क्या आपको पता है बाइक पटाके क्यों मारती है अगर नहीं तो आज आपको कुछ एसी जानकारी देंगे जिसे आपको इसके बारे में सभी कुछ पता चल जाएगा
बाइक में पटाके की समस्या को आपने देखा होगा की बहुत सी बाइक पटाके मारती है चलते चलते , इस समस्या में बाइक ठीक चलती है pickup सही लेती है
लेकिन कुछ दूर चलते ही पटाके मारती है एक या दो बार फिर ठीक चलने लग जाती है और बहुत से लोग इस समस्या से बहुत परेशान रहते है और इस समस्या के कारण वह बहुत पेसे भी खर्च कर देते है
लेकिन सवाल वही होता है आखिर बाइक पटाके मार क्यों रही है आज हम आपको इसी के बारे में बताएगे की बाइक पटाके मारती क्यों है यह सिर्फ एक बाइक के बारे में नहीं है बल्कि सभी बाइक और scooter के बारे में है
बाइक पटाके क्यों मारती है जानिए कस्टमर की समस्या
हमारे पास एक हौंडा activa आई थी जिसमे कस्टमर की यही समस्या थी की activa पटाके मारती है जानिए कैसे जब हमने उस activa को बड़े स्टैंड पर खड़ा करके स्टार्ट किया और race दी तो उसने पटाके बिलकुल नहीं मारे और ना ही उसमे कोई pickup प्रॉब्लम थी और ना ही मिसिंग की कोई समस्या थी
लेकिन जब उस activa को रोड पर चलाया गया तो वह कुछ दूर चलते ही पटाके मारती थी और फिर ठीक हो जाती थी हर एक किलोमीटर पर उसने एक या दो पटाके मारे और फिर ठीक चलने लगती थी यही समस्या होती है पटाके मारने की और इसी समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते है
किस कंपनी की बाइक में पटाके मारने की समस्या आती है
पटाके मारने की समस्या हर एक बाइक में नहीं होती और हर company की बाइक में नहीं होती पटाके मारने की समस्या सिर्फ दो ही company की बाइक में देखि गई है ज्यादातर जो इस प्रकार है
(1) . hero new modal
पटाके मारने की समस्या hero की new मोडला bike स्प्लेंडर और deluxe में ज्यादा होती है hero की पुराने model में यह समस्या ज्यादा नहीं होती है
(2) . honda की scooter
hero की बाइक के बाद पटाके मारने की समस्या ज्यादातर activa में देखा गया है activa में भी पटाके मारने की समस्या हो जाती है
बाइक में पटाके मारने के कारण
अगर आपकी बाइक में पटाके की समस्या है तो आप घबराए न और ना ही परेशान होने की जरूरत है आप इस समस्या को आसानी से ठीक कर सकते है उसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं हम आपको इस समस्या के सिर्फ दो कारण बताएगे जानिए
(1) . plug का खराब होना
पटाके की समस्या का होने का सबसे पहला कारण होता है plug का खराब होना जब आपकी bike का plug खराब होता है या आप देसी company का plug लगवा लेते है bike में तो पटाके की समस्या उत्पन होती है
लेकिन plug के कारण पटाके की समस्या सिर्फ tvs . bajaj आदि bike में आती है अगर आपके पास tvs की बाइक है और उसमे पटाके की समस्या उत्पन हो गयी है तो आप plug को चेक करवाए और अच्छी company का डलवा दे समस्या दूर हो जाएगी
(2) . S .T coil का खराब हो जाना
hero की बाइक में अगर पटाके की समस्या है तो आपको S .T coil को बदलवाना पड़ेगा क्युकी अगर hero की बाइक में पटाके की समस्या है
तो आप कोई भी पार्ट्स को साफ़ या बदलवाने से पहले S .T coil को जरुर बदलवा कर देखे आपकी पटाके की समस्या ख़त्म हो जाएगी और यह समस्या ज्यादा hero की new मोडला की बाइक में देखने को मिल जाती है
ध्यान देने योग्य बाते
अगर आपकी bike में पटाके मारने की समस्या उत्पन हो जाती है तो आप S .T coil , और plug को ही चेक करवाए इसके बाद ही कोई दूसरा पार्ट्स को चेक करवाए अगर tvs और बजाज bike है तो plug को और अगर hero की बाइक है तो आपको S .T coil को चेक करवाना है
st coil खराब होने के बाद बाइक में क्या समस्या आती है
S .T coil खराब होने के बाद पटाके मारने के अलावा भी bike में और भी समस्या उत्पन होती है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . hard starting का होना
अगर S .T coil खराब होती है तो bike जल्दी से स्टार्ट नहीं होती जब आप bike को सुबह के समय स्टार्ट करते है तो जल्दी से स्टार्ट नहीं होती बहुत परेशान करती है
(2) . missing का होना bike में
पटाके और हार्ड स्टार्टिंग के साथ साथ बाइक में मिसिंग की समस्या भी उत्पन हो जाती है जब आप सुबहे के समय bike को स्टार्ट करते है तो कुछ दूर तक bike चलते चलते मिसिंग करती है और बंद भी हो जाती है
(3) . माइलेज का कम हो जाना
अगर आपकी bike में पटाके मारने की समस्या हो जाती है तो आप एक बात पर ध्यान देना की आपकी bike की माइलेज कम हो जायेगी और पेट्रोल की खपत बहुत होगी क्युकी जब bike पटाके मारती है तो उसमे बहुत पेट्रोल वेस्ट होता है इसी कारण माइलेज की भी समस्या उत्पन हो जाती है
(4) . पटाके की समस्या
यह कारण तो आपको हमने बता ही दिया है की अगर आपकी bike में S .T coil खराब हो जाती है तो पटाके की समस्या उत्पन हो जाती है और हर एक मिनट के बाद साइलेंसर से पटाके की समस्या हो जाती है
यह चार समस्या होती है जादातर S .T coil खराब होने के बाद इसलिए आप S .T coil को change करवा देने के बाद इन चारो समस्या से छुटकारा पा सकते है |
st coil को कैसे खोले
आप आसानी से st coil को खोल सकते है हम स्प्लेंडर बाइक की st coil कैसे खोले इसके बारे में बताएगे कुछ ही step में जानिए
step . 1
आपको सबसे पहले अपनी स्प्लेंडर बाइक को बड़े स्टैंड पर खड़ा कर लेना है उसके बाद आपको दोनों तरफ के side panel को खोलना होगा उसके लिए आप बाइक key या पेचकस का इस्तेमाल करे
step . 2
side panel खोलने के बाद आपको सीट में लगे 10 नंबर के बोल्ड को खोलना है यह बोल्ड सीट के दोनों तरफ लगे होते है जो 10 की टी गोटी के साथ खुलते है
step . 3
सीट के दोनों बोल्ड खोलने के बाद आपको सीट को आगे की तरफ खीचना है और सीट को निकाल लेना है उसके बाद आपको fuel tank में लगे 12 नंबर के बोल्ड को खोलना है
step . 4
12 नंबर के बोल्ड को खोलने के बाद आपको फ्यूल को बंद करना है और टैंक से फ्यूल पाइप को निकाल लेना है और साथ ही fuel gauge के connector को निकाल लेना है
step . 5
जब सब निकल जाए तो आपको फ्यूल टैंक को पीछे की तरफ खीचना है टैंक बाहर निकल जाएगा उसके बाद आपको टैंक के निचे st coil देखने को मिलेगी और उसमे दो बोल्ड लगे होते है
step . 6
आप st coil के दोनों बोल्ड को खोलकर और उसमे से थिम्बल निकाल कर st coil को खोल सकते है इसके अलावा st coil बाहर से भी खुल जाती है पर थोड़ी समस्या होती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको बाइक पटाके क्यों मारती है इसके बारे में पता चल गया होगा और कुछ कारण के बारे में भी जान लिया है यह एक छोटी सी समस्या है और आप आसानी से इसे ठीक कर सकते है अगर आपको इसे जुडी कोई भी समस्या है तो आप comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे
related topic
bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान
bs6 bike current problem in hindi | bs6 bike में current न आए तो 6 part करे चेक
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्यों होती है bike में पटाके मारने की समस्या उत्पन ?
ans . जब आपकी bike की S .T coil खराब हो जाती है तो आपकी bike में पटाके मारने की समस्या उत्पन हो जाती है |
Q . किस company की bike मे पटाके की जादा समस्या उत्पन होती है ?
ans . सबसे जादा पटाके की समस्या hero की bike में होती है जो new मोडला की होती है इसके अलावा यह समस्या हौंडा की scooter में भी बहुत जादा देखि गयी है |
Q . कितने की मिल जाती है S .T coil ?
ans . आपको स्प्लेंडर की S .T coil 600 से लेकर 700 रूपये के बीच में मिल जायेगी |
Q . क्या सभी bike में पटाके की समस्या S .T coil की वजह से ही होती है ?
ans . नहीं यह समस्या सिर्फ hero की bike में होती है अगर किसी दूसरी कम्पनी की bike में पटाके की समस्या होती है तो आपको plug को चेक करवाना चाहिए |
Q . क्या S .T coil के खराब होने के बाद मिसिंग और माइलेज की समस्या होती है ?
ans . हां अगर आपकी bike की S .T coil खराब हो जातीं है तो मिसिंग और माइलेज की समस्या भी उतपन हो जाती है |
Comments