baryta carbonica 200 medicine हाईट और याद्दाश को बढाने के लिए बहुत ही असरदार होम्योपैथिक मेडिसिन है जो अच्छा असर दिखाती है
यह मेडिसिन उन बच्चो बड़े बुजुर्ग के लिए है जिनका शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होता है जो बच्चे अपनी उम्र के बच्चे के मुकाबले लेट चलते है लेट बोलते है हाईट नहीं बढती है याद्दाश कमजोर होती है
एसी समस्या के लिए baryta carbonica 200 medicine का इस्तेमाल किया जाता है आज हम आपको यह मेडिसिन क्या है इसके लक्ष्ण इस्तेमाल फायदे नुक्सान सावधानियाँ परेहज की पूरी जानकारी देंगे
बैराइटा कार्ब 200 मेडिसिन क्या है – what is baryta carbonica in hindi
बैराइटा कार्ब होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल अलग अलग समस्या में किया जाता है यह सबसे ज्यादा अच्छा असर बच्चो में दिखाती है
बैराइटा कार्ब 200 मेडिसिन सबसे ज्यादा बच्चो के लिए लाभकारी है बच्चो में होने वाली समस्या में यह मेडिसिन बहुत लाभकारी देखि गई है इस मेडिसिन का बच्चा बुद्धू देखा जाता है
मतलब एसे बच्चे जिनका विकास सही से न हुआ हो दुसरे बच्चे के मुकाबले वह चीजे नहीं समझता है या सही से बोल नहीं पाता है उसका आई क्यू लेवल बहुत कम होता है एसे बच्चे में इसका अच्छा असर देखने को मिलता है
अगर किसी बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होता है ग्रोथ हार्मोन की कमी रहती है एसा देखा गया है की जिन बच्चो में टॉन्सिलाइटिस की समस्या होती है तो शरीर का विकास नहीं होता है
याद्दाश कम रहती है और साथ में पुरानी टॉन्सिलाइटिस की समस्या है तो भी बैराइटा कार्ब अच्छा असर करती है इसका इस्तेमाल आपको 200 पोटेंसी में करना चाहिए
बच्चा याद्दाश में कमजोर है दुसरे बच्चे के मुकाबले उसके सोचने समझने की शमता कम है हाईट नहीं बढती है बार बार टॉन्सिलाइटिस हो जाता है तब आप baryta carbonica 200 इस्तेमाल करे
बैराइटा कार्ब के लक्ष्ण – symptoms of baryta carb in hindi
इस मेडिसिन के लक्षणों को आपको अछे से समझना चाहिए जो इस प्रकार है
(1) . बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ज्यादा कमजोर होता है और बहुत दुबला पतला होता है भूख बार बार लगती है खाना दिए जाने पर नहीं खाता है
(2) . अगर किसी युवा या बुजुर्ग में भी शारीरिक और मासिक रूप से कमजोरी की समस्या है बच्चे की तरह हरकत करते है तो यह मेडिसिन देने की सलाह दी जाती है
(3) . बच्चे में इम्यून कमजोर होता है और उन्हें बार बार टॉन्सिलाइटिस की समस्या हो जाती है जिसके कारण बच्चे का विकास रुक जाता है
(4) . इस मेडिसिन का बच्चा अपनी उम्र के बच्चे के मुकाबले बहुत लेट चलना सीखता हैं उसका शारीरिक विकास बहुत धीमे होता है
(5) . व्यक्ति को शरीर के दाहिने हिसे में पसीना आता है और यह पसीना दानेदार होता होता है साथ ही व्यक्ति थोडा बुद्धू होता है और उसकी हाईट कम होती है यह इस मेडिसिन का मुख्या लक्ष्ण है
यह भी पढ़े – ऑटिज्म क्या है – autism in hindi
यह कुछ मुख्या लक्ष्ण है जिनके आधार पर आप बच्चे या अन्य किसी बड़े व्यक्ति को बैराइटा कार्ब 200 पोटेंसी में दे सकते है
बैराइटा कार्ब का इस्तेमाल – baryta carbonica 200 medicine uses in hindi
बैराइटा कार्ब मेडिसिन का इस्तेमाल उम्र , लिंग , लक्ष्ण , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि अन्य समस्या न हो
बैराइटा कार्ब 200 पोटेंसी में आपको इस्तेमाल करनी है आपको इसकी 2 बूंद हफ्ते में 2 बार लेनी है अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से ज्यादा है तो उसके जीभ पर 2 बूंद सन्डे को डाले और 2 बूंद बुधवार को डाले हफ्ते में 2 बार
और अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है और उसमे सभी लक्ष्ण है तो 1 चमच पानी में बैराइटा कार्ब 200 की 1 बूंद डाले और बच्चे को पीला दे 1 बूंद सन्डे को 1 बूंद बुधवार को
अगर आपकी उम्र 18+ है या बुजुर्ग है तो आपको भी 4 बूंद सन्डे को लेनी है सीधा जीभ पर डालकर और 4 बूंद बुधवार को हफ्ते में 2 बार सेवन करे
बैराइटा कार्ब लेने की अवधि आपके लक्ष्ण पर निर्भर है अगर बच्चे को या बड़े को कोई छोटी समस्या है टॉन्सिलाइटिस है तो 1 महीने तक इसका सेवन कर सकते है
परन्तु अगर बच्चे में शारीरिक और मानसिक समस्या है दुसरे बच्चे के मुकाबले कमजोर है हाईट कम है सोचने समझने की शक्ति कम है तो बैराइटा कार्ब को लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है
बिमारी : | शारीरिक और मानसिक समस्या |
दवा की मात्रा : | 2 बूंद एक समय में |
दिन में कितनी बार : | हफ्ते में 2 बार सन्डे और बुधवार को |
खाना खाने से पहले या बाद में | खाना खाने से आधे घंटे पहले |
किसके साथ ले | सीधा जीभ पर डाले |
कितने दिनों तक : | समस्या और लक्ष्ण के अनुसार |
बुजुर्ग कैसे ले | 4 बूंद एक समय में हफ्ते में 2 बार |
व्यस्क व्यक्ति कैसे ले | 4 बूंद एक समय में हफ्ते में 2 बार |
बैराइटा कार्ब के फायदे – benefits of baryta carb in hindi
बैराइटा कार्ब होम्योपैथिक मेडिसिन है और अगर इसका लगातार इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत अच्छा फायदा करती है जानते है इसके मुख्या फायदे के बारे में
(1) . टॉन्सिलाइटिस में लाभकारी है
टॉन्सिलाइटिस में यह लाभकारी है अगर बच्चे ने बाहर का खाना खा लिया है खटाई या ठंडी चीजे खा ली जिसके कारण उसे टॉन्सिलाइटिस हो गया है तो उस समय में बच्चे को यह homeopathic मेडिसिन दे सकते है और अगर बच्चे को बार बार टॉन्सिलाइटिस होता है और अन्य लक्ष्ण है तो भी यह मेडिसिन रामबाण है
(2) . हाईट बढाने में मदत करती है
बच्चे की हाईट को बढाने के लिए यह लाभकारी मेडिसिन है परन्तु यह सिर्फ उन उन बच्चो को दी जाती है जिनमे शारीरिक और मानसिक समस्या दिखाई देती है अगर आपका बच्चा बिलकुल ठीक है और सिर्फ हाईट कम है तो यह मेडिसिन न दे
जब अगर बच्चा दुसरे बच्चे से कमजोर है लेट चलना सिखा है लेट बोलता है बुदधू है समझ नहीं है उसकी ग्रोथ नही हो रही है शरीर से भी दुबला है अगर यह सभी समस्या है तो यह मेडिसिन दे हाईट न बढ़ना और अन्य समस्या ठीक होगी
(3) . कमजोर याद्दाश में लाभकारी है
कमजोर याद्दाश दिमाग में उलझन रहना सोचने समझने की शक्ति कम होना समस्या में लाभकारी है यह याद्दाश को ठीक करती है परन्तु अगर आपके या किसी बच्चे में यह समस्या है या बच्चा अन्य बच्चे से अलग है तो यह मेडिसिन लाभकारी है उपर बताये गए लक्ष्ण मिलने चाहिए
यह भी पढ़े – नेचुरल तरीके से याददाश्त बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा | anacardium orientale 200 uses in hindi
(4) . गले में दर्द में लाभकारी है
गले में दर्द के लिए अछि मेडिसिन है अगर गले में दर्द होता है निगलने में समस्या होती है गले में चुभन सी लगती है खाना खाने पर गले में दर्द होता है खुजली और दर्द होता है तो उस समय में इस मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते है
(5) . बच्चे की ग्रोथ को बढ़ाती है
आपने देखा होगा बहुत से बच्चे बहुत तेज होते है सभी काम जल्दी करते है तेज दिमाग होता है जल्दी से चलने और बोलने लगते है परन्तु कुछ बच्चे इसके बिलकुल विपरीत होते है वह बुद्धू से होते है हाईट कम होती है सोचने समझने की शमता कम होती है बहुत लेट बोलना चलना शुरू करते है एसे बच्चो के लिए baryta carbonica 200 medicine बहुत लाभकारी है
बैराइटा कार्ब के दुष्प्रभाव – side effects of baryta carb in hindi
बैराइटा कार्ब 200 होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसका हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है
अगर आपको इस मेडिसिन से किसी प्रकार की कोई समस्या है या दुष्प्रभाव होता है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और कुछ समय के लिए मेडिसिन न ले
अगर बच्चा बिलकुल सवस्थ है परन्तु उसकी हाईट नहीं बढ़ रही है तो उसे बैराइटा कार्ब 200 न दे इसे उस बच्चे में बिमारी के लक्ष्ण देखने को मिल सकते है
बैराइटा कार्ब की सावधानियाँ – precautions of baryta carb in hindi
बैराइटा कार्ब मेडिसिन को लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसे आपको इसे जुडी अन्य कोई समस्या न हो जानते है कुछ सावधानियाँ
(1) . एलर्जी होने पर न ले
अगर आपको बैराइटा कार्ब के इस्तेमाल से किसी प्रकार की कोई एलर्जी होती है तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना है इसे समस्या हो सकती है
(2) . शराब का सेवन न करे
बैराइटा कार्ब के इस्तेमाल के दोरान आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए इसी के साथ आपको किसी प्रकार का कोई अन्य धुम्रपान नहीं करना चाहिए
(3) . ड्राइव न करे
अगर आप इस मेडिसिन को ले रहे है तो एकदम से इसके सेवन के बाद ड्राइव नहीं करनी चाहिए क्युकी इसे नींद आने की समस्या हो सकती है जिसे दुर्घटना हो सकती है
(4) . कम मात्रा में ले
याद रहे की बैराइटा कार्ब 200 पोटेंसी में इसका इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ 2 बार करना होता है इसे ज्यादा इसे किसी भी बच्चे को न दे समस्या हो सकती है
(5) . exp date को जरुर चेक करे
जब भी आप बैराइटा कार्ब को लेने के लिए जाए तो उसके उपर लिखी exp date जरुर चेक करे उसके बाद ही मेडिसिन को ले और अन्य चीजे जरुर पढ़े
अगर आप किसी बच्चे को बैराइटा कार्ब दे रहे है तो उपर लिखी बातो का ध्यान जरुर रखे
परहेज
(1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना है
(2) . कच्चे टमाटर का सेवन सीधा न करे
(3) . खटाई जैसी चीजो का सेवन न करे
(4) . निम्बू और निम्बू रस का सेवन न करे
(5) . चाय और कॉफ़ी का सेवन न करे
(6) . मांस मछली का सेवन न करे
अगर हो सके तो उपर बताए गए परहेज करे क्युकी इसे आपको ज्यादा फायदा होगा बैराइटा कार्ब 200 का
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको baryta carbonica 200 medicine uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप इस मेडिसिन का इस्तेमाल सही तरीके से करेगे इस मेडिसिन के लक्ष्ण को अछे से समझे उसके बाद इसे दे यह सबसे ज्यादा बच्चो के लिए लाभकारी है जिन बच्चो का विकास सही से नहीं हो पाता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या baryta carbonica सिर्फ हाईट बढाने की दवा है?
ans . अगर बच्चे में उपर बताए गए सभी लक्ष्ण है तो यह मेडिसिन बच्चे की हाईट बढाने में मदत करती है परन्तु एक सवस्थ बच्चे की हाईट बढाने के लिए इसे न दे|
Q . बैराइटा कार्ब क्या सिर्फ बच्चे इस्तेमाल कर सकते है?
ans . बैराइटा कार्ब का इस्तेमाल बच्चे और बड़े दोनों कर सकते है अगर किसी की उम्र 18+ है पर उसका बर्ताव बच्चे जैसा हो और बुद्धू हो सोचने समझने की शक्ति कम हो तो वह व्यक्ति आसानी से बैराइटा कार्ब 200 का इस्तेमाल कर सकता है|
Q . क्या बैराइटा कार्ब से किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव होता है?
ans . बैराइटा कार्ब के इस्तेमाल से आपको किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए|
Q . baryta carb का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है?
ans . बैराइटा कार्ब का इस्तेमाल आप आसानी से 1 से 2 महीने या उसे ज्यादा कर सकते है परन्तु इसके लिए आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है|
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments