Table of Contents

आज हम क्लच प्लेट खराब होने के कारण और लक्षण की बात करेगे क्लच प्लेट किसी भी वाहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण पार्ट होता है और वाहन को चलाने में क्लच प्लेट बहुत काम आती है क्लच प्लेट का इस्तेमाल कार ,बाइक , बस , ट्रक , जनेटर आदि में किया जाता है

क्लच प्लेट के कारण ही आपका वाहन चल पाता है बाइक में क्लच प्लेट आयल में चलती है परन्तु कार , बस , ट्रक में क्लच प्लेट बिना आयल के काम करती है परन्तु क्लच प्लेट का काम एक ही होता है

आपको क्लच प्लेट अलग अलग प्रकार की देखने को मिल जायेगी जब आप बिलकुल नया वाहन लेकर आते है उस समय आपके वाहन की क्लच प्लेट बिलकुल सही काम करती है और pickup भी अच्छी होती है

परन्तु कुछ समय बाद आपके वाहन की pickup कम हो जाती है और साथ ही इंजन से आवाज भी आने लगती है इसका कारण होता है क्लच प्लेट का खराब हो जाना या हार्ड हो जाना जिसके कारण pickup कम होती है

लेकिन क्लच प्लेट खराब क्यों होती है और जब क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो क्या लक्ष्ण देखने को मिलते है वाहन में , आज हम आपको क्लच प्लेट के बारे में बतायेगे जानिये

क्लच प्लेट खराब होने के कारण और लक्षण | BAD CLUTCH PLATE SYMPTOMS IN HINDI

क्लच प्लेट खराब होने के कारण और लक्षण-bad clutch plate symptoms 

क्लच प्लेट इतनी जल्दी खराब नहीं होती यह आपकी लापहरवाही के कारण भी होता है , क्लच प्लेट खराब होने के कई कारण आपको देखने को मिल जायेगे

क्लच को दबाकर वाहन चलाना 

सबसे जादा क्लच प्लेट खराब होने का कारण क्लच दबाकर वाहन चलाना होता है आप बहुत आसानी से वाहन के चलने पर क्लच को दबा कर रखते है जिसे चलते वाहन में भी क्लच दबा रहता है

परन्तु क्या आपको पता है की आपकी यह आदत आपके वाहन की क्लच प्लेट इतनी जल्दी खराब कर देगा की आपको पता नही चल पायेगा और आपके वाहन की pickup down हो जाती है

जब आप क्लच को दबाकर वाहन चलाते है उस समय आपके वाहन की pickup तो down होती ही है साथ में क्लच प्लेट पूरी तरीके से काम नहीं करती है और क्लच प्लेट घिसती रहती है

जिसके कारण आपको कई बार जलने की बदबू भी आती है , यही कारण होता है आपकी क्लच प्लेट खराब होने का इसलिए क्लच दबाकर वाहन ना चलाये

क्लच की तार खराब होने के कारण

दूसरा कारण होता है क्लच प्लेट ख़राब होने का क्लच की तार का ख़राब हो जाना जब कई बार वाहन की क्लच प्लेट ठीक होती है और तार में पानी लगने के कारण जंग लग जाता है

जिसके कारण तार जाम हो जाती है या हार्ड हो जाती है और जब तार जाम हो जाती है तब आपके वाहन का क्लच हल्का सा दबा रहता है और आपको पता नहीं चलता और क्लच दबे रहने के कारण

क्लच प्लेट खराब हो जाती है इसलिए अगर आपके वाहन का क्लच की तार हार्ड या जाम हो जाती है तो तार को बदल दो क्लच प्लेट जल्दी खराब नहीं होगी

इंजन आयल का खराब होना

इंजन आयल किसी भी वाहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है लेकिन जब यही इंजन आयल खराब हो जाता है या कम हो जाता है तो माइलेज के साथ साथ आपकी बाइक की क्लच प्लेट खराब कर देता है

क्युकी जब इंजन आयल खराब हो जाता है तो क्लच प्लेट के साथ इंजन का कोई भी पार्ट अच्छे से काम नहीं करता और इंजन में से अलग अलग प्रकार की आवाज भी आती है

इसलिए समय पर वाहन की सर्विस करवाए और अच्छा इंजन आयल को ही अपने वाहन में डलवाए , ताकि क्लच प्लेट के साथ सभी पार्ट अच्छे से काम करे

क्लच योक और लीवर का कट जाना

यह एक एसा कारण है जो बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन इस कारण से भी आपकी बाइक की क्लच प्लेट ख़राब हो जाती है कई बार क्लच योक और लीवर इतना कट जाता है

की क्लच लीवर में बहुत जादा प्ले आ जाती है जिसके कारण जब क्लच को एडजस्ट करते है तो क्लच दबा रहता है हल्का सा जिसके कारण pickup down हो जाती है

और जब आप बाइक को चलाते है तब क्लच दबा रहता है और क्लच प्लेट ख़राब होती रहती है

वाहन की कैपेसिटी से जादा लोड में वाहन चलाना

कोई भी कम्पनी हो वह इस बात का ध्यान जरुर रखती है की उनके बनाये गए वाहन पे उतना ही लोड डाला जाए जितना वह उठा सकती है लेकिन कुछ लोग बहुत जादा load डाल देते है वाहन पे

जिसके कारण वाहन को अपने शमता से जादा जोर लगाना पड़ता है जिसके कारण क्लच प्लेट पर पूरा जोर पड़ता है जिसके कारण क्लच प्लेट खराब होती रहती है

और कुछ लोग बहुत जादा लोड में वाहन को तीसरे गियर में डालकर उचाई पर आधा क्लच दबाकर चढ़ते है जिसके कारण क्लच प्लेट खराब होती है

क्लच प्लेट खराब होने के लक्ष्ण 

जब आपके वाहन की क्लच प्लेट खराब होती है तो आपके वाहन में बहुत से लक्ष्ण आपको देखने को मिल जायेगे जिसे आपको पता चल जाएगा की क्लच प्लेट खराब हो गयी है जानिए

वाहन ओवर रेस होगा

जब आपके वाहन की क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो आपको देखने को मिलेगा की जब आप क्लच छोड़ते हो और चलाते हो तो वाहन ओवर रेस हो जाएगा

और आपके वाहन की pickup और स्पीड कम होगी लेकिन आपके वाहन की रेस पूरी होगी इसलिए अगर आपको क्लच छोड़ते समय ओवर रेस की समस्या है तो आपके वाहन की क्लच प्लेट ख़राब है

गियर शिफ्ट करने में समस्या होना

जब क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो गियर को बदलने में बहुत जादा समस्या उत्पन होती है फिर चाहे आप पूरा क्लच दबाकर क्यों ना रखो जब भी आप गियर डालोगे तो गियर अडेगा

और क्लच प्लेट खराब होने के बाद सबसे जादा पहले और दुसरे गियर में जादा समस्या उतपन होती है

क्लच टाईट या हार्ड हो जाना

जब आपके वाहन की क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो क्लच हार्ड और टाईट हो जाता है जब आप क्लच दबाकर छोड़ते है तो क्लच पूरा छोड़ने पर भी वाहन आगे नहीं बढ़ता

आपको रेस जादा देनी पड़ती है तब वाहन आगे बढ़ता है क्युकी क्लच प्लेट खराब हो जाती है और क्लच प्लेट की पॉवर कम हो जाती है क्लच प्लेट हार्ड हो जाती है

Mileage कम हो जाएगी

जब भी क्लच प्लेट ख़राब होती है तो सबसे जादा mileage कम होने की समस्या देखि जाती है क्युकी क्लच प्लेट ख़राब होने के कारण आपके वाहन की pickup कम हो जाती है

और वाहन जादा स्पीड नहीं चल पाती और इंजन की पॉवर पूरी लगती है जिसके कारण mileage कम हो जाती है

किक स्लिप होगी बार बार

बाइक की क्लच प्लेट खराब होने पर सबसे पहला लक्ष्ण है जो देखने को मिलता है वह है किक का स्लिप हो जाना जब क्लच प्लेट ख़राब होती है तो किक मारते ही स्लीप हो जाती है

क्लच प्लेट ख़राब होने पर जब भी आप किक मारते है तो एसा लगता है जिसे पैर किसी कीचड़ में धश गया हो जिसे आपको पता चलता है की क्लच प्लेट ख़राब हो गयी है

इंजन से आवाज आना

जब क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो इंजन से अलग अलग प्रकार की आवाज आने लगती है आपका वाहन बहुत जादा जोर लेने लगता है और आपको महसूस होगा

की वाहन की क्लच प्लेट ख़राब हो गयी है रेस बढ़ने लगेगी लेकिन आपका वाहन नहीं चलेगा इसे आपको पता चलेगा की क्लच में समस्या है

जानिये कुछ सवालों के जवाब 

Q . क्लच दबाकर वाहन चलाने से कितने दिन में क्लच प्लेट खराब हो जाती है

ans . अगर आप लगातार क्लच दबाकर वाहन चलाते हो तो 5 दिन के अन्दर अन्दर आपके वाहन की क्लच प्लेट down हो जायेगी |

Q . क्लच कितना टाईट होना चाहिए ?

ans . क्लच पूरा टाईट नहीं होना चाहिए क्लच लीवर में हलकी प्ले होनी जरुरी होती है तभी वाहन आगे चलता है |

Q . क्या क्लच प्लेट के साथ preassure प्लेट को भी बदलना पड़ता है ?

ans . हां जब भी आप अपने वाहन की क्लच प्लेट बदलते है तो आपको preassure प्लेट भी साथ ही बदलनी पड़ती है |

Q . क्लच की तार ख़राब क्यों होती है ?

ans . जब आप अपने वाहन को बारिश में बाहर छोड़ देते हो तो बारिश का पानी तार के अन्दर जाता है जिसके कारण तार जाम हो जाती है और टूट जाती है |

Q . स्प्लेंडर बाइक की क्लच प्लेट कितने की होती है ?

ans . स्प्लेंडर बाइक की क्लच प्लेट आपको 350 रूपये में मिल जायेगी और साथ में pressure प्लेट |

Q . alto कार की क्लच प्लेट कितने की होती है ?

ans . alto कार की क्लच प्लेट और pressure प्लेट आपको 1650 रूपये में मिल जायेगी |

Q mahindra kuv 100 की क्लच प्लेट का price कितना है ?

ans . Mahindra kuv 100 की क्लच प्लेट आपको 4000 रूपये में मिल जायेगी साथ में pressure प्लेट भी मिलेगी इसका क्लच बेअरिंग आपको 550 रूपये का होता है |

Q . swift कार की क्लच प्लेट कितने की होती है ?

ans . swift कार की क्लच प्लेट आपको 3500 रूपये में आपको पूरा सेट मिल जाएगा और इसका क्लच बेअरिंग भी 3000 से 4000 तक का आता है |

नोट -रिपेयर के लिए वर्कशॉप पर आये रिपेयर सर्विस only जगाधरी यमुनानगर हरियाणा