Table of Contents

क्या आपको पता है बैटरी नेगेटिव टर्मिनल सेंसर क्या है और यह कैसे कार्य करता है अगर नहीं पता है तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे

कार में बहुत से सेंसर लगे होते है जो बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होते है उन्ही में से एक सेंसर आपको कार की बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल में लगा हुआ देखने को मिलेगा

यह सेंसर 2 wire का होता है और आपकी कार में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका को निभाता है बहुत से मैकेनिक को इस सेंसर के बारे में पता नहीं होता है क्युकी इस पर कोई ध्यान नहीं देता है

बहुत सी कार में हमने देखा है की यह सेंसर तो लगा होता है परन्तु इसकी वायर टूटी होती है या निकली होती है और कार को चलाते रहते है परन्तु अगर आपको इसका फायदा पता चल गया तो आप इसे कार्य में जरुर लेंगे

इसलिए आज हम आपको बैटरी नेगेटिव टर्मिनल सेंसर के बारे में पूरी जानकारी देंगे यह कैसे काम करता है इसके क्या फायदे होते है आपकी कार में जो इस प्रकार है

बैटरी नेगेटिव टर्मिनल सेंसर क्या है

बैटरी-नेगेटिव-टर्मिनल-सेंसर-क्या-है

इस सेंसर को battery current sensor भी कहाँ जाता है यह 2 वायर का सेंसर होता है जो बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से जुड़ा होता है जो बैटरी को सुरक्षित रखता है

यह सेंसर कार की बैटरी हेल्थ को अच्छा रखता है बैटरी को खराब होने से बचाता है जिसे कार की बैटरी लम्बे समय तक चल जाती है इसी के साथ यह सेंसर pickup को भी बढ़ाती है

यह सेंसर बैटरी को ओवरचार्ज नहीं होने देता है जब बैटरी को चार्जिंग की जरूरत होती है उसी समय यह सेंसर बैटरी को चार्जिंग देता है जिसे बैटरी ओवरचार्ज नहीं होती है

इसी के साथ देखा गया है की अगर इस सेंसर की मदत से ecm को पता चलता है की बैटरी की चार्जिंग कम हो रही है और कार कम चार्ज से स्टार्ट नहीं होगी

तो इस सेंसर की मदत से ecm कार की बैटरी के चार्ज को बचाने के लिए स्टीयरिंग हार्ड कर देता है पॉवर विंडो बंद कर देता है म्यूजिक सिस्टम को बंद करता है जिसे बैटरी की पॉवर को बचाया जा सके जब तक बैटरी चार्ज न हो जाए

इसलिए अब सभी कंपनी ने कार की बैटरी में इस सेंसर को लगाना शुरू कर दिया है जिसे बैटरी की हेल्थ को लम्बे समय तक ठीक रखा जा सके

यह सेंसर काम कैसे करता है

नेगेटिव टर्मिनल सेंसर मुख्या 3 चीजो से जुड़ा होता है बैटरी , ecm और अल्टरनेटर इन तीनो से मिलकर यह कार्य करता है और बैटरी को ओवरचार्ज होने से बचाता है

जब आपकी कार की बैटरी डाउन हो जाती है तो उस समय यह सेंसर ecm को signal भेजता है और ecm को मिले signal के आधार पर पता चलता है की बैटरी को चार्जिंग की जरूरत है

ecm एक signal को अल्टरनेटर को भेजता है और बैटरी को चार्जिंग करने का कमांड देता है और जैसे ही बैटरी चार्ज हो जाती है तो दोबारा से बैटरी में लगा सेंसर ecm को signal भेजता है

और बैटरी फुल का कमांड देता है ecm अल्टरनेटर को signal भेज बैटरी चार्जिंग को रोक देता है जिसे बैटरी ओवरचार्ज नहीं होती है और बैटरी की हेल्थ बनी रहती है

इस सेंसर के फायदे

इस सेंसर के फायदे इस प्रकार है

(1) . बैटरी की हेल्थ अछि रहती है

यह सेंसर बैटरी के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है क्युकी यह बैटरी को हेल्थ को बेहतर रखता है जिसे बैटरी लम्बे समय तक चलती है जिसे कार में लगे सभी सेंसर अछे से कार्य करते है

(2) . बैटरी ओवरचार्ज नहीं होती है

इस सेंसर का दूसरा फायदा है यह बैटरी को ओवरचार्ज होने से रोकता है जितने चार्ज की जरूरत बैटरी को होती है उतनी ही चार्ज बैटरी होती है उसे ज्यादा बैटरी चार्ज नहीं होती है

(3) . pickup बढती है

इस सेंसर से pickup बढती है जब बैटरी को चार्जिंग की जरूरत नहीं होती है तो उस समय अल्टरनेटर पर लोड नहीं पड़ता है साथ ही इंजन की पॉवर बढ़ जाती है क्युकी अल्टरनेटर बैटरी को चार्ज नहीं करता है जिसे pickup बढ़ जाती है

(4) . अल्टरनेटर सही रहता है

इस सेंसर का फायदा अल्टरनेटर के लिए भी है क्युकी जब बैटरी को चार्जिंग की जरूरत नहीं होती है उस समय अल्टरनेटर का कार्य कम हो जाता है जिसे अल्टरनेटर की लाइफ बढती है

सेंसर में होने वाली समस्या

बैटरी नेगेटिव टर्मिनल सेंसर में होने वाली समस्या आम है जो खुद की लापरवाही के कारण होती है जिसे स्टार्टिंग में समस्या आने लगती है

कई बार बैटरी के टर्मिनल पर जंग लग जाता है जिसे सेंसर सप्लाई को सही से नहीं भेज पाता है इसी के साथ कई बार टर्मिनल ढीला रह जाता है जिसके कारण बैटरी चार्ज नहीं हो पाती है

देखा है की बैटरी के टर्मिनल पर बहुत ज्यादा मात्रा में ग्रीस लगा देते है इसके कारण भी समस्या उत्पन होती है और सबसे बड़ा कारण जो देखा जाता है वह है बैटरी का तेज़ाब टर्मिनल पर लगता है

जिसके कारण सेंसर खराब हो जाता है और बहुत से व्यक्ति टर्मिनल को लगाने के लिए उस पर चोट मारते है इसके कारण भी बैटरी नेगेटिव टर्मिनल सेंसर खराब हो जाता है यह कुछ आम समस्या है

सेंसर को कैसे बदले

इस सेंसर को बदलना बहुत आसान होता है और छोटी कार में आप इस सेंसर को आसानी से बदल सकते है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी

परन्तु इसी जगह देखा गया है की अगर bmw जैसी कार में बैटरी नेगेटिव टर्मिनल सेंसर को बदलते है तो आपको स्कैनर की मदत से बैटरी सिस्टम को रिसेट करना पड़ता है

उसके बाद ही कार से समस्या दूर होती है कुछ कार में आप इस सेंसर को बदल देते है परन्तु डैशबोर्ड में वार्निंग लाइट उत्पन रहती है उसको फिरसे स्कैनर से क्लियर करना पड़ता है

इसलिए जब भी बैटरी नेगेटिव टर्मिनल सेंसर को आप बदलते है तो एक बार स्कैनर की मदत ले और सिस्टम को रिसेट जरुर करे नहीं तो फाल्ट कोड उत्पन रह सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको बैटरी नेगेटिव टर्मिनल सेंसर क्या है और कैसे काम करता है इसकी जानकारी मिल गई होगी यह एक छोटा सा सेंसर है जो आसानी से खराब नहीं होता है और इसकी ज्यादा समस्या कार में नहीं होती है परन्तु इसका फायदा कार के लिए बहुत अच्छा है इसलिए अगर यह सेंसर खराब होता है तो इसे बदलवा ले

related topic

खड़ी कार की बैटरी डाउन क्यों होती है जानिए 8 कारण

10 symptoms of bad battery car | कार की बैटरी खराब होने से पहले के लक्षण