बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है जानते है आपको मार्किट में अलग अलग प्रकार के बहुत से शैंपू देखने को मिल जाएगे और बहुत से शैंपू बहुत अच्छे भी होते है
आप किसी भी शैंपू का इस्तेमाल करे बस एक बात का ध्यान रखना चाहिए की उस शैंपू में केमिकल ज्यादा मात्रा में न हो क्युकी जयादा केमिकल वाले शैंपू आपके बालो को नुक्सान पहुचाते है जिसे बाल झड़ने की समस्या , बालो के सफ़ेद होने की समस्या , रूखे बाल की समस्या उत्पन होने लगती है
भाग दोड की इस लाइफ में हम हर कोई काम जल्दी में करते है और इसी जल्दी के कारण हमें समस्या होती है ज्यादातर लोग शैंपू जब शैंपू लेते है
तो उसके पीछे लिखी हुई सामग्री को नहीं देखते है और केमिकल से भरपूर शैंपू ले लेते है जिसके इस्तेमाल से कुछ दिन बाद ही बालो में अलग अलग समस्या उत्पन होने लगती है
इसलिए अगर आप कोई शैंपू लेने जाते हो तो उसके पीछे लिखे हुए सभी चीजो को अच्छे से पढो और उसके बाद ही शैंपू लो इसे आपके बालो में भी समस्या नहीं होगी
बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है
बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू आपको अलग अलग कंपनी के देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है –
(1) . पैंटीन प्रो वी टोटल डैमेज केयर शैम्पू ऑयली हेयर
यह शैंपू ऑयली बालो के लिए बहुत अच्छा होता है यह बालो को बहुत अच्छे तरीके से साफ करता है बालो में आयल की मात्रा को कण्ट्रोल में रखता है
अगर आप इस शैंपू का इस्तेमाल रोज करते हो तो यह आपके बालो में रूखापन भी नहीं लाएगा जिसे बाल मुलायम रहेगे जिसे बाल झड़ने की समस्या नही होगी
(2) . खादी हर्बल हनी लेमन जूस क्लींजर ऑयली हेयर
यह प्रोडक्ट आपके बालो के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है क्युकी यह पूरी तरह से नेचुरल तरीके से बना होता है इसमें केमिकल नहीं होता है
इसमें आपको आंवला और सिकाकाई भी मिल जाता है जिसके कारण बाल मुलायम रहते है और बाल झड़ते नहीं है यह बालो को झड़ने से रोकता है
(3) . हिमालय जेंटल डेली केयर प्रोटीन शैंपू ऑयली हेयर
इसका नाम भी आपने सुना ही होगा यह शैंपू भी बालो के लिए बहुत लाभकारी होता है आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है
हिमालय शैंपू का इस्तेमाल आप हर रोज कर सकते है यह आपके बालो को खराब नहीं करता है साथ ही यह बालो को झड़ने से बचाता है और आपके बजट के अनुसार यह शैंपू है
(4) . बायोटिक एडवांस आयुर्वेद ग्रीन एप्पल शैंपू ऑयली हेयर
इस शैंपू का इस्तेमाल बालो के लिए बहुत लाभकारी होता है कुछ लोगो के बाल बहुत ज्यादा ऑयली होते है जिसे वह ज्यादा परेशान रहते है
उन लोगो के लिए बायोटिक एडवांस आयुर्वेद ग्रीन एप्पल शैंपू का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है यह बालो को नियमिन मात्रा में ऑयली रखता है
(5) . खादी हर्बल शिकाकाई शैम्पू ड्राई हेयर
खादी हर्बल शिकाकाई शैम्पू के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है यह बालो को ड्राई नहीं होने देता है इसमें सीकाकाई के साथ तुलसी , मेहँदी , त्रिफला भी होता है
यह शैंपू बालो की बहुत अच्छे तरीके से सफाई करता है और ड्राई बालो को रुसी और डेनडरफ से बचाता है और बालो को बढ़ने में मदत करता है इस शैंपू के अन्दर पैराबेन्स और sls नहीं पाया जाता है
(6) . पतंजलि कोकोनट हेयर वॉश ड्राई और रफ हेयर
यह पंतजलि का बहुत अच्छा शैंपू होता है इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हो और यह आपको ज्यादा महंगा भी नही मिलेगा इसमें नारियल का तेल होता है उसके साथ इसमें मेथी , भृंगराज , मेहँदी , आदि पाई जाती है
जो बालो को ड्राई होने से बचाते है और बाल हमेशा मुलायम रहते है यह शैंपू बालो को नेचुरल तरीके से बढ़ने में मदत करते है और दो मुहे बालो को समस्या से यह शैंपू हमें बचाता है
(7) . हर्बल एस्सेंस आर्गन ऑयल मोरक्को शैम्पू ड्राई हेयर
यह शैंपू भी ड्राई हेयर के लिए बहुत अच्छा होता है इसे आपको ड्राई बालो की समस्या खत्म हो जाएगी इसमें पैराबेन नहीं पाया जाता है साथ ही यह शैंपू बालो को बहुत अच्छी चमक प्रदान करता है
इस शैंपू के अन्दर आर्गन आयल पाया जाता है जो ड्राई बालो के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है जो बालो को मुलायम रखता है और ड्राई नहीं होने देता है
(8) . खादी नेचुरल और हर्बल शैंपू नॉर्मल हेयर
जिन लोगो के बाल नोर्मल है उन लोगो के लिए यह शैंपू बहुत लाभकारी है यह बालो को स्वस्थ रखने में बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसमें आंवला पाया जाता है जिसमे विटामिन सी बालो को मजबूत करता है
आपके बालो को झड़ने से बचाता है और चमक प्रदान करता है इसके अलावा इसमें भृंगराज पाया जाता है जो हमारे बालो को फंगल , डेनडफ , और बैक्टीरिया से बचाता है
(9) . बायोटिक ग्रीन एप्पल शैंपू नॉर्मल हेयर
यह भी नोर्मल बालो के लिए बहुत अच्छा शैंपू होता है यह शैंपू सिर को बहुत अच्छे तरीके से साफ़ करता है जिसे बाल अच्छे और सवस्थ रहते है
इस शैंपू का इस्तेमाल आप हफ्ते में तीन बार कर सकते है इसे आपके बाल सिल्क और मुलायम रहेगे और बाल झड़ने की समस्या भी आपको नहीं होगी
(10) . सिबा मेड एवरीडे शैंपू नॉर्मल हेयर
यह शैंपू नोर्मल बालो के लिए अच्छा होता है इस शैंपू में आपको 100% सोप और अल्कली देखने को नहीं मिलेगी यह बालो को साफ़ करने के लिए बहुत अच्छा शैंपू होता है आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में सातो दिन आराम से कर सकते है इसे आपके बाल चमकदार और सवस्थ रहेगे
(11) . ट्रेसमे केराटिन स्मूथ शैम्पू स्ट्रेट हेयर और केमिकल हेयर
बहुत से लोग शादी में जाते है और बाल स्टेटे करवा लेते है जिसे बाद में बालो में समस्या आती है उन लोगो के लिए यह शैंपू बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है
यह ड्राई , घुंघराले बाल , और केमिकल वाले बालो के लिए ज्यादा फायदेमंद है यह बालो से केमिकल को ख़त्म करता है साथ ही बालो को पोषण प्रदान करता है
(12) . डव इंटेंस रिपेयर शैम्पू ड्राई हेयर और स्ट्रेट हेयर
यह शैंपू बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसका इस्तेमाल भारत में अधिकतर लोग करते है यह शैंपू ड्राई बालो को मुलायम करता है
और खराब हुए बालो को सही करने में मदत करता है जिन लोगो को बाल स्टेट कराने के बाद समस्या आती है उनके लिए यह शैंपू बहुत अच्छा होता है
(13) . वाओ फ्रिज डेफि लुस्टर शैंपू स्ट्रेट हेयर केमिकल हेयर
यह शैंपू स्टेट और केमिकल वाले बालो के लिए अच्छा होता है इसमें पैराबेन , सल्फेट , सिलिकॉन आदि नहीं पाए जाते है इस शैंपू के अन्दर आपको आर्गन आयल , एलामोंड आयल , सोयाबीन आयल पाया जाता है यह शैंपू बालो को सूखने से बचाता है और बालो को मुलायम रखता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है इसके बारे में पता चल गया होगा बाल हमारे शरीर का एक मुख्या अंग होता है जो हमें सुन्दर दिखने में मदत करता है साथ ही यह हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है अगर आपको अपने बालो में कोई भी समस्या होती है तो आप तुरंत किसी अच्छे बालो वाले डॉक्टर से मिले और उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताए क्युकी कई बार शरीर में किसी कमी के कारण भी बाल झड़ने लगते है
related topic
बालों का झड़ना कैसे बंद करें घरेलू उपाय
बालों को घना कैसे करे १० दिन में
एलोपेसिया क्या है – alopecia in hindi
r89 बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . किस विटामिन की कमी से बाल झड़ते है ?
ans . विटामिन बी-7 और विटामिन बी-9 की कमी से बाल झड़ने की समस्या होती है
Q . हफ्ते में कितनी बार बालो को शैंपू करें ?
ans . आप हफ्ते में 2 या 3 बार बालो को शैंपू कर सकते है परन्तु ध्यान रहे बिना केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल करे |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments