क्यों करती है बाइक वाइब्रेशन चलते समय क्या आपको इस बारे में पता है , बाइक वाइब्रेशन की समस्या बाइक में बहुत कम देखने को मिलती है परन्तु जिन बाइक में वाइब्रेशन की समस्या होती है वह अछि नही चलती है जब हम बाइक को चलाते है तो हैंडल में हमें वाइब्रेशन महसूस होता है
जादातर बाइक वाइब्रेशन की समस्या अधिक स्पीड में आती है और बाइक वाइब्रेशन की समस्या बाइक के आगे और पीछे दोनों से आ सकती है कई बार बाइक आगे वाली जगह से बाइक वाइब्रेशन करती है और कई बार पीछे वाली जगह से बाइक वाइब्रेशन करती है
जादातर छोटी बाइक में वाइब्रेशन नहीं होती है , परन्तु पल्सर और अपाची जैसी बाइक में वाइब्रेशन की समस्या जादा होती है बाइक वाइब्रेशन की समस्या के बहुत से कारण हो सकते है आइये जानते है की क्यों करती है बाइक वाइब्रेशन low स्पीड में या high स्पीड में , बाइक वाइब्रेशन के कारण इस प्रकार है
क्यों करती है बाइक वाइब्रेशन चलते समय
बाइक में वाइब्रेशन के बहुत से अलग अलग कारण होते है जो इस प्रकार है –
. टायर के कारण होती है बाइक में वाइब्रेशन
बाइक में वाइब्रेशन का सबसे बड़ा और पहला कारण होता है टायर में समस्या का होना या टायर खराब हो जाना अगर आपकी बाइक का टायर खराब होगा तो आपकी कार में वाइब्रेशन की समस्या होगी आपने देखा होगा की टायर एक तरफ से घिस जाता है और एक तरफ से सही रहता है जिसके कारण जब हम बाइक को चलाते है तो टायर रोड पर अपनी पकड़ को जमा नहीं पाता है जिसे वाइब्रेशन समस्या उत्पन हो जाती है
. रिम्ब बेंड होने के कारण होती है बाइक में वाइब्रेशन
दूसरा बड़ा कारण होता है वाइब्रेशन का वह है रिम्ब का मुड़ जाना या कही से बेंड हो जाना जब हमारी बाइक का रिम्ब बेंड होता है तो टायर की सेटिंग भी साथ ही खराब हो जाती है जब हम बाइक चलाते है तो रिम्ब घूमता है और जब वह रिम्ब बेंड वाली जगह पर रोड पर लगता है तो वाइब्रेशन की समस्या शुरू हो जाती है
. ब्रेक पेड़ हार्ड होने के कारण होती है बाइक में वाइब्रेशन
एक कारण जो सबसे जादा देखा गया है वाइब्रेशन का वह है ब्रेक पेड़ का हार्ड हो जाना और यह समस्या जादातर डिस्क ब्रेक में देखने को मिलती है आपने देखा होगा की जब डिस्क ब्रेक खराब होती है तो वह रूटर पर भी निशान बना देती है और ब्रेक पेड़ रूटर के साथ लगकर चलती है जिसके कारण वाइब्रेशन की समस्या उत्पन होती है
What Is Abs (Anti Lock Braking System)क्या है कैसे काम करता है
Brake master cylinder problems | ब्रेक के कारण सफ़ेद धूएँ की समस्या क्यों होती है
10 BREAK WARNING LIGHT ON CAR मैं क्यों आती है | ब्रेक चेतावनी प्रकाश
ब्रेक क्या है और कैसे कार्य करता है,ब्रेक के प्रकार | brake system in car bike
. चेन स्पोकट के कारण होती है बाइक में वाइब्रेशन
किसी भी बाइक को चलने के लिए चेन स्पोकेट की जरूरत होती है क्युकी चेन ही पहिये को घुमाने का काम करती है चेन एक तरफ इंजन से जुडी होती है और एक तरफ पहिए से जुडी होती है और जब बाइक चलते रहने पर चेन स्पोकट कट जाती है तो चेन स्लीप होकर चलने लगती है जिसके कारण बाइक में वाइब्रेशन की समस्या होने लगती है
. इंजन में समस्या होने के कारण होती है बाइक में वाइब्रेशन
वाइब्रेशन की समस्या इंजन के कारण भी हो सकती है पुरे इंजन में सबसे जादा महत्वपूर्ण है पिस्टन अगर किसी बाइक का पिस्टन सही नहीं होता है तो उस बाइक में अलग अलग प्रकार की समस्या आपको देखने को मिल जाएगी जब पिस्टन में समस्या आ जाती है पिस्टन सिलेंडर के अन्दर थोडा कट जाता है किसी कारण तो बाइक में इंजन के कारण वाइब्रेशन की समस्या होती है
बाइक का इंजन सीज कैसे होता है | जानिए इंजन सीज होने के कुछ कारण
कितने किलोमीटर की दूरी मैं बाइक में इंजन के तेल बदलना चाहिए
. इंजन माउंट खराब होने के कारण होती है बाइक में वाइब्रेशन
बाइक में वाइब्रेशन का एक कारण जो बड़ी बड़ी सभी बाइक में देखा जाता है वह है इंजन माउंट का खराब हो जाना इंजन माउंट रबर का बना होता है और इसमें फ्लेक्सेब्लीटी होती है परन्तु जब यह रबर कट जाती है या फट जाती है तो माउंट खराब हो जाती है जिसके कारण इंजन हिलता है और बाइक में वाइब्रेशन की समस्या होती है
. वाल्व टेपट के कारण होती है बाइक में वाइब्रेशन
किसी भी बाइक के वाइब्रेशन को रोकने के लिए जरुरी होता है की उसके टेपट का बिलकुल सही होना मतलब न जादा ढीले होना और न जादा टाईट होना तभी आपकी बाइक सही चलेगी अगर आपकी बाइक की टेपट में समस्या होगी तो आपकी बाइक में वाइब्रेशन की समस्या होगी और बढती जाएगी
Maruti 800 pickup problem क्यों होती है कार बंद AC चालू करने पर
एक्टिवा में वाइब्रेशन का मुख्या कारण
एक्टिवा में वाइब्रेशन का एक मुख्या कारण होता है जो इस प्रकार है
. क्लच गोली के कारण होती है एक्टिवा में वाइब्रेशन
एक्टिवा में वाइब्रेशन होने का एक अलग कारण होता है आपने देखा होगा जब एक्टिवा वाइब्रेशन करती है तो पूरा हँडल हिलने लगता है जैसे ही आप हैंडल को छोड़ते है एक्टिवा का कण्ट्रोल बिगड़ जाता है , एक्टिवा में हैंडल वाइब्रेशन का मुख्या कारण होता है क्लच गोली का कट जाना , एक्टिवा के इंजन में क्लच साइड क्रैन्कशाफ्ट में एक प्लेट के अन्दर गोलिया लगी होती जब जब यह गोलियां कट जाती है तो हैंडल में वाइब्रेशन की समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए अगर एक्टिवा में वाइब्रेशन की समस्या हो तो क्लच गोली को चेक करे
कार मोटरसाइकिल क्लच प्लेट खराब होने के कारण और लक्षण | car bike bad clutch plate symptoms in hindi