इनोवा टाइमिंग बेल्ट वार्निंग लाइट रिसेट कैसे करे क्ययुकी यह लाइट इंजन के टाइमिंग बेल्ट की होती है जब इंजन की टाइमिंग बेल्ट खराब हो जाती है तब यह लाइट आती है
और यह लाइट हमें बताती है की हमें टाइमिंग बेल्ट बदलवानी है नहीं तो नुक्सान हो सकता है कंपनी के हिसाब से हमें टाइमिंग बेल्ट 1 लाख किलोमोइटर पर बदलवा लेनी चाहिए
इनोवा टाइमिंग बेल्ट वार्निंग लाइट रिसेट कैसे करे
टाइमिंग बेल्ट को t belt भी कहाँ जाता है और इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा की इसका इस्तेमाल टाइमिंग के लिए किया जाता है यह बेल्ट कैमशाफ़्ट और क्रैंकशाफ्ट को आपस में जोडती है
हमारी कार के इंजन में पिस्टन क्रैंकशाफ्ट से जुड़े होते है और जब क्रैंकशाफ्ट घुमती है उस समय पिस्टन उपर निचे होते है और इंजन में हेड उपर की तरफ लगा होता है
जिसमे कैमशाफ़्ट लगी होती है इंजन को सही प्रकार से कार्य करने के लिए पिस्टन की सही टाइमिंग होनी जरुरी है ताकि पिस्टन वाल्व में ना टकराए इसके लिए कैमशाफ़्ट और क्रैंकशाफ्ट की टाइमिंग को बनाए रखने के लिए टाइमिंग बेल्ट का इस्तेमाल किया जाता है
यह बेल्ट निचे क्रैंकशाफ्ट में लगी होती है और उपर कैमशाफ़्ट में और यह बेल्ट पिस्टन की टाइमिंग के अनुसार इंजन में लगाईं जाती है तभी इंजन स्टार्ट होता है और फ्यूल की सप्लाई भी इसी पर निर्भर करती है
परन्तु यह ज्यादा समय तक नहीं चलती है टाइमिंग बेल्ट को 1 लाख किलोमीटर पर बदल देना चाहिए परन्तु कुछ कार में यह खराब होती है तो पता नही चलता है इसके लिए टोयोटा ने अपनी innova कार में टाइमिंग बेल्ट की लाइट दी है
जब भी कार की टाइमिंग बेल्ट खराब होती है तो मीटर में टाइमिंग बेल्ट की एक वार्निंग लाइट ऑन हो जाती है जिसे हमे पता चलता है की टाइमिंग बेल्ट खराब हो गई है
परन्तु कई बार यह टाइमिंग बेल्ट लाइट बेल्ट को बदलवाने के बाद भी नहीं जाती है इसके लिए आप इसे खुद डिलीट कर सकते है जिसके बारे में हमने आपको निचे बताया है
तरीका वार्निंग लाइट रिसेट करने का
आप आसानी से कुछ ही step में टाइमिंग बेल्ट लाइट को रिसेट कर सकते है जानिए कैसे
STEP . 1
सबसे पहले टाइमिंग बेल्ट लाइट को रिसेट करने के लिए आपको मीटर में एक प्लास्टिक की पिन देखेगी उस पिन को आपको दबा कर आपको मीटर को ODO मोड में लेकर आना पड़ेगा
STEP . 2
जब ODO मोड में आ जाये तो आपको उस पिन को 30 सेकंड तक दबा कर रखना है और पिन को दबा कर रखे और चाभी को बंद करके बाहर निकाल ले 20 सेकंड के लिए
STEP . 3
जब 20 सेकंड हो जाए तो आपको चाभी दोबारा लगानी है और key on करनी है और फिर 20 सेकंड रुकना है याद रहे पिन दबा कर रखनी है
STEP . 4
20 सेकंड रुकने के बाद पिन को छोड़ दो और फिर दबा लो मीटर में 15 तक गिनती आ जाएगी
STEP . 5
जब 15 तक गिनती आ जाएगी तो आपको पिन को 15 बार दबाना है और फिर पिन को दबा कर रखना है लाइट रिसेट हो जाएगी
इस तरीके से आपकी T- BELT LIGHT REMOVE हो जाएगी
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको इनोवा टाइमिंग बेल्ट वार्निंग लाइट रिसेट कैसे करे के बारे में पता चल गया होगा अगर आपकी कार में टाइमिंग बेल्ट की लाइट आती है तो आपको सबसे पहले पर चेक करवानी है अगर वह कहता है टाइमिंग बेल्ट खराब है तो बेल्ट को बदलवा दे उसके बाद टाइमिंग बेल्ट लाइट को रिसेट करा दे बिना बेल्ट को बदलवाए लाइट रिसेट करवा कर फायदा नहीं है
related topic
Timing chain टूटने से होने वाले नुक्सान
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . टाइमिंग बेल्ट टूट जाने पर क्या होता है ?
ans . अगर आपकी कार की टाइमिंग बेल्ट टूट जाती है तो आपकी कार के हेड के वाल्व टूट सकते है या टेढ़े हो सकते है जिसे पिस्टन भी खराब हो सकता है जिसके कारण पूरा इंजन खुलता है |
Q . क्या टाइमिंग बेल्ट लाइट सिर्फ टाइमिंग बेल्ट खराब होने पर ही आती है ?
ans . नहीं एसा नहीं है अगर टाइमिंग बेल्ट वाला सेंसर खराब हो जाता है तो भी समस्या उत्पन होती है |