आज हम आपको car headlight relay installation के बारे में बताएगे आज के समय में सभी के पास कार है और सब एक ही सवाल पूछते है की कार की headlight की रौशनी कैसे बढाए
कार के लाइट की रौशनी आप आसानी से बढ़ा सकते है और अपनी इस समस्या को दूर कर सकते है कार की headlight की रौशनी कम होने के कारण रात के समय कार चलाने में भी समस्या होती है
हमने देखा है की ज्यादातर लोग यही कहते है की उनकी कार की लाइट की रौशनी बहुत कम है और हमने headlight tube भी change करवा ली है फिर भी फर्क नहीं पड़ा लाइट में रौशनी कम ही है इसके लिए जानिए car headlight relay installation के बारे में
car headlight relay
आपको headlight की रौशनी बढाने के लिए अपनी कार में एक light relay change करवानी पड़ेगी और यह आपको 500 या 600 में मिल जाएगी इसको लगाना बहुत आसान है
इस relay के साथ आपको दोनों headlight tube भी change करवानी पड़ेगी अगर आपने पहले ही tube change करवा रखी है तो आपको tube change करवाने की जरुरत नहीं
इसमें आपको एक पैकेट सा होगा और उसमे एक relay और वायर होगी जिसमे वायर के दोनों तरफ tube होल्डर लगे होगे और ( – + ) की वायर होगी और एक वायर सॉकट relay के लिए होगी
car headlight relay installation in hindi
आप आसानी से घर पर ही headlight relay को लगा सकते है और अपनी कार की headlight की रौशनी को बढ़ा सकते है जिसे आपको रात को कार चलाने में समस्या नहीं होगी जानते है कुछ ही step में headlight relay को कैसे लगाए
step . 1
सबसे पहले आपको अपनी कार का bonnet खोलना है और उसमे हुक को लगा देना है उसके बाद आपको देखना है की आप headlight relay को किस जगह से पास करेगे क्युकी उसमे वायर होती है
उसके बाद आपको सबसे पहले दोनों headlight tube के होल्डर को निकाल देना है और साइड में कर देना है क्युकी इन होल्डर की जगह relay के होल्डर लगते है
step . 2
जब आप orginal headlight tube के होल्डर निकाल देगे उसके बाद आपको relay में दो headlight tube होल्डर देखने को मिलेगे relay के उन दोनों होल्डर को आपको headlight tube में लगाने है
होल्डर लगाने से पहले आपको relay फिक्स करनी पड़ेगी रिले वायर को इंजन कम्पार्टमेंट में अच्छी तरह से लगा लेना है जिसे relay की वायर कही पर टच न करे
step . 3
relay के होल्डर को headlight tube में लगाने के बाद आपको relay में तीन वायर देखने को मिलेगी जिसमे दो वायर अर्थ ( – ) की होगी और एक वायर current ( + ) की होगी
जब आप relay को लगाए तो एक बात ध्यान रखे जिस साइड relay में ज्यादा वायर होगी जेसे ( – + ) वायर होल्डर हो वो साइड बैटरी साइड रखे
अब जो दो वायर अर्थ की है वो वायर आपको कार की body में लगानी है या किसी नट में लगा सकते है और एक वायर जो ( + ) positive है उसको आपको बैटरी के + में लगाना है
step . 4
अब relay होल्डर और वायर लगाने के बाद relay में एक तीन पिन का होल्डर और एक socket दिखेगी relay की जो तीन पिन की जो होल्डर है उसको आपको wiring में से जो होल्डर आ रहा है उसमे connect करना है और जो एक सॉकट है उसमे आपको पहले से है relay लगी दिखेगी
wiring का जो एक साइड का होल्डर होता है वो कही नहीं लगता रिले लगने के बाद और वो साइड राईट साइड होगी फेन बेल्ट साइड टाइमिंग साइड में सिर्फ relay का अर्थ और होल्डर लगेगा बैटरी साइड दो – + वायर और relay और wiring होल्डर connect होगा
इस तरीके से आप कार की लाइट की रौशनी बढ़ा सकते है यह relay बहुत असरदार है कार के लिए इसे आपको लाइट में फर्क भी देखने को मिलेगा अगर आपकी लाइट में पीलापन है तो लाइट को साफ़ या रुबिंग करवाए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको car headlight relay installation के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से अपनी कार में headlight relay लगा लेंगे जिसे कार की रौशनी बढ़ जाएगी और आप आसानी से रात को कार चला पाएगे अगर आपको headlight relay से जुडी कोई भी समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
car headlight not working on one side problem
How to turn on parking lights 5 cars | parking light क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल करे
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या relay के साथ tube बदलवानी पड़ती है ?
ans . हाँ भी और ना भी अगर आपकी कार में पहले से ही ज्यादा पॉवर की tube है तो आपको relay के साथ tube बदलवाने की जरूरत नहीं है अगर कम पॉवर की tube है तो relay के साथ tube बदलवानी पड़ेगी |
Q . मार्किट से relay कितने की मिल जाती है ?
ans . आपको मार्किट से headlight की tube 500 से लेकर 600 में आसानी से मिल जाएगी
Comments