Table of Contents

आज हम कार साफ करने का तरीका बताएगे जिससे आपकी कार चमकदार बन जाएगी हर किसी के पास आजकल कार है और हर कोई चाहता है की उसकी कार सबकी कार से ज्यादा चमकदार और साफ़ लगे

इसके लिए आप बहुत पैसे खर्च करके कार वोश करवाते है और rubing करवाते है ड्राई clean करवाते है जिसके कारण आपके बहुत से पैसे लगते है 

लेकिन फिर भी कही ना कही कमी रह ही जाती है हम आपको कार साफ करने का तरीका बताएगे जिसे आप घर पर ही अपनी कार को साफ़ और चमकदार बना सकते हो जानिए कैसे 

कार साफ करने का तरीका 

सभी लोगो को कार साफ़ करनी आती है और आज के समय में अधिकतर लोग घर पर ही कार धोना पसंद करते है परन्तु कुछ व्यक्ति गलत तरीके से कार को साफ़ करता है इसलिए आज हम आपको कार साफ करने का सही तरीका बताएगे  

कार साफ करने का तरीका जिससे कार बनेगी चमकदार

(1) . धुप में ना करे कार साफ़ 

जब भी आप कार वोश करे तो आप ध्यान रखे की धुप में आपकी कार ना खड़ी हो क्युकी अगर आपकी कार धुप में खड़ी होती है तो कार गर्म होती है जिसके कारण कार धोने से कार की साइन ख़त्म हो जाती है 

(2) . हमेशा कार को छत से ही साफ़ करे 

जब भी आप अपनी कार को धो रहे हो तो छत से ही पहले धोना सुरु करे क्युकी छत के ऊपर जितनी भी मिटी होती है वह निचे आ जाती है अगर आप निचे से धोना स्टार्ट करोगे तो छत की मिटी फिर निचे आ जाएगी  

(3) . कौन से शेंपू का इस्तेमाल करना चाहिए कार साफ़ करते वक़्त 

कौन से शेंपू का इस्तेमाल करना चाहिए कार साफ़ करते वक़्त 

आप अपनी कार को धोने के लिए फार्मूला 1 का इस्तेमाल कर सकते हो फार्मूला 1 का शेंपू बहुत अच्छा होता है इसका इस्तेमाल आप कार धोने के लिए कर सकते है

(4) . कार साफ करने का तरीका

आपको सबसे पहले अपनी कार पर पानी मार लेना है उसके बाद आपको सपंच के साथ पूरी कार पर शेंपू लगा देना है और कार को धो देना है 

फिर उसके बाद आपको एक एक पार्ट पर शेंपू लगाना है जेसे शिसे , बोनट , छत , लाइट्स पर शेंपू लगा लेना है और जब पूरी कार पे शेम्पू लग जाए तो कार को धोना है 

उसके बाद आपको लाइट्स पर शेंपू को लगाना है आपको सभी लाइट्स पर शेंपू लगाना है और अच्छे से साफ करना है क्युकी कई बार कार के सभी पार्ट्स तो साफ़ कर देते है लेकिन लाइट्स रह जाती है जिसके कारण लाइट्स पिली पड़ जाती है

जब आपकी कार वोश हो जाए उसके बाद आपको टायर्स को स्पंच के साथ अच्छे से धोना है और अगर टायर्स में छोटी छोटी बजरी लगी होती तो उसे निकाल देना है  आपकी कार वोश हो जाएगी 

कार साफ करने का दूसरा तरीका 

यह तरीका उन लोगो के लिए है जो अपने घर से दूर होते है और उनके पास जादा option नहीं होता कार धोने के लिए तो हम आपको यही बताएगे की सिर्फ पानी और शेम्पू से कैसे कार वोश कर सकते है 

(1) . कार साफ़ करते वक़्त कौन सा कपड़े का उपयोग करना चाहिए  

कार साफ़ करते वक़्त कौन सा कपड़े का उपयोग करना चाहिए  

कार वोश करते समय आपको यह ध्यान रखना जरुरी होता है की आपके पास कोनसा कपडा है आप माइक्रोफाइबर , सपंच , या सूती कपडे का इस्तेमाल कर सकते हो कार वोश के लिए बस एक बात का ध्यान रखे की कपडा जादा हार्ड न हो नहीं तो कार पे दाग आ सकते है 

(2) . कार साफ़ करते वक़्त कौन सा शम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए  

आप सिंपल कोई भी शेंपू का इस्तेमाल कर सकते है या किसी अच्छी कंपनी का इस्तेमाल कर सकते है कार धोने के लिए 

(3) . कैसे करे कार को साफ़ 

अगर आपके पास ज्यादा पैसे का option ना हो कार धोने के लिए तो आप सिर्फ पानी और शेंपू का इस्तेमाल कर सकते हो  आपको सबसे पहले अपनी कार पर किसी पाइप से पानी मारना है या फिर आपके पास पानी मारने के लिए जो भी हो 

उसके बाद आपको 5 लीटर पानी में कम से कम 3 या 4 शेंपू को मिक्स करना है और कार को वोश करनी है कार वोश करने के लिए आपको सबसे पहले छत पर शेम्पू लगाना है और धो देना है उसके बाद दोबारा छत पर शेम्पू लगाना है और उसके बाद शीशे उसके बाद लाइट्स और फिर टायर्स पर शेंपू लगाना है 

जब अच्छे तरीके से शेम्पू लग जाए उसके बाद आपने कार को धो देना है पानी से अच्छे से प्रेशराइज करना है आपकी कार धुल जाएगी 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको कार साफ करने का तरीका पता चल गया होगा और अब आप इस तरीके से ही कार को वोश करेगे अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप कमेंट करे 

related topic

air filter क्या है air filter price list bike aur car

car engine sound problem क्यों होती है जाने

How are car problems diagnosed?

सबसे अच्छा इंजन ऑयल कौन सा है 2021 | which is the best engine oil in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . क्या कार की रबिंग करने से फायदा मिलता है ?

ans . हां अगर आप कार की रबिंग करते या करवाते है तो आपको बहुत से फायदे देखने को मिलते है आपकी कार की दाग धबे सब ख़त्म हो जाते है |

Q . कार वोश के लिए इस शेम्पू का इस्तेमाल कर सकते हो ?

ans . वेसे तो आप कार वोश के लिए फार्मूला 1 का शेम्पू का इस्तेमाल कर सकते हो और इसके अलावा अगर आप पर यह शेम्पू नही है तो आप आम किसी भी शेम्पू का इस्तेमाल कर सकते हो |

Q . कार वोश करते समय छत को ही सबसे पहले क्यों धोया जाता है ?

ans . क्युकी छत को सबसे पहले धोने से छत का सारा गंद निचे की तरफ आ जाता है और बाकी का एरिया आसानी से साफ़ किया जा सकता है |

Q . फूल कार वोश में कुल कितने पेशे लग जाते है ?

ans . कार के वोश में कुल टोटल आपके 1500 रूपये फुल वोश में लग जाते है |

 

Categorized in: