बाइक हॉर्न कैसे लगाएं आज हम कार या बाइक की एसी वस्तु के बारे में आपको बताएगे जिसकी कार या बाइक में बहुत जरुरत होती है सिर्फ कार या बाइक नहीं रोड पर चलने वाली हर वाहन में उस वस्तु की जरुरत होती है
हम बात कर रहे है horn की horn हर वाहन में बहुत जरुरी होता है किसी वाहन में बड़े हॉर्न होते है तो किस वाहन में छोटे हॉर्न होते है लेनिक होते जरुर है क्युकी वाहन को बिना हॉर्न के रोड पर चलाना खतरनाक होता है
बहुत बार एसा होता है की हमारे वाहन के आगे कोई चल रहा होता है और वह आराम से चल रहा होता है तो हमे हॉर्न बजाकर ही संकेत देना पड़ता है की हमे आगे निकलना है जिसे हम ओवरटेक कर सके
हॉर्न न होने कर कारण हम किसी दुसरे वाहन के साथ over take करने से भी डरते है क्युकी उस समय दुर्घटना हो सकती है इसलिए इन्ही समस्या को देखते हुए आज हम बात करते है bike horn kaise lagaye आइए जानते है
बाइक में हॉर्न लगाने के लिए क्या क्या चाहिए ?
सबसे पहले तो आपको bike के लिए horn को खरीदना पड़ेगा आप bike के लिए horn किसी दुकान या आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है पर ध्यान रहे की आप अछी कंपनी के हॉर्न ही ख़रीदे आप bosch के हॉर्न ले सकते है यह बहुत अछे हॉर्न होते है
(1) . bike horn चाहिए
सबसे पहले आपको अछे bike horn लेने पड़ेगे bike horn बहुत से quality के आते है 200 से लेकर 2000 तक के पर वो आपके बजट पर डिपेंड करता है आप कोन से bike horn लेगे अगर हम आपको कहे तो आप bosch के horn ले क्युकी यह बहुत अछे होते है
इनका साउंड बहुत अच्छा होता है और bosch के horn जल्दी खराब नहीं होते पानी लगने के बाद भी और आपको यह horn 500 के करीब मिल जाएगे bosch के horn आपकी बैटरी लाइफ को भी खराब नहीं होने देगे अगर आप दुसरे horn लेते है तो कुछ दिन बाद उनमे प्रोब्लम हो जाती है पानी लगने के बाद वो खराब हो जाते है और रिपेयर कराने पड़ते है
(2) . wire चाहिए
horn लगाने के लिए जो आपको दूसरी चीज चाहिए वो है wire जब भी आप horn लगाए तो आप ध्यान रखे वायर अच्छी quality की ही ले एसी वायर ले जिसके अन्दर वायर ज्यादा हो और कमजोर ना हो आपको कम से कम 5 मीटर वायर लेनी पड़ेगी क्युकी अगर आप अच्छी वायर नहीं लेगे तो कुछ दिनों बाद वायर लूज़ पड़ जाती है और टूट जाती है इसलिए अच्छी वायर ले
(3) . थिम्बल चाहिए
अछे थिम्बल horn के लिए बहुत जरुरी होते है क्युकी यह horn को बजाने में मदत करते है आपकों कम से कम 10 थिम्बल लेने पड़ेगे और थिम्बल चेक करके ले टूटे तो नहीं या हलके वाले न हो क्युकी थिम्बल की वजह से horn की आवाज बदल जाती है कुछ दिन बाद बेकार थिम्बल लूज़ होते है और वो horn को current नहीं दे पाते और horn अच्छे से नहीं बजता इसलिए original थिम्बल ले
(4) . relay चाहिए
सबसे जरुरी जो चीज होती है horn के लिए वो है relay , relay हमेशा महंगे वाली ही ले क्युकी कई बार एसा हुआ है देसी relay लगाते ही खराब हो जाती है
देसी relay का एक नुक्सान और है यह current की सप्लाई को कम ज्यादा करती रहती है जिसे फ्यूज खराब हो जाता है या वायरिंग में प्रोब्लम हो जाती है relay साउंड को भी कण्ट्रोल करती है और अच्छी आवाज देती है आपकी देसी relay 40 की होगी और original 80 या 90 रूपये की तो आप 90 वाली ही relay ले
बाइक हॉर्न कैसे लगाएं
सबसे पहले आपको horn को लगाने की जगह देखनी पड़ेगी और horn को एक जगह पर फिक्स कर लो बाइक में आप horn को लेग्गार्ड पर लगा सकते है और कार में bumper के निचे लगा सकते है
horn लगाते समय यह ध्यान रखे की horn कही भी टच न करे क्युकी horn कही टच होगा तो साउंड फट कर आएगा जब आप horn को सेट कर लेगे की आपको कहा horn लगाने है उसके बाद आपको दोनों horn में 2 2 थिम्बल दिखेगे
step . 1
पहले स्टेप में आपको दोनों horn के 4 पिन दिख रहे होगे आपको एक वायर लेनी है और उसे छील कर उसमे थिम्बल लगा लेना है और एक horn के एक पिन मे उस वायर थिम्बल को लगा लेना है
और उस वायर को आपको अर्थ में देना होगा मतलब आप किसी भी नट में उस वायर को दबाना है ऐसे ही आपको दुसरे horn की पिन में वायर लगा के अर्थ में देना है इस प्रकार दोनों हॉर्न की एक एक पिन अर्थ में लग जाएगी और बचेगी हॉर्न की 2 पिन
step . 2
अब अर्थ देने के बाद horn की चार पिन में से दो बचेगी अब आपको एक लम्बी वायर लेनी है और उस वायर के एक साइड में थिम्बल लगा दे और एक साइड छील कर छोड़ दे
अब जिस साइड थिम्बल लगाया है उसको एक horn के पिन में लगा दे अब जो एक साइड से छिली वायर है उसमे एक और छोटी वायर को जोड़ दे और जहा उसका joint है वहा थिम्बल लगा दे और दुसरे horn की पिन में लगा दे इसे आपकी दो पिन में से एक वायर निकलेगी
अब आपके horn की चारो पिन पूरी हो जाएगी और एक वायर छिली हुई बचेगी यह छिली हुई एक वायर आपकी relay में जाएगी
step . 3
अब आपको एक लम्बी वायर लेनी है जो बैटरी से horn तक आए उस वायर को दोनों तरफ से छिल लो और एक तरफ थिम्बल लगा लो और एक साइड से खाली छोड़ दो जिस साइड से वायर छिली होगी उस तरफ से उस वायर को बैटरी के + पॉइंट में लगा दो
step . 4
अब आपको सिर्फ relay लगानी है relay लगाना बिलकुल आसान है अब आपको वह वायर देखनी है जो बाइक या कार के wiring में से आ रही होगी उसमे दो थिम्बल होगे
अब आपको relay लेनी है उसमे 4 पिन होती है relay की दो पिन तो आपकी wiring में से आई दोनों थिम्बल में लगेगी wiring वाली थिम्बल आपको relay में 85 और 86 पिन में लगानी है जो सीधे आमने सामने होते है
अब relay के दो पिन बचेगी एक पिन में आपको वह वायर लगानी है जो बैटरी के + पॉइंट में लगाईं थी और एक पिन में आपको horn की थिम्बल लगाना है जो वायर बची थी आपके bike horn लग जाएगे
समझिए
relay में 4 पिन होती है उसमे से एक पिन में बैटरी के पॉजिटिव वायर लगती है और एक पिन में हॉर्न की मैंन वायर लगती है और जो 2 पिन बचती है उसमे आपकी बाइक की वायरिंग में से जो हॉर्न की दो वायर आती है वह लगती है बस जो wire में से वायर आती है वह relay की आपने सामने वाली पिन में लगती है
bike horn लगाते समय एक बात का ध्यान रखे की सामान अच्छी quality का हो अगर आपके bike horn में कुछ दिन बाद प्रोब्लम आ गई हो तो bike horn के पीछे एक बोल्ड होता है जिसको टाइट या लूज़ करके आप साउंड की adjustment कर सकते है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको बाइक हॉर्न कैसे लगाएं इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप अपनी बाइक में आसानी से हॉर्न लगा लेंगे अगर फिर भी आपको कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
बाइक में led light कैसे लगाए |
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या ज्यादा बड़े हॉर्न बाइक में लगाने से बैटरी खराब होती है ?
ans . अगर आप बाइक में बड़े हॉर्न का इस्तेमाल करते हो तो आपकी बाइक की बैटरी को थोडा नुक्सान होता है इसके लिए आपको समय समय पर बैटरी को चेक करना पड़ता है |
Q . क्या बिना बैटरी के भी हॉर्न बज सकते है ?
ans . नहीं आप बिना बैटरी के हॉर्न को नहीं बजा सकते है |
Comments