तरफ और एक निचे की तरफ जिसे oxygen sensor कहाँ जाता है
और इन दोनों sensor के बीच में एक जाली जैसा प्रदार्थ लगा होता है जिसे आम भाषा में मिट्टी कहते है जब इंजन के अन्दर से गैस निकलती है तो वह गैस इस मिट्टी में जाती है और साफ़ होकर बाहर निकलती है
इसके साथ ही यह मिट्टी बहुत अधिक महंगी होती है हजारो में इसका रेट होता है इसलिए कुछ लोग एसे होते है जो कुछ पेसो के लिए इस मिट्टी को निकाल देते है बेच देते है
और catalytic converter को खाली कर देते है और यही से check engine light is on new petrol car की समस्या शुरू होती है जब इस मिट्टी को निकाल दिया जाता है
तो oxygen sensor के point में बदलाव आ जाता है जिसके कारण दोनों oxygen sensor ecm को signal देते है और ecm मीटर में बार बार check engine light on कर देता है
और हमे संकेत देता है अगर आपकी कार new है बिलकुल और इसमें check engine light on हो रही है और साथ में p0134 o2 sensor circuit no activity detected bank 1 sensor 1 का कोड आ रहा है
तो आप समझ जाओ की आपकी कार के catalytic converter से मिट्टी निकाल ली गई है और इस कारण बार बार check engine light on हो रही है और faults आ रहा है
बहुत से व्यक्ति का अब सवाल होगा की क्या इस मिट्टी को निकाल देने से कार को नुक्सान होगा क्या इसे ज्यादा समस्या आ सकती है इसका जवाब है हाँ जानते है मिट्टी निकलने के नुक्सान के बारे में
check engine light on होने के कुछ अन्य कारण
इसके अलावा भी check engine light on होने के कुछ अन्य कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . oxygen sensor खराब होने के कारण
न्यू पेट्रोल कार में check engine light on होने का सबसे बड़ा कारण है oxygen sensor का खराब होना या उसकी wiring में समस्या होना जाब oxygen sensor के अंदर का हीटर खराब होता है तो यह गैस की मात्रा को स्कैन नहीं करता है
तो ecm के पास कोई signal नहीं जाता है और ecm को cylinder के अंदर बर्न हो रहे पेट्रोल और एयर की मात्रा का कोई पता नहीं चलता है जिसके कारण ecm डैशबोर्ड में check engine light on कर देता है और हमे warning देता है
(2) . spark plug खराब होने के कारण
check engine light on होने का एक कारण spark plug का खराब हो जाना हम कार को चलाते रहते है और प्लग को साफ़ नहीं करवाते है जिसके कारण प्लग घिसने लगता है और खराब हो जाता है जिसके कारण cylinder में mising होती है और ecm इस missing के बारे में हमे check engine light on के द्वारा संकेत देता है
(3) . crankshaft sensor में समस्या के कारण
अब सभी कारो में पिस्टन की position का पता लगाने के लिए crankshaft position sensor का इस्तेमाल किया जाने लगा है जब piston top पर आता है तो इसकी जानकारी यह सेंसर ecm को देता है और ecm उस cylinder के उपर फ्यूल की सप्लाई करता है
परन्तु अगर crankshaft sensor में समस्या होती है या उसकी wiring में समस्या होती है तो ecm डैशबोर्ड मीटर में check engine light on कर देता है जिसे हमे समस्या का पता चलता है
(4) . plug coil खराब होने के कारण
cylinder में सभी प्लग के लिए अलग अलग प्लग coil लगी होती है जो प्लग को current सप्लाई करती है और कार स्टार्ट होती है परन्तु अगर इनमे से कोई coil खराब हो जाती है या उसमे समस्या हो जाती है तो प्लग में current की सप्लाई नहीं होती है
और जैसे ही प्लग में current रुकता है उस cylinder में missing की समस्या होती है जिस coil में समस्या होती है उस coil से ecm को signal नहीं जाता है जिसे ecm को पता चल जाता है की coil में समस्या है और check engine light on हो जाती है
(5) . air maas flow sensor खराब होने के कारण
check engine light on होने का एक कारण air maas sensor भी है यह sensor air की मात्रा की जानकारी ecm को देता है जिसे ecm को पता चलता है की cylinder में कितनी मात्रा में एयर जा रही है जब यह सेंसर खराब हो जाता है या इसकी wire टूट जाती है
तो air maas sensor ecm को signal भेजना बंद कर देता है जिसे ecm को नहीं पता चल पाता की cylinder में कितनी मात्रा में air जा रही है और ecm डैशबोर्ड में check engine light on कर देता है
(6) . ecm में समस्या के कारण
check engine light on का सबसे बड़ा एक कारण खुद ecm है ecm सभी sensor से data को लेता है और आगे भेजता है परन्तु कई बार सभी सेंसर ठीक होते है और ecm में ही समस्या हो जाती है ecm में पानी लग जाता है तो भी डैशबोर्ड में check engine light on हो जाती है
यह सभी check engine light on होने के मुख्या कारण है
catalytic converter की मिट्टी निकाल देने के बाद क्या नुकसान होते है
अगर किसी new petrol कार की मिट्टी को निकाल दिया जाता है तो आपकी कार को अलग अलग नुक्सान हो सकते है जो इस प्रकार है
(1) . कार का साउंड बदल जाएगा
मिट्टी निकाल देने से आपकी कार में पहला नुक्सान कार sound का होगा आपकी कार का साउंड बदल जाएगा Silencer से बहुत अधिक sound आएगा और एसा लगेगा की Silencer फटा हुआ है
(2) . माइलेज कम हो जाएगी
दूसरा जो सबसे बड़ा नुक्सान होता है वह है कार की माइलेज बिलकुल कम हो जाती है आपको कुछ समय बाद ही देखने को मिलेगा की कार की माइलेज कम हो गई है
(3) . check light हमेशा ऑन रहेगी
एक नुकसान आपको जो देखने को मिलेगा वह है कार की check engine light हमेशा on रहेगी आप जितना चाहे लाइट को क्लियर करा देना पर check engine light दोबारा on हो जाती है
(4) . starting थोडा लेट हो सकती है
देखा गया है की जब मिट्टी निकाल दी जाती है तो कुछ समय के बाद oxygen sensor खराब हो जाते है जिसके कारण वह signal देना भी बंद कर देते है जिसके कारण कुछ कार में starting लेट की समस्या होती है
उपर दिए गए सभी नुक्सान में से मुख्या है माइलेज कम हो जाना इसलिए ध्यान रखे की आपकी कार की मिट्टी कोई न निकाले
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको check engine light is on new petrol car के बारे में पता चल गया होगा आपको यह सब बताने का हमारा सिर्फ इतना कर्तव्य था की आप अपनी कार को सही से ठीक करवाए ध्यान के साथ जिसे कोई कार की मिट्टी को ना निकाल सके क्युकी यह आपको बहुत महंगा पड़ सकता है
related topic
p0420 Catalyst System Efficiency Below Threshold (Bank 1) क्या होता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . मिट्टी निकालने के कितने दिनों के बाद check engine light on होती है ?
ans . कुछ कार में 1 या 2 दिन बाद check engine light on होती है और कुछ कार में मिट्टी निकाल देने के कुछ समय बाद ही लाइट on हो जाती है |
Q . मिट्टी निकाल देने के बाद कैसे कार को सही करे ?
ans . मिट्टी निकाल देने के बाद कार को सही करने का एक ही तरीका है दूसरा Catalytic Converter डाले |
Comments