कोई भी कार हो या बाइक Engine Seized अपनी लापरवाही के कारण होता है अगर आप समय पर सर्विस नही करवाते है तो Engine seized हो जाता है
जब Engine seized होता है या होने वाला होता है तो आपको बहुत से एसे symptoms देखने को मिल जायेगे जिसे आपको पता चल जाएगा Engine seized हो गया है या होने वाला है
जानिये उन सभी symptoms के बारे में जो Engine seized होने से पहले देखने को मिलते है –
bike Engine seized symptoms
Engine seized के बहुत से symptoms होते है जो इस प्रकार है
. इंजन आयल कम हो जाएगा
अगर आपकी बाइक का Engine seized होने वाला होगा तो आपके इंजन में आयल की मात्रा आपको नही मिलेगी , जादातर Engine seized आयल ना होने के वजह से होते है
. इंजन से आवाज आने लगेगी
Engine seized का दूसरा symptoms जो आपको देखने को मिलेगा वह है इंजन से साउंड आना जब भी आपकी बाइक का Engine seized होने वाला होता है बाइक पटाके क्यों मारती हैऔर किस वजह से मारती है जाने | tick tick sound from bike engine IN hindi
तो अलग अलग प्रकार का साउंड इंजन से आने लगता है जिसे आपको पता चल जाएगा की इंजन में आयल की मात्रा कम है और Engine seized हो सकता है |
. pickup कम हो जायेगी
Pickup का कम होना Engine seized का तीसरा symptoms होता है क्यूकी जब इंजन में आयल ख़त्म होता है तो सभी पार्ट आपस में घिसने लगते है
जिसके कारण इंजन से साउंड आता है और PICKUP कम हो जाती है और बाइक जादा स्पीड में नही चल पाती है |
. किक लगने में समस्या होगी
जब आपकी बाइक का Engine seized होता है तो किक लगने में बहुत जादा समस्या होती है और कई बार किक लगती भी नही है क्युकी इंजन घूम नही पाता है
क्युकी इंजन आयल ना होने के कारण Crankshaft सीज हो जाती है Piston सीज हो जाता है जिसके कारण हम जितना जोर लगा ले इंजन नही घूमता है |
. मिसिंग की समस्या होगी
अगर इंजन से साउंड की समस्या आपको देखने को मिलती है तो चेक करवाए क्युकी जब भी Engine seized होने वाला होता है सबसे पहले टाइमिंग चैन आवाज करती है
और टाइमिंग चैन ढीली होने के कारण टाइमिंग आउट हो जाता है जिसकी वजह से मिसिंग की समस्या होने लगती है साथ ही कुछ समय बाद Engine seized हो जाता है |
. प्लग बार बार शॉट होगा
अगर आपकी बाइक इंजन आयल कम कर रही है और रिंग पिस्टन ख़त्म है तो यह Engine seized होने का एक symptoms है क्युकी इंजन आयल कम होते रहता है
और जब रिंग पिस्टन कमजोर होते है तो प्लग बार बार शॉट होने लगता है क्युकी प्लग में बार बार इंजन आयल आता रहता है
नोट – आपको इस ब्लॉग मैं कार और बाइक की सभी समस्याओ के बारे मैं जानकारी मिल जायेगी
Comments