ब्रेक रोटर क्या है ( what is brake rotor ) और यह खराब क्यों होता है आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे ब्रेक रोटर का इस्तेमाल सभी कारो में किया जाता है और यह ब्रेक के लिए सबसे मत्वपूर्ण भाग है
यह गोल अकार का होता है और व्हील के नुकल में लगा होता है ब्रेक रोटर के उपर केलिपर लगे होते है और उस केलिपर के अंदर ही ब्रेक पैड लगे होते है जो ब्रेक रोटर से चिपकते है
आपने बहुत सी कार में देखा होगा की ब्रेक लगाने पर भी ब्रेक नहीं लगती है ब्रेक लगाने के लिए बहुत अधिक ताकत के साथ ब्रेक लगानी पड़ती है यह समस्या ब्रेक रोटर के कारण होती है
बहुत सी कारो में ब्रेक लगाने पर बहुत तेज साउंड आता है एसा लगता है की कुछ टूट गया हो यह सब समस्या ब्रेक रोटर के कारण होती है जानते है ब्रेक रोटर के बारे में
ब्रेक रोटर क्या है ( brake rotor in hindi )
ब्रेक रोटर लोहे का बना होता है और यह दोनों व्हील के नुकल में लगा होता है कुछ कार में ब्रेक रोटर पीछे वाले पहिए में भी लगा होता है और यह मुख्या डिस्क ब्रेक में ही लगा होता है
यह गोल प्लेट के तरह होता है जिसके बीच में एक बड़ा होल होता है जिसके अन्दर से excel लगा होता है और साइड में 4 छेद और बने होते है जिसमे से व्हील के बोल्ड लगे होते है
जब भी आप कार को रोकने के लिए ब्रेक का इस्तेमाल करोगे तो सबसे पहले ब्रेक पेड रोटर से चिपक जाएगे जिसे रोटर घूमना बंद हो जाएगा और रोटर के रुकते ही पहिए रुकेगे जिसे कार रुक जाएगी
ब्रेक रोटर के बारे में आपको यह पता होना जरुरी है की यह खराब क्यों होता है इसलिए अब हम आपको ब्रेक रोटर के खराब होने के कारण के बारे में बताएगे
ब्रेक रोटर खराब क्यों होता है
ब्रेक रोटर जल्दी से खराब होने वाला पार्ट नहीं है परन्तु अगर आप लापरवाही बरतते है तो ब्रेक रोटर खराब हो जाता है ब्रेक रोटर खराब होने का मुख्या एक कारण होता है जो इस प्रकार है
(1) . डिस्क ब्रेक को समय पर न बदलवाने के कारण
ब्रेक रोटर खराब होने का सबसे बड़ा कारण होता है डिस्क ब्रेक को न बदलवाना अगर आप समय पर डिस्क ब्रेक को नहीं बदलवाते है तो ब्रेक रोटर खराब हो जाते है
आपने देखा होगा की जब आप नए डिस्क ब्रेक को डलवाते है तो वह बहुत मोटे होते है पर जब आप कुछ किलोमीटर कार को चला लेते है तो वह घिस जाते है
डिस्क ब्रेक के पीछे की तरह एक प्लेट लगी होती है जब डिस्क ब्रेक घिस जाती है तो वह लोहे की प्लेट ब्रेक रोटर में लगने लगती है जिसके कारण डिस्क ब्रेक का लोहा और ब्रेक रोटर आपस में घिसकर चलता है
और ब्रेक रोटर पर लाइन बन जाती है ब्रेक रोटर खराब हो जाता है उसके बाद अगर आप नए डिस्क ब्रेक बदलवाते है तो ब्रेक सही से नही लगते है आपको ब्रेक रोटर को रिपेयर करवाना पड़ता है
खराब ब्रेक रोटर के क्या लक्षण दिखाई देते है ( symptoms of bad brake rotor in hindi )
ब्रेक रोटर खराब होने के बाद आपको अलग अलग कुछ लक्ष्ण दिखाई देंगे जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . ब्रेक सही से नहीं लगेगी
ब्रेक रोटर खराब होने पर सबसे पहला लक्ष्ण दिखाई देता है ब्रेक का न लगना जब भी आप ब्रेक को लगाओगे तो कार नहीं रुकेगी कुछ सेकंड के बाद कार रुकेगी क्युकी ब्रेक रोटर खराब होने के कारण डिस्क ब्रेक ब्रेक रोटर से सही से नहीं चिपकते है जिसे ब्रेक नहीं लगती है
(2) . ब्रेक लगाने पर आवाज आएगी
दूसरा लक्ष्ण जो दिखाई देगा वह है साउंड का आना जब ब्रेक रोटर खराब होता है तो उसमे लाइन बन जाती है जिसके कारण जब हम ब्रेक को लगाते है तो उस लाइन के वजह से आवाज आती है ब्रेक लगाते ही एसा साउंड आता है जैसे कुछ ढीला हो या टूट गया हो
(3) . वाइब्रेशन की समस्या होगी
आपने देखा होगा की कुछ कार में वाइब्रेशन की समस्या होती है यह वाइब्रेशन ब्रेक रोटर के ख़राब होने के कारण ही होती ही डिस्क ब्रेक और ब्रेक रोटर का सही तालमेल न होने के कारण कार के ब्रेक लगाने पर वाइब्रेशन उत्पन होती है
(4) . ब्रेक रोटर पर निशान दिखाई देंगे
एक लक्ष्ण आपको और देखने को मिलेगा वह है ब्रेक रोटर पर निशान का आ जाना जब आप व्हील के अंदर की तरफ ब्रेक रोटर को देखेगे तो उस पर आपको बहुत सी लाइन देखने को मिलेगी यह लाइन ही ब्रेक रोटर को खराब करती है
(5) . 60 की स्पीड में कार हिलने लगेगी
एक लक्ष्ण और देखने को मिलेगा वह है 60 की स्पीड में कार को चलाने पर कार हिलने लगेगी बहुत ज्यादा और ब्रेक लगाने पर कार रुकेगी तो राईट और लेफ्ट साइड होगी
जब ब्रेक रोटर खराब होगा तो आपको अपनी कार में उपर दिए गए लक्ष्ण दिखाई देंगे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको ब्रेक रोटर क्या है ? ब्रेक रोटर खराब क्यों होता है इसके बारे में पता चल गया होगा यह एक छोटा सा पार्ट है जब भी ब्रेक रोटर खराब हो तो आप उसे आसानी से 300 रूपये में ठीक करवा सकते है अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
Brake master cylinder problems | ब्रेक के कारण सफ़ेद धूएँ की समस्या क्यों होती है
10 BREAK WARNING LIGHT ON CAR मैं क्यों आती है | ब्रेक चेतावनी प्रकाश
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या ब्रेक रोटर को रिपेयर किया जा सकता है ?
ans . आप ब्रेक रोटर को आसानी से रिपेयर करवा सकते है lathwork की मदत से |
Q . ब्रेक रोटर को रिपेयर करवाने में कितना खर्चा आता है ?
ans . ब्रेक रोटर को रिपेयर करवाने में 300 रूपये तक का खर्चा आ जाता है |
Comments