आज हम भारत की top indian cars की बात करेगे जिन्होंने काफी सालो तक लोगो के दिलो पर राज किया और करते आ रही है जो कार अभी भी लोग लेना पसंद करते है

कार चलाना सभी को पसंद होता है और आज के समय में कार आम बात हो गई है आपको हर घर में एक कार देखने को मिल जाएगी अधिकतर लोग luxury कार ही पसंद होती है

परन्तु जैसा की आपको पता ही है की luxury कार अधिक महंगी होती है और हर कोई नहीं ले पाता है परन्तु भारत में कुछ कार एसी है जो सालो से लोगो के दिलो पर राज कर रही है और जो आपको अपने बजट के अनुसार मिल जाती है

और इसमें आपको पुरे सेफ्टी Feature भी मिल जाते है और आपके शोक भी पुरे हो जाते है इसलिए आज हम आपको top indian cars के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है 

top indian cars

आपको निचे top 9 indian cars देखने को मिलेगी जो इस प्रकार है 

(1) . mahindra xuv 300 (2019)

mahindra xuv 300 यह कार पूरी तरह से made in indian कार है और बहुत ही अच्छी है क्युकी ग्लोबल mgp के टेस्ट के हिसाब से यह कार अब तक की सबसे ज्यादा सेफ कार है

और हम आपको बता दे की इस कार ने अब तक के सबसे ज्यादा star लिए है और child occupants के लिए इस कार ने 4 या 5 star लिए है mahindra xuv 300 यह कार सिर्फ safty ही नहीं बल्कि Comfortable के मामले में भी यह कार दूसरी cars को टकर देती है

2019 के February में इसे launch किया गया था और यह कार petrol और diesel दोनों में है यह 9.3 लाख से सुरु होकर 15.11 लाख तक की मिल जाती है

(2) . maruti suzuki dzire (2008)

इस कार को special Indian मार्किट के लिए ही बनाया गया था 2008 में और इसे लांच किया गया था 1.3 लीटर petrol और 1.3 लिटर diesel इंजन में इसे बनाया गया था

लेकिन बाद में इसे 1.2 लीटर petrol इंजन बंद हो गए थे इस कार की अभी तक 2 generation और लांच हो चुकी है एक 2012 में और सेकंड 2017 के लास्ट में

यह कार अभी तक किंग बनी हुई है 2015 में इसे jd पॉवर ने इसे अवोर्ड भी दिया था यह कार आज के टाइम में ज्यादातर लोगो के पास है और यह कार लगातार लोगो के दिल को छु रही है इस कार को अब petrol इंजन में कर दिया गया है

(3) . ambassador (1958 – 2014)

Ambassador कार ने भी बहुत साल लोगो के मन पर राज किया और अब भी बहुत लोग इस कार को लेना और चलाना पसंद करते है | आपने हिन्दुस्तान मोटर का नाम तो सुना ही होगा हिन्दुस्तान मोटर ने इस कार को 1958 में launch किया था

इस कार ने धीरे धीरे लोगो के मन पर इतना अच्छा असर डाला था की हर कोई इस कार को लेना चाहता था top gear के हिसाब से इस कार को सबसे जायदा TAXI line के लिए चुना गया था

कम्फर्ट और स्पेस के मामले में ये कार आज भी बहुत सी कार को टकर दे सकती है 2014 में इसको बनाना बंद किया गया इसकी लास्ट कार थी 4.326 लाख रूपये

(4) . premier padmini (1964 – 2000)

Ambassador कार के बाद अगर किसी कार ने लोगो के दिल पर राज किया तो वो कार है Premier Padmini इस कार को indian कार brand Premier automobile limited कंपनी ही बनाती थी

indian मार्किट में इसे सबसे पहले 1964 में launch किया गया था शुरू में इस कार को फीअट इलेवन हंड्रेड के नाम से जाना जाता था लेकिन फिर 1974 में इसके नाम को बदल दिया गया और Padmini रख दिया गया

शुरू में इस कार ने बहुत राज किया है india में शुरू में इस कार के इंजन को 1 .1 लीटर petrol इंजन में बनाया गया था लेकिन बाद में इस कार को कंपनी ने 1. 4 लीटर disel इंजन में भी लांच किया था 2000 में इस कार को बनाना रोक दिया गया इस कार की लास्ट प्राइस थे 2 लाख रूपये

(5) . mahindra bolero (2000 present)

Mahindra Bolero इस कार को इंडियन मार्किट में 2000 में launch किया गया था इसको launch करते समय किसी ने यह नहीं सोचा था की यह कार इतनी पोपुलर हो जाएगी और लोगो के दिलो पे राज करेगी

इस कार में 2.5 लीटर पिजायु इंजन दिया गया था जो 76 ps powerfull था और turbocharger के साथ यह इंजन 95 PS powerfull था धीरे धीरे इस कार में और भी change किए गए और Bolero power + को Launch किया गया

यह कार india में ही डिजाइन की गई है यह कार सिर्फ भारत में ही नहीं अमेरिका और फिलिपिन्स में भी लोगो के दिलो पर राज किया है | यहाँ से इस कार को एक्सपोर्ट किया जाता है साउथ अमेरिका और philipinas में इसके 1.5 लीटर disel इंजन में 16.54 का milage बताया गया है

(6) . maruti suzuki gypsy (1985 -2017)

Maruti Suzuki gypsy इसको 1985 में launch किया गया था इसकी एक बात और है जब यह कार मार्केट में आई थी उसके बाद Indian आर्मी ने इसे बहुत पसंद किया था

यह कार उनके दिल को छू गयी थी और आज भी Indian army में gypsy का प्रयोग हो रहा है |एसी कोई जगह नहीं है जहा इसका चलाया न जा सके इसलिए Indian army इसे लेते है इसका लास्ट प्राइस है 5 लाख रूपये

(7) . maruti 800 (1983-2014)

यह कार 1983 में मार्किट में आई थी और इस कार ने ऑटोमोबाइल कंपनी को डेवलप करने में काफी मदत की है यह कार देखते ही देखते इतनी पोपुलर हो गयी की हर कोई इस कार को खरीदना चाहता था

इस कार की अब तक 2.8 7 millions यूनिट बनाई जा चुकी है और जिनमे से 6 millions तो सिर्फ Indian मार्किट में ही बिकी है इस कार ने 31 साल तक राज किया है और अभी तक राज कर रही है

अभी भी कुछ लोग इसके बहुत सोकिन है यह कार 2004 तक इस कार ने अपना सिका जमाए रखा और इसके बाद alto को यह खिताब मिला

(8) . tata nexon (2017)

Tata nexon को 2017 में launch किया गया था 1.2 लीटर petrol और i . 5 लीटर diesel इंजन के साथ में  यह कार India की पहली एसी कार है जो ग्लोबल safety में 5 में से 5 स्टार मिले

जबरदस्त स्पीड , जबरदस्त इंजन , और feature के साथ यह मेड इन इंडिया कार दूसरी कार को टकर दे रही है कुछ ही समय पहले इस कार का इलेक्ट्रिक वर्सन भी लांच हुआ है जो एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर तक चलती है

(9) . maruti omni (1984-2019)

यह कार Maruti का दूसरा प्रोडक्ट थी इसे 1984 में लांच किया गया था Maruti वेन के नाम से फिर इसके बाद 1988 में इसका नाम बदला गया और नाम बदल कर omni रख दिया गया

यह जायदातर स्कूल वेन ambulance taxi में ज्यादा used किया गया है इस गाडी से बहुत लोगो की यादे जुडी है 2019 में इस वेन को बनाना बंद कर दिया गया safety के कारण

ये है India की वो top कार जो अभी तक लोगो के मन को छु रही है और अपना सिका मार्किट में जमा रखा है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको top indian cars के बारे में पता चल गया होगा और आगे भी आप cars के बारे में जानते रहेगे अगर आपको top कार के बारे में कुछ जानना है तो कमेंट करे | 

related topic 

why is my car vibrating top 7 Common Reasons क्यों करती है कार वाइब्रेसन (vibration)

without clutch cars | यह best टॉप 10 आटोमेटिक कार मार्किट में मचा रही है तहलका

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . कोनसी कार ले petrol या disel ?

ans . अगर आप रोज कार चलाना चाहते हो तो disel लो , अगर दो दिन में एक बार या आप कार कम चलाते हो तो petrol बेस्ट है |

Q . कोनसी कार ले petrol में ?

ans . अगर आपको petrol कार लेनी है तो , रेनौल्ट kwid , nexa baleno , या ignis ले सकते हो petrol में अच्छी कारे है तीनो |

Q . सबसे अच्छी सस्पेन्सन किस कंपनी के कार की है ?

ans . टोयटा कंपनी की कारे और उनकी कंपनी के कारो की सस्पेन्सन बहुत अच्छी होती है |

Q . disel में कोनसी कार ले ?

ans . अगर आप disel कार लेना चाहते है तो आप i 20 , verna , kia , creata ले सकते है इसके अलावा आप टाटा कंपनी की disel कार जो new modal में आ रही है वो ले सकते है |

Categorized in: