बाइक का माइलेज कैसे चेक करें यह सवाल सबके मन में आता होगा सभी गाडियों की माइलेज अलग अलग होती है वो कंपनी के नियम अनुसार तय की जाती है

जब कोई company किसी शर्त के अनुसार किसी गाडी की माइलेज सेट करती है और हम उसी शर्त के अनुसार गाडी को चलाते है उसी फ्यूल कंडीसन के अनुसार हम गाडी चलाते है उसे माइलेज कहाँ जाता है 

हम कभी कंपनी की सेट की गई फ्यूल कंडीशन के अनुसार हम गाडी से ज्यादा माइलेज प्राप्त नहीं कर सकते जैसे बजाज प्लेटिना 1 लीटर में 65 या 70 किलोमीटर चलती है तो हीरो स्प्लेंडर 1 लीटर तेल में 50 या 55 तक ही चलती है Honda activa जो 1 लीटर में 40 या 45 किलोमीटर तक चलती है 

तो इस कंडीशन को हम माइलेज कह सकते है और सभी कंपनी की अलग अलग कंडीशन होती है और इसी फ्यूल के अनुसार हमें गाडी चलानी पड़ती है 

बाइक का माइलेज कैसे चेक करें (how to check bike mileage in hindi)

माइलेज चेक करने के बहुत से तरीके होते है जिसे आप आसानी से माइलेज का पता कर सकते है 

बाइक का माइलेज कैसे चेक करें जाने एक्सपर्ट से

(1) . फ्यूल टैंक फुल करके

यह पहला तरीका है जिसे आप माइलेज का पता कर सकते है आप अपनी गाडी का टैंक फुल कर लो और जब टैंक फुल किया हो तब मीटर रीडिंग को not कर लो और गाडी को चला कर चेक करलो 

जब फ्यूल ख़त्म हो जाए तो उसके बाद मीटर रीडिंग फिरसे चेक करे और देखे कितने किलोमीटर गाडी चली है और कंपनी के शर्त के अनुसार जो लिमिट है उसे अपनी not की हुई माइलेज से मिलाए आपको पता चल जाएगा 

(2) . पूरा एक लीटर फ्यूल डालकर

आप अपनी गाडी की फ्यूल टैंक में 1 लीटर फ्यूल डाले और मीटर रीडिंग को लिख ले और चेक करे एक लीटर तेल में कितना किलोमीटर आपकी गाडी चली है और एवरेज को चेक करे अपनी बाइक के एवरेज के अनुसार चेक कर ले 

(3) . फ्यूल बंद करके 

इस तरीके से आप बाइक की माइलेज चेक कर सकते है आपको अपनी बाइक की मीटर रीडिंग को लिख लेना है और उसके बाद अपने फ्यूल की सप्लाई को बंद कर देना है और उसके बाद अपनी बाइक को स्टार्ट करना है और जब तक चलानी है जब तक बंद ना हो जाए और जब बाइक बंद हो जाएगी तो फिरसे मीटर रीडिंग चेक करनी है 

अगर तेल को बंद करने के बाद 1.50 या 2 किलोमीटर बाइक चलती है तो इसका मतलब माइलेज ठीक है लेकिन अगर आधा किलोमीटर भी नहीं चल पाती तो इसका मतलंब आपकी बाइक माइलेज नहीं दे रही है जितना कंपनी ने तय कर रखा है 

ये कुछ तरीके है जिसे आप माइलेज और एवरेज चेक कर सकते है 

mileage कम होने के कारण

जब हम कंपनी से गाडी लेकर आते है तो वह बिलकुल सही माइलेज देती है लेकिन कुछ दिन बाद यही सुने को मिलता है की पहले मेरी गाडी अच्छी माइलेज देती थी लेकिन बाद में कम हो गई है इसके कुछ कारण होते है जानिए 

(1) . कार्बोरेटर की setting की वजह से

जब भी आप नई बाइक लेकर आते है तो आप एजेंसी में सर्विस करवाने के बाद जब बाहर सर्विस की जाती है तो मकेनिक कार्बोरेटर की setting को बदल देता है

जिसके कारण माइलेज कम हो जाती है जब भी आप नई बाइक या स्कूटर लेकर आते है तो आप ध्यान दे की जब भी आप कार्बोरेटर को साफ़ करवाए तो setting को बिलकुल भी ना छेड़े 

(2) . एयर फ़िल्टर का गंदा होना

माइलेज कम होने का एक कारण होता है एयर फ़िल्टर का गंदा होना अगर आप चाहते है की आपकी बाइक की माइलेज बिलकुल पहले जैसी हो जाए तो हर सर्विस पर एयर फ़िल्टर clean करवाए या change करवा दे इसे आपकी माइलेज में कोई कमी नहीं आएगी 

(3) . missing का होना बाइक में

missing एक एसी समस्या होती है जिसके कारण सिर्फ बाइक के चलने में ही नहीं बल्कि उसकी माइलेज में भी बहुत फर्क पड़ता है जब हमारी बाइक में किसी वजह से missing होती है तो बाइक आराम आराम से चलती है pickup नहीं लेती 

जिसके कारण बाइक accelerator तो पकडती है लेकिन missing के कारण फ्यूल पीती रहती है जिसे बाइक माइलेज नहीं देती इसलिए missing समस्या को भी चेक करवा लेना चाहिए 

(4) . इंजन का कमजोर हो जाना

यह सबसे बड़ा कारण होता है माइलेज कम होने का बहुत से लोगो का कहना होता है की उनकी बाइक अच्छी चल रही है कोई मिसिंग नहीं है लेकिन माइलेज अच्छी नहीं है इसका कारण होता है आपके इंजन के पार्ट्स

अगर आपके इंजन में टाइमिंग चेन , क्लच प्लेट , piston , crank या टेपट लूस हो तो भी आपकी बाइक में माइलेज की कम होने की समस्या होती है क्युकी जब इंजन में कोई पार्ट ख़राब होता है तो वह अच्छे से काम नहीं कर पाता जिसके कारण आपकी बाइक की pickup कम होती है और माइलेज कम हो जाती है

इसलिए आप इंजन के छोटे छोटे पार्ट को समय अनुसार चेक करवाए या change करवा दे 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको बाइक का माइलेज कैसे चेक करें जाने एक्सपर्ट से के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको बाइक माइलेज से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके 

related topic 

बाइक या स्कूटर में इन 8 काम को कभी न करे |

बाइक के लिए सबसे अच्छा टायर कौन सा है

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . गाड़ी का सही माइलेज केसे पता करे ?

ans . आप फ्यूल बंद करके या फ्यूल टैंक को फुल करके गाडी का सही माइलेज पता कर सकते है , मीटर रीडिंग not करके |

Q . एक गाडी के लिए माइलेज और एवरेज क्या होता है ?

ans . अगर माइलेज की बात करे तो किसी कंपनी की तय की गयी फ्यूल की दर को माइलेज कह सकते है और एवरेज जब हम एक लीटर फ्यूल में हमारी गाडी कितनी चली है इसको हम एवरेज कह सकते है |

Q . क्या गाड़ी को आराम से चलाने पर माइलेज बढ़ जाता है ?

ans . नहीं गाडी को आराम से चलाने से आपके माइलेज नहीं बढ़ेगी , क्युकी जब आप गाडी स्टार्ट करते है उसी समय से ही गाडी फ्यूल पीना सुरु कर देती है फिर चाहे आप गाडी तेज चलाओ या कम इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है |

Q . कंपनी के फ्यूल शर्त से कम माइलेज क्यों देती है गाड़ी ?

ans . माइलेज कम होने की अपनी लापरवाही होती है जब हम सिर्फ बाइक या कोई भी गाडी चलाते है तो उसको अच्छे तरीके से ठीक या सर्विस नहीं करवाते जिसके कारण माइलेज कम होती जाती है |

Q . कार में जादा ac चलाने से माइलेज में कितना फर्क पड़ता है ?

ans . कार में अगर आप जादा ac चलाते है तो आपकी गाडी की एवरेज में 2 किलोमीटर का फर्क पड़ सकता है |

Q . सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक का क्या नाम है ?

ans . सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है बजाज प्लेटिना व् बजाज सिटी 100 यह बाइक माइलेज के मामले में सबसे अच्छी है |

Q . alto कार की माइलेज कितनी होती है ?

ans . alto कार की माइलेज 18 + होती है ,यह कार 1 लीटर तेल में 18 की माइलेज दे देती है |

Q . जब हम छोटे gear में गाडी चलाते है तो माइलेज में फर्क पड़ता है या नहीं ?

ans . जी हां अगर हम छोटे gear में गाडी चलाते है तो माइलेज में फर्क पड़ता है क्युकी छोटे gear में गाडी घुट घुट कर चलती है हम race तो पूरी देते है लेकिन gear छोटा होने के कारण गाडी pickup न पकड़ने के कारण फ्यूल खाती है और माइलेज में फर्क पड़ता है |

 

Categorized in: