कार में माउंट का इस्तेमाल किया जाता है जो की मुख्या पार्ट है इसलिए आज हम what is engine mounting in car और Suzuki Swift engine mount problem के बारे में आपको बताएगे

जिसे आपकी कार में जो इंजन माउंट की समस्या होती है उसे आप आसानी से चेक कर ले और ठीक करवा सकते हो इंजन माउंट इंजन के बाहर लगे होते है

इंजन माउंट का मुख्या इस्तेमाल इंजन को बॉडी में रोकने के लिए किया जाता है इंजन माउंट पर ही पूरा इंजन टिका होता है अगर इंजन माउंट नहीं होगे तो इंजन गिर जाएगा

एक कार में कम से कम 3 से 4 माउंट लगे होते है और इंजन को अलग अलग जगह से रोकते है एक माउंट इंजन के टाइमिंग साइड लगा होता है दूसरा माउंट गियर बॉक्स साइड लगा होता है

तीसरा माउंट निचे लगा होता है और चोथा माउंट इंजन के आगे की तरफ लगा होता है इसी प्रकार सभी माउंट इंजन के चारो तरफ लगे होते है और इंजन को रोकते है

इस प्रकार इंजन माउंट मुख्या भूमिका निभाता है कार में अब जानते है की इंजन माउंट क्या है और यह कार्य कैसे करता है और उसमे होने वाली समस्या के बारे में

what is engine mounting in car in hindi

what is engine mounting in car

इंजन माउंट का मुख्या इस्तेमाल इंजन को बॉडी में रोकने के लिए किया जाता है जिसे इंजन निचे न गिरे इसके साथ ही इंजन माउंट कार में होने वाली कई समस्या को रोकता है

इंजन माउंट मुख्या रबर और लोहे का होता है कुछ कार में हाईड्रोलिक इंजन माउंट लगे होते है जैसे swift कार में टाइमिंग साइड लगा माउंट हाईड्रोलिक है

आपकी कार पूरी मेटल या लोहे से बनी होती है और इसके साथ ही इंजन भी मेटल से बना होता है और इन दोनों को नट बोल्ड की मदत से जोड़ा जाता है

परन्तु अगर आप इंजन और बॉडी को नट बोल्ड की मदत से जोड़ते है तो वह कुछ समय के बाद ढीले हो जाते है जैसे जैसे कार खड़े में जाती है जिसके कारण vibration उत्पन होती है

कंपनी ने इस vibration को बंद करने के लिए और नट बोल्ड ढीले न हो इसके लिए इंजन माउंट का इस्तेमाल किया है यह इंजन माउंट बॉडी और इंजन के बीच में लगे होते है

और कार चलने पर जितने झटके ,खड़े लगते है इंजन माउंट उन सभी को रोकता है कार में vibration नहीं होने देता है जिसे आसानी से कार चलती है

how does a car engine mount work in hindi

इंजन के चारो साइड इंजन माउंट लगे होते है और इन सभी इंजन माउंट में रबर लगे होते है जो की झटके को सहन करते है जिसे कार चलाने में समस्या नहीं होती है

अगर इसकी कार्य की बात करे तो जब आप कार को चला रहे होते है और आप प्लेन रोड पर 50 की स्पीड में चल रहे है और अचानक से खड़ा आ जाता है

आप ब्रेक लगाते है परन्तु फिर भी कार का पहिया खड़े में चला ही जाता है उस समय में खड़े के कारण जो झटका उत्पन होता है इंजन माउंट उस झटके को रबर के द्वारा रोक देता है

और हमें अंदर बिलकुल भी झटका नहीं लगता है इसके साथ ही अगर आप किसी उबड खाबड़ रोड पर चलते है तो उस समय में भी कार को झटके लगते रहते है

उस झटके के कारण vibration उत्पन होती है इंजन माउंट उस vibration को भी रोक देता है और हमे cabin में बिलकुल भी vibration महसूस नहीं होती है

Benefits of engine mounting in car in hindi

हमारी कार के लिए इंजन माउंट के कुछ मुख्या फायदे है जो इस प्रकार है

(1) . झटके लगने से रोकते है

इंजन माउंट का सबसे पहला फायदा है की यह झटके लगने से रोकता है हम जब भी कार को खड़े वाली सडक पर चलाते है तो इंजन माउंट सभी झटको को रोक देता है

(2) . vibration को रोकते है

आज के समय में कार में सबसे ज्यादा समस्या vibration की है और इस vibration को इंजन माउंट रोकता है सडक पर जितने भी खड़े हो इंजन माउंट उनसे उतपन होने वाली vibration को रोक देता है

(3) . इंजन को रोकते है

इंजन माउंट का तीसरा मुख्या फायदा है इंजन को रोकना कार की बॉडी में इंजन इंजन माउंट की मदत से ही रुका है अगर इंजन माउंट नहीं होगे तो इंजन गिर जाएगा

3 Symptoms of bad car engine mounting in hindi

अगर आपकी कार के इंजन माउंट खराब हो जाते है या टूट जाते है तो अलग अलग लक्ष्ण आपको देखने को मिलेगे जो इस प्रकार है

(1) . पूरी कार में वाइब्रेशन उत्पन हो जाएगी

जब भी आपकी कार का इंजन माउंट खराब होगा तो सबसे पहला लक्ष्ण जो आपको दिखाई देगा वह है vibration का उत्पन होना अगर चारो में से एक इंजन माउंट भी खराब होगा तो पुरे केबिन में vibration उत्पन होने लगेगी और सबसे ज्यादा stearing में vibration महसूस होगी

(2) . साउंड की समस्या उत्पन हो जाएगी

इंजन माउंट खराब होने के कारण दूसरा लक्ष्ण जो आपको दिखाई देगा वह है साउंड का उत्पन होना अगर एक इंजन माउंट भी खराब होता है तो कार चलाते समय बहुत अधिक साउंड आएगा एसा लगेगा की कुछ टूट गया है

(3) . बहुत ज्यादा झटके लगेगे

इंजन माउंट खराब होने के कारण तीसरा लक्ष्ण जो दिखाई देगा वह है बहुत अधिक झटके लगना आप जैसे ही कार को चलाओगे और क्लच को छोड़ोगे बहुत तेज झटका लगेगा और जब ब्रेक लगाओगे तो भी बहुत तेज झटका लगेगा

यह तीन मुख्या लक्ष्ण है जो इंजन माउंट खराब होने पर दिखाई देते है

Suzuki Swift engine mount problem in hindi

अब हम आपको Suzuki Swift engine mount problem के बारे में बताएगे जिसे हमने चेक किया था और ठीक किया था इस कार में कोई भी इंजन माउंट टुटा या कटा हुआ नहीं था

हमारे पास कुछ महीने पहले एक कार आई थी swift जिसमे vibration और साउंड की समस्या थी जब उस कार को चलाया जाता था और stearing को जब right साइड मोड़ा जाता था

तो इंजन के पास से साउंड आता था कार मालिक का कहना था की उन्होंने suspension को चेक करवाया है और दोनों axcel को भी बदलवाया है परन्तु समस्या नहीं गई

जब चेक किया गया तो पाया गया की गियर बॉक्स के पीछे की तरफ जो इंजन माउंट लगा होता है वह टेढ़ा हो गया था जिसके कारण इंजन माउंट एक लोहे की पति से टच कर रहा था

जैसे ही stearing को सीधा किया जाता था साउंड नहीं आता था और जैसे ही stearing को मोड़ा जाता था इंजन माउंट उस पति से टच करता था और साउंड आता था

उस इंजन माउंट को बदला गया जिसे समस्या ठीक हो गई हमने आपको यह इसलिए बताया की कई बार हम पार्ट तो बदल देते है परन्तु प्रॉब्लम को अच्छे से चेक नहीं करते है

इसलिए सबसे पहले प्रोब्लम को अछे से चेक करे जब प्रॉब्लम पता चल जाए उसके बाद आप आसानी से पार्ट को बदल सकते है कोई समस्या नहीं होगी

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको what is engine mounting in car और उसे जुडी बातो के बारे में पता चल गया होगा इंजन माउंट की समस्या ज्यादा बड़ी नहीं है अगर अप सर्विस के समय सभी चीजो को चेक करवाते है तो आपको कभी एसी समस्या नहीं होगी अगर आपको फिर भी कोई समस्या होती है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे और आपकी समस्या को हल करेगे

related topic

coolant क्या है | coolant के क्या फायदे है

अल्टरनेटर क्या है और कैसे काम करता है ? How to check alternator without multimeter

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . कार इंजन माउंट को कब चेक करवाना चाहिए ?

ans . अगर आपने अपनी कार को 40.000 से 50.000 चला लिया है और उसके बाद उसमे से साउंड की समस्या आ रही है तो आपको इंजन माउंट को चेक करवाना चाहिए या फिर आप हर सर्विस के दोरान इंजन माउंट को चेक करवा सकते है |

Q . क्या इंजन माउंट टूट सकता है ?

ans . हाँ अगर आप समय के अनुसार इंजन माउंट को चेक नहीं करवाते है और कार को चलाते रहते है तो कार इंजन माउंट टूट सकते है जिसे ज्यादा नुकसान हो सकता है |

Categorized in: