Table of Contents

एवेना सैटाइवा यौन शक्ति बढाने की होम्योपैथिक दवा का मुख्या इस्तेमाल यौन शक्ति बढाने के लिए किया जाता है यह पुरुष और महिला के लिए बहुत ही असरदार मेडिसिन है

आज के समय में अधिकतर पुरुष और महिला को कमजोरी और थकान से जुडी समस्या है और पुरुष में तो और ज्यादा समस्या देखने को मिलती है जैसे जैसे समय बीत रहा है यौन से जुडी समस्या बढ़ रही है

मोबाइल का गलत इस्तेमाल स्वप्नदोष होना , शीघ्रपतन की समस्या का एक कारण बन रहा है और हमे शारीरिक और मासिक रूप से कमजोर कर रहा है उसके लिए avena sativa मेडिसिन बहुत लाभकारी है

आज हम आपको avena sativa uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे यह क्या है इसके लक्ष्ण इस्तेमाल फायदे दुष्प्रभाव सावधानियाँ परहेज जिसे समस्या ठीक होगी

एवेना सैटाइवा यौन शक्ति बढाने की होम्योपैथिक दवा क्या है

एवेना-सैटाइवा-यौन-शक्ति- -बढाने-की-होम्योपैथिक-दवा

यह मेडिसिन प्लांट किंडम की होम्योपैथिक मेडिसिन है और यह ओट्स के द्वारा बनाई जाती है और इसका कार्य हमारे शरीर में बहुत बड़ा है यह Sbl और monther tincture में आसानी से मिल जाती है

यह हमारे ब्रेन और नर्वस सिस्टम पर कार्य करती है जिन हिसो में नर्वस सिस्टम जुड़ा है उन हिसे में इसका अच्छा कार्य देखा जाता है लम्बे समय से चल रही बिमारी के बाद की कमजोरी के लिए यह लाभकारी है

avena sativa पुरुष और महिला के लिए बहुत ही लाभकारी मेडिसिन है क्युकी यह शरीर में एक टॉनिक के रूप में अपना कार्य करती है जिसे शरीर में शारीरिक और मानसिक समस्या ठीक होती है

पुरुषो में होने वाली धातु रोग की समस्या (वीर्य नाश) के लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत ज्यादा लाभकारी है अगर किसी पुरुष में बिना सम्भोग या यौन उतेजना के बिना वीर्य निकलता है तो यह मेडिसिन ले सकते है

इसी के साथ ही अगर नपुंसकता की समस्या है और अगर धुम्रपान , शराब के सेवन के बाद आपको कमजोरी थकान , किसी कार्य में मन न लगना , और आराम करने का मन करना , स्वप्नदोष होना , शीघ्रपतन होना इन सभी समस्या के लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत अच्छा कार्य करती है

एवेना सैटाइवा के लक्ष्ण

जानते है एसे कौन से लक्ष्ण है जो अगर किसी व्यक्ति में दिखाई दे तो उसे एवेना सैटाइवा होम्योपैथिक मेडिसिन ली जाने की सलाह दी जाती है या उस व्यक्ति में इसका अच्छा असर दिखाई देता है

(1) . अगर आप कोई एक कार्य नहीं कर पाते है या किसी एक कार्य में आपका मन नहीं लगता है तो आप बिना किसी चिंता के यह मेडिसिन ले सकते है

(2) . अगर किसी महिला में मासिक धर्म (पीरियड्स) के पहले या दोरान या बाद में सिर में दर्द होता है और सिर में जलन जैसा लगता है तो यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है

(3) . पुरुषो में कमजोरी थकान , स्वप्नदोष होना , शीघ्रपतन , सम्भोग के बाद कमजोरी में इसका इस्तेमाल किया जाता है यौन शक्ति को यह बढ़ाती है

(4) . महिलाओ में अगर मासिक धर्म नहीं आ रहा है या फिर ज्यादा आ रहा है अधिक दर्द हो रहा है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती है

(5) . अगर आपको हाथ पैर में सुन महसूस होता है एसा लगता है हाथ पैर कार्य नहीं कर रहे लकवा जैसा महसूस होता है तो इस मेडिसन को ले सकते है

एवेना सैटाइवा का इस्तेमाल – avena sativa uses in hindi

इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल उम्र , लिंग , लक्ष्ण , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर की जाती है ताकि आने वाले समय में समस्या न हो

आपको एवेना सैटाइवा का इस्तेमाल monther tincture में करना है आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे avena sativa की 15 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है

आपको इसका सेवन दिन में तीन बार करना है सुबह दोपहर और शाम को खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले लेना चाहिए आपको बहुत अच्छा फायदा होगा

इसके साथ आपको Damiana Q मेडिसिन लेनी है आपको इसकी 2 बुँदे सुबह और शाम को लेनी है खाना खाने से आधे घंटे पहले इन दोनों को साथ में ले यौन समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी

बिमारी :यौन समस्या और नर्वस सिस्टम की समस्या
दवा की मात्रा :15 बुँदे एक समय में
दिन में कितनी बार ले :दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने से पहले या बाद में :खाना खाने से आधे घंटे पहले
किसके साथ ले :एक चोथाई कप पानी में ले
इसके साथ कौन सी अन्य मेडिसिन ले :Damiana Q ले
कितने दिनों तक ले पुरानी समस्या में 1 महिना या ज्यादा ले
ज्यादा मात्रा में सेवन से बचे

एवेना सैटाइवा का लाभ

avena sativa होम्योपैथिक मेडिसिन के बहुत से फायदे है पुरुष और महिला दोनों के लिए और सबसे अच्छा फायदा करने के लिए इस मेडिसिन का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है

(1) . यौन शक्ति को बढाती है

avena sativa सबसे ज्यादा पुरुष इस्तेमाल करते है क्युकी यह यौन शक्ति को बढ़ाती है जिन व्यक्ति को सम्भोग से पहले ही वीर्य निकल जाता है कमजोरी लगती है ढीलापन रहता है जिसका असर आपके दिमाग पर हो रहा है काम करते ही थक जाते है उसके लिए यह मेडिसिन बेस्ट है यौन शक्ति को बढ़ाती है

(2) . कमजोरी थकान को दूर करती है

यह मेडिसिन कमजोरी थकान को दूर करने में बहुत लाभकारी है अगर कोई व्यक्ति थोडा कार्य करने के बाद ही थक जाता है कार्य करने का मन नहीं करता है पैदल चलने में बहुत थकान होती है कमजोरी होती है तो avena sativa का इस्तेमाल करना आपके लिए बेस्ट होगा

(3) . स्वप्नदोष होना , शीघ्रपतन को ठीक करती है

आज के समय में 16 से 23 साल के लडको में सबसे ज्यादा स्वप्नदोष होना , शीघ्रपतन की समस्या है जिसको लेकर वह बहुत परेशान है और इसका असर उनके दिमाग पर होता है जिसे मानसिक रूप से कमजोरी आती है यह मेडिसिन स्वप्नदोष होना , शीघ्रपतन को दूर करती है और आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करती है

(4) . मासिक धर्म की समस्या को ठीक करती है

महिला में भी इस मेडिसिन का अच्छा फायदा देखने को मिलता है अगर किसी महिला को मासिक धर्म जल्दी आ जाता है और बहुत दर्द होता है लम्बे समय तक मासिक धर्म रहता है सिर में दर्द रहता है या मासिक धर्म नहीं आता है तो आप इन सभी में यह मेडिसिन ले सकती है

(5) . सिर दर्द को ठीक करती है

सिर दर्द की समस्या के लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है पुरुष हो या महिला अगर आपको सिर में दर्द है और साथ में जलन हो रही है सिर में तो यह मेडिसिन ले सकते है अगर किसी महिला को मासिक धर्म के दोरान सिर में तेज दर्द होता है और जलन होती है तो इस मेडिसिन को ले सकती है

(6) . सर्दी जुकाम के लिए लाभकारी है

अगर आपको अचानक से सर्दी जुकाम हो गया है तो आप avena sativa का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है आप हर एक घंटे बाद इसकी 2 बूंद ले समस्या ठीक होने पर इसे रोक दे अगर दिन में 2 बार लेते है तो एक हफ्ता इस्तेमाल कर सकते है

(7) . चिंता तनाव को कम करती है

जब किसी पुरुष को यौन समस्या होती है तो वह जल्दी से किसी को नहीं बताता है जिसके कारण उसको शाररिक समस्या तो होती ही है साथ में मानसिक रूप से कमजोरी होने लगती है चिंता तनाव उत्पन हो जाता है काम में मन नहीं लगता है व्यक्ति सोचते रहता है एसे में avena sativa चिंता को खत्म करती है मानसिक रूप से मजबूत करती है

यह भी पढ़े – चिंता क्या है – worry in hindi

(8) . हाथ पैर में कम्पन को ठीक करती है

यह मेडिसिन यौन समस्या के साथ साथ हमारे नर्वस सिस्टम की समस्या में भी लाभकारी है अगर आपको लगता है आपके हाथ पैर में कम्पन है झुनझुनी रहती है हाथ पैर सुन हो गए है लकवा जैसा महसूस होता है तो आप avena sativa ले सकते है यह हमारे दिमाग और नर्वस सिस्टम पर अच्छा कार्य करती है

एवेना सैटाइवा के दुष्प्रभाव

यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए किया जाता है और इसके सेवन से हमे किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है

अगर आपको इसके सेवन से किसी प्रकार की कोई समस्या होती है या दुष्प्रभाव होता है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए

हर किसी व्यक्ति का शरीर अलग अलग होता है लक्ष्ण अलग होते है इसलिए इसके दुष्प्रभाव व्यक्ति की समस्या दवा की खुराक पर निर्भर करता है परन्तु इसके कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते है

एवेना सैटाइवा की सावधानियाँ

इस होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से पहले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी चाहिए जिसके बारे में निचे बताया जाएगा

(1) . एलर्जी में न ले

अगर आपको इस होम्योपैथिक मेडिसिन से किसी प्रकार की एलर्जी है तो आपको इसका सेवन नहीं करना है इसे एलर्जी बढ़ सकती है

(2) . शराब का सेवन न करे

अगर आप एवेना सैटाइवा का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको धुम्रपान , शराब , अफीम आदि का सेवन नहीं करना है इसे आपकी समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है

(3) . एक साथ 2 खुराक न ले

अगर आपकी सुबह की खुराक छुट गई है तो आपको दोपहर की खुराक के साथ सुबह की खुराक नहीं लेनी है इसे आपको समस्या हो सकती है

(4) . प्रेगनेंसी में डॉक्टर की सलाह ले

प्रेगनेंसी के दोरान आपको एवेना सैटाइवा मेडिसिन लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही आपको इस मेडिसिन को लेना चाहिए

(5) . स्तनपान के दोरान डॉक्टर की सलाह ले

स्तनपान करवाने वाली महिला को इस होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए ताकि कोई समस्या उत्पन न हो

(6) . ड्राइव करते समय न ले

ड्राइव करते समय या ड्राइव करने से पहले आपको इस मेडिसिन को नहीं लेना चाहिए इसे आपको नींद आ सकती है और दुर्घटना हो सकती है

(7) . exp date को चेक करे

जब भी इस मेडिसिन को लेने के लिए होम्योपैथिक स्टोर पर जाए तो उसके उपर लिखी exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही इस्तेमाल करे

एवेना सैटाइवा के परहेज

इस मेडिसिन को लेने से पहले कुछ परहेज करने चाहिए जो इस प्रकार है

(1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना है (सब्जी में कर सकते है)

(2) . कच्चे टमाटर का सेवन नहीं करना है (सब्जी में कर सकते है)

(3) . किसी भी प्रकार की खटाई का सेवन नहीं करना है

(4) . निम्बू और निम्बू के रस का इस्तेमाल कम मात्रा में करे

(5) . अचार का सेवन बहुत कम मात्रा में करे

(6) . चाय और कॉफ़ी का सेवन कम मात्रा में करे

उपर बताये गए परहेज करे तभी आपको अच्छा फायदा होगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको avena sativa uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको कोई समस्या नहीं होगी इसे आप आसानी से यौन शक्ति को बढ़ा सकते है परन्तु एक बात का ध्यान रखे आपको उन चीजो को नहीं करना है जिसे आपको यौन समस्या होती है साथ ही अगर आपको समस्या ज्यादा है तो आप डॉक्टर की सलाह ले तभी आपकी समस्या ठीक हो पाएगी साथ में आप यह मेडिसिन ले सकते है

Q . इस मेडिसिन का मुख्या इस्तेमाल क्या है?

ans . इस मेडिसिन का मुख्या इस्तेमाल यौन शक्ति को बढाने के लिए किया जाता है यह शारीरिक और मानसिक कमजोरी को दूर करती है|

Q . इस मेडिसिन का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है?

ans . अगर समस्या अभी हुई है तो आप इसे हर घंटे में ले सकते है और समस्या ठीक होने पर बंद कर सकते है अगर समस्या पुरानी है तो आप इसे सुबह दोपहर और शाम को ले लगातार 1 महीने तक अगर समस्या रहती है तो और ज्यादा समय तक ले सकते है|

Q . avena sativa का प्राइस क्या है?

ans . यह मेडिसिन आपको 100 रूपये तक मिल जाती है समय के अनुसार प्राइस कम ज्यादा हो सकता है|

Q . यह मेडिसिन शरीर में कहाँ कार्य करती है?

ans . यह होम्योपैथिक मेडिसिन हमारे ब्रेन और नर्वस सिस्टम पर अपना कार्य करती है|

Categorized in: