Table of Contents

Brake master cylinder problems आपने Brake से जुडी बहुत सी समस्या देखि होगी जैसे ब्रेक फ़ैल हो जाना या ब्रेक पेडल का हार्ड हो जाना या हैण्ड ब्रेक का काम न करना साथ ही abs ब्रेक सिस्टम का काम करना बंद कर देना

परन्तु क्या आपको पता है की ब्रेक के कारण इंजन से सफ़ेद धुआं निकलने की समस्या भी होती है और आपको देखकर एसा लगेगा की इंजन में कोई समस्या हो गई है या इंजन ख़त्म हो गया है

परन्तु एसा नहीं है सफ़ेद धुंए की एक समस्या  Brake master cylinder की वजह से भी होती है Brake master cylinder का इस्तेमाल ब्रेक के लिए किया जाता है और इसी के साथ booster लगा होता है

इसी booster के कारण कार की ब्रेक लगती है आपने देखा होगा की जब ब्रेक पेडल हार्ड हो जाता है तो यह समस्या booter के कारण भी होती है परन्तु आज हम आपसे Brake master cylinder problems के बारे में बात करेगे

Brake master cylinder क्या है

Brake master cylinder problems

Brake master cylinder ब्रेक के preassure के लिए लिए इस्तेमाल की जाती है Brake master cylinder में ब्रेक आयल के सभी पाइप लगे होते है जो हमारी कार के सभी पहियों में लगे ब्रेक पिस्टन से जुड़े होते है

Brake master cylinder booter में लगा होता है यह booster काले रंग का होता है और इसमें हवा का preassure चलता है जिसे Brake master cylinder काम करता है

Brake master cylinder में ही ब्रेक आयल डाला जाता है और जब ब्रेक पैड ख़त्म हो जाते है तो यह ब्रेक आयल कम होते रहता है जिसे डैशबोर्ड मीटर में break warning light ऑन हो जाती है

Brake master cylinder problems

Brake master cylinder problem के कारण कार के ब्रेक में समस्या उत्पन हो जाती है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी Brake master cylinder प्रॉब्लम इस प्रकार है

(1) . ब्रेक पेडल का मुलायम हो जाना

Brake master cylinder की पहली समस्या है ब्रेक पेडल का मुलायम हो जाना जब Brake master cylinder problems होती है तो ब्रेक पेडल मुलायम हो जाता है

Brake master cylinder problems होती है तो ब्रेक मारते समय बहुत जादा पेडल नर्म हो जाता है और ब्रेक पैड रूटर से चिपक जाते है  और कार के टायर जाम हो जाते है

(2) . ब्रेक पेडल का काम न करना

Brake master cylinder जब खराब होता है तो ब्रेक पेडल काम करना बंद कर देता है और ब्रेक पेडल बिलकुल निचे चला जाता है और पेडल में बिलकुल भी preassure नही रहता है

यह समस्या तब होती है जब Brake master cylinder की सील कट जाती है और ब्रेक आयल लिक होने लगता है उस समय ब्रेक आयल बूस्टर में चला जाता है और पेडल नर्म हो जाता है

(3) . ब्रेक आयल का कम हो जाना

Brake master cylinder में जो एक समस्या होती है वह ब्रेक आयल लिक होने की Brake master cylinder में सील होती है जो Brake master cylinder को लिक होने से बचाती है

जब Brake master cylinder लिक हो जाता है और booster में ब्रेक आयल चला जाता है तो ब्रेक फ़ैल होने की समस्या उत्पन हो जाती है और ब्रेक नहीं लगती है

Brake master cylinder की वजह से white smoke की समस्या

आपने कार के साइलेंसर से white smoke की समस्या तो देखि होगी और सभी को पता है की जब इंजन में समस्या आती है तो कार के साइलेंसर से white smoke निकलता है

परन्तु क्या आपको पता है की अगर Brake master cylinder की समस्या हो जाती है तो भी कार के साइलेंसर से white smoke निकलने लगता है वो भी बहुत अधिक मात्रा में जानिए कैसे

जब कार का Brake master cylinder ख़राब होता है तो इसमें आगे की तरफ एक सील लगी होती है जो लिक होती है और यह सील वाला हिसा booster की तरफ लगा होता है

जब यह सील फट जाती है तो brake आयल booster में जाने लगता है जिसे booster पूरा ब्रेक आयल से भर जाता है क्युकी बूटर में सिर्फ हवा होती है इसलिए ब्रेक में समयसा उत्पन होती है

बूस्टर में एक पाइप लगा होता है जो intake manifold से जुड़ा होता है जब बूटर में ब्रेक आयल भर जाता है तो intake manifold इस ब्रेक आयल को खिचता है जिसे यह ब्रेक आयल इंजन में पिस्टन के उपर जाता है

और जब कोई आयल पिस्टन के ऊपर जाता है तो वह जलकर साइलेंसर में से धुंए के रूप में बाहर निकल जाता है और कार में white smoke की समस्या होती है इसलिए अगर आपकी कार में white smoke की समस्या हो तो Brake master cylinder चेक करे

brake लगाने पर कार में vibrating क्यों होती है

जब भी आप कार का Brake master cylinder बदलते हो तो उसके बाद ब्रेक लगने लगती है परन्तु देखा गया है की ब्रेक तो सही लगने लगती है

परन्तु जैसे ही हम ब्रेक लगाते है तो कार vibration करने लगती है और फिर ठीक चलने लगती है इसका मुख्या कारण है ब्रेक रोटर का खराब हो जाना

जब ब्रेक रोटर में लाइन बन जाती है तो ब्रेक ped ब्रेक रोटर में सही से नहीं चिपक पाते है जिसकें कारण ब्रेक लगाते ही कार  vibration करने लगती है इसलिए रोटर को repair जरुर करवाए

brake oil को कैसे बदले

अगर आपके Brake master cylinder का ब्रेक आयल खराब हो गाया है और आप उसे बदलना चाहते है तो आप ब्रेक आयल को आसानी से बदल सकती है जानिए कुछ स्टेप से 

step . 1 

सबसे पहले आप अपने कार को बंद कर दो और बोनट को खोल ले और उसकी हुक को लगा दे |

step . 2 

उसके बाद आपको ब्रेक आयल के ढकन को खोलना है और साइड में रख देना है | 

step . 3 

उसके बाद आपको एक वाइपर में लगने वाला पाइप लेना है और उसे ब्रेक आयल में डालकर ब्रेक आयल को खीचना है और बाहर निकाल लेना है

step . 4 

पुरे ब्रेक आयल को पाईप से खीचकर निकाल ले उसके बाद बोतल को थोडा साफ़ करके उपर से न्यू ब्रेक आयल डाल दे एक तरीका और होता है ब्रेक की हवा निकालकर परन्तु यह आपके लिए सही नहीं होगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको 3 Brake master cylinder problems के बारे में पता चल गया होगा एक बात का ध्यान रहे की आप समय पर अपने ब्रेक पैड को बदलवाए और कुछ भी समस्या होने पर कार को चेक करवाए अगर आपको ब्रेक से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके 

related topic 

10 BREAK WARNING LIGHT ON CAR मैं क्यों आती है | ब्रेक चेतावनी प्रकाश

ब्रेक क्या है और कैसे कार्य करता है,ब्रेक के प्रकार | brake system in car bike

car brake failure symptoms कार ब्रेक फेल क्यों होती है कैसे टिक करे

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . मास्टर सिलेंडर खराब क्यों होता है ?

ans . अगर आप समय पर ब्रेक पैड नहीं बदलवाते है तो मास्टर सिलेंडर खराब हो जाता है क्युकी ब्रेक पैड खत्म होने के कारण मास्टर सिलेंडर पर बहुत अधिक जोर पड़ता है और ब्रेक आयल कीमात्रा भी कम हो जाती है |

Q . ब्रेक पेडल हार्ड क्यों होता है ?

ans . अगर किसी कार का बूटर या वेक्यूम पंप खराब हो जाता है तो ब्रेक पेडल हार्ड हो जाता है या अगर किसी कारण ब्रेक बूस्टर का पाइप फट जाता है तो ब्रेक पेडल हार्ड हो जाता है |

Categorized in: