car warning lights triangle क्या है आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे और हमारे लिए यह वार्निंग लाइट क्या फायदा करती है और क्यों जरुरी है
आपने कार में डैशबोर्ड में बहुत सी वार्निंग लाइट को देखा होगा जैसे बैटरी , पॉवर स्टीयरिंग , चेक इंजन लाइट और सभी वार्निंग लाइट का अपना ही एक मतलब होता है जिसके आधार पर आप या हम कार्य करते है
परन्तु आज हम एक एसी triangle warning light के बारे में आपको बताएगे जो की अन्य सभी वार्निंग लाइट के साथ जुडी है और उसका अपना ही एक मतलब है
आप कार चलाते है क्या आपको पता होता है की आपकी कार की कौन सी लाइट खराब है या कौन सा टर्न इंडिकेटर नहीं चल रहा है परन्तु अगर मैं कहू की कार के अंदर बैठे ही आप खराब लाइट या टर्न इंडिकेटर का पता कर सकते है
आज इन्ही सभी चीजो से जुडी triangle warning light के बारे में हम आपको जानकारी देंगे यह क्या है इसका क्या फायदा है यह कब डैशबोर्ड में उत्पन होती है
what is car warning lights triangle hindi
आज के समय में आपको सभी कार में triangle warning light जिसे मास्टर वार्निंग लाइट कहते है वह देखने को मिल जाती है जो की पीले या लाल रंग की दिखाई देती है और रंग के अनुसार यह समस्या को दर्शाती है
यह वार्निंग लाइट आपको ट्राय एंगल के जैसे दिखाई देती है और इस लाइट के बीच में आपको एक बिंदी और लाइन दिखाई देगी इस वार्निंग लाइट का मतलब कार में होने वाली छोटी और बड़ी समस्या को दर्शाना है
परन्तु मास्टर वार्निंग लाइट स्टार्ट कार में समस्या को बताती है किसी स्टार्टिंग से जुडी समस्या में यह लाइट आम होती है अगर यह पीले रंग में दिखाई देती है तो कार में कोई छोटी समस्या है
अगर यह लाइट लाल रंग में डैशबोर्ड में दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आपकी कार में कोई बड़ी समस्या है और आपको कार को चेक करवाने की जरूरत है
triangle warning light हमे कार में होने वाली समस्या को बताती है जैसे अगर आपकी कार की राईट साइड की head light बंद हो जाती है उस समय मास्टर वार्निंग लाइट पीले रंग में डैशबोर्ड में उत्पन होती है
इसके साथ में आपको मीटर में कार का एक ग्राफ दिखाई देगा और उस ग्राफ में राईट साइड की head light आपको बंद दिखाई देगी और check light आपको देखने को मिलेगा
इसी प्रकार अगर आपकी कार के tyre में हवा कम हो जाती है तो उस समय डैशबोर्ड में tyre preassure warning light उत्पन होगी और साथ में मास्टर वार्निंग लाइट उत्पन होगी जो टायर में हवा कम की जानकारी देगी
इस प्रकार यह मास्टर वार्निंग लाइट अन्य सभी वार्निंग लाइट के साथ जुडी है और अन्य वार्निंग लाइट के साथ मिलकर उत्पन होती है कभी कभी check engine light के साथ यह देखने को मिलती है
इसी के साथ यह वार्निंग लाइट आसानी से क्लियर भी हो जाती है जैसे ही आप कार में समस्या को ठीक करते है यह वार्निंग लाइट चली जाती है जैसे हवा कम हुई लाइट उत्पन होगी हवा भरते ही मास्टर वार्निंग लाइट चली जाएगी
benefits of triangle warning light hindi
car warning lights triangle हमारे लिए और हमारी कार के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है
(1) . टायर हवा कम होने पर लाभकारी है
सबसे ज्यादा फायदा इस वार्निंग लाइट का टायर में हवा कम होने पर है जब भी आपकी कार में किसी भी टायर की हवा कम होती है यह वार्निंग लाइट उत्पन हो जाती है साथ में टायर लो की वार्निंग लाइट ऑन होती है पहले टायर टायर में हवा कम हो जाती थी और पता नहीं चलता था
(2) . सभी लाइट के लिए लाभकारी है
पहले की कार में आपकी कार की अगर कोई हेडलाइट ट्यूब या टर्न इंडिकेटर खराब हो जाता था आपको पता नहीं चलता था जिसे दुर्घटना होने का खतरा भी रहता था साथ ही जब आप रात को लाइट ओन करते थे तो आपको पता चलता था लाइट नहीं जल रही है परन्तु अब जब भी एसी समस्या होती है तो मास्टर वार्निंग लाइट ऑन हो जाती है और हमे पता चल जाता है
what causes triangle warning light hindi
आपकी कार में एसी बहुत सी छोटी और बड़ी समस्या होती है जिसके उत्पन होने पर triangle warning light डैशबोर्ड में दिखाई देती है हम उन्ही सभी समस्या के बारे में आपको बताएगे
(1) . टर्न इंडिकेटर और हेडलाइट
इस वार्निंग लाइट के उत्पन होने का सबसे बड़ा कारण हेड लाइट , टर्न इंडिकेटर खराब होने पर या न जलने पर आपको आपकी कार के डैशबोर्ड में मास्टर वार्निंग लाइट देखने को मिलती है अगर लेफ्ट साइड का टर्न इंडिकेटर खराब होता है तो वार्निंग लाइट के साथ आपको कार के ग्राफ के द्वारा कार खुद ही बता देती है जब आप इंडिकेटर ठीक कर लेने लाइट क्लियर हो जाएगी
(2) . टायर में हवा कम होने के कारण
पहले की कार में जब भी टायर में हवा कम होती थी आपको पता नहीं चलता होगा पर अब सभी कार में टायर में एक सेंसर लगा होता है जबब टायर में हवा कम होती है तो डैशबोर्ड में tyre preassure low की वार्निग लाइट उत्पन हो जाती है इसी वार्निंग लाइट के साथ में मास्टर वार्निंग लाइट उत्पन रहती है जब तक आप टायर में हवा नहीं भर देते है
(3) . Dpf समस्या के कारण
अब bs6 डीजल कार में प्रदुषण को कम करने के लिए Dpf (diesel particulate filter) का इस्तेमाल किया है जिसे कार खुद ही साफ़ करती है अगर यह चोक हो जाता है तो कार में Dpf warning light on होती है साथ में check engine light on होती है और इसी के साथ में मास्टर वार्निंग लाइट उत्पन होती है
(4) . Urea समस्या के कारण
Urea सिस्टम में समस्या के कारण भी triangle warning light डैशबोर्ड में उत्पन होती है प्रदुषण को रोकने के लिए कार के एग्जॉस्ट में यूरिया भेजा जाता है अगर आपकी कार में यूरिया खत्म हो जाता है तो मास्टर वार्निंग लाइट उत्पन होती है और कार स्टार्ट न होने की चेतावनी मिलती है
(5) . बैटरी समस्या होने के कारण
बैटरी समस्या के कारण भी मास्टर वार्निंग लाइट उत्पन होती है अगर आपकी कार की बैटरी खराब हो गयी है कार खड़ी रहती है अगर बाद में सेल्फ लगाते है तो कार स्टार्ट नहीं होती है या फिर आपकी कार की बैटरी डाउन है पर कार स्टार्ट है उस समय में भी आपकी कार में मास्टर वार्निंग लाइट on रहेगी जब तक बैटरी चार्ज न हो जाए
(6) . Abs समस्या के कारण
कार में सभी पहिये में ABS सेंसर लगे होते है जिसने एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम कहते है यह सिस्टम कार की ब्रेक को कण्ट्रोल करता है कार को अचानक से फिसलने और एकदम से ब्रेक लगाने से रोकता है जब इनमे से किसी सेंसर में समस्या होती है तो ABS वार्निंग लाइट उत्पन होती है और इसी के साथ मास्टर लाइट जुडी होती है जो साथ में ही उत्पन होती है
(7) . पॉवर स्टीयरिंग समस्या के कारण
आज के समय में सभी कार में पॉवर स्टीयरिंग है और जब किसी कारण पॉवर स्टीयरिंग हार्ड हो जाता है उसकी मोटर या फ्यूज खराब हो जाता है तो पॉवर स्टीयरिंग वार्निंग लाइट उत्पन होती है और मास्टर वार्निंग लाइट पॉवर स्टीयरिंग वार्निंग लाइट के साथ ऑन रहती है
(8) . Door open होने के कारण
बहुत बार हमने देखा है या हमसे खुद हो जाता है की हम कार के अंदर बैठते है और door खुला रह जाता है और हमे पता नहीं चलता है अगर अब कार में door खुला रहता है तो मास्टर वार्निंग लाइट उत्पन होती है साथ में अलार्म बजने लगता है
(9) . सीट बेल्ट समस्या होने के कारण
कार चलाते समय सीट बेल्ट को लगाना बहुत ज्यादा जरुरी होता है और मास्टर वार्निंग लाइट सीट बेल्ट न लगाने पर या सीट बेल्ट में समस्या होने पर भी उत्पन होती है और हमे वार्निंग देती है साथ में सीट बेल्ट वार्निंग लाइट ऑन रहती है
(10) . ब्रेक आयल कम होनें के कारण
ब्रेक सिस्टम के साथ यह लाइट जुडी होती है अगर आपकी कार में ब्रेक आयल की मात्रा कम हो जाती है या ब्रेक आयल लीक हो जाती है तो ब्रेक वार्निंग लाइट के साथ मास्टर वार्निंग लाइट उत्पन होती है जो हमे संकेत देती है
(11) . इंजन आयल कम होने के कारण
इंजन आयल की मात्रा कम होने पर भी आपको यह वार्निंग लाइट ऑन दिखाई देगी जब भी इंजन आयल की मात्रा कम होती है तो आपको low engine oil warning light दिखाई देगी और सतह में Master warning light ऑन दिखाई देगी
(12) . फ्यूल टैंक ढकन खुला होने के कारण
बहुत बार एसा होता है हम अपनी कार में फ्यूल डलवाते है और फ्यूल का ढकन बंद करना भूल जाते है और हमे पता नही चलता है उसके लिए Master warning light सबसे फायदेमंद है जब भी फ्यूल टैंक का ढकन खुला रहता है तो यह लाइट ऑन होती है
(13) . ओवर हीट होने की समस्या
कार चलाते रहते है और कूलैंट चेक नहीं करते है या किसी कारण कार ओवरहीट हो जाती है और बहुत से व्यक्ति को पता नहीं कहलता है उस समय में भी कूलैंट वार्निंग लाइट के साथ Master warning light ऑन होती है
(14) . समय पर कार ठीक न करवाना
समय पर कार की सर्विस न करवाने के कारण भी आपकी कार में Master warning light ऑन रहती है जब तक आप सर्विस नहीं करवाते है यह वार्निंग लाइट ऑन रहती है सर्विस करवाने के बाद आप इस लाइट को क्लियर कर सकते है
(15) . फ्यूल खत्म होने पर
यह वार्निंग लाइट फ्यूल खत्म होने पर या जब फ्यूल खत्म होने वाला होता है तब भी उत्पन होती है सबसे पहले फ्यूल वार्निंग लाइट उत्पन होती है उसके बाद मास्टर वार्निंग लाइट उत्पन होती है जैसे ही आप कार में फ्यूल डलवाते है यह वार्निंग लाइट क्लियर हो जाती है
उपर बताए गए 15 कारण है जिनके वजह से या इन्ही के साथ जुड़कर triangle warning light ऑन होती है अगर हम कहे तो यह एक संकेतक लाइट है जो बड़ी समस्या और छोटी समस्या दोनों में ऑन होती है
how to turn off triangle warning light hindi
triangle warning light को क्लियर करने की जरूरत नहीं होती है जब कार में समस्या ठीक हो जाएगी तो यह वार्निंग लाइट खुद ही क्लियर हो जाती है परन्तु एसे कुछ कार्य है जिसे आप इस वार्निंग लाइट को क्लियर कर सकते है
(1) . अन्य वार्निंग लाइट के साथ जोड़ना
अगर आपकी कार में triangle warning light ऑन हो गई है और आपको इसे क्लियर करना है तो आपको सबसे पहले इसके साथ ऑन हुई अन्य वार्निंग लाइट को समझना होगा तभी आप इस लाइट को क्लियर कर सकते है
अगर triangle warning light ऑन है साथ में फ्यूल लो वार्निंग लाइट ऑन है तो आपको फ्यूल डलवाना है यह लाइट क्लियर हो जाएगी इसी के साथ अगर low tyre preassure की लाइट ऑन है और उसके साथ triangle warning light ऑन है तो टायर में हवा भरते ही यह लाइट क्लियर हो जाएगी
इसका मतलब है जब भी triangle warning light ऑन होती है तो उसके साथ ऑन होने वाली अन्य वार्निंग लाइट को चेक करे और समस्या ठीक करे triangle warning light खुद ही क्लियर हो जाएगी
(2) . सभी हेडलाइट टर्न इंडिकेटर चेक करे
आपकी कार में Master warning light उत्पन होने का सबसे बड़ा कारण जो हम रोज देखते है वह है हेडलाइट या टर्न इंडिकेटर का खराब होना या कार्य नहीं करना होता है
अगर आपकी कार की राईट साइड की हेडलाइट नहीं जलेगी तो Master warning light ऑन होगी जब तक आप उस हेडलाइट को ठीक नहीं कर लेते है तब तक यह लाइट क्लियर नहीं होगी इसलिए सभी लाइट्स और इंडिकेटर को चेक करे उसके बाद ही किसी अन्य पार्ट को चेक करे
(3) . मास्टर वार्निंग लाइट बटन के द्वारा
कुछ कार एसी है जिनमे अगर Master warning light उत्पन हो जाती है और समस्या ठीक होने के बाद भी यह वार्निंग लाइट उत्पन रहती है क्लियर नहीं होती है
इस समस्या के लिए कंपनी ने Master warning light बटन दिया होता है उस बटन के द्वारा आप इस वार्निंग लाइट को चालु या असनि से बंद कर सकते है आपको बस बटन को कार में चेक करना होगा
(4) . कार की चाभी के द्वारा क्लियर करे
कार के डैशबोर्ड में आने वाली वार्निंग लाइट को आप कार की चाभी के द्वार क्लियर कर सकते है उसी में से एक है triangle warning light जो अगर आपकी कार में आती है और क्लियर नहीं होती है
उसके लिए आपको कार की चाभी को of करना है और बैटरी की वायर को निकाल देना है और कुछ मिनट के बाद बैटरी की वायर को लगा देना है और कार को स्टार्ट करके चेक करना है
अगर फिर भी वार्निंग लाइट क्लियर नहीं होती है तो आपको अपनी कार को 5 से 6 बार लगातार स्टार्ट करके बंद करना है लाइट क्लियर हो जाएगी इसे सिस्टम रीस्टार्ट हो जाता है
(5) . सर्विस सेंटर की मदत ले
अगर आपने सब कुछ कर लिया है तो आपको सर्विस सेंटर वालो की मदत लेनी चाहिए क्युकी देखा गया है की कार में कई बार एसी समस्या उत्पन होती है जैसे DPF का चोक हो जाना या UREA लीक या अन्य समस्या जो जल्दी ठीक नहीं होती है और triangle warning light ऑन रहती है एसे में सर्विस सेंटर में जाना सही होता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको car warning lights triangle क्या है इसके बारे में आपको पता चल गया होगा और अब आपको कोई समस्या नहीं होगी यह लाइट अन्य डैशबोर्ड वार्निंग लाइट के साथ जुडी है जो अलग अलग समस्या के अनुसार वार्निंग लाइट के साथ ऑन होती है यह लाइट समस्या का कारण बन सकती है इसलिए इसके ऑन होने पर आप अपनी कार को चेक जरुर करवाए