Table of Contents

आज हम बात करेगे car gearbox system के बारे में कार के gearbox में clutch plate लगी होती है और clutch plate हमारी कार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है

क्लच प्लेट की मदत से ही हमारी कार चलती है कार की क्लच प्लेट बिना आयल के चलती है और इसमें एक clutch plate और एक preassure plate होती है

क्लच प्लेट flywheel में लगी होती है और gearbox क्लच प्लेट से जुड़ा होता है और जब हम कार चलाते है तो क्लच प्लेट की मदत से gearbox की गरारी घुमती है

गियर बॉक्स में excel लगे होते है जो wheel से जुड़े होते है इसलिए जब हम इंजन को स्टार्ट करते है और गियर डालते है तो क्लच पलेट की मदत से gearbox और gearbox की मदत से wheel घूमते है

लेकिन समस्या यह है की जब आपकी कार की क्लच प्लेट ख़राब होती है तो आपको पता नहीं चल पाता की क्लच प्लेट खराब हो गई है और आप confuse रहते हो

और आप सोचते हो की कुछ और समस्या हो गयी है कुछ लोग gearbox को भी खराब बता देते है हम आपको बताएगे की जब क्लच प्लेट खराब होती है तो क्या symptoms देखने को मिलते है और जब gearbox या excel खराब होता है तो क्या होता है जानिए

car gearbox system in hindi

clutch plate खराब होने के लक्ष्ण ( Symptoms of bad clutch plate in hindi )

जब आपकी कार की क्लच प्लेट खराब होती है तो बहुत से लक्ष्ण दिखाई देते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . क्लच पेडल का बहुत ऊपर काम करना

ज्यादातर देखा गया है की जब भी किसी कार की क्लच प्लेट खराब होती है तो क्लच पेडल बहुत ऊपर आकर काम करता है और फिर कार चलना शुरू होती है

साथ ही क्लच पेडल हार्ड भी हो जाता है अगर आपको लगता है की आपकी कार का क्लच पेडल हार्ड है या ऊपर काम कर रहा है तो साथ ही check करवा ले

(2) . pickup down हो जाती है

दूसरा symptoms आपको देखने को मिलेगा क्लच प्लेट खराब होने पर कार की pickup down हो जाती है जब आप gear लगाते हो और कार चलाते हो तो

कार उस स्पीड से नहीं चल पाती जितनी आप accelerator देते हो आपको एसा महसूस होगा की कार घुट रही है यह लक्ष्ण भी क्लच प्लेट खराब होने का होता है

(3) . over race हो जाती है

क्लच प्लेट खराब होने पर over race होने की समस्या जादा देखि गयी है कई बार क्लच प्लेट खराब हो जाती है और आपको पता नहीं चल पाता और जब आप कार में रेस देते हो

तो कार accelerator तो पूरी लेती है लेकिन आगे नहीं चलती जिसके कारण आपको लगता है कार over race हो गई है जबकि वह आपकी ही दी गयी accelerator होती है

(4) . Mileage कम हो जाना

अगर आपको लगता है की आपकी कार की mileage कम हो गई है या आपकी कार की pickup ख़त्म हो गई है तो इसका मतलब आपकी क्लच प्लेट खराब हो सकती है

पका नहीं कह सकते जब तक की आप अपनी कार को check नहीं करवा लेते है लेकिन ज्यादातर देखा गया है की क्लच प्लेट ख़राब होने पर mileage कम हो जाती है

(5) . क्लच पूरा छोड़ने पर भी कार का ना चलना

कई बार क्लच प्लेट इतनी खराब हो जाती है की हम कार को स्टार्ट करके गियर डाल देते है लेकिन क्लच पूरा छोड़ने पर भी कार आगे नहीं चल पाती अगर आपकी कार में एसा हो तो समझ जाइए की आपकी कार की क्लच प्लेट खराब हो गयी है

(6) . gear का ना लगना

जब आपकी कार की क्लच प्लेट खराब होगी तो कार को स्टार्ट करने पर गियर नहीं लगेगा और जब आप कार को बंद कर देंगे तो सभी गियर सही से काम करेगे इसका मतलब यही होता है की आपकी कार की क्लच प्लेट खराब हो गयी है

Car gearbox system खराब होने के लक्ष्ण ( symptoms of bad car gear box in hindi )

जब कार का gearbox खराब होता है तो अलग लक्ष्ण आपको देखने को मिलेगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . बंद कार में भी गियर का ना लगना

जब आपकी कार का gearbox खराब हो जाएगा तो आपकी बंद कार में कोई गियर नहीं लगेगा सभी गियर डालते समय अड़ेगे फिर चाहे आपकी कार स्टार्ट हो या बंद

अगर आपकी कार में बंद कार और स्टार्ट कार दोनों ही position में गियर नहीं डलते तो इसका मतलब आपकी कार का गियर बॉक्स खराब हो गया है या कोई bearing खराब हो गया है

(2) . कार चलाते समय पहला और दुसरे गियर का अड़ना

swift कार में ज्यादातर देखा गया है की कभी कभी पहला और दूसरा गियर कार चलाते समय अड़ते है गियर लगाते समय दिकत होती है तो इसका मतलब आपकी कार के gearbox के

पहले और दुसरे गियर के कड़े खराब हो गए है जो आपको gearbox को खोलकर डालने पड़ते है और यह दोनों कड़े 3500 रूपये के मिल जाते है एक गियर कड़ा 1800 रूपये तक मिलता है

car excel खराब होने के लक्ष्ण ( symptoms of bad car excel in hindi )

excel खराब होने पर आपको एक लक्ष्ण देखने को मिलेगा जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

car excel खराब होने के लक्ष्ण

(1) . कार स्टार्ट करने पर कार का आगे ना चलना

कई बार एसा होता है की आपकी कार की क्लच प्लेट भी ठीक होती है gearbox भी ठीक होता है लेकिन excel ख़राब हो जाता है एक्सल gearbox से wheel में लगे होते है

अगर दोंनो excel में से एक टूट जाता है या फ्री हो जाता है तो भी आपकी कार स्टार्ट करने पर और गियर डालने पर भी आगे नहीं बढ़ेगी इसे आपको पता चल जायेगा क्या समस्या है

सबसे ज्यादा right side वाले excel में यह समस्या देखने को मिलती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको car gearbox system के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या होने पर आप आसानी से अपनी कार को चेक करवा सकते है अगर आपको clutch plate या car gearbox से जुडी कोई समस्या होती है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

रेडिएटर क्या है | why is coolant important for the radiator in hindi

Intercooler क्या है | Intercooler in Car in Hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . alto कार की क्लच प्लेट कितने की होती है ?

ans . alto कार की क्लच प्लेट 1750 रूपये में आपको mgo की original मिल जायेगी

Q . alto का क्लच बेअरिंग कितने का होता है ?

ans . alto कार का क्लच बेअरिंग आपको 520 रूपये में original मिल जाएगा

Q . swift की क्लच प्लेट कितने की होती है ?

ans . swift कार की क्लच प्लेट आपको 3500 रूपये में फुल सेट मिल जाएगा original

Q . swift कार का क्लच बेअरिंग कितने का होता है ?

ans . swift कार का क्लच बेअरिंग आपको 3500 से लेकर 4000 रूपये तक का मिलेगा original

Categorized in: