आज हम आपको low engine oil warning light के बारे में बताएगे इंजन आयल कार को चलाने के लिए बहुत जादा महत्त्वपूर्ण पार्ट है क्युकी इंजन आयल पुरे इंजन को लुब्रिकेंट करता है जिसे piston और crank आदि पार्ट सही काम करते है घिसते नहीं है और इंजन सीज नहीं होता है

परन्तु अगर इंजन के अन्दर इंजन आयल कम हो जाए तो क्या एक दम से इंजन सीज हो जाता है इसका जवाब है नहीं जब इंजन में इंजन आयल कम होता है तो engine oil warning light on होती है

हमारे इंजन के cylinder block में एक सेंसर लगा होता है जिसे low engine oil sensor कहाँ जाता है और यह सेंसर इंजन आयल की मात्रा को ecm को बताता है जब इंजन में आयल कम हो जाता है और इंजन में समस्या उत्पन हो जाती है

तो यह सेंसर इंजन आयल कम होने की जानकारी ecm को भेज देता है उसके बाद ecm डैशबोर्ड मीटर में तुरंत ही engine oil warning light को जला देता है जिसे हमें पता चलता है की इंजन में आयल कम हो गया है

देखा जाता है की बहुत से ड्राईवर इस warning light पर ध्यान नहीं देते है जिसके कारण इंजन में आयल ना होने के कारण इंजन सीज हो जाता है और पूरा इंजन दोबारा से repair करवाना पड़ता है जो बहुत महंगा पड़ता है

परन्तु कई बार engine oil warning light यह सेंसर खराब होने के कारण भी आ जाती है परन्तु जब भी आपको low engine oil warning light देखने को मिले तो तुरंत कार को रोक दे और इंजन आयल लेवल को चेक करे जानते है एक warning light के बारे में

low engine oil warning light क्या है

low-engine-oil-warning-light

low engine oil pressure warning light यह एक warning लाइट होती है जो ecm के permission के द्वारा डैशबोर्ड मीटर में दिखाई देती है जिसके कारण हम अपनी कार में समस्या होने से पहले चेक कर सकते है

जब इंजन आयल कम होता है और low engine oil pressure warning light से कम हो जाता है तो यह सेंसर ecm को signal भेज देता है जिसके कारण ecm हमें संकेत देने के लिए मीटर में engine oil warning light on कर देता है

engine oil warning light red colour की दिखाई देती है जब आप कार की key ऑन करते हो तो यह लाइट आपको दिखाई देगी परन्तु अगर कार स्टार्ट होने पर भी यह लाइट ऑन रहती है तो इसका मतलब इंजन में आयल नहीं है या कम है

8 low engine oil warning light problem आने के मुख्या कारण

engine oil warning light आने के बहुत से कारण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है जानते है

(1) . इंजन आयल कम होने के कारण

engine oil warning light आने का सबसे पहला कारण है इंजन में आयल का कम हो जाना या ख़त्म हो जाना इंजन में आयल के की मात्रा का पता करने के लिए low engine oil pressure सेंसर लगा होता है जो ecm को बताता है की इंजन में आयल पूरा है

परन्तु अगर किसी कारण इंजन में आयल ख़त्म हो जाता है तो low engine oil pressure sensor को यह पता चल जाता है और ecm को siganl भेजता है जिसे ecm डैशबोर्ड मीटर में engine oil warning light को जला देता है और हमें warning देता है की इंजन आयल चेक करो

(2) . low engine oil pressure sensor खराब होने के कारण

दूसरा कारण engine oil warning light आने का है वह है low engine oil pressure sensor का ही खराब हो जाना जब low engine oil pressure sensor खराब होता है तो यह इंजन आयल की मात्रा की जानकारी ecm को नहीं दे पाता है

जिसके कारण ecm को लगता है की इंजन में आयल नहीं है या कम हो गया है और ecm engine oil warning light को जला देता है ताकि आपको पता चल सके और इंजन सीज होने से बच सके

(3) . low engine oil pressure sensor की wiring कटी होने के कारण

तीसरा बड़ा कारण होता है low engine oil pressure sensor की wire का कट जाना देखा जाता है की यह सेंसर cylinder block में लगा होता है और कई बार किसी कारण low engine oil pressure sensor की एक wire कट जाती है जिसके कारण engine oil warning light जल जाती है

परन्तु इंजन में आयल की मात्रा पूरी होती है और low engine oil pressure sensor की wire टूटने के कारण ecm को यही लगता है की इंजन में आयल नहीं है और engine oil warning light को जला देता है

(4) . आयल पंप खराब होने के कारण

एक बड़ा कारण होता है engine oil warning light जल जाने का वह है आयल पंप का खराब हो जाना किसी भी कार का आयल पंप जल्दी से खराब नहीं होता है परन्तु अगर आयल पंप में कचरा आ जाता है या आप बहुत लम्बे समय तक इंजन आयल नहीं बदलवाते हो तो आयल पंप खराब हो जाता है

जब आयल पंप खराब होता है तो यह इंजन आयल को ऊपर की तरफ camshaft और रोकर को इंजन आयल नहीं दे पाता है और ना ही low engine oil pressure sensor को इंजन आयल मिल पाता है जिसके कारण engine oil warning light मीटर में जल जाती है

(5) . आयल पंप फ़िल्टर चोक होने होने के कारण

आयल पंप में एक फ़िल्टर लगा होता है जो पूरी तरह इंजन आयल में डूबा रहता है और यही इंजन आयल को उपर ले जाती है जिसे पूरा इंजन लुब्रिकेंट होता है परन्तु अगर किसी कारण यह फ़िल्टर चोक हो जाता है तो इंजन में आयल तो पूरा रहता है परन्तु इंजन आयल पुरे इंजन में नहीं जा पाता है

और जब low engine oil pressure sensor का इंजन आयल नहीं मिल पाता है और आयल पंप भी सुखा चलता रहता है जिसके कारण इंजन के पार्ट कट जाते है और engine oil warning light डैशबोर्ड मीटर में on हो जाती है हो सकता है कुछ दूर चलने के बाद इंजन सीज हो जाए

(6) . आयल chamber के टूट जाने के कारण

engine oil warning light अगर अचानक से आ जाए या चलती कार में एकदम से झटका लगे और engine oil warning light जल जाए तो इसका मतलब है इंजन से आयल लिक हो गया है

और इंजन लिक होने का सबसे बड़ा कारण होता है chamber का फट जाना जब कार किसी खड़े में लगती है तो chamber फट जाता है जिसके कारण इंजन आयल लिक हो जाता है और engine oil warning light मीटर में जल जाती है

(7) . आयल फ़िल्टर लिक होने के कारण

engine oil warning light आने का एक कारण है आयल फ़िल्टर का लिक हो जाना और यह समस्या पेट्रोल कार में देखने को मिलती है क्युकी पेट्रोल कार में आयल फ़िल्टर अलग से ही लगा होता है जिसके कारण इसका लिक होने का खतरा जादा रहता है

अगर गलती से आयल फ़िल्टर हल्का सा लिक हो गया और इंजन आयल कम होता गया तो engine oil preassure sensor को इंजन आयल कम होने की मात्रा का पता चल जाएगा जिसके कारण मीटर में engine oil warning light ऑन हो जाएगी

(8) . एयर फ़िल्टर चोक होने के कारण

engine oil warning light जलने का एक कारण होता है एयर फ़िल्टर का चोक हो जाना कार के इंजन को सही प्रकार से कार्य के लिए एयर और फ्यूल का mixture सेट किया गया है मतलब इंजन में एयर और फ्यूल बराबर जाती है परन्तु अगर सर्विस समय पर ना की जाए और एयर फिल्टर चोक हो जाता है

तो इंजन के अन्दर खराब व् धुल मिटी वाली एयर जाती है और इंजन आयल में मिल जाती है जिसके कारण इंजन आयल खराब हो जाता है low engine oil pressure सेंसर को इंजन आयल सही मात्रा में नहीं मिल पाता है और engine oil warning light ऑन हो जाती है

symptoms of low engine oil warning light

engine oil warning light आने के बाद आपको अपनी कार में बहुत से अलग अलग प्रकार से लक्ष्ण देखने को मिलेगे और वह लक्ष्ण इस प्रकार है

(1) . engine oil warning light on हो जाना

engine oil warning light आने का सबसे पहला लक्ष्ण यही होता है की मीटर में यह लाइट ऑन हो जाती है और हमें warning देती है की इंजन आयल को चेक करे

जब cylinder block में लगे low engine oil pressure sensor को इंजन आयल नहीं मिलता है तो यह ecm को signal भेज देता है उसके बाद ecm मीटर में warning लाइट को on कर देता है

(2) . जलने की स्मेल आना

दूसरा लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलेगा वह है  जलने की स्मेल आना जब इंजन में इंजन आयल लिक हो जाता है और मीटर में warning लाइट भी ऑन हो जाती है

इसी के साथ इंजन आयल ख़त्म होने के कारण इंजन सुखा ही चलने लगता है और पिस्टन घिसने लगता है जिसके कारण जलने की स्मेल आने लगती है और इंजन बहुत जादा जोर मारने लगता है

(3) . इंजन से साउंड का आना

मीटर में आपको engine oil warning light आने के बाद सबसे बड़ा लक्ष्ण जो देखने को मिलेगा वह है इंजन से साउंड आना क्युकी इंजन में आयल नहीं होता है

जब इंजन में इंजन आयल ख़त्म होता है तो पहले इंजन कम साउंड करता है परन्तु जैसे जैसे आप कार को चलाते है इंजन का साउंड भी बढ़ने लगता है क्युकी इंजन में आयल नहीं होता है जिसे ख़त्म भी हो सकता है

(4) . pickup का कम हो जाना

pickup का कम होना भी engine oil warning light का एक लक्ष्ण हो सकता है जाहिर सी बात होती है इसी भी इंजन को लुब्रिकेंट के लिए इंजन आयल की जरूरत होती है

परन्तु जब इंजन में इंजन आयल ख़त्म हो जाता है तो इंजन के पार्ट आपस में घिसने लगते है जिसके कारण इंजन पर बहुत जादा जोर पड़ने लगता है और pickup कम हो जाती है

(5) . इंजन आयल का कम होना

engine oil warning light आने का एक लक्ष्ण है इंजन में आयल का कम हो जाना जैसा की आपको हमने बताया है की इंजन में इंजन आयल को पता करने के लिए एक सेंसर लगा होता है

जब हम सर्विस नहीं करवाते है या किसी कारण इंजन आयल लिक होने लगता है और इंजन आयल के कम होते ही मीटर में ecm low engine oil warning light को जला देता है और हमें संकेत देता है

(6) . इंजन का गर्म हो जाना

engine oil warning light का एक लक्ष्ण इंजन का गर्म होना भी होता है वेसे तो इंजन बहुत से कारणों से गर्म हो सकता है परन्तु इसके अलावा अगर इंजन में आयल नहीं होगा तो भी इंजन गर्म होने की समस्या होती है

जब इंजन में आयल कम होता है तो इंजन में लगा हर पार्ट एक दूसरे के साथ घिसने लगता है जिसके कारण इंजन में हिट पैदा होती है और इंजन के गर्म होने की समस्या उत्पन हो जाती है

engine oil warning light on होने के बाद क्या करे

engine oil warning light यह warning लाइट इतनी जादा खतरनाक होती है आपकी कार के लिए की इस warning लाइट के आने के बाद आपकी कार का इंजन तक सीज हो सकता है अगर आप ध्यान ना दे

अधिकतर कार का इंजन engine oil warning light के आने के बाद ही सीज होता है इस warning लाइट का मतलब है की आप तुरंत ही कार को चेक करे और कार को उसी समय रोक दे engine oil warning light आने के बाद क्या करे

अगर आप अपनी कार में जा रहे है और अचानक से आपकी मीटर में engine oil warning light on हो जाती है तो आपको सबसे पहले कार को साइड में लगाकर कार को तुरंत ही बंद कर देनी है

उसके बाद आपको बोनट को खोलना है और इंजन में लगी आयल चेक करने वाली गेज को बाहर निकालना है और इंजन आयल के लेवल को चेक करना है अगर इंजन में आपको लगता है की इंजन आयल कम है या नहीं है

तो आपको कार के निचे लगे chamber को चेक करना है लिक तो नहीं हो रहा है या किसी पथर में लगने के कारण टूट तो नहीं गया है अगर इंजन आयल लिक है कही से तो आपको कार को नहीं चलाना है आपको कार को टो करके mechanic के पास लेकर जाना है

और अगर इंजन में आयल की मात्रा सही है और फिर भी engine oil warning light on है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हो सकता है की low engine oil pressure sensor में समस्या हो गई है इस मामले में आप कार को चला सकते है परन्तु तभी जब इंजन में आयल हो और लिक ना हो

उसके बाद आप अपनी कार को mechanic के पास लेकर जाए और कार को चेक करवाए और सेंसर को चेक करवाए low engine oil warning light on क्यों हुई है 

engine oil warning light fix होने पर क्या बदले

अगर आपकी कार में चलते चलते engine oil warning light आ जाती है और fix हो जाती है डिलीट नहीं होती है तो आप निचे दिए अनुसार पार्ट को बदल सकते है 

(1) . low engine oil pressure sensor को बदल सकते है 

(2) . low engine oil pressure sensor के connector को बदल सकते है 

(3) . oil pump को चेक कर सकते है 

(4) . ecm को चेक करा सकते है 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको 8 low engine oil warning light problem के बारे में पता चल गया होगा और अब अगर आपको इस warning light से जुडी समस्या होती है तो आप आसानी से चेक कर सकते है अगर आपको engine oil warning light से जुडी कोई भी समस्या होती है तो आप हमे comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

dpf warning light क्या है इस warning light के लगातार आने से क्या नुक्सान होता है

engine temperature warning light problem | 8 symptoms of engine temperature warning light

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . Engine Oil Warning Light क्यों आती है ?

ans . अगर आपकी कार में इंजन आयल ख़त्म हो जाता है या किसी कारण इंजन आयल लिक हो जाता है तो आपको डैशबोर्ड मीटर में Engine Oil Warning Light देखने को मिलेगी , अगर आप कार चला रहे हो और अचानक सेEngine Oil Warning Light ऑन हो जाती है तो सबसे पहले इंजन आयल को चेक करो अगर इंजन आयल पूरा है तो ही कार चलाओ

Q . Engine Oil Warning Light आने से क्या होता है

ans . अगर Engine Oil Warning Light ऑन हो जाती है और अगर आप ध्यान ना दो तो आपकी कार का इंजन सीज हो सकता है , यह एक वार्निंग लाइट होती है जो हमें इंजन आयल ना होने का संकेत देती है |