आज हम आपको car axle repair के बारे में बताएगे सभी डीजल और पेट्रोल कार में axle लगे होते है और यह पहिए को घुमाने का काम करते है जिसे हमारी कार चलती है परन्तु यह खराब भी होते रहते है
कार के axle एक साइड से गियर बॉक्स में लगे होते है और एक साइड से यह wheel से जुड़े होते है जब हम कार के अन्दर से gear लगाते है तो गियर बॉक्स काम करता है
और axle को घुमाता है जिसे कार के पहिए घूमते है और कार चलती है परन्तु जैसे जैसे कार पुरानी होती रहती है तो axle खराब होते रहते है घिस जाते है
जिसके कारण कार में समस्या उत्पन होने लगती है जब आप कार को चला रहे होते है और Steering पूरा काटते है तो कटर कटर की आवाज आने लगती है यह समस्या axle की होती है
बहुत बार देखा गया है की जब किसी की कार के axle खराब होते है और Steering काटने पर आवाज आती है तो आप पूरी suspension को चेक करवा देते है जिसे आपके ज्यादा पैसे लगते है
इसलिए अगर आपकी कार में Steering काटने पर साउंड आ रहा है तो आप अपनी कार के axle को चेक करवाए आपकी यह समस्या ठीक हो जाएगी
car axle repair
कार के axle को बदलने से पहले आप अच्छे से कार को चेक कर ले अगर पता चल जाए की axle खराब है तो आप axle को आसानी से repair करवा सकते है उसके लिए आपको axle को खोलना होगा
step . 1
सबसे पहले आपको कार को एक जगह पर खड़ा कर लेना है और Steering को सीधे रखना है उसके बाद आपको अपने बोनट को खोल लेना है जिसे पता चल जाए की कार repair हो रही है
step . 2
उसके बाद आपको कार के दोनों पहिए के नट को ढीला कर लेना है और कार को जैक पर उठा लेना है और उसके बाद दोनों पहिए को खोल लेना है
step . 3
पहिए खोल लेने के बाद आपको axle के नट को ढीला कर लेना है उसके बाद टायर एंड का बोल्ड खोलना है और टायर एंड को बाहर निकाल लेना है उसके बाद आपको link rod का नट खोलना है और उसे भी निकाल लेना है
step . 4
उसके बाद आपको चिमटे की गोली का बोल्ड खोलना है और नुकल से चिमटे को बाहर निकाल देना है और उसके बाद axle के नट को पूरा खोलकर wheel से axle को निकाल लेना है
step . 5
wheel में से axle निकाल देने के बाद आपको गियर बॉक्स में से गियर आयल को निकालना है उसके लिए आप गियर बॉक्स में लगे आयल के नट को खोलकर गियर आयल को निकाल सकते है
step . 6
गियर आयल को निकाल देने के बाद आपको गियर बॉक्स में से axle को थोडा चोट मारकर निकाल लेना है एसा करते ही excel बाहर निकल जाएगे उसके बाद आप axle को repair करवा सकते है
step . 7
axle repair के दोरान axle में ग्रीस भरी जाती है उसके bearing को बदला जाता है उसके बूट को बदला जाता है उसमे लगे लॉक को नया लगाया जाता है जिसे axle टाईट हो जाता है और नया बन जाता है
step . 8
axle को repair करवाने के बाद आपको axle को लेना है और सबसे पहले गियर बॉक्स में पुश करके लगाना है और चेक करना है गियर बॉक्स में axle सही से लग गया है या नहीं
step . 9
उसके बाद आपको axle को wheel के नुकल में लगाना है और उसके नट को भी साथ ही लगाना है उसके बाद आपको चिमटे की गोली को भी नुकल में लगा देना है और बोल्ड को टाईट कर देना है
step . 10
उसके बाद आपको आई रोड और टायर एंड के बोल्ड को भी लगा देना है सभी नट बोल्ड को टाईट करने के बाद आपको गियर आयल डालना है और उसके नट को लगा देना है
step . 11
गियर आयल का नट लगाने के बाद आपको wheel को लगा देना है और कार को जैक से निचे उतार कर wheel को टाईट कर देना है और कार की try लेनी है और Steering काटकर चेक करना है साउंड तो नहीं है
इस तरीके से आप car excel repair करवा सकते है और कार में आ रही कटर कटर के साउंड से छुटकारा पा सकते है आपकी car के excel repair में लगभग 2 से 3000 तक का खर्चा आ जाता है
symptoms of bad car axle
कार के axle खराब होने के बाद कार में अलग अलग लक्ष्ण आपको देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . साउंड की समस्या होगी
जब आपकी कार के axle खराब होते है तो सबसे पहले आपको साउंड की समस्या देखने को मिलती है जब भी आप कार के Steering को पूरा काटते है तो कटर कटर का साउंड आता है जिसे हमे पता चल जाता है की axle खराब हो गए है जिस साइड Steering काटने पर साउंड आता है उस साइड का ही axle खराब होता है
(2) . कार में वाइब्रेशन उत्पन होगी
दूसरा लक्ष्ण जो देखने को मिलता है axle खराब होने के बाद वह है कार vibration करने लगती है जैसे ही आप कार को चलाते है और Steering को काटते है या मोड़ते है तो vibration शुरू हो जाती है और जब आप चलती कार को ब्रेक लगाते है तो भी आपको vibration महसूस होगी यह खराब axle का लक्ष्ण होता है
(3) . axle लिक होंगे
कार के axle खराब होने के बाद आपको एक और लक्ष्ण देखेने को मिल जाएगा वह है axle का लिक होना जो भी axle खराब होगा वह लिक होगा उसकी सारी ग्रीस बाहर निकली होगी जिसे आपको आसानी से पता चल जाएगा की axle खराब है इसलिए लिक axle को बदलवा दे या repair करवाए
(4) . कार आगे नहीं चलती है
कार का आगे ना बढ़ना गियर लगाने पर भी और साउंड आना यह तब होता है जब axle बिलकुल ही खराब हो जाते है और टूट जाते है जिसके कारण गियर लगाने पर भी axle नहीं घूमते है और axle न घुमने के कारण पहिए भी नहीं घूमते है इसलिए अगर कोई axle टूट जाता है या फ्री हो जाता है तो कार आगे नहीं बढती है
अगर आपकी कार के excel खराब होंगे तो आपको उपर दिए गए लक्ष्ण आपको अपनी कार में दिखाई देंगे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको car axle repair के बारे में जानकारी मिल गई होगी अगर आपको car axle से जुडी कोई भी समस्या है तो आप हमें कमेंट कर सकते है जिसे हम आपकी मदत करेगे और कार के axle खराब होने पर पहले जांच करवाए उसके बाद ही बदलवाए और किसी भी पार्ट को बिना जांच के न बदले
related topic
why check engine light is on new petrol car | Check engine light on and off
without clutch cars | यह best टॉप 10 आटोमेटिक कार मार्किट में मचा रही है तहलका
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या एक axle को भी repair करवाया जा सकता है ?
ans . हाँ आप एक axle को भी आसानी से repair करवा सकते है परन्तु दोनों axle को repair करवाकर ज्यादा फायदा होता है |
Q . कार के Excel खराब होने से क्या समस्या आती है
ans . कार के axle खराब होने से सबसे बड़ी समस्या कार का आगे न चलना होती है |
Comments