क्या आपको पता है कार सफेद धुआं क्यों देती है अगर नहीं पता है तो चलिए जानते है अगर हम बात करे तो diesel कार में 100 में से 50% कारो में सफेद धुआं निकलता है
कार के एग्जॉस्ट से सफेद धुआं बेवजह कभी नहीं निकलता है कोई न कोई समस्या होती ही है और इस प्रॉब्लम में सिर्फ सफेद धुआं ही नहीं आता silencer से इसके साथ और भी समस्या आती है कार में जिसे आपको समस्या हो सकती है
बहुत से व्यक्ति एसे है जिनको सिर्फ लगता है की इंजन खराब होने पर ही सफेद धुआं निकलता है यह धारणा आपकी बिलकुल गलत है
क्युकी अगर आपके पास डीजल कार है तो उसमे कई कारणों से सफेद धुआं निकल सकता है इसलिए सभी पार्ट को चेक करने के बाद ही कहाँ जा सकता है की सफेद धुआं क्यों निकल रहा है एग्जॉस्ट से
जब हमारी किसी भी डीजल या पेट्रोल कार में सफेद धुआं की समस्या आती है तो उसके साथ ही कार में कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है जिसे हमे और ज्यादा समस्या उत्पन होने लगती है जानते है कार सफेद धुआं क्यों देती है और कुछ लक्ष्ण और कारण के बारे में
कार सफेद धुआं क्यों देती है – white smoke coming from car exhaust in hindi
जैसा की हमने आपको उपर बताया है की कार के silencer से कई कारणों से सफेद धुआं निकलता है परन्तु आज हम आपको कुछ मुख्या कारण बताएगे जो इंजन से जुड़े है
इंजन में cylinder के अन्दर पिस्टन में ring लगे होते है जो इंजन आयल को क्रैंकेस में से पिस्टन के उपर जाने से रोकते है ताकि पेट्रोल और एयर अछे से जल सके और कार सही से स्टार्ट हो सके
साथ ही हेड में valve सील लगी होती है जो इंजन आयल को valve में से पिस्टन के उपर नहीं गिरने देती है और इंजन आयल को हेड में ही रोककर रखती है जिसे स्टार्टिंग में समस्या नहीं आती है
परन्तु जब कार पुरानी हो जाती है या समय पर सर्विस नहीं करवाते है तो इंजन के ring कट जाते है जिसके कारण ring के बीच का गेप बढ़ जाता है और जब ring का गेप बढ़ जाता है तो इंजन आयल क्रैंकेस में से पिस्टन के उपर जाने लगता है
जब इंजन आयल पिस्टन के उपर जाता है तो वहा पर अधिक temperature होने के कारण वह इंजन आयल डीजल और एयर के साथ जलने लगता है पिस्टन के उपर इंजन आयल जलकर exhaust pipe से white smoke के रूप में निकलता है
इसके साथ ही जब हेड की valve seel कट जाती है या हार्ड हो जाती है तो भी इंजन आयल valve सील में से लिक होकर पिस्टन के उपर गिरने लगता है और पिस्टन के उपर इंजन आयल आते ही वह इंजन आयल जलकर exhaust pipe से white smoke के रूप में निकलता है
अगर इंजन खराब होता है तो exhaust pipe से white smoke निकलने के यही मुख्या कारण होते है या तो ring घिस जाते है या valve सील हार्ड होकर कट जाती है इसके लिए आपको चेक करना पड़ता है जानते है कुछ लक्ष्ण के बारे में जो white smoke के साथ आती है
सफेद धुआं के साथ दिखाई देने वाले लक्षण
आपको अपनी कार में सफेद धुआं के साथ कुछ लक्ष्ण देखने को मिलेगे जो इस प्रकार है
(1) . pickup down हो जाती है
देखा गया है की जब भी किसी कार में सफेद धुआं की समस्या होती है तो उसके साथ ही कार में pickup down की भी समस्या होने लगती है जो की सभी कार में होती है
क्युकी फ्यूल के साथ इंजन आयल जलने के कारण कम्बशन सही नहीं होता है साथ ही कुछ कार में इंजन आयल इंटरकूलर में चले जाता है जिसके कारण भी pickup down होती है
(2) . स्टार्टिंग लेट की समस्या होती है
कार में सफेद धुआं के आने के बाद एक लक्ष्ण और देखने को मिला है जो 100 % आता ही है वह है कार की starting लेट होना यह समस्या इंजन के ring डाउन होने के कारण उत्पन हो जाती है
क्युकी इंजन का कंप्रेसर सही नहीं बन पाता है कंप्रेसर लिक होने लगता है जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती है अगर होती है तो बहुत लेट स्टार्ट होती है
कार में धुआं तीन प्रकार का होता है
कार में धुआं 3 तरह का होता है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . white smoke
यह smoke बिलकुल सफ़ेद होता है और थोडा पतला या मोटा हो सकता है और accelerator देते ही ज्यादा smoke निकलने लगता है
(2) . black smoke
यह smoke बिलकुल काला होता है और लगातार silencer से निकलता रहता है black smoke सबसे ज्यादा egr valve चोक होने से निकलता है
(3) . blue smoke
यह smoke बहुत कम देखने को मिलता है यह बिलकुल blue भी होता है कई बार यह white smoke के साथ मिलकर भी निकलता है
अगर आपकी कार के silencer से सफेद धुआं निकल रहा है तो आप सबसे पहले यह देखो की वह smoke पतला है या मोटा अगर smoke पतला है तो इसका मतलब अभी problem कम है अगर smoke मोटा है तो problem बड़ी है और आपको जल्दी ठीक करवानी पड़ सकती है
एग्जॉस्ट से सफेद धुआं और नीला धुआं आने के कुछ कारण
निचे दिए गए पार्ट में से अगर एक में भी problem हो जाती है तो car exhaust से सफेद धुआं आता है इसलिए जब आपकी कार के एग्जॉस्ट से सफेद धुआं आए तो आप step by step इन चीजो को चेक कर सकते है अब हम आपको white smoke coming from car exhaust के कुछ कारण के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है
(1) . Intercooler के कारण
अगर आपके पास diesel कार है और उसके silencer से सफेद धुआं निकल रहा है तो आपको सबसे पहले intercooler चेक करना है intercooler में दो पाइप लगे होते है एक पाइप EGR valve में लगा होता है और एक पाइप turbo में लगा होता है
intercooler में हवा की सप्लाई होती है हवा के साथ साथ इसमें थोडा थोडा oil भी आता रहता है और वो intercooler में जमा होते रहता है और जब intercooler में ज्यादा oil जमा हो जाता है तो कार की pickup down हो जाती है और silencer से सफेद धुआं निकलता है
हम आपको बता दे अगर आप टाइम पर intercooler साफ़ करवाते है तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी हर तीसरी सर्विस पर intercooler साफ़ करवाए सफेद धुआं intercooler के पाइप की वजह से भी आ सकता है
अगर intercooler का पाइप कही से फट गया है या उसमे हल्का सा छेद हो गया है तो भी silencer से सफेद धुआं निकलेगा इसलिए जब भी आपकी कार के silencer से white smoke निकले तो आपको सबसे पहले intercooler और उसके पाइप चेक करने है intercooler में oil ना हो और पाइप फटा ना हो इसके बाद ही कुछ और चेक करे
(2) . turbo के कारण
यह दूसरा important कारण है जिसकी वजह से white smoke की problem होती है diesel कार कोई भी हो इसके खराब होने से सफेद धुआं की problem होती ही है और TURBO के खराब होने की वजह से intercooler में oil एकदम से आना शुरू हो जाता है
turbo भी खराब होने की वजह से pickup डाउन हो जाती है turbo का एक पाइप intercooler में लगा होता है और एक air filter में लगा होता है इसे चेक कैसे करे ख़राब है या नहीं इसके लिए आपको जो पाइप air filter में लगा होता है उस पाइप को खोलना होता है
जब वो पाइप खुल जाता है तो turbo में अन्दर पंखे जेसा होता है आपको उसकी play चेक करनी पड़ती है अगर turbo में play होती है तो इसका मतलब turbo खराब है अगर play नहीं है तो turbo ठीक है हलकी सी play turbo मे होती ही है टर्बो के खराब होने से सफेद धुआं की problem आती है swift , beet में turbo खराब होने की ज्यादा समस्या आती है
turbo खराब क्यों होता है ? यह एक एसा सवाल है जो हर कार मालिक के मन में आता है जब उसकी कार का turbo खराब होता है हम आपको बता दे की यह आपकी खुद की लापरवाही होती है जिसके वजह से turbo खराब होता है turbo खराब होता है time पर सर्विस ना कराने की वजह से जब आप टाइम पर सर्विस नहीं करवाते है तो इंजन आयल खराब हो जाता है
जिसकी वजह से वो खराब इंजन आयल turbo में भी जाता है और turbo में एक पिन होती है जो उस खराब इंजन OIL की वजह से कटती रहती है जिसकी वजह से turbo खराब हो जाता है और car exhaust से सफेद धुआं निकलने लगता है
(3) . egr valve के कारण
egr valve में problem होने के बाद आपकी कार के silencer से काला धुआं निकलता है और यह head में लगा होता है जब egr valve जाम हो जाता है तो pickup down हो जाती है और काला धुआं की प्रॉब्लम आ जाती है इसमें एक valve होता है जो स्प्रिंग जैसा होता है जो बंद और खुलता है यह काम कैसे करता है egr valve pickup के लिए लगा होता है जब हम कार चलाते है तो यह कार को pickup देता है
पर यह कभी नार्मल स्पीड में नहीं खुलता इसमें एक सेंसर लगा होता है जो इसको बताता है कब खुलना है यह खुलता है मान लीजिए आप 30 की स्पीड में जा रहे हो और आपको किसी कार का over take करना है जब आप accelerator देते हो उस कार से आगे निकलने के लिए तब यह खुलता हैं और कार को pickup देता है egr valve कभी एक स्पीड में नहीं खुलता है बंद रहता है जब आप higway पर कार चलाते है एक ही स्पीड में
इसकी वजह से काला धुआं तब आता है egr valve head और manifold में लगा होता है इसमें धीरे धीरे DUST जमा होती रहती है और उस valve को जाम कर देती है जिसकी वजह से pickup down हो जाती है और काला धुआं निकलता है silencer से
(4) . injector के कारण
injector की problem जल्दी नहीं होती है पर जब इसमें problem होती है तो सफेद धुआं की problem आती है injector के खराब होने से बहुत सी प्रोब्लम आती है
(1) . morning में लेट स्टार्ट होना कार का और सफेद धुआं एग्जॉस्ट से निकलना
(2) . over race कई बार कार over race हो जाती है और सफेद धुआं एग्जॉस्ट से निकलता है यह भी injector में प्रोब्लम होने की वजह से होती है
(3) . missing और idle यह प्रोब्लम भी injector की वजह से आती है
अगर हम सफेद धुआं की बात करे तो injector की वजह से एसा हो सकता है किसी कार में 3 injector तो किसी में 4 injector होते है पर अगर इनमे से एक injector में भी problem हो जाती है तो pickup और smoke की प्रॉब्लम हो सकती है
(5) . coolant के कारण
coolant की बहुत कम वजह देखी गई है की coolant की वजह से सफेद धुआं निकलता है 100 में से 1 कार में coolant की वजह से problem हो सकती है coolant की वजह से smoke की problem इसलिए होती है जब हम coolant की जगह water का इस्तेमाल करते है
और water की वजह से head खराब व् गलना शुरू हो जाता है जिसकी वजह से head और valve और gasket खराब हो जाता है जिसे smoke की problem आती है इसलिए सर्विस पे हमेशा coolant change करवाना चाहिए water का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए coolant की वजह से smoke की प्रोब्लम ज्यादा petrol कार में आती है
(6) . engine के कारण
इंजन के ring ख़तम हो जाए तो कार में सफेद धुआं की problem आती है पर इंजन की problem चेक करने से पहले आप बाकी सब जरुर चेक करे बाद में इंजन चेक करे कैसे पता करे इंजन down condition में है जहा से इंजन आयल चेक करते है वह गेज बाहर निकालनी है
और कार स्टार्ट करनी है अगर उस गेज से सफेद धुआं बाहर निकल रहा है तो इंजन down है अगर smoke ज्यादा निकल रहा है तो इंजन ज्यादा down है अगर smoke कम निकल रहा है तो इंजन कम down है
वेसे हम आपको बता दे smoke की सबसे ज्यादा problem intercooler , turbo , egr valve की वजह से सबसे ज्यादा होती है तो आप सबसे पहले यही चेक करे अगर सुबह में सफेद धुआं और लेट starting की प्रोब्लम है तो injector चेक करवाए
ये है कुछ चीजे जिनको चेक करके आप white smoke coming from car exhaust की प्रोब्लम को ठीक कर सकते है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको कार सफेद धुआं क्यों देती है के बारे में पता चल गया होगा और आपको पता चल गया है की कार में white smoke आने पर एकदम से पार्ट को ना बदले smoke के सभी कारणों को चेक करने के बाद ही किसी पार्ट को बदले अगर आपको white smoke से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
black smoke and pickup drop के क्या कारण होते है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या white smoke की समस्या को रोका जा सकता है?
ans . white smoke की समस्या को आप आसानी से रोक सकते है समय पर सर्विस करवाए और egr valve को साफ़ करवाए |
Q . egr valve को कितने किलोमीटर के बाद साफ करवाए?
ans . 80.000 से लेकर 1.00.000 किलोमीटर पर egr valve को साफ़ करवाना चाहिए
Comments