क्या आपको पता है अप्रैल के बाद आने वाली bs6 फेज 2 में दिखाई देंगे ये 5 बदलाव जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाओगे और सोच में पड़ जाओगे
2 साल पहले मार्किट में bs6 बाइक को लांच किया गया था जिसमे बहुत से बदलाव किये गए थे जिसके कारण बाइक कंपनी और मैकेनिक को समस्या का सामना करना पड़ा था
परन्तु अभी अप्रैल के बाद bs6 बाइक को बंद कर दिया है और bs6 फेज 2 को लांच कर दिया गया है जिसमे कुछ बदलाव किये गए है और यह बदलाव बहुत ज्यादा जरुरी थे
परन्तु इन बदलाव को लेकर सभी के अलग अलग सुझाव है किसी का कहना है और ज्यादा समस्या उत्पन होगी तो कोई bs6 फेज 2 लेने से पहले ही मना कर रहा है
इन्ही उलझन को देखते हुए आज हम आपको बताएगे की bs6 फेज 2 में एसे कौन कौन से बदलाव किये गए है जिनके बारे में आपको पता होना जरुरी है समय बर्बाद न करते हुए जानते है
bs6 फेज 2 में दिखाई देंगे ये 5 बदलाव
जानते है bs6 फेज 2 में क्या बदलाव हैं जो इस प्रकार है
(1) . RDE Real Driving emissions norms
bs6 फेज 2 में सबसे पहला बदलाव जो किया गया वह है Real Driving emissions norms जो की सभी बाइक के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है
जितनी भी बाइक पहले तैयार होती थी वह सरकारी कर्मचारी के निगरानी में टेस्ट की जाती थी उसके इंजन की जांच कंपनी में की जाती थी उसके प्रदुषण रेट को चेक किया जाता था उसके बाद बाइक मार्किट में आती थी
परन्तु अब इसमें थोडा बदलाव किया गया है अब जो भी बाइक सरकारी कार्मचारी द्वारा चेक की जाएगी वह Real Driving emissions norms से गुजरेगी उसके बाद ही उसे ओके किया जाएगा
मतलब उस बाइक को रोड पर चलाकर चेक किया जाएगा सर्दी गर्मी सभी तापमान में बाइक को चलाया जाएगा और उसके प्रदुषण रेट को चेक किया जाएगा अगर उस बाइक का प्रदुषण रेट सही होता है तो वह मार्किट में आएगी
(2) . OBD II On-Board Diagnostic
bs6 फेज 2 में जो दूसरा बदलाव कंपनी ने किया है वह है OBD II का इस्तेमाल करना जिसे हम On-Board Diagnostic कहते है और यह आपकी बाइक के लिए लाभकारी है
OBD II का इस्तेमाल कार बस ट्रक में किया जाता है परन्तु अब जो bs6 फेज 2 बाइक आ रही है उसमे आपको OBD II कनेक्टर देखने को मिल जाएगा जो फाल्ट को पता करने में काम आता है
जब आपकी बाइक में सेंसर से जुडी कोई समस्या हो जाती है या साइलेंसर का ऑक्सीजन सेंसर खराब हो जाता है और आपको पता नहीं चल पाता है बाइक में प्रदुषण से जुडी समस्या होती है
तो उस समय में इस OBD II कनेक्टर में स्कैनर को लगाया जाता है और समस्या का पता लगाया जाता है और इसे पता चल जाता है ऑक्सीजन सेंसर खराब है या नहीं इसलिए OBD II आपके बाइक के लिए फायदेमंद है
(3) . E20 fuel system
तीसरा बदलाव जो कंपनी ने bs6 फेज 2 में किया वह है E20 इसका मतलब fuel system में बदलाव यह भी फायदेमंद ही है E20 एक पेट्रोल है जो भारत में लांच हो चूका है पहले ही
E20 के अंदर आपको 80% पेट्रोल की मात्रा मिलती है और 20% उसमे एथेनोल मिला होता है जिसे आपकी BS6 फेज 2 बाइक चलेगी और इसको लेकर लोगों के मन में अलग अलग सवाल है
क्या bs6 फेज 2 बाइक में नार्मल पेट्रोल डलवा सकते है तो इसका जवाब है हाँ आप bs6 फेज 2 में E20 और नार्मल पेट्रोल डलवा सकते है परन्तु आपको Bs3 और bs4 में E20 पेट्रोल नहीं डलवाना है
(4) . CAFE II Corporate Average Fuel Economy
चोथा बदलाव जो कंपनी ने bs6 फेज 2 बाइक में किया वह है CAFE II जिसका मतलब है Corporate Average Fuel Economy और यह भी जरुरी है
CAFE II के अनुसार bs6 फेज 2 बाइक के साइलेंसर से जो प्रदुषण निकलता है CAFE II इंजन में emissions को कण्ट्रोल कर कम करता है जिसे प्रदुषण कम हो जाता है
जिसके कारण बाइक के साइलेंसर से ज्यादा मात्रा में प्रदुषण नहीं निकलता और कण्ट्रोल में रहता है इसलिए CAFE II bs6 फेज 2 में दिया गया है
(5) . PRICE
bs6 फेज 2 बाइक में जो पांचवा बदलाव किया है वह है प्राइस जो की बदल दिया गया है और एसा देखा जा रहा है की bs6 फेज 2 बाइक पहले से ज्यादा महंगी होगी
क्युकी जो कंपनी ने बाइक में बदलाव किये है कंपनी ने उसी के अनुसार bs6 फेज 2 बाइक के प्राइस को बढ़ा दिया है जो आपके लिए अच्छा नहीं है
यह वह 5 मुख्या बदलाव है जो bs6 फेज 2 बाइक में किये गए है और इसे आपको कोई समस्या नहीं होगी आप आराम से bs6 फेज 2 बाइक को ले सकते है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको bs6 फेज 2 में दिखाई देंगे ये 5 बदलाव के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी कंपनी के द्वारा लांच की गई bs6 फेज 2 हमारी भलाई के लिए ही है इसे प्रदुषण को कम किया जा रहा है और इस बदलाव से आपको समस्या नहीं होगी इसे अछे से समझने की कोशिस करे अगर आपको इसे जुडा कुछ सवाल है तो comment करे हम आपकी उलझन को दूर करेगे
related topic
क्या bs6 bike को बार बार update करना पड़ता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या bs6 फेज 2 से हमे समस्या होगी?
ans . bs6 फेज 2 में किये गए बदलाव से आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी आप बिना किसी परेशानी के bs6 फेज 2 बाइक चला सकते है|
Q . क्या bs6 फेज 1 बाइक में E20 पेट्रोल को डाल सकते है?
ans . आप bs6 फेज 1 में E20 पेट्रोल को इस्तेमाल कर सकते है परन्तु आप इस पेट्रोल को bs3 और bs4 बाइक में इस्तेमाल नहीं कर सकते है|
Q . क्या bs6 फेज 2 के बदलाव के कारण बाइक महंगी हो जाएगी?
ans . हाँ bs6 फेज 2 के बदलाव के कारण बाइक महंगी हो गई है|
Q . क्या OBD II टूल से हमे सेंसर की जानकारी मिल सकती है?
ans . आप आसानी से bs6 फेज 2 बाइक के सेंसर में हुई समस्या को OBD II टूल की मदत से पता लगा सकते है|
Q . bs6 फेज 2 बाइक में प्रदुषण के लिए मुख्या सेंसर क्या है?
ans . bs6 फेज 2 बाइक में प्रदुषण के लिए oxygen sensor लगा है जो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण सेंसर है |
Q . क्या bs6 फेज 2 बाइक की माइलेज पहले से ज्यादा होगी?
ans . हाँ यह सच है की इस बदलाव के बाद आपको और ज्यादा बेहतर माइलेज देखने को मिल सकता है|
Comments