अधिकतर व्यक्ति का यह सवाल जरुर होता है की बाइक के लिए सबसे अच्छा टायर कौन सा है बेस्ट टायर कंपनी कोंसी है क्युकी आजकल मार्किट में अलग अलग कंपनी के टायर आ गए है
जिसके कारण कोई भी ग्राहक टायर लेने से पहले उलझन में होता है की किस कंपनी का टायर अच्छा है और मेरे लिए फायदेमंद होगा क्युकी एसा होता है की कई टायर सही नहीं होते है बार बार पंचर होते है
जिसके कारण आपका समय और पैसे दोनों ही खराब होते है आप टायर से ज्यादा पैसे पंचर में ही लगा देते हो इसलिए आज हम आपको बताएगे की बाइक के लिए सबसे अच्छा टायर कौन सा है जानिए टॉप टायर के बारे में
बाइक के लिए सबसे अच्छा टायर कौन सा है
बाइक के लिए सबसे अछे टॉप टायर कोंसे है इसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . mrf टायर ले अपनी बाइक के लिए
अगर आपको अपनी बाइक के लिए सबसे अच्छा टायर लेना है तो आप mrf कंपनी का टायर ले यह टायर बहुत ही अच्छा टायर है और अछि कंपनी का है
mrf टायर बारिश के लिए , टेढ़े मेढ़े रोड के लिए , ब्रेकिंग सिस्टम के लिए बहुत ही अच्छा रहता है , क्युकी कंपनी ने बारिश के मोश्म को देखते हुए टायर के ग्रिप को एसे बनाया है की यह रोड से सम्पर्क बनाए रखे जिसे बाइक स्लीप ना हो
इसके साथ ही टेढ़े रोड पर और ब्रेक लगाने पर भी यह टायर स्प्लीन नहीं होता है इसके ग्रिप रोड पर अपनी पकड बनाए रखते है mrf टायर आपको मार्किट में 1600 से लेकर 1800 रूपये के बीच आसानी से मिल जाएगा
टायर के मामले में mrf कंपनी पहले नंबर पर आती है और आप इस कंपनी पर आँख बंद करके विशवास कर सकते है इसके साथ ही अगर टायर खराब निकल जाता है तो यह कंपनी आपको जल्द ही दूसरा टायर दे देगी
(2) . ceat टायर ले अपनी बाइक के लिए
2 नंबर पर आता है ceat टायर जो आप अपनी बाइक के लिए ले सकते है यह भी बहुत बहुत अछि कंपनी है जो आपको एकदम सही टायर देती है सालो से ceat कंपनी के टायर बाइक में इस्तेमाल किए जा रहे है
ceat टायर आपको अछि बजट में भी मिल जाता है ceat टायर की ग्रिप पतले होते है और इसका फायदा है की इन टायर में मिट्टी नहीं फसती है जिसके कारण ceat के टायर मिट्टी में अछि पकड़ बनाते है
साथ अगर आपके ceat के टायर की चलते समय हवा कम हो जाती है तो इन टायर में आपको जल्दी से पता चल जाता है की टायर में हवा कम है जिसे बाद में कोई समस्या नहीं आती है
परन्तु ceat के टायर में आपको एक समस्या देखने को मिल जाएगी इन टायर में कट बहुत लगते है जिसके कारण टायर खराब होते है इसलिए यह दुसरे नंबर पर है यह टायर आपको मार्किट में 1300 से 1500 रूपये के बीच मिल जाता है
(3) . tvs टायर ले अपनी बाइक के लिए
3 नंबर पर आता है tvs टायर जो की बहुत अछे है और अधिकतर नई बाइक में यही टायर लगे आ रहे है आप आसानी से बिना सोचे tvs टायर को अपनी बाइक के लिए ले सकते है
और जैसा की आपको पता ही होगा की tvs की बाइक भी है और टायर कंपनी भी इन्ही की है इसलिए tvs की सभी बाइक और स्कूटर में tvs के टायर लगे आते है
इसके अलावा tvs टायर कंपनी दूसरी बाइक कंपनी को भी टायर देती है जैसे हीरो की बाइक में भी tvs टायर लगे आते है और जल्दी से समस्या उत्पन नहीं करते है
tvs टायर के ग्रिप बहुत ही अछे तरीके से बनाए गए है जो रोड पर अपनी पकड़ को बनाए रखते है और बाइक को गिरने से बचाती है साथ ही ब्रेक लगाने पर बाइक स्लीप नही होती और tvs टायर में कट जल्दी नहीं लगते है इसलिए यह बेस्ट है आपके लिए | यह टायर आपको 1050 से लेकर 1600 रूपये तक मिल जाएगा
(4) . apollo टायर ले अपनी बाइक के लिए
4 नंबर पर है apollo टायर जो की आपको स्पोर्ट्स बाइक और कार में देखने को मिला होगा mrf , ceat और tvs टायर के बाद यह एक एसा टायर है जो सबसे ज्यादा बिकता है
और बाइक से ज्यादा इस टायर का इस्तेमाल कार में किया जाता है इसकी एड आप हर जगह देखते होंगे यह बाइक की स्पीड और माइलेज को बनाए रखता है
apollo टायर को स्पोर्ट्स बाइक में इसलिए सबसे जादा इस्तेमाल किया जाता है की स्पोर्ट्स बाइक की pickup अछि होती है जिसके लिए टायर का रोड पर पकड अछि होनी चाहिए इसके लिए apollo टायर सही है
बारिश के मोश्म में टायर रोड पर सही पकड नहीं जमा पाते है परन्तु apollo टायर बारिश के मोश्म में भी सड़क पर सही पकड़ बनाए रखते है आप इसे अपनी बाइक में डाल सकते है यह टायर आपको 1300 से 1400 रूपये तक मिल जाएगा
(5) . ralco टायर ले अपनी बाइक के लिए
5 नंबर पर आता है ralco टायर , इस कंपनी का नाम बहुत से लोगो को पता नही होगा परतु यह टायर भी आपकी बाइक के लिए सही है और यह आपको अछे बजट में मिल जाएगा
अगर आपके पास कम बजट है तो आप इस टायर को ले सकते है इस टायर के ग्रिप भी बहुत अछे से बनाए गए है जो टायर में समस्या को नहीं आने देते है
परन्तु देखा गया है की ralco टायर में बहुत से लोगो से सुने को मिलता है की इसमें समस्या उत्पन हो जाती है जिसके कारण टायर को बदलना पड़ता है
इस टायर को लोग सिर्फ इसलिए नहीं लेते है की अगर इस कम्पनी का टायर वापिस करना पड़ता है तो कम से कम 15 दिन या 1 महीने का टाइम लग जाता है यह टायर आपको 1000 से 1200 रूपये तक मिल जाता है
उपर बताए गए 5 टायर बहुत ही अछि कंपनी के टायर है और आप इन 5 टायर में से कोई भी टायर डलवा सकते है आपको कोई समस्या नहीं होगी
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको पता चल गया होगा की बाइक के लिए सबसे अच्छा टायर कौन सा है और इसके बाद आपको किसी से पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप कोई भी टायर ले उसके ग्रिप को चेक करे जादा बड़े ग्रिप ना ले अगर टायर से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
सबसे अच्छा इंजन ऑयल कौन सा है 2022| best engine oil for bike car hindi
bank angle sensor क्या है | bs6 बाइक में bank angle sensor के कारण क्या समस्या आती है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . टायर जल्दी खराब क्यों होते है ?
ans . जब आप बहुत अधिक ब्रेक का इस्तेमाल करते है या बाइक से स्टंट करते है या बहुत कम हवा में बाइक को चलाते है तो टायर में समस्या आती है |
Q . क्या जादा बड़े ग्रिप वाले टायर सही होते है बाइक के लिए ?
ans . जादा बड़े ग्रिप वाले टायर कभी बाइक के लिए सही नहीं होते है इसलिए टायर के ग्रिप को चेक करे उसके बाद ही टायर को ले |
Comments