Table of Contents

अगर आपके पास बाइक या स्कूटर है तो ध्यान रहे की बाइक या स्कूटर में इन 8 काम को कभी न करे इसे आपको नुक्सान होगा और कोई फायदा नहीं होगा

आज के समय में लोग बातो में बहुत जल्दी आते है एसे में बाइक या स्कूटर में एसे बहुत से कार्य है जिसके बारे में हमें पता नहीं होता है और हम बिना सोचे समझे जो दूसरा कोई हमें बताता है हम वही कार्य करने लगते है |

और उस कार्य से हमें नुकसान होते है इसलिए बाइक और स्कूटर से जुड़े हम 8 मिथ के बारे में बात करेगे जिनको जानकार आप कहेगे की आपकी बात सही है और अधिकतर से जादा लोग बातो में आकर गलत कार्य कर रहे है |

बाइक या स्कूटर में इन 8 काम को कभी न करे 

जानते है उन 8 काम के बारे में जो आपको अपनी बाइक या स्कूटर में नहीं करने है जो इस प्रकार है

.  सुबह के समय बाइक स्टार्ट रखना

बहुत से लोग सुबह के समय कही जाने से पहले अपनी बाइक को 10 या 5 मिनट स्टार्ट रखते है उनका मनना होता है की अगर वह एसा करते है इसे बाइक का इंजन गर्म हो जाएगा जिसे इंजन आयल भी इंजन में फेल जाएगा |

तो हम आपको बता दे की यह एक मिथ है और एसा कुछ नहीं है इसे पेट्रोल की बर्बादी होगी सुबह उठकर आपको बाइक को स्टार्ट रखने की जरुरत नहीं है , इंजन गर्म हो जाएगा आपको सुबह चलते वक्त बाइक को कुछ किलोमीटर एक ही स्पीड में बाइक चलाओ स्टार्ट रखने की जरुरत नहीं है |

.  सुबह बाइक या स्कूटर को किक से स्टार्ट करना

बहुत से व्यक्ति एसे है उनका कहना है की अगर आप सुबह के समय बाइक या स्कूटर को किक से स्टार्ट करते है तो इसे आपकी बाइक या स्कूटर की बैटरी सही रहेगी और डाउन नहीं होगी |

यह भी एक मिथ है और एसा कुछ नहीं है अगर आप सुबह के समय बाइक या स्कूटर को सेल्फ से भी स्टार्ट करते हो तो इसे बैटरी खराब नहीं होगी वह चार्ज होती रहती है इलसिए फ़ालतू में किक मारना बंद करे , परन्तु आप दिन में एक या दो बार एक्टिवा की किक जरुर मारे क्युकी एक्टिवा की की जाम हो जाती है बिना इस्तेमाल के |

.  रेड लाइट पर बाइक या स्कूटर को स्टार्ट रखना

आज के समय में 100 में से 80 % लोग रेड लाइट पर बाइक और स्कूटर को स्टार्ट रखते है क्युकी उनका कहना होता है अगर हम बाइक या स्कूटर को बंद करके स्टार्ट करेगे तो जादा पेट्रोल लागेगा जिसे वह बाइक या स्कूटर को स्टार्ट ही रखते है यह कहना बिलकुल गलत है यह एक मिथ है |

अगर आप रेड लाइट पर अपनी बाइक या स्कूटर को बंद कर देते है तो आपका कोई जादा पेट्रोल नहीं लगेगा इसे आप पेट्रोल की बचत ही करेगे क्युकी कंपनी का एसा कहना है की बाइक या स्कूटर को स्टार्ट करने में इतना पेट्रोल नहीं लगता है जितना उसे स्टार्ट रखने में लगता है इसलिए रेड लाइट पर बाइक को बंद करे दे |

.  चढाई से उतरते समय क्लच दबाकर रखने से क्लच खराब होता है

बहुत से व्यक्ति को आपने देखा होगा उनका कहना होता है की अगर आप किसी चढाई से उतर रहे है और आप क्लच दबाकर बाइक को निचे लेकर आ रहे है तो इसे क्लच प्लेट खराब होती है जो की एकदम गलत बात है यह एक मिथ है |

अगर आप चढाई से उतरते समय क्लच दबाकर भी उतरते है तो क्लच प्लेट खराब नहीं होगी क्युकी जिस समय आप क्लच को दबाएगे तो गियर बॉक्स फ्री हो जाएगा जिसके कारण पहिया भी फ्री हो जाएगा , परन्तु एक बात का ध्यान रखे की प्लेन रोड पर क्लच दबाकर बाइक ना चलाए |

.  पॉवर वाले पेट्रोल से माइलेज जादा आती है

बहुत से लोग एसे है जो अपनी बाइक में पॉवर वाला पेट्रोल डलवाते है उनका कहना होता है की पॉवर वाले पेट्रोल से बाइक अछि माइलेज देती है और सिंपल पेट्रोल से बाइक कम माइलेज देती है यह एक मिथ है एसा कहना गलत है |

क्युकी जो पॉवर वाला पेट्रोल होता है वह सिर्फ उन बाइक में अछि माइलेज देता है जो अधिक cc की होती है जैसे स्पोर्ट्स बाइक उसके अलावा जितनी भी कम cc की बाइक होती है उन बाइक में पॉवर वाला पेट्रोल डालकर फायदा नहीं है क्युकी इसे माइलेज नहीं बढ़ेगी इसलिए कम cc की बाइक में पॉवर वाला पेट्रोल ना डलवाए |

.  सर्विस में सर्फ इंजन आयल को बदलना

आपने देखा होगा की बहुत से लोग सर्विस में सिर्फ इंजन आयल को बदलवा लेते है वह बाइक मकेनिक को खुद कहते है की सिर्फ इंजन आयल बदल दो पर यह कहना एकदम गलत है इसे आपके इंजन को नुक्सान पहुचता है |

इसलिए उन लोगो की बात में ना आए जो सिर्फ इंजन आयल को बदलवा लेते है यह गलत है आपको बाइक की समय पर पूरी सर्विस करवानी चाहिए जिसे आपकी बाइक में समस्या ना हो |

.  4 या 6 महीने से पडा पेट्रोल खराब हो जाता है

एक मिथ और सुने को मिलता है बहुत से लोगो से की अगर बाइक में पेट्रोल को पड़े 4 या 6 महीने हो गए हो तो वह पेट्रोल खराब हो जाता है एसा कहना गलत है पेट्रोल खराब नहीं होता है |

हाँ एसा हो सकता है की पेट्रोल के अंदर डस्ट मिल गई हो पर पेट्रोल खराब नहीं होता आप उसी पेट्रोल से अपनी बाइक को स्टार्ट कर सकते है बिना किसी समस्या के |

.  छोटे गियर में बाइक चलाने से माइलेज कम होती है

एक मिथ और सुने को मिलता है बहुत से लोगो से उनका कहना होता है की छोटे गियर में बाइक चलाने से बाइक की माइलेज कम हो जाती है जिसके कारण बहुत से लोग बड़े गियर में बाइक को चलाते है |

छोटे गियर में बाइक चलाने से या बड़े गियर में बाइक चलाने से माइलेज कम नहीं होती है आप बाइक में जितनी जादा रेस दोगे आपको उसी हिसाब से गियर लगाने होगे इसलिए एसा करने से माइलेज कम नहीं होती है |

उपर बताए हुए सभी मिथ्य है आपको इन सभी का पालन नहीं करना है इसे आपको ही नुक्सान है | 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको बाइक या स्कूटर में इन 8 काम को कभी न करे के बारे में पता चल गया होगा इसके अलावा और भी कई प्रकार की बाते लोगो से सुने को मिलती है इसलिए आपको इन सभी बातो को ध्यान में रखना है और किसी अछे से मकेनिक से सलाह लेनी है और अगर आपको कोई समस्या है तो कमेंट करे |

ralated कंटेंट

न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है |

बाइक के पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए |

बाइक का इंजन बंद कर देने पर भी पेट्रोल की स्मेल क्यों आती है |

बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए | बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने के 2 easy तरीके

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . बाइक के इंजन को गर्म करने के लिए बाइक को स्टार्ट रखना ज़रूरी है ?

ans . नहीं एसा नहीं है आपको बाइक को स्टार्ट रखने की जरूरत नहीं है

Q . कितनी किलोमीटर पर बाइक की सर्विस करवानी चाहिए ?

ans . 2000 किलोमीटर पर बाइक की सर्विस करवाना सही होता है

Categorized in: