Alto 800 engine warning light सभी कारो में होती है और यह warning light हमें बताती है की हमारी कार के इंजन में लगे किसी sensor में समस्या हो गई है
जब हमारी कार की किसी भी sensor में समस्या होती है तो engine warning light dashboard मीटर में on हो जाती है और हमें संकेत देती है की sensor में समस्या हो गई है
engine warning light पीले रंग की होती है जब हम कार की key को on करते है तो engine warning light on रहती है परन्तु सेल्फ लगाते ही कार स्टार्ट होने के बाद यह light बंद हो जाती है
अगर engine warning light कार स्टार्ट होने पर लगातार आती है तो इसका मतलब आपकी कार में कोई समस्या है और कार scan करवानी पड़ेगी
कार में बहुत से sensor होते है जैसे , crank sensor , cam sensor , map sensor , oxygen sensor etc इन सभी sensor में समस्या होने पर एकदम से कार स्टार्ट करने पर engine warning light on हो जाती है
परन्तु अगर engine warning light बिलकुल ही बंद हो जाए तो क्या होगा बहुत बार देखा गया है की alto कार में engine warning light बिलकुल बंद हो जाती है
जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती क्युकी जब आप अपनी कार की key को on करते है तो engine warning light on रहनी चाहिए अगर बंद हो जाती है तो कार स्टार्ट नहीं होती
और जब engine warning light बंद होती है तो कार में कोई भी स्कैनर काम नहीं करेगा engine warning light आने पर ही कार को scan किया जाता है
जानिए engine warning light बंद क्यों होती है क्या कारण होते है engine warning light बंद होने जो इस प्रकार निचे देखने को मिल जाएगे
Alto 800 engine warning light क्या है
engine warning light और check engine light दोनों एक ही होती है और यह एक warning light होती है जिसका काम हमें बताना होता है
की हमारे इंजन के किसी sensor में समस्या हो गयी है engine warning light yellow color और red color की होती है अगर engine warning light yellow color की आ रही है
तो जादा रिस्क नहीं होता आप कार को scan करवा सकते है परन्तु अगर इंजन warning light red color की आ जाए तो आपको उसी समय कार को scan करवाना पड़ेगा कार को नहीं चलाना है और जो फोल्ट्स स्कैनर बताता है उसको सही करवाना पड़ेगा
Engine warning light बंद क्यों होती है
alto 800 कार में engine warning light बंद होने के बहुत से कारण होते है सभी कारो में sensor को कण्ट्रोल करने के लिए ecm लगाया जाता है ecm के कारण ही sensor काम करते है
engine warning light भी ecm की ही होती है engine warning light बंद तब होती है sensor और ecm का connection बंद हो जाए और connection कई कारणों से बंद होता है
सभी sensor डाटा स्टोर करते है और ecm के पास भेजते है और ecm sensor के डाटा के हिसाब से अपना काम करता है जैसे crank sensor इंजन की टाइमिंग नोट करता है
और उस नोट किये हुए डाटा को ecm को भेजता है फिर ecm crank sensor से मिले उस डाटा के हिसाब से इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई करवाता है जिस सिलेंडर का पिस्टन ऊपर आता है
अब जानते है की engine warning light बंद किन कारणों से होती है जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती
Engine warning light बंद होने के मुख्या कारण
engine warning light बंद होने के बहुत से कारण हो सकते है जानिये –
(1) . फ्यूज का ख़राब होना
engine warning light बंद होने का एक कारण है फ्यूज का खराब हो जाना alto 800 कार में engine warning light का एक छोटा फ्यूज बैटरी के पास फ्यूज बॉक्स में लगा होता है
यह फ्यूज जब शॉट हो जाता है तो engine warning light बंद हो जाती है और कार स्टार्ट नहीं होती क्युकी ecm इसी फ्यूज से जुड़ा होता है इसलिए सबसे पहले फ्यूज चेक करे
उसके बाद ही कुछ और चेक करे अगर alto कार में engine warning light ना आए तो सबसे पहले छोटा फ्यूज ही चेक करे
(2) . realy का खराब हो जाना
engine warning light के बंद होने का एक कारण realy का ख़राब होना भी होता है यह realy भी बैटरी के पास फ्यूज बॉक्स में लगी होती है और यह black या blue color की होती है
यह realy चार पिन की होती है और यही से ecm का connection होता है अगर यह realy ख़राब हो जाती है तो भी engine warning light बंद हो जाती है और कार स्टार्ट नही होती
realy डालने से पहले हमेशा ही realy की वायर में 12 v वाल्ट और ground को चेक कर ले मल्टीमीटर के साथ अगर इस वायर में वोल्टेज आएगी तभी realy काम करेगी
(3) . इंजन में लगे अर्थ का टूट जाना
सभी कारो के इंजन में एक अर्थ लगा होता है वायरिंग में से alto 800 कार में यह अर्थ अल्टरनेटर के निचे 10 नंबर के बोल्ड में cylinder block में कसा होता है
अगर इंजन में लगा यह अर्थ टूट जाता है तब भी engine warning light बंद हो जाएगी और कार स्टार्ट नहीं होगी इस अर्थ की वायर में 2 या तीन वायर होती है
अगर यह अर्थ टुटा हुआ होता है तो फ्यूज बॉक्स में लगी engine warning light की realy में अर्थ /ground नहीं आएगा इसे आपको पता चल जाएगा की अर्थ टुटा हुआ है
(4) . warning का कटा होना
ecm से लेकर sensor तक सभी में वायर लगी होती है और engine warning light बंद होना का एक कारण वायर का कट जाना भी होता है alto 800 कार में देखा गया है
की ecm के जो ग्रिप होते है व्ही से ecm के पास ही वायर टूट जाती है जिसके कारण engine warning light बंद हो जाती है इसके अलावा फ्यूज बॉक्स के निचली साइड से वायर टूट जाती है
इसलिए ecm को चेक करने से पहले एक बार ecm के पास और फ्यूज बॉक्स के पास वायरिंग को चेक कर ले तभी कुछ और चेक करे
(5) . ecm का खराब हो जाना
ecm पूरी कार का दिल होता है और ecm के कारण ही सभी पार्ट सही तरीके से काम करते है और जब तक चाभी on करने पर engine warning light आ रही है तब तक ecm ठीक है
जब engine warning light बिलकुल बंद हो जाती है इसका मतलब ecm में समस्या हो सकती है engine warning light बंद होने का एक कारण होता है ecm का खराब हो जाना
alto 800 कार में 100 में से 50 % देखा गया है की ecm में समस्या आ जाती है ecm खराब हो जाता है और engine warning light बंद हो जाती है
किन सेंसर के खराब होने पर engine warning light on हो जाती है
. थ्रोटल बॉडी सेंसर
. accelerator pedal सेंसर
. आयल प्रेसर सेंसर
यह सभी वो sensor है जिसके खराब होने पर dashboard मीटर में engine warning light on हो जाती है और हमें संकेत देती है कार scan करवाए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Alto 800 engine warning light के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से इस warning light को चेक कर सकते है यह light बहुत ज्यादा जरुरी होती है किसी भी कार के लिए अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या होती है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
alto 800 lxi immobilizer light blinking problem | alto check engine light problem
alto car missing problem in Hindi | 10 causes of car missing problem
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या ecm को रिपेयर किया जा सकता है ?
ans . हाँ सभी ecm को रिपेयर किया जा सकता है और रिपेयर किये हुए ecm चल भी जाते है और ecm 1500 से लेकर 3000 रूपये तक रिपेयर होता है |
Q . क्या सभी कारो में ecm एक जेसा होता है ?
ans . नहीं सभी कारो में ecm एक जैसा नहीं होता सिर्फ एक जैसी गाडी जो सेम मोडल की होती है तब आप ecm को लगाकर चेक कर सकते है लेकिन अगर अलग अलग कंपनी की कार होती है तो उसका ecm एक दुसरे कार में लगाकर check नहीं कर सकते |
Q . engine warning light से फोल्ट्स का कैसे पता चलता है ?
ans . जब कोई sensor खराब होता है तो कार को scan किया जाता है और कार scan करने पर sensor और sensor का code आता है जैसे egr का code है p०403 , इस code के द्वारा ही फोल्ट्स को चेक किया जाता है |
Q . क्या अर्थ टूटने के कारण इम्बोलाईजर की light भी बंद होती है ?
ans . alto कार में इंजन का अर्थ टूट जाने के कारण engine warning light के साथ साथ इम्बोलाइज़र की light भी बंद हो जाती है इसलिए अर्थ चेक करे |
Q . कार हिट होने के बाद engine warning light क्यों बंद हो जाती है कई बार ?
ans . alto कार में देखा गया है की कार कुछ किलोमीटर चलने के बाद engine warning light बंद हो जाती है और कार ठंडी होने के बाद engine warning light फिरसे आ जाती है यह इसलिए होता है की आपकी कार का ecm सही नहीं होता ecm में समस्या आ जाती है ecm गर्म होने के बाद काम करना बंद कर देता है |