Table of Contents

टायर किसी भी कार के लिए मुख्या पार्ट है इसके बिना कार नहीं चल सकती है आज हम कार के टायर खराब होने के कारण के बारे में बात करेगे क्युकी अधिकतर लोगो का सवाल है की कई बार 3 या 5 दिन में टायर बिलकुल खत्म हो जाते है

टायर के जल्दी खत्म होने की यह समस्या आम समस्या है जो जल्दी ठीक भी हो जाती है परन्तु अगर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो कुछ ही दिनों के अन्दर टायर बिलकुल खत्म हो जाते है टायर में से वायर निकलने लगती है

यह समस्या कार की suspension से जुडी है 100 % में से 70 % कारो के टायर सही suspension और सही alignment ना होने के कारण खराब हो जाते है और टायर के अंदर से वायर निकल जाती है

यह हमारी खुद की लापरवाही भी होती है कई बार देखा गया है की हमें पता होता है की alignment खराब है तो भी हम कार को चलाते रहते है जिसके कारण टायर धीरे धीरे खराब और घिसते रहते है

इसलिए आज टायर खराब होने के कारण के बारे में आपको बताएगे जिसे आप समय रहते कार की जांच करवा ले जिसे टायर खत्म ना हो

कार के टायर खराब होने के कारण

टायर खराब होने के कारण आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है आइए जानते है

कार के टायर खराब होने के कारण

(1) . alignment खराब होने के कारण

टायर खराब होने के कारण में सबसे पहला है alignment अगर किसी कार की alignment खराब हो जाती है तो कार के टायर घिसने लगते है कार के टायर आगे की तरफ सीधे होते है

जब alignment out होती है तो आगे वाले में से एक टायर बाहर की तरफ निकल जाता है जिसके कारण एक टायर सीधा चलता है और दूसरा थोडा बाहर की तरफ चलता है जिसके कारण कुछ किलोमीटर कार चलने के बाद ही टायर घिस जाता है

(2) . टायर की हवा कम होने के कारण

टायर की हवा सही होना हमारी कार के लिए बहुत अधिक जरुरी होती है क्युकी अगर कार की टायर की हवा सही होगी तो कार के टायर में कोई समस्या नहीं होगी

परन्तु देखा गया है की बहुत से लोग कम हवा में कार को चलाते है जिसके कारण टायर पर बहुत अधिक preassure पड़ने लगता है और कई बार कम हवा के कारण पंचर होने लगता है और टायर भी फट सकता है

(3) . अधिक समय तक कार खड़ी रहने के कारण

टायर खराब होने के कारण में एक है जो अधिकतर देखा जाता है वह है कार को अधिक समय तक खड़े रख देना इस कारण टायर खराब होने लगते है

जब हम कार को लम्बे समय तक खड़ा कर देते है तो टायर हार्ड होने लगते है जिसके कारण टायर में कट भी लगने शुरू हो जाते है और टायर खराब हो जाते है

टायर खराब होने के यह मुख्या कारण है इसलिए इन कारणों पर ध्यान जरुर दे और इनसे अपनी कार को बचाए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको कार के टायर खराब होने के कारण पता चल गए होगे अगर आपको कार के टायर को सही रखना है तो आप समय पर टायर की हवा को चेक करवाए और साथ ही alignment को चेक करवाते रहे ताकि टायर ख़त्म ना हो और लम्बे सफर पर जाते समय एक बार टायर को जरुर चेक कर ले

related topic 

पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो क्या होगा 2022 | पेट्रोल टैंक से डीजल साफ करे easy step से

Activa vibration problem अगर करे एक्टिवा वाइब्रेशन तो हो सकते है यह 6 बड़े कारण

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . innova कार के टायर कितने किमी चलने के बाद बदले जाते हैं? 

ans . innova कार के टायर आप 80,000 से 1,00,000 लाख पर बदलाव सकते है

Q . मेरी new maruti swift के पिछले टायर 11 हजार किमी चलने में ही खराब हो गये हैं मुझे लगता है कार में Manufacturing defect है कहां से मदद मिलेगी ?

ans . कार की suspension में समस्या हो सकती है या फिर कार की Alignment out है आप एक बार company में कार को लेकर जाए |

Q . kwid कार के कौन से टायर इंजन से चलते है?

ans . kwid कार के आगे वाले टायर इंजन से चलते है एक्सेल की मदत से |