आपने आम के फायदे जान लिए है आम के बिज के फायदे जान लिए है क्या आपको पता है आम के पत्ते के फायदे भी करते है हमारे शरीर के लिए आम के पते हमारे शरीर की कई बिमारी से हमें निजात दिलाते है
अब आपको पता चल ही गया होगा की आम को फलो का राजा क्यों कहाँ जाता है क्युकी इसके सभी पार्ट्स हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है , जानते है आम के पते के फायदे
सुगर को रखता है कण्ट्रोल
और पढ़े–आम के गुठली के फायदे 10 | benefits of mango kernels hindi
आम के कोमल पते के इस्तेमाल से सुगर को कंट्रोल व् ख़तम किया जा सकता है सुगर दो प्रकार की होती है आम के पतों से यह दोनों प्रकार की सुगर की प्रोब्लम ख़तम हो जाती है |
तरीका
अगर आम के कोमल पतों का रस या पतों को सुखा कर उसका पाउडर बनाकर सुबहे शाम पिने से सुगर लेवल हमेशा कंट्रोल में रहती है और धीरे धीरे सुगर ख़तम होती जाती है |
blood pressure की समस्या में है फायदेमंद आम का पता
Blood pressure की बढ़ने की समस्या को दूर करता है आम का पता B.P की समस्या आम बात सी हो गयी है आज के टाइम में B.P में घबराहट होती है गुसा आने लगता है यह कम और जायदा होती रहती है |
और वह blood pressure की गोलियों का इस्तेमाल करते है अगर आपको B.P की समस्या है तो आप आम के पते का जूस या आम के पते का पाउडर का इस्तेमाल करने से यह समस्या दूर हो जाती है | क्युकी आम के पतों में कई प्रकार के गुण होते है जो शरीर के नर्वस सिस्टम को ठीक रखता है और नसों को नर्म रखता है
खुजली को कम करते है आम के पते
खून के वजह से होने वाली खुजली को कम करता है आम के कोमल पते का रस और आम के कोमल पतों का पाउडर सुबहे शाम पिने से खून से होने वाली खुजली से निजात पा सकते है | और अगर आम के पतों का पेस्ट खुजली व् फुंसी वाली जगह पर लगाया जाते तो खुजली और फुंसी से राहत मिलती है |
गुर्दों की पथरी से निजात दिलाता है आम का पता
गुर्दों की पथरी को ख़तम करने में आम का पता बहुत लाभकारी होता है , पथरी की समस्या आज के टाइम में बहुत से लोगो को है और वो पथरी से परेशान भी रहते है क्युकी पथरी का दर्द बहुत जायदा होता है इसका दर्द आपको सोने तक नहीं देगा
, और कुछ लोग पथरी का दर्द इसलिए सहते है क्युकी वह पथरी का ओप्रेसन करवाने से डरते है इसलिए वो सोचते है की बिना ओप्रेसन करवाए ही पथरी ख़त्म हो जाए , अगर आप आम के पते का पाउडर या रस का इस्तेमाल करते हो तो आप गुर्दे की पथरी से छुटकारा पा सकते हो
क्युकी आम का पता पथरी को धीरे धीरे ख़त्म कर देता है , और अगर आपके गुर्दे बार बार पथरी बनाते है तो आपको आम के पते के रस या पाउडर का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए , इसे आपके गुर्दे दोबारा पथरी नहीं बनायेगे |
अस्थमा की बिमारी में राहत देता है आम का पता
आम का पता अस्थमा एलर्जी , खांसी आदि में बहुत फायदेमंद होता है | अगर आप नियमित रूप से आम के पते का रस व पाउडर का इस्तेमाल करगे तो आपको अस्थमा और एलर्जी और खांसी से राहत मिलेगी | इसलिए आप आम के पते का रस व पाउडर का इस्तेमाल करे |
कान के दर्द को ख़त्म करता है आम का पता
आपने देखा होगा की जायदातर लोग व बचो को कान में दर्द होता है जिसकी वजह से वो बहुत परेशान होते है अगर आप आम के पते का रस व् पाउडर का इस्तेमाल करते हो तो आप कान के दर्द की समस्या से निजात पा सकते है |
अगर आप आम के कोमल पते के रस को हल्का गर्म करके ,जब वह थोडा नर्म हो जाए तो जिस कान में दर्द है उस कान में डाले तो कान का दर्द समाप्त हो जाएगी |
पित की थेली की पथरी से निजात देता है
पित की थेली की पथरी से भी छुटकारा दिलाता है आम के कोमल पते का रस , कहाँ जाता है की अगर पित की थेली में पथरी हो जाए तो वो बाहर नहीं निकलती बिना ओप्रेसन के और ओप्रेसन में पित की थेली ही बाहर निकाल दी जाती है , जिसकी वजह से खाने पिने में दिकत आने लगती है|मरीज को ओप्रेसन के बाद भी पित की थेली ना होने के मरीज को खाने में बहुत सी चीजो का परहेज करना पड़ता है जिसके कारण कभी अपनी मनपसंद चीज भी नहीं खा पता ,
लेकिन अगर आप आम के कोमल पते के रस का इस्तेमाल करते है तो पित के थेली की पथरी भी पेशाब के माध्यम से बाहर निकल जाती है | तो आप इस आम के कोमल पते के रस का इस्तेमाल कर सकते हो |अगर आप 3 महीने लगातार इसका इस्तेमाल करते हो तो आपको जरुर फर्क देखने को मिलेगा |
( आपको आम , आम की गुठली और आम के पते के फायदे हमने बता दिए है अब जानते है आम खाने का तरीका एव सही समय और एक दिन में कितने आम खाने चाहिए )
आप ये भी पढ़े
Grapes Health Benefits in hindi अंगूर खाने के फायदे 20 | अंगूर खाने का तरीका
संतरे के छिलके के 10 फायदे | Health Benefits Of Orange Peel in hindi best
20 health benefits of pomegranate अनार के फायदे और पतों प्रेगनेंसी
benefits of mango in Hindi 2021 | mango benefits for health
कॉर्न फ्लोर किसे कहते हैं पोषक तत्व और हेल्थ बेनिफिट
सेब के फायदे 20 | सेब खाने के फायदे और नुकसान | benifits of eating apple
केले खाने के फायदे | Banana Benefits, Side Effects in Hindi 2021
Grapes Health Benefits in hindi अंगूर खाने के फायदे 20 | अंगूर खाने का तरीका
पपीता खाने से क्या होता है जाने पपीता के 30 फायदे
नीबू के फायदे और नुकसान वरदान से कम नहीं है नीबू | lemon eating benefits and side effects in hindi
डिस्क्लेमर – हम ने सिर्फ आपको इनफार्मेशन दिया है प्लीज डॉक्टर की सलाह जरुर ले