आज हम सड़क पर चलते समय सावधानियां क्या होनी चाहिए इसके बारे मैं बात करने जा रहे है आपकी शुरक्षा हमारा कर्त्तव्य आज के समय में ट्रेफिक इतनी ज्यादा बढ़ गई है की किसी न किसी लापरवाही के कारण दुर्घटना हो जाती हैहम इतना ज्यादा व्यस्त हो गए है की हम कुछ नियमो का पालन नहीं करते जिसके वजह से नुक्सान व् समस्या उत्पन हो जाती है आज हम आपको शुरक्षा के कुछ नियम बताएगे जिसे आपको बहुत फायदा होगा जानिए

सड़क पर चलते समय सावधानियां क्या होनी चाहिए 

हमारे लिए आपकी शुरक्षा और दुसरे की शुरक्षा बहुत जादा महत्वपूर्ण है आपके पास कोई भी गाडी हो उसको शुरक्षित ढंग से चलाना आपके लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है इसे सिर्फ आपका ही नही दुसरे का भी फायदा होगाहम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको शुरक्षा सम्बंधित जानकारी देना चाहते है जिसे आपको रोड पर कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन कर्तव्यो का पालन करना वो आप पर निर्भर करता है आप नियम का पालन करते हो या नहीं

सड़क पर हमें क्या नहीं करना चाहिए जाने और सड़क पर चलते समय सावधानियां

आप अपनी शुरक्षा के लिए इन नियमो का पालन करे 1 . जब भी आप गाडी में पेट्रोल डलवाने जाए तो गाडी को पहले बंद करे उसके बाद पेट्रोल डलवाए आग और आग की चिंगारियों से दूर रहे नहीं तो आग लगने का खतरा हो सकता है2 . जब भी आप किसी बंद जगह पर हो तो गाडी को ज्यादा देर तक स्टार्ट ना रखे  क्युकी इंजन में से कार्बन मोनोआक्साइड गेस निकलती है जो जहरील होती है और वह आपकी जान भी ले सकती है |

1 . गाडी चलाने से पहले हेलमेट जरुर पहने

सभी को पता होता है की हेलमेट हमारे शुरक्षा के लिए कितना जरुरी होता है यह हमें कई बार मरने से भी बचा लेता है लेकिन 100 % में से सिर्फ 40 % लोग ही एसे होते है जो हेलमेट लगाते है क्युकी उनको अपनी जान और शुरक्षा की चिंता होती हैमाना गया है की जो लोग हेलमेट का इस्तेमाल करते है उन लोगो को सिर मे और चेहरे पर चोट नहीं लगती और उनके इस शुरक्षा के कारण दुसरो की भी शुरक्षा होती है हेलमेट के कारण सिर में लगने वाली चोटों में काफी हद तक कमी आ गयी है

2 . गाडी चलाने से पहले चेक करे

जब भी आप गाडी चलाने की लिए निकले तो खुद सुनिश्चित कर ले की आप बिलकुल सवस्थ हो आपको कोई समस्या ना हो आप मानसिक रूप से बिलकुल सवस्थ हो और चेक कर ले की आपने किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना किया होचलने से पहले चेक कर ले की आपने और आपके पार्टनर ने हेलमेट पहना हो और जब आप गाडी चलाए तो अपने पार्टनर को बोल दो की वह आपकी कमर को कसकर पकड ले और अपने पेरो को फूट रेस्ट पर ही रखे पैर को silencer से दूर रखे जब ये बाते सुनिश्चित हो जाए तो गाडी चलाए

3 . गाडी चलाने से पहले अच्छी तरह से गाडी सिख ले

जब भी आप कोई भी गाडी पहली बार चलाए तो अच्छी तरीके से अभ्यास कर ले उसके बाद ही गाडी चलाए और गाडी को सबसे पहले कोशिस करे की खाली जगह पर ही चलाए उसके बाद ही भीड़ भाड़ वाली जगह पर गाडी चलाएइसे आपको भी फायदा होगा और रोड पर चल रहे दुसरे को भी हम जानते है की आपको गाडी चलानी आती भी होगी और अच्छा अभ्यास होगा लेकिन फिर भी जो गाडी आप चलाना चाहते होगे जब तक आपको उस गाडी की पूरी जानकारी न हो और उसके वजन और साइज से परिचित ना हो तब तक आप भीड़ भाड़ वाली जगह पर गाडी को ना चलाए

4 . रक्षात्मक सवारी

जब भी आप रोड पर गाडी को लेकर निकले तो आस पास के सभी वाहन के प्रति सजग रहे और एसा कभी मत सोचे की कोई भी चालक आपको देख रहा हैयह भ्रम के कारण आपके साथ दुर्घटना हो सकती है और अगर रोड पर कभी किसी के साथ दुर्घटना हो जाए तो हमेशा मदत के लिए तेयार रहे और आपसे जो कुछ हो सकता है वो करे और एम्बुलेंस को कॉल कर दे

5 . ऐसे वस्त्र पहने जिसे आपको आसानी से रात में देखा जा सकता है

जब भी आप कही रात के सफ़र में जा रहे हो तो हमेशा चमकीले कपडे पहने जिसे दुसरे चालक को आपको देखने में कोई समस्या ना हो रात के समय में भी एसा करने से आपकी शुरक्षा होगीऔर रात के समय एक बात का और ध्यान रखे की जब भी आपको मुड़ना हो तो संकेत दे और जरूरत पड़ने पर हॉर्न का भी इस्तेमाल करे जिसे दुसरे चालक को पता चल जाए आप आगे से आ रहे हो

6 . तय की गयी स्पीड में गाडी चलाए

भारत में ज्यादातर दुर्घटना स्पीड लिमिट को पार करने से ही होती है और इसमें सिर्फ आपका ही नहीं बल्कि दुसरे चालक का भी नुकसान होता है और जिसके कारण जान भी चली जाती हैकभी भी अपनी व्यक्तिगत शमता के बाहर जाकर अधित गति से गाडी को ना चलाए अगर आपको थकावट लगे तो आप गाडी ना चलाए क्युकी यह आपके निर्णय लेने की शमता को कम कर देती है

7 . किसी भी नशे का सेवन करके गाडी ना चलाए

नशे का सेवन करके गाडी ना चलाए अगर आप थोड़ी सी भी ड्रिंक या नशे की किसी भी वस्तु का सेवन करते है तो आपकी सोचने की शक्ति कम हो जाएगीऔर आपसे कोई भी गलती हो सकती है  नशे के सेवन के वजह से आप किसी दुसरे चालक को भी नुक्सान या समस्या में डाल सकते हो इसलिए गाडी चलाते समय नशे का सेवन ना करे और न किसी को करने दे

8 . अपनी गाड़ी को सही अवस्था में रखे

आपके पास कोई भी गाडी हो यह बहुत जरुरी है की आप अपनी गाडी को सही अवस्था में रखे और समय समय पर सर्विस करवाते रहे और यह ध्यान रखे की आपके साथ आपकी गाड़ी में दूसरा भी कोई बेठ सकता है या नहींगाडी चलाने से पहले पूर्व रूप से गाडी का चयन कर ले और फिर ही आगे बढे जो शुरक्षा नियम बनाये गए है उनका पालन करे भार सीमा का कभी उलघ्न ना करे और अपनी गाडी में किसी भी प्रकार का बदलाव ना करे एसा करने से आपके बाइक की शुरक्षा कम हो जाएगी

9 . दुर्घटना होने पर क्या करे

आपकी और दुसरे की शुरक्षा यह आपका पहला कर्त्तव्य है अगर आप या किसी और के साथ रोड पर दुर्घटना हो जाए आप दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की चोटों का जायजा ले और सोचे की क्या इस हालत में सवारी करना आपके और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के लिए सही हो सकता हैअगर बहुत ज्यादा समस्या हो तो आपातकालीन सेवा ले और कानून का पालन करे यदि आप सोचते है की आप गाडी चला सकते हो तो आपको सबसे पहले बाइक के key बंद करना है और अपनी गाडी को चेक करना हैऔर चेक करे कही से petrol लीकेज तो नहीं है व्हील चेक करे साथ में सभी नट बोल्ड को ध्यान से चेक करले उसके बाद आराम आराम से गाड़ी चलाए और अगर आपको गाडी चलाने के बाद पता चले की गाडी में कोई समस्या है तो सर्विस सेंटर पर जाकर गाडी को अच्छे से चेक करवाए

10 . कार्बन मोनोआक्साइड गैस से समस्या

गाडी के साइलेंसर से निकलने वाले धुए में जहरीली कार्बन मोनोआक्साइड गैस होती है अगर आप इस गैस को सूंघ लेते है तो आप बेहोस हो सकते है और आपकी  मृत्यु भी हो सकती है अगर आप किसी बंद जगह पर गाडी को स्टार्ट करते हैतो साइलेंसर से gas निकलकर हवा में मिल जाती है और हवा में कार्बन मोनोआक्साइड gas की मात्रा बढ़ जाती है जो जानलेवा है ( अपनी गाडी को कभी बंद जगह पर स्टार्ट करके ना छोड़े )

शुरक्षा सम्बंधित सावधानियां

हमेशा सावधानी से गाडी चलाए अपने हाथो को हेंडल पर रखो तथा दोनों पैरों को फ्लोर पर रखे  गाडी चलाते समय ध्यान रखे की जो आपके साथ चालक है उसकी शुरक्षा का ध्यान आप अच्छे से रखे

सुरक्षात्मक परिधान

गाडी चलाने से पहले आप एक बार चेक कर ले की आपने और आपके यात्री ने हेलमेट और आँखों के लिए चस्मो का इस्तेमाल किया है या नहींहमेशा ध्यान रखे की सडक और मोषम की स्तिथि को ध्यान में रखकर ही सवारी करे गाडी चलाते समय ज्यादा ढीले कपड़ो का इस्तेमाल ना करे ढीले कपडे पहनने से वह गाडी में कही भी फस सकते है और आपको नुक्सान पंहुचा सकते है

1 . हेलमेट का इस्तेमाल करे

हेलमेट एसा ले जो चमकीले रंग का हो और जो आपके सिर में फिट आ जाए ऐसे हेलमेट का इस्तेमाल करे जो शुरक्षित रूप से फिट हो जाए तथा चीन स्ट्रेप बंधा हो हेलमेट एसा ले जिसके सीसे में से आपको देखने में कोई तकलीफ ना हो

2 . दस्ताने का इस्तेमाल करे

आपको ऐसे दस्तानो का इस्तेमाल करना है जो जादा घर्षण को रोक सके जो पूरी अंगुलियों के हो जो हाथो में असानी से फिट हो सके ऐसे दस्ताने हो

3 . बूट्स अथवा राइडिंग सूज

आपको हमेशा ना फिसलने वाले और जो टखने को शुरक्षित रख सके ऐसे जूते का इस्तेमाल करना है

4 . जेकेट तथा ट्राउजर्स

सवारी के लिए सुरक्षातम्क और ऐसे जेकेट का इस्तेमाल करे जो आसानी से दिख जाए और जो पूरी बाजू की हो

सवारी सम्बंधित सावधानिया

जब आप गाडी को 500 किलोमीटर चला ले तो नियमो का पालन करते हुए गाडी को और खुद को कुछ समय का ब्रेक दे ताकि आने वाले समय में आप और आपकी गाडी को कोई नुक्सान ना होऔर गाडी की pickup बनी रहे और आप भी फ्रेश महसुस करे गाड़ी को स्टार्ट करते ही एकदम से जादा रेस ना दे बहुत अधिक हार्ड ब्रेक ना लगाए सही तरीके से और नियम अनुसार गाडी चलाए

 ब्रेक्स

निम्न दिशानिर्देशो का पालन करे :

1 . अत्यधिक तेजी और हार्ड से ब्रेक ना लगाए 

अगर आप जादा तेज ब्रेक का इस्तेमाल करोगे तो आपको और आपके गाडी का नुक्सान होगा जहा भी संभव हो मुड़ने से पहले गाडी की स्पीड को कम करे इसे आपके गिरने का खतरा कम हो जाता है2 . कम घर्षण वाली जगहों पर सावधानी बरते जहा पर आपको लगे की कम घर्षण वाली जगह है वहा पर थोड़ी सावधानी बरते क्युकी एसी सतहों पर टायर्स आसानी से स्लीप कर सकते है तथा ब्रेक की दुरी ज्यादा हो जाती है3 . लगातार ब्रेक का इस्तेमाल ना करे जब भी आप ढलान से उतर रहे होते है तो ध्यान रखे की लगातार ब्रेक ना लगाए इसे आपकी ब्रेक गर्म हो सकती है जिसे ब्रेक लगनी कम हो जाएगी और ब्रेक काम नहीं करेगी4 . गीली अथवा बारिश की स्तिथि में जब बारिश हो जाती है तो सडक की सतह फिसलन भरी हो जाती है और ब्रेक गीली होने के कारण कम लगती है क्युकी ब्रेक गीली होने के कारण ब्रेक का प्रवाह कम हो जाता हैगीली जगह पर ब्रेक लगाते समय सावधानी बरते अगर आपकी ब्रेक गीली है तो गाडी कम स्पीड में चलाए और जब तक ब्रेक ना सूखे गाडी तेज ना चलाए

पार्किंग

1 . गाडी हमेशा मजबूत तथा समतल जगह पर खड़ी करे2 . अगर आपको अपनी गाडी को हलकी ढलान वाली जगह पर पार्क करना है तो इस तरह से पार्क करे की वाहन ना तो आगे बढ़ सके और ना ही गिर सके3 . ध्यान रखे की गाडी में जो चीजे जल्दी जलने वाली है उसे आग से दूर रखे4 . जब तक गाडी ठंडी ना हो जाए किसी भी पार्ट का ना छुए5 . जहा पर भी गाडी को खड़ा करे तो हेंडल को लॉक कर दे ताकि गाडी चोरी न हो सके

ध्यान देने गोग्य बाते

अगर आप कोई भी गाडी चला रहे हो कार बाइक या ट्रक हो जरुरी है की हर 50 किलोमीटर चलने के बाद 5 मिनट का ब्रेक ले इसे आपको भी शुरक्षा मिलेगी और गाडी को भी नुक्सान नहीं होगा इसलिए हर 50 या 100 किलोमीटर के बाद 5 या 10 मिनट अराम करे

related topic 

कार को कैसे चलाते हैं -Kar kaise chalate hain

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . रात के समय रंगबिरंगे कपडे क्यों पहनने चाहिए ?

ans . अगर आप रात के समय रंगबिरंगे कपडे पहनते हो तो कोई दूसरा चालक आपको अँधेरे में भी आसानी से देख सकता है जिसे दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है

Q . क्या गाडी को बंद जगह में स्टार्ट करना सही होता है

ans . नहीं , आपको कोई भी गाडी बंद जगह पर स्टार्ट नहीं करनी है क्युकी गाडी में से जहरीली gas निकलती है और वो बंद जगह पर फेल जाएगी और आपको नुक्सान पंहुचा सकती है

Q . गाडी को लगातार कितने किलोमीटर चला सकते है

ans . आप गाडी को अपनी मर्जी अनुसार चला सकते है परन्तु कुछ किलोमीटर चलने के बाद 5 या 10 मिनट का ब्रेक ले और फिर गाडी चलाए इसे आपकी और आपकी गाडी की दोनों की शुरक्षा होगी

Q . बाइक की स्पीड कितनी रख सकते है ?

ans . आप कही भी जा रहे हो तो उस रोड के अनुसार जो स्पीड लिमिट बनाई गई है आप उसी स्पीड में गाडी को चलाए

Categorized in: