Car ac problem के बारे में सभी लोगो को पता ही होता है की अगर कार का Ac चालू करते है तो कार की पॉवर कम हो जाती है जब हम कार बिना ac के चलाते है तो pickup बहुत अच्छा होता है और Ac चालू करते ही pickup में कुछ हल्का फर्क पड़ता है
लेकिन आज हम Ac से जुडी एक समस्या के बारे में बात करेगे वह समस्या है car का ac on करते ही कार का बंद होना यह समस्या 100 में से 20 कारो में जरुर देखने को मिलेगी
और जब यह समस्या कार में होती है तो बिना Ac on किए बिना ही कार में मिसिंग भी रहती है यह समस्या कई कारणों से हो सकती है wiring के वजह से भी और कोई आम problem से भी car का ac on करने पर कार बंद हो जाती है
Ac पर कार बंद होने की समस्या आप आसानी से ख़त्म कर सकते है अगर आपको सेंसर के बारे में अच्छी जानकारी होगी हम पहले आपको यह बताएगे की जब हम Ac on करते है तो कार बंद क्यों नही होती है जानिए
Ac on करने पर कार क्यों बंद नहीं होती है
जब हम कार चलाते है तो आप हमेशा कार के rpm को चेक करना कितना होता है और जब हम ac on करते है तो कार का rpm हल्का सा बढ जाता है इसलिए ही car का ac on करने पर बंद नहीं होती क्युकी इंजन की पॉवर हलकी सी बढ जाती है
लेकिन कैसे बढती है यह जानिए जब हम Car का Ac on करते है तो Ac कंप्रेसर on होता है और ecm को Signal मिलता है की Ac कंप्रेसर on हो गया है और ecm Signal को आगे भेजता और इंजन की पॉवर को बढ़ा देता है
इस कारण ही जब हम Ac on करते है तो ecm इंजन को Signal भेज कर पॉवर को बढाता है और कार बंद नही होती लेकिन अगर Ac on करने पर ecm ने इंजन को Signal नहीं भेजा तो इंजन का rpm नहीं बढेगा
जिसके कारण Ac on करते ही कार बंद हो जाएगी अब यह सोचिए की ecm इंजन को Signal क्यों नही भेजेगा और किस सेंसर में समस्या है जिसके कारण ecm इंजन को Signal नहीं भेज रहा है
अब बात आती है की किस सेंसर के खराब होने के बाद Ac में समस्या आ सकती है अब हम उन्ही सभी कारणों के बारे में आपको बताएगे जिसे कार का Ac on करते ही कार बंद हो जाती है
Car ac problem Ac on करते ही कार क्यों बंद हो जाती है जानिए कारण
अब आपको हमने बता दिया है की Ac on करने पर कार क्यों बंद नहीं होती है अब जानते है की Ac on करते ही कार बंद क्यों हो जाती है जानिए कारण
(1) . oxygen sensor खराब होने के कारण
अब आप सोचेगे की oxygen sensor को Ac से क्या लेना देना अगर हम सेंसर के working system के हिसाब से बात करे तो अगर oxygen sensor खराब होता है तो Ac on करने पर आपकी कार बंद हो सकती है या बंद ना हो तो Pickup ख़त्म हो जाएगी
क्युकी oxygen sensor फ्यूल और एयर के रेसो को लेता है और आगे Signal भेजता है अगर यह सेंसर खराब हो जाता है तो इंजन की पॉवर कम हो जाती है इसके साथ साथं अगर oxygen sensor खराब होता है
तो आपकी कार की माइलेज कम हो जाएगी , rpm बढेगा और घटेगा , Pickup कम हो जाती है कई बार हलकी मिसिंग की समस्या हो जाती है car का ac on करने पर कार बंद होती है
इसलिए अगर आपके car का ac on करने पर इंजन की पॉवर बढ़ने की जगह घट रही है तो आपको एक बार oxygen sensor चेक करना पड़ेगा यह सेंसर आपकी कार के इंजन के साइलेंसर में लगा होता है
कैसे चेक करे oxygen sensor को
आपको oxygen sensor को चेक करने के लिए मल्टीमीटर की जरुरत पड़ेगी oxygen sensor में चार वायर होती है चार में से दो वायर अलग अलग कलर की होती है और दो वायर एक जैसी colour की होती है
आपको मल्टीमीटर को कनेक्टिविटी पर सेट करना है और oxygen sensor की दोनों सेम वायर में मल्टीमीटर की दोनों वायर को लगा कर Signal चेक करना है बीप का साउंड आना चाहिए अगर मल्टीमीटर में साउंड आता है तो सेंसर ठीक है अगर साउंड नहीं आया तो सेंसर खराब है
(2) . टेपट का टाईट होना
हमने ज्यादातर लोगो को कहते हुए सुना है की मेरी कार का pickup down हो गया है या Ac on करते ही कार अच्छे से नहीं चलती इसका एक कारण होता है टेपट का टाईट होना
वाल्व टेपट अगर आपकी कार के टाईट हो गए है तो आपकी कार में आपको हलकी मिसिंग की समस्या देखने को मिलेगी साथ ही Ac on करने पर कार बंद हो जाएगी बहुत से मकेनिक को हमने देखा है
की जब कार Ac on करने पर बंद होती है तो rpm को बढ़ा देते है एसा करने से Ac on करने पर कार बंद तो नहीं होती लेकिन जब Ac बंद करते है तो rpm बहुत ज्यादा बढ़ा रहता है
जब आपके कार के टेपट टाईट होते है तो इंजन की पॉवर कम हो जाती है जिसके कारण इंजन ac का load नहीं उठा पाता और कार बंद हो जाती है इसलिए एक बार टेपट जरुर चेक करे
(3) . थ्रोटल बॉडी का खराब हो जाना
जब भी कार में मिसिंग समस्या उतपन होती है तो सबसे पहले थ्रोटल बॉडी पर ही सक जाता है और और एसा हो भी सकता है थ्रोटल बॉडी में एक सेंसर लगा होता है जो rpm को कंट्रोल करता है
अगर इस सेंसर में डस्ट आ जाती है तो rpm कम भी हो सकती है जिसके कारण कार बंद हो जाती है स्टार्ट करते ही और कई बार rpm बहुत ज्यादा बढ जाता है इसलिए थ्रोटल बॉडी को एक बार क्लीन करे
लेकिन कई कारो में इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी है जब इसमें problem आती है तो भी इंजन में मिसिंग और Ac on करने पर बंद होने की समस्या या पॉवर कम होने की समस्या उत्पन हो जाती है
यह समस्या ज्यादातर स्पार्क कार में देखने को मिलती है क्युकी इसमें इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी है इसलिए अगर आपकी कार Ac on करने पर बंद होती है तो आप एक बार थ्रोटल बॉडी चेक जरुर करे
(4) . वाल्व का कट जाना
आपकी कार Ac on करने पर तभी बंद होगी जब तक की इंजन को पॉवर ना मिले इन सब कारण में से एक बड़ा कारण होता है हेड के वाल्व का खराब हो जाना जब वाल्व ख़राब हो जाते है तो pickup खत्म हो जाती है
pickup के साथ साथ इंजन की पॉवर कम हो जाती है जब हम Ac on करते है तो इंजन बहुत लोड लेता है वाल्व लिक होते रहते है जिसके कारण Ac on करने पर कार मिसिंग करने लगती है और बंद हो जाती है
लेकिन हेड के वाल्व इतनी जल्दी खराब नहीं होते इसलिए आप एक बार सभी चीजो को अच्छे से चेक कर ले उसके बाद ही हेड के वाल्व को आप खराब बोल सकते हो
(5) . कंप्रेसर के बेरिंग का जाम होना
एक बार सभी चीजे चेक करने से पहले फेन बेल्ट और Ac कंप्रेसर का bearing जरुर चेक करे क्युकी कई बार Ac कंप्रेसर का bearing खराब हो जाता है और आपको कंप्रेसर चलता हुआ तो दिखाई देता है
लेकिन bearing जाम होने के कारण वह Ac की बेल्ट को रोकता है और इंजन को घुमने में जोर लगता है और अगर bearing ज्यादा खराब हो जाता है तो Ac on करने पर कार साथ ही बंद हो जाती है
यह bearing आप आसानी से बेल्ट को उतार कर चेक कर सकते है
(6) . ecm का खराब हो जाना
कई बार ecm में problam होने के कारण भी कार Ac on करने पर बंद हो जाती है क्युकी ecm Signal नहीं पंहुचा पाता लेकिन ecm बहुत कम खराब होते है
आप ecm को एकदम से खराब नहीं बता सकते पहले आपको हमने जो बताया है उन सब को अच्छे से चेक करना है और फिर भी problam ख़त्म नहीं होती तो wiring चेक करने के बाद आप ecm में problam को कह सकते है
धयान देने वाली बात
ये कुछ कारण है जिसमे समस्या होने के बाद Ac on करने पर कार बंद हो जाती है क्युकी कार की पॉवर नहीं बढती लेकिन जब भी आपके सामने यह समस्या आए तो आपको सबसे पहले यह चेक करना है
की Ac on किए बिना कार में कोई समस्या तो नहीं अगर बिना Ac on किए बिना कार सही चल रही है और ac on करते ही कार बंद हो जाती है तो आपको oxygen sensor चेक करना है अगर पेट्रोल कार है तो ज्यादा इस सेंसर की समस्या आती है
इस सेंसर को चेक करने के बाद ही और चीजे चेक करे आपको तभी फायदा होगा
Car ac cut of problem क्या है
बहुत सी कारो में समस्या होती है की Ac चलते चलते बंद हो जाता है Cut of हो जाता है अगर आप सोच रहे है की यह किसी बड़ी समस्या के कारण होता है तो एसा नहीं है Ac cut of कई कारण से हो सकता है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . कम ac gas का होना
अगर आपकी कार में Ac की गैस कम होगी तो आपका Ac चलते चलते cut of हो जाएगा और फिर on हो जाएगा क्युकी gas कम होने के कारण Ac कंप्रेसर load नहीं ले पाता और चलते चलते बंद हो जाता है
(2) . ज्यादा Ac गैस का होना
अगर आपकी कार में Ac गैस ज्यादा होगी तो भी आपकी कार का Ac कई बार cut मार जाता है और गैस ज्यादा होने के कारण आपको एक समस्या और देखने को मिल सकती है वो है Ac cooling नहीं करता
क्युकी कई बार जब आप Ac की गैस डलवाते है तो कम या ज्यादा गैस भर देता है मैकेनिक जिसके कारण Ac के बंद होने या cooling की समस्या होने लगती है
(3) . कंप्रेसर Coil का खराब होना
ज्यादातर देखा गया है की जब आपकी कंप्रेसर में लगी coil खराब हो जाती है तो Ac चलते चलते बंद हो जाता है cooling तो सही होती है लेकिन Ac cut on और cut of होते रहता है इसलिए जब भी आपको Ac cut of की समस्या हो तो आप एक बार कंप्रेसर में लगी coil को जरुर चेक करे
यह कुछ कारण है जिसके कारण Ac cut of की समस्या उत्पन होती है
Car ac cooling problem के कारण
जब भी कार Ac की बात आती है तो आधे से ज्यादा लोगो की समस्या यही होती है की मेरी कार का Ac बिलकुल भी cooling नहीं करता क्या करे की कुलिंग अच्छी हो जाए जानते है cooling कम होने के कुछ कारणों के बारे में जो इस प्रकार है
(1) . थर्मोस्टेट वाल का ना होना कार में
अगर आपकी कार के इंजन में थर्मोस्टेट वाल नहीं लगा है तो आपकी कार में ac की कुलिंग कम ही होगी क्युकी यह इंजन में बहुत सी चीजो को कंट्रोल करता है
अगर थर्मोस्टेट वाल नहीं होगा तो पानी का सिस्टम इंजन में डाइरेक्ट हो जाएगा जिसे इंजन बार बार गरम होगा और fan के कारण ठंडा भी होगा और उचित तापमान ना मिलने के कारण Ac cooling नहीं कर पाएगा
(2) . Ac पाइप के ऊपर बर्फ का जमना
अगर आपकी कार के Ac पाइप के ऊपर बर्फ जम रही है या cooling coil के उपर बर्फ जम रही है तो भी आपकी कार का Ac cooling नही कर पाएगा बर्फ का जमना cooling को कम करता है
जब आपकी कार के cooling coil के ऊपर डस्ट जमा हो जाती है तो बर्फ जमनी शुरू होती है क्युकी cooling coil में डस्ट के होने के कारण blower motor की हवा पास नही हो पाती इसलिए cooling coil को सर्विस करवाए
(3) . Ac कंप्रेसर का काला पड़ जाना
आपने देखा होगा की कई कारो में फुल गैस भी होती है cooling coil भी साफ़ होती है लेकिन फिर भी Ac cooling नही करता उसका एक कारण होता है ac कंप्रेसर का काला पड़ जाना
कई बार कंप्रेसर अन्दर से काला हो जाता है जिसके कारण गैस अच्छे से काम नही कर पाता और cooling नही हो पाती
(4) . blower motor का ख़राब हो जाना
कई बार आपके Ac का सब कुछ सही होता है लेकिन blowermotor खराब हो जाती है जिसके कारण car का ac on ही नहीं होता और कुलिंग तो ख़त्म ही हो जाती है blower motor आप आसानी से साफ़ या बदल सकते है
(5) . Ac गैस का कम या ज्यादा होना
अगर आपकी कार में Ac की गैस कम या ज्यादा हुई तो भी आपकी कार में Ac cooling नहीं करेगा इसके अलावा अगर गैस कम या ज्यादा होती है तो कंप्रेसर खराब होने का खतरा भी बढ जाता है
इसलिए जब भी आप अपनी कार में Ac गैस डलवाए तो चेक करले की सही गैस डाली है या नही और वो ही गैस डलवाए जो उस गाडी में डलती है और कम या ज्यादा गैस न डलवाए
यह कुछ कारण थे जिनमे समस्या आने के बाद Ac की cooling कम हो जाती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Car ac problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको Ac से जुडी कोई समस्या होगी तो आप चेक कर सकते है या चेक करवा सकते है अगर आपको फिर भी कोई समस्या लगती है तो आप हमे comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे
related topic
ac filter in car क्या है | car ac filter replacement 4 easy step
car ac कंडेनसर क्या है | ac कंडेनसर को कैसे खोले
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्यों बंद होती है कार बंद ac on करने पर ?
ans . अगर आपकी कार का O2 सेंसर खराब है तो आपकी कार ac on करने पर बंद हो सकती है PICKUP कम हो सकती है साथ ही माइलेज कम हो जाती है कार की |
Q . ac की सर्विस में कितने पेसे लग जाते है ?
ans . आपकी कार में ac की सर्विस कम से कम 2500 से 3500 रूपये तक का खर्चा आ जाता है और कम भी हो सकता है अगर जादा समस्या ना हुई |
Q . ac गेस की कैन कितने की होती है ?
ans . ac गेस की कैन आपको मार्किट में 400 से 450 तक आराम से मिल जाती है |
Q . अगर ac की गेस जादा डाल दी जाए कार में तो क्या समस्या उत्पन हो सकती है ?
ans . हां अगर आप ac की गेस जादा या कम डाल देते हो तो कार के ac में कई समस्या उत्पन हो सकती है सबसे पहले कुलिंग कम हो जाती है |
Comments