Table of Contents

क्या आपको पता है बादाम किसे नहीं खाना चाहिए अगर नहीं तो चलिए जानते है कुछ समस्या और बीमारियाँ एसी होती है जिनमे हमे बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए

बादाम एक एसा ड्राई फ्रूट है जो सभी को पसंद होता है और इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व बहुत लाभकारी होते है परन्तु कई बार व्यक्ति को एसी समस्या हो जाती है जिसमे बादाम खाने से मना किया जाता है

बहुत से लोग बादाम को भिगोकर फिर उसके छिलके को निकालकर उसका सेवन करते है जो लाभकारी है परन्तु अगर आपको निचे बताई गई समस्या है तो बादाम का सेवन आपको नुक्सान कर सकता है

इसलिए आज हम आपको बताएगे किन किन लोगो को बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए जिसे आप परहेज करे और समस्या से बच सके जो इस प्रकार है

बादाम किसे नहीं खाना चाहिए – badam kise nahi khana chahiye

निचे बताई गई 7 समस्या में बादाम नहीं खाना चाहिए जो इस प्रकार आपको देखने को मिल जाएगा

बादाम-किसे-नहीं-खाना-चाहिए

(1) . पथरी और किडनी से जुडी समस्या में

अगर आपको पथरी (stone) है या फिर आपको किडनी से जुडी कोई समस्या है तो आपको बादाम के सेवन से बचना चाहिए बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए क्युकी बादाम के अंदर अधिक मात्रा में ऑक्सालेट पाया जाता है

ऑक्सालेट एक एसा प्रदार्थ होता है जो फलो और सब्जियों में सबसे ज्यादा पाया जाता है हमारे शरीर में जब ऑक्सालेट कैल्शियम में घुल जाता है तो गुर्दे में पथरी उत्पन करता है

एसे में अगर आपको पहले से ही पथरी या किडनी में समस्या है तो बादाम का सेवन समस्या को बढ़ा सकता है इसलिए बादाम का सेवन आपको नहीं करना है

(2) . हाई बीपी में बादाम का सेवन न करे

अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो आपको बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए क्युकी जब आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या लेकर डॉक्टर के पास जाते है तो डॉक्टर बहुत सी मेडिसिन लेने की सलाह आपको देता है

और जब आप वह मेडिसिन लेते है और साथ में अगर बादाम का सेवन करते है तो आपकी समस्या बढ़ जाती है इसलिए हाई ब्लड प्रेशर की दवाइयों के साथ बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए

(3) . एसिडिटी की समस्या में बादाम न खाएं

अगर आपको एसिडिटी की समस्या रहती है तो आपको बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए इसे आपको समस्या हो सकती है और एसिडिटी बढ़ सकती है

क्युकी बादाम बहुत ज्यादा गर्म होता है और इसी के साथ बादाम में फाइबर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जिसके कारण जब हम सेवन करते है तो यह पेट में गैस , कब्ज , एसिडिटी जैसी समस्या भी उत्पन करता है

(4) . अधिक वजन होने पर बादाम न खाए

बहुत से व्यक्ति का वजन बहुत ज्यादा अधिक होता है वह मोटापा की समस्या से परेशान रहते है एसे में वह बादाम के फायदे को देख बादाम का सेवन करते है जिसे मोटापा और बढ़ने लगता है इसलिए बादाम का सेवन न करे मोटापा होने पर

क्युकी बादाम के अंदर अछि मात्रा में कैलोरी और वसा पाया जाता है जो आपके वजन को बढाने में मदत करता है जिसके कारण आपको और ज्यादा मोटापा हो सकता है इसलिए मोटापे में बादाम न खाएं

(5) . एलर्जी होने पर बादाम न खाएं

अगर आपको पहले से ही एलर्जी की समस्या है तो आपको बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए फिर वह आपकी मुहं की एलर्जी हो या फिर गले की आपको बादाम से दूर रहना है

क्युकी बादाम में अधिक मात्रा में एक एसा विटामिन पाया जाता है जो एलर्जी की समस्या को बढ़ा सकता है इसलिए बादाम का सेवन न करे

(6) . एंटी बायोटिक मेडिसिन के साथ बादाम न खाएं

अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त है और डॉक्टर ने आपको कुछ एंटी बायोटिक मेडिसिन लेने की सलाह दी है और आप रोज एंटी बायोटिक ले रहे है तो बादाम का सेवन न करे

क्युकी देखा गया है की बादाम में अछि मात्रा में मैग्नेशियम पाया जाता है और जब हम एंटी बायोटिक के साथ बादाम लेते है तो मैग्नेशियम की मात्रा बढती है जिसे अनुकूल प्रभाव पड़ता है पाचन में समस्या उत्पन होती है

(7) . कब्ज होने पर बादाम न खाए

देखा गया है की कब्ज को ठीक करने में बादाम का हाथ होता है परन्तु अगर आपको कब्ज है और आप ज्यादा मात्रा में बादाम का सेवन करते है तो कब्ज की समस्या बढ़ सकती है

क्युकी बादाम में अधिक फाइबर पाया जाता है और हमारा शरीर एकदम से फाइबर को पचा नहीं पाता है जिसे पानी की कमी होती है मल हार्ड होता है और कब्ज की समस्या होती है इसलिए बादाम न खाए

उपर बताई गई समस्या में आपको बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए इसे आपकी समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है

निष्कर्ष

आशा करते है बादाम किसे नहीं खाना चाहिए इसके बारे में आपको पता चल गया होगा और अब आप सभी बातो का ध्यान जरुर रखेगे बादाम एक अच्छा ड्राई फ्रूट है परन्तु समस्या के दोरान इसे लेना आपकी समस्या को बढाने वाली बात है इसलिए आपको इसे परहेज करना जरुरी है

related topic

खून गाढ़ा होने पर 6 खाने की चीजों से दूरी बनाए नहीं हो सकता है हार्ट अटैक

गठिया में क्या नहीं खाना चाहिए

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या बादाम के सेवन से किडनी में दर्द हो सकता है?

ans . बादाम के सेवन से किडनी में दर्द नहीं होता परन्तु यह किडनी की पथरी में समस्या को उत्पन कर दर्द कर सकती है|

Q . क्या बादाम के सेवन से किडनी में पथरी होती है?

ans . कुछ व्यक्ति में देखा है अगर वह अधिक मात्रा में बादाम का सेवन करते है तो किडनी में पथरी हो सकती है|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है