Table of Contents

bike spark plug short problem सभी बाइक में होती है और इसके अलग अलग कारण होते है बाइक में प्लग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है प्लग के कारण ही बाइक स्टार्ट होती है क्युकी प्लग इंजन के अन्दर पिस्टन के ऊपर स्पार्क करने का काम करता है जिसके वजह से इंजन कार्य करता है

प्लग सभी बाइक में लगे होते है प्लग हेड में लगा होता है किसी बाइक में लम्बी चूड़ी का प्लग होता है और किसी बाइक में छोटी चूड़ी का प्लग होता है परन्तु प्लग का कार्य सभी बाइक में एक जैसा ही होता है

सभी बाइक में एक समस्या हमेशा देखने को मिलती है और वह समस्या है plug short होने की समस्या जब किसी बाइक का plug short होता है तो बाइक बंद हो जाती है और कई बार mising करने लगती है

प्लग शोर्ट होने के कुछ कारण होते है जिनके वजह से plug short प्रोब्लम होती है साथ ही आज हम आपको बताएगे की plug short होता क्यों है क्या लक्ष्ण देखने को मिलते है

bike spark plug short problem

bike spark plug short problem

plug short होने के अलग अलग कारण होते है उन सभी कारणों के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . प्लग में पानी लगने के कारण

आपने देखा होगा की बारिश के मौसम में बहुत सी बाइक बंद हो जाती है उनके plug short हो जाते है क्युकी प्लग में पानी लग जाता है और वह शोर्ट हो जाता है जब बारिश का पानी प्लग के आस पास आता है

तो प्लग इंजन के अन्दर स्पार्क करने के बजाये बाहर स्पार्क करने लगता है पानी के वजह से और मिसिंग की समस्या होती है और plug short हो जाता है और बाइक स्टार्ट नहीं होती है

(2) . प्लग में आयल आने के कारण

दूसरा कारण है जिसके वजह से प्लग शोर्ट होता है वह है प्लग में इंजन आयल का आना जब आपकी बाइक के रिंग पिस्टन खराब हो जाएगे तो ring ख़राब होने के वजह से पिस्टन के ऊपर आयल आता है

और वही पर प्लग लगा होता है और जब इंजन आयल प्लग में जाता है plug short हो जाता है और बाइक बंद हो जाती है इसके अलावा अगर पिस्टन के ऊपर आयल आता है तो बाइक धुआं भी दिखाती है

(3) . current की supply ज्यादा होने के कारण

बहुत सी बाइक में कोई समस्या नहीं होती है परन्तु कई बार plug short हो जाता है उन बाइक में plug short होने का कारण है current ज्यादा पास होना या कई बार चलती बाइक में current plug में ज्यादा आ जाता है जिसके कारण plug short होता है

बाइक में करंट की सप्लाई के लिए बहुत से पार्ट है magnet , CDI , ST COIL , प्लग , अडॉपटर ,  charger आदि अगर इन सभी पार्ट में से एक भी पार्ट खराब हो जाता है तो current की समस्या होती है

(4) . देसी प्लग का होना

बार बार plug short होने का एक कारण होता है देसी प्लग का होना अगर आपका प्लग अच्छी company का नहीं होगा तो भी plug short हो जाएगा बिना कारण ही इसलिए अच्छी company का प्लग डलवाए

आपको प्लग डलवाना है तो आप NGK या BOSCH company का प्लग डलवाए यह दोनों ही प्लग बहुत अछे है और जल्दी ख़राब भी नहीं होते है

symptoms of bad short plug

plug short होने के बाद आपको बाइक में अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देंगे उन सभी लक्षणों के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . bike mising करेगी

plug short होने पर सबसे पहला लक्ष्ण है जो दिखाई देता है वह है mising होना जब भी आपकी बाइक का plug short होगा तो बाइक mising करेगी पिकप नहीं लेगी

(2) . bike बंद हो जाएगी

plug short होने का दूसरा लक्ष्ण है वह है बाइक का बंद हो जाना वैसे आमतोर पर देखा गया है की जब भी plug short होता है तो बाइक बंद हो जाती है और स्टार्ट नहीं होती

short plug को हम कैसे चला सकते है

आप plug short को आसानी से इस्तेमाल में ला सकते है अगर आपको emergency हो जाए तो अगर आपकी बाइक कही सुनसान जगह पर बंद हो जाती है जहाँ प्लग नहीं मिलता और plug short हो जाए कैसे डायरेक्ट करे स्पार्क प्लग को जानिए

step . 1

आपको सबसे पहले प्लग को खोलना है प्लग में 16 नंबर का पाना लगता है उसके बाद आपको प्लग के अन्दर वाली साइड एक ब्लैक कलर की पिन दिखाई देगी जिसे चिमनी कहते है  उस पिन के चारो तरफ सफ़ेद रंग की गोल परत होती है

step . 2

आपको उस सफ़ेद रंग की परत को तोडना है और निकाल देना है ध्यान रहे की चिमनी ना टूटे उसके बाद आपको प्लग का गेप चेक करना है और प्लग को लगा देना है

उसके बाद आपको बाइक स्टार्ट करनी है ध्यान रहे की आप कुछ समय बाद प्लग को बदल दे जब आप अपनी जगह पर पहुचं जाए और प्लग अछि कंपनी का ही डलवाए 

इस तरीके से आप plug short को भी चला सकते है और प्लग को डायरेक्ट कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको bike spark plug short problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको प्लग से जुडी समस्या नहीं होगी आपको हर सर्विस के दोरान plug को चेक करवाना चाहिए और साफ़ करवाना चाहिए अगर आपको कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

Bike starting problem अगर नहीं हो रही है बाइक स्टार्ट तो हो सकते है यह बड़े कारण

Side stand sensor in bs6 bike क्या है | bs6 bike side stand sensor problem in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . कोनसी कंपनी का प्लग डलवाना सही होता है बाइक में ?

ans . आपको प्लग ngk या bosch , या फिर हीरो का orginal प्लग ही डलवाना चाहिए |

Q . स्पार्क प्लग कितने का मिलता है ?

ans . आपको स्पार्क प्लग 60 रूपये से लेकर 80 रूपये तक मिल जाएगा |

Q . स्पार्क प्लग के खराब होने से होने वाले नुक्सान ?

ans . स्पार्क प्लग खराब होने पर बाइक में मिसिंग की समस्या हो जाएगी और साथ ही बाइक बंद हो जाएगी |

Q . स्पार्क प्लग कब साफ करवाना चाहिए ?

ans . स्पार्क प्लग साफ़ करवाने का सही समय होता है सर्विस के समय जब भी आप बाइक की सर्विस करवाए तो स्पार्क प्लग साफ़ जरुर करवाए |

Categorized in: