Table of Contents

आज हम 5 bike engine seized symptoms के बारे में आपको बताएगे बाइक का इंजन अलग अलग cc का होता है और हर कंपनी की बाइक में पॉवर भी अलग अलग तरह की होती है परन्तु किसी भी कंपनी की बाइक हो इंजन बड़ा हो या छोटा एक बार  इंजन सीज हो ही जाता है

और बाइक का इंजन सीज अपनी खुद की लापरवाही की वजह से भी होता है और कई बार इंजन के अन्दर ही कोई चीज एसी खराब हो जाती है जिसके कारण इंजन सीज हो जाता है

लेकिन बाइक का इंजन सीज क्यों और कैसे होता है यह आपके लिए जाना बहुत आवश्यक है क्युकी अगर आपको पता होगा की किस कारण बाइक का इंजन सीज होता है तो आप उस चीज का ध्यान रखेगे

इसलिए आज हम आपको इंजन seized के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे आपको आने वाले समय में कोई समस्या न हो जानते है इंजन seized के बारे में

bike का इंजन seized होने के मुख्या कारण

बाइक का इंजन सीज होने के बहुत से अलग अलग कारण होते है लेकिन उनमे से जो मुख्य कारण होते है उनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

5 bike engine seized symptoms

(1) . इंजन में आयल का ना होना

बाइक का इंजन सीज होने का सबसे बड़ा कारण होता है इंजन में आयल का ना होना किसी भी कंपनी की बाइक हो बड़ी हो या छोटी अगर उस बाइक के इंजन में आयल नही होगा तो इंजन सीज हो ही जाएगा

क्युकी जब इंजन के अन्दर आयल नहीं होता तो इंजन के सभी पार्ट्स सूखे ही चलते है जिसके कारण सभी पार्ट्स आपस में घिसते रहते है और गर्म होकर कटने लग जाते है या चिपक जाते है जिसे हम सीज इंजन बोलते है

और इंजन आयल ना होने के वजह से सबसे पहले पिस्टन ही सीज होता है और इंजन जाम हो जाता है इसलिए हमेशा समय पर सर्विस करवाए और अगर सर्विस लेट है तो इंजन आयल समय समय पर चेक करे

(2) . आयल पंप का खराब हो जाना

बहुत से लोगो का कहना होता है की हमारी बाइक में इंजन आयल तो पूरा था लेकिन फिर भी इंजन सीज हो गया वो क्यों इसका एक ही जवाब है आयल पंप का खराब हो जाना

अगर आपकी बाइक का आयल पंप खराब हो जाता है तो भी इंजन सीज हो जाता है आयल पंप क्लच साइड लगा होता है जो कई बाइक में टाइमिंग चैन की मदत से काम करता है तो कुछ बाइक में gpt गरारी के साथ काम करता है

आयल पंप इंजन में लगे cam rocker को आयल देता है जिसके कारण cam rocker  सही काम करते है और कटते भी नहीं है लेकिन कई बार आयल पंप खराब हो जाते है जिसके कारण cam rocker को आयल नही मिलता

और जब cam rocker को आयल नही मिलता तो वह साउंड करने लग जाते है और कुछ समय बाद सीज हो जाते है साथ ही पिस्टन को सीज कर देते है तो दूसरा कारण इंजन सीज होने का आयल पंप का खराब होना है

(3) . coolant का ख़त्म हो जाना

coolant ख़त्म होने के कारण भी आपकी बाइक का इंजन सीज हो जाता है कई बड़ी बाइक में रेडिएटर लगा होता है जिसमे coolant डलता है जो इंजन को ठंडा करने के लिए डाला जाता है

लेकिन बहुत से लोगो को coolant के बारे में पता नहीं होता और वह सिर्फ इंजन आयल check करते है और coolant चेक नहीं करते और coolant ना होने के कारण इंजन गर्म हो जाता है और इंजन सीज हो जाता है

इसलिए सर्विस के समय इंजन आयल के साथ साथ coolant भी चेक करे पूरा है या नही अगर पूरा नहीं है तो पूरा करवा ले 

(4) . इंजन में पानी का चले जाना

इंजन में पानी का चले जाना सबसे बड़ी समस्या होती है और पानी के कारण आपकी बाइक का इंजन सीज हो जाता है आपने देखा होगा की बारिश के मोसम में इंजन में गलती से पानी चला जाता है तो इंजन जाम हो जाता है

क्युकी पेट्रोल और पानी आपस में नहीं मिलता इसलिए जब इंजन में पेट्रोल जाता है तो वह बर्न हो जाता है और जब पानी जाता है तो वह बर्न नहीं हो पता और पिस्टन के उपर प्रेसर इतना बढ जाता है

जिसके कारण कनेक्टिक रोड टेढ़ी हो जाती है जिसके कारण इंजन की मूवमेंट बदल जाती है और इंजन सीज हो जाता है इसलिए ध्यान रखे की इंजन के अन्दर पानी ना जाए

bike का engine seized होने पर क्या करे

बहुत से लोगो का सवाल होता है की इंजन सीज होने के बाद क्या बाइक को स्टार्ट किया जा सकता है इस सवाल का जवाब है हा अगर इंजन कम सीज हुआ है तो ही बाइक स्टार्ट होगी

आपको इंजन में आयल डालना है और key को बंद करना है और किक मारनी है आराम से और जब तक किक मारनी है जब तक इंजन फ्री ना हो जाए उसके बाद बाइक स्टार्ट हो जायेगी लेकिन प्लग शॉट हो सकता है

फिर आपको प्लग को डायरेक्ट कर लेना है और लगा कर बाइक स्टार्ट कर लेनी है बाइक स्टार्ट तो हो जाएगी लेकिन पिस्टन सीज होने के कारण बाइक धुआ देने लगेगी आप बाइक चला सकते हो लेकिन जल्द ही आपको इंजन कराना पड़ेगा

5 bike engine seized symptoms

bike engine seized symptoms कोई भी इंजन हो किसी ना किसी पार्टस के खराब होने के वजह से ही सीज होता है लेकिन इंजन सीज होने से पहले कुछ symptoms देखने को मिल जाते है जिसे आप इंजन को सीज होने से बचा सकते है जानिए

(1) . इंजन में साउंड का आना

सबसे पहला symptoms होता है साउंड का आना अगर आपकी बाइक के इंजन से कोई भी साउंड आता है तो आप जल्दी से मकेनिक के पास जाकर उस साउंड को चेक करवाए

क्युकी जब इंजन में साउंड आता है तो इसका मतलब होता है इंजन आयल का ख़तम हो जाना या आयल pump का ख़राब हो जाना अगर इन दोनों में से कोई भी पार्ट्स में समस्या आती है तो इंजन सीज हो जाता है

(2) . टाइमिंग chain का आवाज करना

अगर आपकी बाइक की टाइमिंग chain आवाज करने लग जाती है तो साथ ही चेक करवाए और आयल pump जरुर check करवाए क्युकी जब आयल pump खराब होता है तब टाइमिंग chain आवाज करने लगती है

और साथ ही cam rocker को आयल नहीं मिल पाता जिसके कारण cam रोकर घिसकर गरम होकर कट जाते है और सीज हो जाते है इसलिए जब भी timing chain की आवाज आये तो लापरवाही न बरते साथ ही check करवा ले

bike का engine seized होने के बाद कोंसे पार्ट इंजन में खराब होते है

बहुत से लोग confuse रहते है की जब इंजन सीज होता है तो कोनसा कोनसा पार्ट्स खराब होता है और बहुत से मकेनिक भी फ़ालतू पार्ट को बदल देते है जानिए खराब पार्ट के बारे में

पिस्टन , वाल्व , cam bearing , वाल्व गाइड , कनेक्टिक रोड , crank bearing , क्लच प्लेट , प्रेसर प्लेट टाइमिंग chain , आयल pump यह वो पार्ट्स है जो इंजन सीज होने के बाद खराब हो जाते है इसके अलावा भी कई पार्ट्स है लेकिन यह आवश्यक पार्ट्स है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको 5 bike engine seized symptoms के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी और आप अपनी बाइक के इंजन को सीज होने से भी बचा सकते है अगर आपको इंजन से जुडी समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

बाइक का इंजन बंद कर देने पर भी पेट्रोल की स्मेल क्यों आती है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . बाइक का इंजन सीज होने के क्या कारण होते है ?

ans . अगर आपकी बाइक में इंजन आयल नही होगा या आयल pump ख़राब हो जाता है या coolent ख़त्म हो जाता है या फिर इंजन में पानी चला जाता है इन् सभी कारण से आपकी बाइक का इंजन सीज हो सकता है

Q . कितने लीटर इंजन आयल डलता है बाइक में ?

ans . हीरो की बाइक में 900 ML इंजन आयल डलता है TVS JUPITER में 750 ML इंजन आयल डलता है और बजाज की और TVS की कई बाइक में 1 लीटर इंजन आयल डलता है

Categorized in: