Table of Contents

आज हम bs 6 bike mileage problem के बारे में आपको बताएगे क्युकी अब सभी bs 4 बाइक को bs 6 बाइक में बदल दिया गया है और एसे में माइलेज कम की समस्या आम बात हो गई है

आज के समय में माइलेज कम होने की समस्या सबसे बड़ी है और सभी से सुने को मिलती है हर कोई यही कहता है की मेरी बाइक की माइलेज कम है और यह समस्या सबसे ज्यादा bs 6 बाइक में देखि जा रही है

क्युकी bs 6 बाइक में sensor का इस्तेमाल किया है और कार्बोरेटर को हटाकर थ्रोटल बॉडी और इंजेक्टर का इस्तेमाल किया गया है जिसे कोई भी मकेनिक मेन्यूल तरीके से माइलेज को सेट नहीं कर सकता है

bs 6 बाइक में माइलेज की setting को ecu के साथ जोड दिया गया है ecu ही माइलेज की setting को बनाए रखने में मदत करता है और ecu एसा sensor की मदत से करता है

हमने mileage problem के बारे में और भी कई आर्टिकल लिखे है जो पुरानी बाइक और कार से जुड़े है आप उन आर्टिकल को भी पढ़ सकते है जिसे आपको और ज्यादा आसानी होगी

अगर आपकी bs 6 बाइक में माइलेज कम होने की समस्या है तो आपको sensor से जुडी समस्या को ही दूर करना होगा हमारे एक कस्टमर की bs 6 बाइक में mileage problem थी जिसको हमने चेक किया

bs 6 bike mileage problem bs 6 बाइक की माइलेज कम क्यों होती है ( कस्टमर प्रॉब्लम )

अभी कुछ समय पहले ही हमारे पास एक कस्टमर की bs 6 बाइक hf deluxe आई जिसमे माइलेज कम होने की समस्या थी बाइक माइलेज नहीं दे रही थी

इसके अलावा बाइक को चलाने में भी मजा नहीं आ रहा था कस्टमर का एक कहना और था की उन्होंने अपनी bs 6 बाइक की सर्विस भी करवा ली है परन्तु फिर भी माइलेज कम है

अब सवाल यही है की जब सर्विस हो चुकी है तो माइलेज कम क्यों है और चलाने में मजा क्यों नहीं आ रहा है आइए चलिए की क्या समस्या है यह और हमने क्या किया

हमने क्या किया ( उपाय )

हमने सबसे पहले बाइक को चलाकर देखा मजा नहीं आया चलाने में उसके बाद हमने बाइक के प्लग को खोला और चेक किया तो पाया प्लग काला है इसका मतलब माइलेज कम है

उसके बाद हमने बिना कुछ खोले सबसे पहले बाइक को scan किया scan करने पर हमे सिर्फ एक fault कोड मिला oxygen sensor का जो की pending में था हमने उस fault code को clear कर दिया

ध्यान रहे की अगर आपकी bs 6 बाइक को स्कैन करने पर fault code आ रहे है तो उसे लिख कर क्लियर कर दे क्युकी pending fault code भी समस्या उत्पन कर सकते है

क्युकी ecu पुराने fault के अनुसार ही कार्य करने लगता है इसलिए क्लियर करे , fault code को clear करने के बाद हमने oxygen sensor को खोलकर बाहर निकाला

हमने देखा की oxygen sensor काला था उसमे डस्ट जमा हो गई थी हमने oxygen sensor को अछे से साफ़ किया साथ में थ्रोटल बॉडी की जांच की और वापिस लगा दिया

उसके बाद दोबारा से बाइक को scan किया और चेक किया की कोई fault code आ रहा है यह नहीं कोई fault code नहीं आया उसके बाद बाइक को चलाया गया माइलेज में बहुत सुधार हुआ

और कुछ समय के बाद ही बाइक की माइलेज बिलकुल सही हो गई और चलाने में भी मजा आया साथ ही जो स्टार्टिंग की समस्या थी वह भी खत्म हो गई

आपको सिर्फ एक बता का ध्यान रखना है जब भी bs 6 बाइक में कोई fault code आए तो आपको उसे चेक करना है फिर वह pending में हो या current में हो

क्युकी कई बार एसा होता है की fault code कुछ समय में current में आता है और कुछ ही समय में pending में चला जाता है और bs 6 बाइक में oxygen sensor ही माइलेज कम होने का मुख्या कारण है कुछ अन्य कारण आपको निचे देखने को मिल जाएगे

bs 6 बाइक की माइलेज कम होने के कारण

हम आपको सिर्फ मुख्या कारणों के बारे में बताएगे जिसे आपको समझने में कोई समस्या न हो जानते है उन मुख्या कारणों के बारे में जो इस प्रकार है

(1) . थ्रोटल बॉडी में डस्ट होने के कारण

bs 6 बाइक की माइलेज कम होने के कारण में सबसे पहला है थ्रोटल बॉडी का गन्दा हो जाना बहुत से व्यक्ति एसे है जो जब से नई bs 6 बाइक को लेकर आए है उन्होंने अभी तक एक बार भी थ्रोटल बॉडी को साफ़ नहीं करवाया है

जिसके कारण माइलेज कम हो रही है इसलिए अगर आपकी बाइक की माइलेज कम हो रही है तो थ्रोटल बॉडी को साफ़ करवाए उसके लिए आप थ्रोटल बॉडी क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते है

(2) . air filter चोक होने के कारण

bs 6 बाइक के एयर फ़िल्टर के बॉक्स के उपर कंपनी ने लिखा है do not clean इसका साफ़ मतलब है की आपको एयर फ़िल्टर को साफ़ नहीं करवाना है सीधा नया बदलवा देना है

परन्तु कुछ व्यक्ति पैसे के चक्र में एयर फ़िल्टर को साफ़ करवा कर दोबारा लगवा देते है जिसके कारण फ़िल्टर दो सर्विस निकाल देता है और खराब हो जाता है इस खराब फिल्टर के कारण माइलेज कम हो जाती है

(3) . oxygen sensor में डस्ट होने के कारण

bs 6 बाइक की माइलेज कम होने का एक कारण oxygen sensor होता है अगर bs 6 बाइक के oxygen sensor में डस्ट जमा हो जाती है

तो भी आपकी bs 6 बाइक की माइलेज कम हो जाएगी क्युकी oxygen sensor ही फ्यूल की मात्रा को सही रखने में मदत करता है और जब इसमें समस्या होती है तो सबसे पहले माइलेज कम होती है

bs 6 बाइक की माइलेज कम होने के यह 3 कारण है होते है इसलिए इन तीनो कारणों को जरुर चेक करे

bs 6 bike mileage कम होने पर क्या बदल सकते है

अगर आपकी bs 6 bike में माइलेज की समस्या फिक्स हो जाती है और सही नहीं होती है तो आप इन पार्ट को बदल सकते है जैस

(1) . एयर फ़िल्टर

(2) . oxygen sensor

(3) . थ्रोटल बॉडी को क्लीन करे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको bs 6 bike mileage problem के बारे में पता चल गया होगा और अब अगर आपकी bs 6 बाइक की माइलेज कम होती है तो आप आसानी से चेक कर सकते है अगर आपको bs 6 bike की माइलेज से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

bank angle sensor क्या है | bs6 बाइक में bank angle sensor के कारण क्या समस्या आती है

क्या bs6 bike को बार बार update करना पड़ता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . oxygen sensor कहाँ लगा होता है ?

ans . oxygen sensor bs 6 bike में silencer में लगा होता है जो ecm से जुड़ा होता है signal के द्वारा |

Q . क्या हर बार एयर फ़िल्टर को बदलवा देना चाहिए ?

ans . हाँ जब भी आप bs 6 bike की सर्विस करवाए तो एयर फ़िल्टर को नया ही डलवाए |