बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक आप भी बाइक चलाते समय यही सोचते है , बाइक चलाने वाले अधिकतर लोगो का यह सवाल होता है की बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक क्युकी वह समझ नहीं पाते है और बहुत से लोगो का सवाल होता है की क्या बार बार ब्रेक का इस्तेमाल करने से माइलेज कम हो जाती है
बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक यह आपके बाइक चलाने के उपर निर्भर करता है कुछ लोग आराम से बाइक चलाते है और कुछ लोग बहुत स्पीड में बाइक चलाते है कुछ लोग पूरा दिन भीड़ में बाइक चलाते है और बहुत बार आपको अचानक से भी ब्रेक लगानी पड़ती है
एसे में बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक यह आपके उपर निर्भर करता है अलग अलग समय के अनुसार परन्तु फिर भी कई बार आप बाइक चलाते समय अलग अलग जगह पर गलत तरीके से बाइक को रोकते है जिसे समस्या होती है बाइक को नुक्सान भी होता है क्युकी आपको पता नही चल पाता है पहले बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक
आज हम आपको बताएगे की बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक अलग अलग समय के अनुसार और साथ ही क्या बार बार ब्रेक दबाने से माइलेज कम हो जाती है जानिए
कार मोटरसाइकिल क्लच प्लेट खराब होने के कारण और लक्षण | car bike bad clutch plate symptoms in hindi
बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक
बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक यह अलग अलग समय पर निर्भर करता है आज हम आपको अलग अलग समय के अनुसार बताएगे की आपको बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक
. अगर आप स्पीड ( 60 ) में चल रहे हो तो पहले क्या दबाए
अगर आप स्पीड में चल रहे है और आपके आस पास कोई ट्रेफिक नहीं है और आपके आगे कोई गढ़ा है और आप चाहते है की बस बाइक को थोडा आराम से करके आगे चले जाए तो आपको उसके लिए सबसे पहले ब्रेक लगाना है आपको इस समय क्लच को नाही दबाना है आपको ब्रेक लगाना है और फिर चलने के लिए थ्रोटल देना है ऐसे में क्लच दबाना सही नहीं होता है , इसलिए इस समय पर आपको सिर्फ ब्रेक लगाना है
ब्रेक क्या है और कैसे कार्य करता है,ब्रेक के प्रकार | brake system in car bike
. आपातकालीन स्तिथि में पहले क्या दबाए
बाइक सभी चलाते है और सभी के साथ एक ना एक बार आपातकालीन समय आया होगा की जब आपके सामने कोई अचानक आया होगा या कोई जानवर अचानक से आया होगा ऐसे में आप पहले क्या दबाते है यह बहुत ज़रूरी है इस समय में आप क्लच और ब्रेक दोनों का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी इस समय में आपको अचानक से बाइक को रोकना होता है इसलिए आप क्लच या ब्रेक दोनों को साथ में दबा सकते है
10 BREAK WARNING LIGHT ON CAR मैं क्यों आती है | ब्रेक चेतावनी प्रकाश
. बाइक को पूरी तरह से रोकने के लिए पहले क्या दबाए
जब आप बाइक पर चल रहे हो और आप जिस जगह पर जाना चाहते है और और वह जगह आ गई है और अब आप बाइक रोकना चाहते है तो आपको सबसे पहले क्लच दबाना है और उसके बाद आपको ब्रेक दबाना है और बाइक को रोकना है इसे आपको बाइक रोकने में आसानी होगी और समस्या भी नहीं होगी
What Is Abs (Anti Lock Braking System)क्या है कैसे काम करता है
. अगर आप बाइक चला रहे है और गियर बदलना चाहते है तो पहले क्या दबाए
अब बात आती है की आप रोड पर चल रहे है और आपको रुकना नहीं है और अगर आपके आगे वाला रुकता है और आपके और उसके बीच में फासला जादा है तो आपको सिर्फ पहले क्लच दबाना है और गियर को बदलना है उसके बाद आप ब्रेक लगा सकते है और फिरसे आगे चल सकते है
car brake failure symptoms कार ब्रेक फेल क्यों होती है कैसे टिक करे
क्या बार बार ब्रेक लगाने से माइलेज कम होती है
हाँ अगर आप बाइक चलाते समय बार बार ब्रेक लगाते है तो आपकी बाइक की माइलेज कम होगी क्युकी बार बार ब्रेक का इस्तेमाल करना आपकी बाइक की माइलेज को कम करता है
जब आप बार बार ब्रेक लगाते हो तो इंजन पर लोड पड़ता है जिसे फ्यूल की कम्बसंन बढ़ जाती है क्युकी जब आओ बाइक को रोकते है और फिरसे थ्रोटल देते है तो फ्यूल की खपत होती है
इसलिए माइलेज कम हो जाती है माइलेज के कम होने का एक कारण होता है की आप जादा ट्रेफिक में बाइक को चलाते है जिसके कारण बार बार ब्रेक का इस्तेमाल हो रहा है और साथ ही क्लच का इस्तेमाल किया जा रहा है
इसलिए हम कह सकते है की बार बार ब्रेक मारने से माइलेज कम होती है , इसलिए ध्यान रखे की ब्रेक का इस्तेमाल वही करे जहाँ आपको जरूरत हो , ब्रेक को प्रेस करके बाइक को ना चलाए
car gearbox system in hindi | कैसे पता करे गियर बॉक्स खराब(symptoms) है या क्लच प्लेट(clutch plate)
नोट :-
बहुत से लोग जब बाइक को चलाते है और जब उन्हें बाइक रोकनी होती है तो वह पहले क्लच दबाते है और कुछ समय बाद ब्रेक बाइक रोकने का यह तरीका आपका गलत हो सकता है , अगर आपके और दुसरे वाहन में बहुत दुरी है तो आप बाइक रोकने के लिए पहले ब्रेक दबाए जब बाइक रुकने लगे और आपको लगे की अब क्लच दबाना है तब दबाए ब्रेक से पहले ही क्लच को ना दबाए इसे बाइक स्पीड पकड सकती है क्युकी गियर बॉक्स फ्री हो जाता है क्लच दबाते है इसलिए पहले ब्रेक दबाए
Comments