Table of Contents

car headlight not working on one side कार में यह समस्या बहुत देखि जाती है की एक तरफ  की headlight बंद हो जाती है और एक तरफ चालु रहती है

कुछ लोगो को पता ही नहीं चल पाता की एक तरफ की लाइट बंद हो चुकी है और कुछ लोगो की यह समस्या यह होती है की एक तरफ की लाइट की रौशनी कम है और एक तरफ की जादा रौशनी है

यह समस्या जादा गाडियों में आ ही जाती है लेकिन यह समस्या जादा बड़ी नही होती जल्दी ठीक हो जाती है और आप खुद भी चेक कर सकते है इस समस्या को जानते है car headlight not working on one side के बारे में

car headlight not working on one side

car headlight not working on one side के कारण इस प्रकार है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे 

car headlight not working on one side problem

(1) . headlight tube का खराब होना

सबसे बड़ा और पहला कारण होता है एक तरफ की headlight खराब हो जाती है और आप चेक नहीं करते और mechanic के पास जाते हो और वो आपको confuse कर देता है

और आपका बहुत जादा खर्चा हो जाता है इसलिए एक बार headlight tube जरुर चेक कर ले headlight tube आपको 120 रूपये तक मिल जाएगी

(2) . holder का खराब हो जाना

कई बार एसा होता है की एक साइड की headlight tube का holder खराब हो जाता है या जल जाता है moisture आ जाता है जिसकी वजह से headlight tube काम करना बंद कर देती है

आप holder को बाहर से चेक करते हो और वो देखने में ठीक लगता है और आप सोचते हो wiring में समस्या है इसलिए holder जरुर चेक कर ले

(3) . wiring का कट जाना

car headlight not working on one side का एक कारण यह भी देखा जाता है की जहा हमारा holder होता है या बैटरी के आस पास की wiring में से headlight की वायर टूट जाती है या कट जाती है

किसी भी कारण से जिसकी वजह से एक तरफ की headlight जलती है और दुसरे साइड में wire कटने के कारण headlight बंद हो जाती है इसलिए एक बार holder wire जरुर चेक करे

यह वो तीन समस्या है जिसकी वजह से एक तरफ की headlight बंद हो जाती है आप इन तीनो चीजो को चेक करके headlight को ठीक कर सकते है

ध्यान देने वाली बात

बहुत से लोगो को आपने देखा होगा की एक तरफ की headlight बंद होने पर फ्यूज चेक करते है इस समस्या में आपका फ्यूज खराब नहीं होता क्युकी अगर आपका headlight का फ्यूज खराब होगा तो दोनों साइड की headlight बंद हो जाएगी इसलिए आप इन तीनो कारणों में से एक को चेक करे headlight ठीक हो जाएगी

यह भी पढ़े :-  बाइक इंडिकेटर काम ना करे तो क्या चेक करना चाहिए | bike indicator not working IN HINDI

headlight tube को कैसे change करे

कार की headlight tube को बदलना बहुत आसान होता है जानिए कैसे

(1) . headlight tube खोलने का तरीका

(1) .बोनट को खोले

सबसे पहले आपको headlight tube को बदलने के लिए कार के अन्दर से बोनट की वायर को खीचकर बोनट को खोलना है जब अन्दर से बोनट खुल जाए कार के बाहर आकर बोनट के हुक को ऊपर उठाकर बोनट को खोल ले |

(2) . holder को निकाले

बोनट खोलने के बाद आपको जिस साइड की headlight tube खराब हुई है उस साइड के headlight tube के holder को हाथो से पकड़कर खीच कर बाहर निकाल लेना है

(3) . headlight के कवर को खोले

जब आप holder को निकाल ले तो आपको एक प्लास्टिक या रबर का कवर देखने को मिलेगा उसको खोलना है अगर रबर का कवर हुआ तो खीच कर निकालना है अगर प्लास्टिक का कवर हुआ तो आपको उसे खोलना है जेसे किसी बोल्ड को खोलते है

(4) . पिन को दबाए

जब आप headlight tube के कवर को निकाल ले उसके बाद आपको headlight tube दिखेगी और उसके ऊपर एक पिन देखने को मिलेगी उस पिन के एक सिरे को दबाकर पिन को ऊपर उठा लेना है

(5) . headlight tube को बाहर निकाल ले

जब पिन को दबाकर ऊपर उठा दे तो headlight tube को बाहर निकाल ले

 headlight tube लगाने के तरीका

(1) . headlight tube को लगाए

पुरानी headlight tube को बाहर निकाल देने के बाद नई headlight tube को लगाना है

(2) . पिन को दबाकर लगा दे

headlight tube को लगा देने के बाद अंगुली से पिन को दबाकर व्ही फसा दे जहाँ से निकाली थी

(3) . headlight tube के कवर को लगाए

पिन लगाने के बाद आपको आराम से प्लास्टिक या रबर के कवर को लगा देना है अगर रबर का हुआ तो उसको लगाकर पूस कर देना है अगर प्लास्टिक का हुआ तो टाईट कर देना है

(4) . holder को लगाना है

कवर लगाने के बाद आपको holder को लगाना है होल्डर को लगाने से पहले ध्यान रखे की जिस तरह की headlight tube की पिन हो उसी पिन को देखकर ही होल्डर को लगाए tube में तीन पिन होती है और holder में भी तीन पिन होती है

(5) . लाइट को जलाकर चेक करे

headlight tube को लगा देने के बाद गाडी के अन्दर जाए और लाइट को ओन करे और low और high बीम जलाकर चेक करे अगर लाइट ठीक काम कर रही है तो लाइट को बंद कर दे

(6) . बोनट को बंद कर दे

लाइट को चेक करने के बाद बोनट की डंडी को हटाए और बोनट को बंद कर दे और चेक कर ले बोनट खुला ना हो

यह भी पढ़े :-  why is my car vibrating top 7 Common Reasons क्यों करती है कार वाइब्रेसन (vibration)

कोनसी headlight tube डाले कार में

आजकल मार्किट में बहुत से अलग अलग तरह की headlight tube आ गई है पता नहीं चल पाता की कोनसी headlight अछि है जिसकी रौशनी तेज है हम आपको कुछ headlight tube के बारे में बताएगे जिसको आप बिना सोचे कार में डाल सकते हो जानिए

(1) . phoenix headlight tube

(2) . osram headlight tube

(3) . jagan headlight tube

(4) . philips headlight tube

(5) . bosch headlight tube

आप इन 5 headlight tube में से कोई भी अपनी कार में डाल सकते है आपको कोई परेशान नहीं होगी यह headlight tube बहुत अछि है और जल्दी खराब भी नही होती और इन सब tube की रौशनी भी बहुत अछि होती है

यह भी पढ़े :-  symptoms of bad engine oil car-खराब इंजन आयल के लक्षण

headlight tube price list

         headlight tube     price
    phoenix    150
   osram    120
   jagan    130
   philips    200
   bosch    200
headlight tube का price उपर निचे हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको car headlight not working on one side के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको हेडलाइट से जुडी कोई भी समस्या है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic

why check engine light is on new petrol car | Check engine light on and off

How to turn on parking lights 5 cars | parking light क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल करे

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या फ्यूज खराब होने से एक साइड की लाइट बंद हो सकती है ?

ans . नहीं अगर फ्यूज खराब होगा तो दोनों तरफ की लाइट बंद हो जायेगी एक तरफ की नहीं

Q . लाइट को केसे बढ़ा सकते है ?

ans . आप कार में लाइट की realy लगाकर लाइट बढ़ा सकते है जिसे रौशनी बढ़ जायेगी |

Q . लाइट की realy कितने की होती है ?

ans . लाइट की realy आपको 550 रूपये में मिल जायेगी |

Q . लाइट पिली होने के बाद क्या करे ?

ans . अगर आपकी लाइट में पीलापन आ जाता है तो आप रुबिंग के द्वारा लाइट के पीलेपन को ख़त्म कर सकते है या फिर किसी लाइट वाले से लाइट को साफ़ करवा सकते है |

Categorized in: