आज का सवाल है की why does my bike smell of petrol और यह समस्या अधिकतर बाइक में देखि जाती है जब भी हम बाइक चलाकर बंद करते है तो पेट्रोल की smell आती है
petrol की smell आने सबसे ज्यादा bajaj platina बाइक में देखा जाता है जब भी आप कही से आकर बाइक को बंद करते है पेट्रोल की smell आने लगती है
और कई बार देखा गया है की जब बाइक स्टार्ट नहीं होती है तो भी पेट्रोल की smell आती है जिसके कारण आप परेशान रहते है क्युकी इसके बारे में पता नहीं चल पाता है की यह पेट्रोल की smell क्यों आ रही है
कई बार हम इस पेट्रोल की smell के चक्र में बहुत कुछ बदलवा देते है परन्तु समस्या फिर भी ठीक नहीं होती है इसलिए आज हम आपको बताएगे की बाइक का इंजन बंद कर देने पर भी पेट्रोल की smell क्यों आती है
why does my bike smell of petrol
जब हमारी बाइक स्टार्ट नहीं होती है या हम बहुत दूर का सफर करके बाइक को बंद कर देते है उस समय में cylinder में पिस्टन के उपर अधिक मात्रा में पेट्रोल जमा हो जाता है
और बाइक स्टार्ट ना होने के कारण वह जमा पेट्रोल जल भी नहीं पाता है जिसके कारण हमे बाइक का इंजन बंद कर देने पर भी पेट्रोल की smell आती है कुछ समय तक
आपको हम बता दे की यह कोई बड़ी समस्या नहीं है यह समस्या सभी बाइक में हो जाती है और इस समस्या को आप आसानी से ठीक भी कर सकते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
petrol की smell आने पर कैसे इस समस्या को सही करे
बाइक का इंजन बंद कर देने पर भी पेट्रोल की smell क्यों आती है यह आपको पता चल गया अब इसके उपाय के बारे में आपको बताएगे जो इस प्रकार है
(1) . पेट्रोल की सप्लाई को बंद कर दे
अगर आपकी बाइक का इंजन बंद कर देने पर भी पेट्रोल की smell आती है तो आप अपनी बाइक की पेट्रोल की सप्लाई को कुछ समय के लिए बंद कर दो और किक बार बार मारो या सेल्फ लगाओ इसे सिलेंडर में जमा पेट्रोल जल जाएगा
(2) . प्लग को बदल सकते है
इस समस्या में आप अपनी बाइक के प्लग को बदल सकते है क्युकी कई बार प्लग सही कार्य नहीं करता है यह स्पार्क नहीं कर पाता है जिसके कारण पेट्रोल की smell आने लगती है
(3) . प्लग खोलकर
इस समस्या को ठीक करने के लिए आप एक उपाय और कर सकते है इसके लिए आपको अपनी बाइक के प्लग को खोल लेना है और उसके बाद सेल्फ लगाना है ध्यान रहे प्लग खोलने के बाद प्लग की वायर को पेट्रोल से दूर रखे उसके बाद ही सेल्फ लगाए इस सिलेंडर में जमा पेट्रोल बहार निकल जाएगा
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको why does my bike smell of petrol और इसके उपाय के बारे में पता चल गया होगा अगर आपके साथ एसा होता है तो जादा पार्ट ना बदलवाए आप किसी भी मकेनिक के पास जाकर इस समस्या को ठीक करवा सकते है अगर आपको इसे जुडी कोई भी समस्या है तो कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
बाइक में led light कैसे लगाए |
बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए | बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने के 2 easy तरीके
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या यह कोई बड़ी समस्या है ?
ans . नही यह एक आम समस्या है जो आसानी से ठीक हो जाती है |
Q . इस समस्या को ठीक करने में कितना खर्चा आता है ?
ans . इसमें आपका जादा खर्चा नहीं आता है कम से कम 500 तक इसे जादा नहीं |