क्या आपको पता है बाइक इंडिकेटर काम न करे तो क्या चेक करना चाहिए अगर नहीं तो जानते है आज के समय में सभी के पास बाइक है और जब बाइक पुरानी हो जाती है तो बहुत सी समस्या उत्पन होने लगत्ती है
लेकिन बाइक पुरानी होने के बाद सबसे पहले छोटे छोटे पार्ट्स में समस्या उत्पन होती है आज हम उन्ही छोटी समस्या में से एक समस्या के बारे में आपको बताएगे
बाइक इंडिकेटर काम न करने की जो समस्या है वह बहुत सी बाइक में है हमने देखा है की इंडिकेटर काम करना बंद कर देते है यह समस्या बहुत छोटी होती है और सभी बाइक में आ ही जाती है
इसलिए आज हम आपको बाइक इंडिकेटर की समस्या के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप आसानी से समस्या को ठीक कर पाओगे जो इस प्रकार है
बाइक इंडिकेटर क्या है
बाइक हो कार हो या फिर कोई भी वाहन सभी में इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है यह एक संकते बल्ब होता है जो हमें बताता है की आगे वाला व्यक्ति किस तरफ मुड़ने वाला है
उधारण
मान लीजिए आपके आगे कोई बाइक वाला जा रहा है और आप उसके पीछे कुछ दुरी पर चल रहे है आगे वाले व्यक्ति को right side मुड़ना है तो वह इस इंडिकेटर का इस्तेमाल करेगा
और right side का इंडिकेटर ऑन कर देगा जिसे आपको पता चल जाएगा की आपके आगे वाला व्यक्ति right side मुड़ेगा और आप सावधान हो जाओगे जिसे दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है इसी कारण हर वाहन में इंडिकेटर का इस्तेमाल किया गया है
बाइक इंडिकेटर काम न करे तो क्या चेक करना चाहिए
अगर आपकी बाइक के इंडिकेटर काम न करे तो क्या करे और क्या क्या चेक करना चाहिए आपको जब indicator बंद हो जाए
(1) . बैटरी को चेक करे
अगर आपके इंडिकेटर काम नहीं करते तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए की आपकी बाइक की बैटरी खराब तो नहीं है या फिर डाउन तो नहीं है
अगर आपकी बैटरी खराब या डाउन होगी तो इंडिकेटर काम नहीं करेगे लेकिन जब आप bike को स्टार्ट करगे तो indicator काम करने लग जाए तो आप समझ जाइए की बैटरी डाउन है या खराब है
(2) . फ्यूज को चेक करे
जब भी आपके बाइक के इंडिकेटर या हॉर्न या ब्रेक लाइट बल्ब काम करना बंद कर देता है तो आप सबसे पहले फ्यूज को चेक करे क्युकी वायरिंग का सीधा कनेक्सन फ्यूज के साथ होता है
अगर फ्यूज खराब हो जाता है तो वायरिंग के साथ जुड़े सभी चीज काम करना बंद कर देते है new मोडला की बाइक तो बिना बैटरी के स्टार्ट भी नही हो पाती इसलिए फ्यूज को जरुर चेक करे
(3) . इंडिकेटर फ्लेशर को चेक करे
यह इंडिकेटर के लिए बहुत जरुरी पार्ट होता है flasher ही इंडिकेटर को चलाता है अगर flasher खराब हो जाता है तो चारो इंडिकेटर काम करना बंद कर देते है
इसलिए अगर आपकी बाइक के चारो इंडिकेटर काम करना बंद कर गए हो तो आप flasher को जरुर चेक करे आप flasher को डायरेक्ट करके भी चेक कर सकते है
उसके लिए आपको एक वायर के टुकड़े को लेना है और उसको दोनों तरफ से छिल लेना है और जिस वायरिंग में flasher लग रहा था उन दोनों वायर में अपनी छिली हुई वायर को लगा कर इंडिकेटर को जला कर चेक कर लेना है
(4) . इंडिकेटर स्विच को चेक करे
इंडिकेटर ना चलने की एक समस्या स्विच के काम ना करने के कारण भी उत्पन हो जाती है हमने देखा है ज्यादातर बाइक में स्विच में पानी लगने के कारण इंडिकेटर के बटन में डस्ट जम जाती है
जो इंडिकेटर को ऑन नहीं होने देता जब हम इंडिकेटर को ऑन करते है तो स्विच में लगा इंडिकेटर का बटन जाम हो जाता है इसलिए एक बार स्विच को जरुर चेक करवाए
(5) . हेंडल के पास वायर को चेक करे
हमने ज्यादातर बाइक में देखा है हेंडल के पास जो वायर होती है हेंडल के बार बार मुड़ने की वजह से वायर टूट जाती है
इसलिए अगर आपकी बाइक के इंडिकेटर , लाइट , मीटर लाइट बंद हो जाए तो एक बार हेंडल के पास जो वायर लगी होती है उसको एक बार चेक करे और फिरसे टेप करदे
6 . इंडिकेटर बल्ब को चेक करे
कई बार आप सब कुछ चेक कर लेते है लेकिन बल्ब को चेक नहीं करते क्युकी कई बार चारो इंडिकेटर एक साथ भी खराब हो जाते है
या पानी लगने की वजह से बल्ब के निचले हिसे में डस्ट लगने की वजह से बल्ब काम नहीं करता तो आप इंडिकेटर के बल्ब को चेक करे या फिर डस्ट को साफ़ कर दे
इंडिकेटर buzzer क्या है इसे कैसे लगाएं
buzzer को इंडिकेटर के flasher के साथ लगाया जाता है जब हम इंडिकेटर को on करते है तो यह बजता रहता है
और यह बताता है की bike का इंडिकेटर ऑन हो चूका है इसको लगाना भी बहुत आसान होता है buzzer की वायर को flasher की वायर के साथ ही लगाया जाता है
buzzer में भी दो वायर होती है और flasher में भी दो पिन होती है आपको buzzer की दोनों तारो को छिलना है और + – को देखकर flasher की पिन में लगाकर वायरिंग की तार में लगा देना है आपका buzzer लग जाएगा
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको बाइक इंडिकेटर काम न करे तो क्या चेक करना चाहिए इसके बारे में पता चल गया होगा और अब अगर आपकी बाइक का इंडिकेटर खराब होगा तो आप आसानी से चेक कर लोगे अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
बाइक की लाइट तेज कैसे करे | bike head light को तेज करने के 4 तरीके
बाइक में led light कैसे लगाए |
Comments