आज बात करते है what is car water pump के बारे में और अगर यह खराब हो जाता है तो आपकी कार कुछ दूर चलते ही overheat होने लगती है
डीजल कार हो या पेट्रोल कार सभी में water pump लगा होता है जो टाइमिंग के साइड कुछ बोल्ड की मदत से लगा होता है और यह fan belt की मदत से कार्य करता है और कार को overheat नहीं होने देता है
आपने देखा होगा की कुछ लोगो की कार कुछ दूर चलाते है overheat हो जाती है और जल्दी से ठंडी नहीं होती है और जलने की स्मेल आती है यह सब water pump के खराब होने पर होता है
एक खराब water pump आपकी कार के पुरे इंजन को सीज कर सकता है या headgaskit को खराब कर सकता है इसलिए इसे चेक करना बहुत जरुरी होता है
देखने में यह एक छोटा सा पार्ट होता है परन्तु इंजन के अंदर इसका बहुत बड़ा काम होता है coolant की सप्लाई को बनाए रखना जिसे इंजन ठंडा रहे और कार चलती रहे जानते है water pump के बारे में
car water pump क्या है (what is car water pump in hindi)
water pump लोहे का होता है और एलुमिनियम का होता है इसके आगे की साइड में एक pully लगी होती है और पीछे की साइड पंखे के जैसी छोटी छोटी पतियाँ लगी होती है जो coolant को आगे सप्लाई करती है
water pump की पुली के उपर fan belt लगी होती है जैसे ही हम कार का स्टार्ट करते है तो fan belt घुमने लगती है और उसके साथ ही water pump घुमने लगता है और कार्य करता है
कुछ कार में water pump अंदर की साइड लगा होता है जो timing belt की मदत से घूमता है vw polo , vento , ameo कार में water pump अंदर लगा है timing belt के पास
water pump का अकार और इसकी बनावट अलग अलग होती है परन्तु इसका काम एक ही रहता है सभी कार में इसलिए अब इसके कार्य के बारे में आपको बताएगे
water pump काम कैसे करता है (How water pump works in car)
water pump कार के इंजन में coolant सप्लाई करने का कार्य करता है जिसे इंजन ठंडा रह सके और कार overheat न हो और सही चल सके
water pump में एक पुली लगी होती है और water pump की पतियों वाला भाग cylinder में अंदर लगा होता है जिसे coolant सप्लाई होता है
जैसे ही हम कार को स्टार्ट करते है तो क्रैन्कशाफ्ट घुमने लगती है और इसके साथ ही क्रैन्कशाफ्ट में लगी fan belt भी घुमने लगती है और water pump घुमने लगता है
जितनी तेजी से हम accelerator करते है water pump उतनी ही तेजी से घूमता है जैसे ही water pump घूमता है तो इसके पीछे लगी पतियाँ coolant को तेजी से cylinder और radiator में भेज देती है
जिसे इंजन का तापमान सही रहता है इंजन में water elbow में थर्मोस्टेट वाल्व लगा होता है जो बंद रहता है और तब तक बंद रहता है जब तक की इंजन के cylinder में पड़ा coolant गर्म न हो जाए
जैसे ही इंजन में पड़ा coolant गर्म होता है तो थर्मोस्टेट वाल्व खुल जाता है और coolant radiator में से पास होने लगता है परन्तु water pump हमेशा कार्य करता है इंजन का coolant ठंडा हो या गर्म
water pump खराब होने पर क्या लक्ष्ण दिखाई देते है (symptoms of bad water pump in hindi)
अगर किसी कार का water pump खराब हो जाता है तो आपको अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिल जाएगे और यह लक्ष्ण तब भी देखने को मिल जाते है जब fan belt टूट जाती है जानते है लक्षणों के बारे में
(1) . साउंड आने लगेगा
water pump खराब होने पर आपको सबसे पहला लक्ष्ण जो देखने को मिलेगा वह है साउंड जैसे ही आप कार को स्टार्ट करेगे तो fan belt की तरफ से बहुत अधिक साउंड आने लगेगा
आपको एसा लगेगा की जैसे कोई bearing खराब हो गया हो परन्तु कुछ कार में water pump खराब होने पर साउंड नहीं आता है परन्तु खराब होती है इसलिए ध्यान दे
(2) . कार overheat होगी बार बार
जब आपकी कार का water pump खराब होगा तो आपकी कार कुछ दूर चलते ही overheat होने लगती है क्युकी coolant की सप्लाई बंद हो जाती है
इसलिए अगर आपको लगता है कुछ किलोमीटर चलने के बाद ही कार गर्म हो रही है तो आप water pump जरुर चेक करवाए खराब हो सकता है
(3) . coolant लिक होगा
जिस कार का water pump खराब हो जाता है तो देखा गया है की water pump से coolant लीक होने लगता है coolant बाहर गिरने लगता है
ज्यादातर कार में water pump लिक होने की समस्या ही आती है और water pump के साइड से coolant बाहर आने लगता है
(4) . cabin में गर्मी महसूस होगी
जिस कार का water pump खराब होगा उस कार के अंदर गर्म ज्यादा लगेगी cabin ज्यादा गर्म रहता है ac on करने के बाद भी cabin में गर्मी सी रहती है
अगर आपको यह सभी लक्ष्ण दिखाई दे तो हो सकता है की water pump खराब हो गया हो
water pump खराब होने के कारण (due to water pump failure in hindi)
water pump खराब होने के कारण आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . coolant की जगह पानी का इस्तेमाल करना
water pump खराब होने का सबसे बड़ा कारण होता है coolant की जगह पानी का इस्तेमाल करना coolant water pump में जंग नहीं लगने देता है
और जब हम पानी का इस्तेमाल करते है तो water pump में जंग लगने लगता है जिसे water pump खराब हो जाता है और coolant की सप्लाई नहीं करता है
(2) . थ्री बांड का इस्तेमाल सही से न करना
water pump लिक होने का और सही से कार्य न करने का एक कारण है थ्री बांड का सही इस्तेमाल न करना water pump को लगाने के लिए थ्री बांड का इस्तेमाल किया जाता है
जब हम water pump को लगाते है और लगाते समय थ्री बांड को सही से नहीं लगाते है तो water pump लिक होने लगता है जिसे सही कार्य नहीं करता
(3) . water pump का ही खराब होना
water pump खराब होने का एक बड़ा कारण खुद water pump होता है अगर आप किसी खराब कंपनी का water pump कार में लगा देते है
तो वह water pump कुछ ही समय के बाद खराब हो जाता है उसके अंदर लगा bearing आवाज करने लगता है इसलिए सही कंपनी का water pump ही कार में लगाए
water pump खराब होने के यह मुख्या कारण है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको what is car water pump के बारे में और इसके लक्ष्ण और खराब होने के कारण के बारे में पता चल गया होगा और अब आप ध्यान रखेगे अगर आपकी कार का water pump खराब हो जाता है तो आप तुरंत बदलवा दे अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
car blower motor क्या है | blower motor को कैसे खोले
air bag क्या है | how air bag work in car
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q car water pump खराब होने से क्या होता है ?
ans . अगर किसी कार का water pump खराब होता है तो कार overheat होने लगती है |
Q . car water pump बदलने में कितना खर्चा आता है
ans . किसी भी कार का water pump बदलने में कम से कम 2500 रुपए तक खर्चा आता है , सभी कार के water pump अलग अलग price के होते है |