आज हम बात करेगे what is car bonnet के बारे में वेसे तो सभी को पता होता है की bonnet क्या है और यह कहाँ लगा होता है परन्तु फिर भी हम आपको bonnet से जुडी कुछ बाते बताएगे
bonnet car के इंजन को ढकने के लिए और कार को सुन्दर बनाने के लिए लगा होता है जो की कार के बिलकुल सामने आपको देखने को मिल जाता है
सभी car bonnet अलग अलग प्रकार के होते है जिस तरह की कार होती है उस प्रकार का ही bonnet होता है bonnet का design कार के इंजन पर भी निर्भर करता है
क्युकी जिस प्रकार का car का engine होता है बड़ा या छोटा उस को ध्यान में रखते हुए bonnet को बनाया जाता है जिसे bonnet इंजन में न लगे और car देखने में भी अछि लगे जानते है car bonnet क्या है
car bonnet क्या है (what is car bonnet in hindi)
bonnet लोहे का होता है जो car के बिलकुल आगे लगा होता है इसे car hood भी कहाँ जाता है यह कार के colour और इंजन के design के अनुसार बना होता है
जब भी आपकी कार में समस्या होती है तो सबसे पहले bonnet को खोलना पड़ता है तभी आप आगे की चीजो को आसानी से चेक कर सकते है
अगर आप bonnet को नहीं खोलते है तो आप इंजन में हुई समस्या को चेक नहीं कर पाएगे इसलिए car bonnet बहुत जरुरी होता है इसके साथ ही यह इंजन को ढककर रखता है
bonnet के कारण ही आपकी कार देखने में अछि लगती है जितना अच्छा आपकी कार का bonnet होगा आपकी कार उतनी ही सुन्दर लगेगी
bonnet को कैसे खोले (how to open bonnet in hindi)
आप आसानी से किसी भी कार का bonnet खोल सकते है और आपको bonnet कैसे खोलते है इसके बारे में पता होना जरुरी है इसलिए हम कुछ ही step में आपको bonnet खोलने के बारे में बताएगे
. step 1
आपको सबसे पहले अपनी कार को बंद कर लेना है और right side के आगे वाले door को खोलना है
. step 2
door खोलने के बाद आपको right side ही निचे की तरफ डैशबोर्ड में देखना है bonnet खोलने का एक लॉक दिखाई देगा और उस पर bonnet खोलने का sign बना होगा
. step 3
उसके बाद आपको उस लॉक को अपनी तरफ खीचना है आपको एक टक जैसी आवाज सुनाई देगी इसका मतलब bonnet खुल गया है
. step 4
जब लॉक खीचने पर टक का साउंड आ जाए तो आपको door को बंद करना है और कार के आगे की तरफ जाना है और bonnet को थोडा सा हाथ से उपर उठाना है
. step 5
bonnet को उपर उठाते ही आपको एक लॉक देखने को मिलेगा उस लॉक को आपको उंगली से right side करना है किसी कार में left side करना होता है और किसी में आगे खीचना होता है
. step 6
लॉक को side में करते ही आपको bonnet को उपर उठा लेना है bonnet खुल जाएगा उसके बाद आपको bonnet को रोकने के लिए उसकी डंडी लगानी है जो right या left side आपको मिल जाएगी
. step 7
इस प्रकार आप bonnet को खोल सकते है उसके बाद अगर आपको bonnet को बंद करना है तो आपको कुछ नहीं करना है bonnet की डंडी को हटाकर bonnet को निचे कर देना है थोड़े जोर से bonnet बंद हो जाएगा
bonnet खराब क्यों होता है (why bonnet gets damaged in car in hindi)
bonnet दो प्रकार से खराब होता है और दोनों ही कारण छोटे से है और एसा सिर्फ आपकी लापरवाही के कारण होता है जानते है उन दोनों कारण के बारे में जिसे bonnet खराब होता है
(1) . car को हमेशा धुप में खड़ा रखना
वेसे तो देखा गया है की जो paint bonnet पर company से आता है वह धुप में भी खराब नहीं होता है परन्तु अगर आप कार को लगातार धुप में ही खड़ा रखते है तो bonnet का रंग खराब हो जाता है
इसके अलावा अगर आप bonnet को दोबारा paint करवाकर धुप में कार को खड़ा रखते है तो भी bonnet का paint खराब हो जाता है paint फीका पड़ जाता है
(2) . bonnet के कम्बल को उतार देने के कारण
कुछ कार एसी है जिसके bonnet पर company एक कम्बल लगाकर देती है इसलिए जब इंजन गर्म होता है तो उस कम्बल के कारण heat bonnet तक नहीं पहुचती है
परन्तु जब आप bonnet के कम्बल को निकाल देते है तो इंजन गर्म होने पर heat bonnet तक पहुच जाती है जिसके कारण bonnet का paint फटने लगता है इसलिए कम्बल को न उतारे अगर लगा है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको what is car bonnet के बारे में पता चल गया होगा और bonnet को कैसे खोलते है यह भी पता चल गया होगा जिसे आप bonnet को आसानी से खोल सकते है अगर आपको bonnet से जुडी कोई समस्या है तो आप हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
break oil क्या है और यह कैसे काम करता है | DOT 3 vs DOT 4 vs DOT 5 BREAK OIL
air bag क्या है | how air bag work in car
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . bonnet को कैसे साफ़ करे ?
ans . आप bonnet की rubing करके bonnet को साफ़ कर सकते है |
Q . कार धुप में खड़ी रखने से क्या bonnet खराब होता है ?
ans . हाँ अगर आप कार को धुप में खड़ा रखते है तो आपकी कार का bonnet खराब हो जाता है |