valve seals का खराब होना एक बहुत बड़ी समस्या होती है और इस समस्या के होने पर इंजन को खोलना पड़ सकता है क्युकी वा valve seals हेड के valve में लगी होती है
valve seals का मुख्या काम होता है की यह इंजन आयल को पिस्टन के ऊपर नहीं जाने देती है जिसे इंजन सही प्रकार से काम करता है और स्मोक की समस्या नहीं होती है
अगर किसी कारण किसी सिलेंडर की valve seals लिक हो जाती है तो उस सिलेंडर के पिस्टन के उपर इंजन आयल आने लगता है और पिस्टन के उपर इंजन आयल जलता है
पिस्टन के उपर ही इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई को करता है और पिस्टन के उपर ही हीटर लगे होते है जिसके कारण स्पार्क होता है और फ्यूल जलता है
अगर इंजन आयल पिस्टन के उपर आ जाता है तो पिस्टन के ऊपर स्पार्क होने के कारण इंजन आयल जलने लगेगा और इंजन आयल जलकर साइलेंसर से धूएँ के रूप में निकलेगा
और वाइट स्मोक की समस्या उत्पन हो जाएगी इसी प्रकार वाल्व का मुख्या कार्य है इंजन के प्रेसर को बनाए रखना ताकि इंजन स्टार्ट रहे और सही कार्य करे
जब valve seals खराब हो जाती है तो उसका सीधा असर valve पर पड़ता है क्युकी इंजन आयल वाल्व के अन्दर से ही जाकर पिस्टन पर गिरता है
valve seals छोटी सी होती है और हेड में जितने valve लगे होते है उतने ही valve seals होती है और यह हेड के गाइड में लगी होती है और उस गाइड में valve लगा होता है
और valve में स्प्रिंग और दो गाटर लगी होती है और उसके ऊपर CAMSHAFT होती है और जब इंजन घूमता है तो टाइमिंग चेन की मदत से CAMSHAFT घुमती है और वाल्व और पिस्टन काम करते है
अब हम जानते है की अगर valve seals लिक हो जाती है या हार्ड हो जाती है तो आपकी कार में आपको क्या लक्ष्ण देखने को मिलेगे जिसे आपको पता चल सके valve seals लिक है
यह भी पढ़े :- 10 symptoms of bad battery car-कार की बैटरी खराब होने से पहले के लक्षण
symptoms of bad valve seals
valve seals खराब होने के बहुत से लक्ष्ण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जानिए उन सभी लक्षणों के बारे में
. चेक इंजन लाइट ऑन हो जाना
valve seals खराब होने पर आपकी कार में आपको सबसे पहला लक्ष्ण जो देखने को मिलेगा वह है चेक इंजन लाइट का ऑन हो जाना जैसे की आपको पता है की valve seals के लिए कोई भी सेंसर नहीं लगा होता है
परन्तु फिर भी चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है क्युकी जब इंजन आयल valve seals में से पिस्टन के उपर जाता है तो इंजन का कम्बसन सही नहीं होता है और फ्यूल की सप्लाई में लगे सेंसर में समस्या हो जाती है
जिसके कारण जब सेंसर में समस्या होती है तो ecm को यह signal मिलता है और ecm मीटर में चेक इंजन लाइट को ऑन कर देता है जिसे हमें समस्या का पता चल जाता है
. वाइट स्मोक की समस्या होना
दूसरा लक्ष्ण जो आपको valve seals खराब होने पर दिखाई देगा वह है वाइट स्मोक की समस्या होना , जब आपकी कार के valve seals खराब होते है तो सिलेंसर से वाइट स्मोक निकलने लगता है और लगातार निकलता रहता है
valve seals जब खराब हो जाती है तो हेड में से इंजन आयल valve seals में से पिस्टन के ऊपर गिरने लगता है और जब पिस्टन के ऊपर इंजन आयल जाता है तो वह इंजन आयल जलने लगता है जिसके कारण वह इंजन आयल धूएँ के रूप में सिलेंसर से निकलने लगता है
. माइलेज का कम हो जाना
माइलेज का कम होना valve seals खराब होने का एक लक्ष्ण होता है जब valve seals खराब हो जाती है तो इंजन का कम्ब्सन सही नहीं होता है इंजन में आईड्लिंग के साथ साथ फ्यूल की समस्या हो जाती है
जब पिस्टन के ऊपर इंजन आयल जलता है तो इंजन में मिसिंग की समस्या होती है जिसके कारण फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और ecm भी इंजन की मिसिंग को बंद करने के लिए फ्यूल की सप्लाई करवाता है जिसके कारण माइलेज कम हो जाती है
. आईड्लिंग की समस्या होना
आईड्लिंग की समस्या कार में बहुत कम होती है परन्तु अगर समस्या अधिक बढ़ जाती है तो आईड्लिंग की समस्या देखने को मिल जाती है क्युकी इस समस्या में इंजन हल्का हल्का हिलता है और मिस होता है
जब आपकी कार में फ्यूल और एयर का मिक्सर सही नहीं होता है या कम्बसन सही नहीं होता है या स्मोक की समस्या हो जाती है तो आईड्लिंग की समस्या हो जाती है और यह खराब valve seals का एक लक्ष्ण होता है
. हेड में साउंड की समस्या होना
हेड में साउंड का आना बहुत से कारणों से हो सकता है परन्तु जब valve seals ख़राब होती है तब भी आपको हेड में से साउंड की समस्या हो सकती है
क्युकी जब इंजन आयल पिस्टन के उपर जाता है तो वह जलता है और धुएँ के रूप में बाहर निकलने लगता है जिसके कारण इंजन आयल कम होने लगता है और हेड में साउंड की समस्या उत्पन हो जाती है
इसके अलावा अगर वाल्व या cam , रोकर में समस्या हो जाती है तो हेड में साउंड की समस्या उत्पन हो जाती है और cam टूटने का खतरा बढ़ जाता है
यह भी पढ़े :- symptoms of bad engine oil car-खराब इंजन आयल के लक्षण
. PICKUP कम हो जाना
कार में अगर कोई समस्या होती है तो उसका सबसे पहला असर pickup पर ही पड़ता है अगर किसी सेंसर में समस्या होती है या इंजेक्टर में या पिस्टन या टाइमिंग चेन में तो pickup सबसे पहले कम होती है
जब valve seals खराब हो जाती है तो पुरे इंजन का फ्यूल और एयर का मिक्सर खराब हो जाता है और साइलेंसर से भी वाइट स्मोक निकलने लगता है जिसके कारण कार की pickup कम हो जाती है
. ठंडी कार टेस्ट
अगर आपको चेक करना है की आपकी कार की valve seals खराब है तो सबसे सही समय और तरीका है ठंडी कार टेस्ट मतलब जब आप पुरे दिन कार चला लेते हो और रात को खड़ी कर देते हो तो पूरी रात खड़ी रहने से कार का इंजन ठंडा हो जाता है
तो आपको सुबहे के समय कार को स्टार्ट करना है और चेक करना है की कार के सिलेंसर से कितना वाइट स्मोक निकल रहा है अगर जादा स्मोक की समस्या है तो इसका मतलब है valve seals खराब है
एक बात का हमेशा ध्यान रखे की सुबहे वाइट स्मोक की समयसा इंजेक्टर के खराब होने से भी हो जाती है इसलिए अछे से चेक कर ले उसके बाद ही कोई फेसला ले
. प्लग में इंजन आयल का आना
प्लग में इंजन आयल का आना भी valve seals खराब होने का एक लक्ष्ण होता है , बहुत सी लोगो की कार को देखा गया है की उनके कार के स्पार्क प्लग में इंजन आयल आने की समस्या होती है
यह समस्या valve seals खराब होने के कारण होती है कई बार इस समस्या के कारण प्लग शोर्ट होने की समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए एक बार हेड के valve seals को जरुर चेक करवाए और सही करवाए
valve seals खराब होने से सबसे बड़ा क्या नुक्सान होता है
अगर आपकी कार का valve seals ख़राब हो गया है तो सबसे बड़ा नुक्सान आपको अपनी कार में इंजन आयल का होगा इंजन आयल बार बार ख़त्म होगा
क्युकी जितना इंजन आयल valve seals में से पिस्टन के उपर जाएगा उतना है इंजन आयल जलकर धुएँ के रूप में सिलेंसर से निकलते रहेगा और इंजन आयल कम हो जाएगा
और अगर इंजन आयल कम हो जाता है तो पिस्टन और हेड के केम और रोकर कटने का खतरा बढ़ जाता है जिसके कारण इंजन भी सीज हो सकता है
अगर आपको लगता है की valve seals खराब है तो आपको हेड को खुलवाना पड़ेगा और वाव को ग्रैंड करवाना पड़ेगा और valve seals को बदलना पड़ेगा तभी कार सही चल पाएगी
यह भी पढ़े :- symptoms of bad egr valve diesel car- खराब egr valve के लक्ष्ण
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . How long can you drive with bad valve seals ?
ans . अगर आपकी कार की Valve Seals ख़राब हो जाती है तो आप कार को चला सकते है परन्तु आपको इंजन आयल चेक करते रहना पड़ेगा , क्युकी Valve Seals के खराब होने के कारण पिस्टन के उपर इंजन आयल जाने से वह इंजन आयल जलकर धुएँ के रूप में सिलेंसर से बाहर निकलता रहेगा और इंजन आयल कम हो जाएगा |
Q . Can bad valve seals damage engine?
ans . अगर आपकी कार की हेड की Valve Seals खराब हो जाती है तो आपके कार में सबसे पहला नुक्सान इंजन आयल का होगा उसके बाद pickup कम हो जाएगी और साथ ही पिस्टन खराब होने का खतरा बढ़ जाता है इंजन भी सीज हो सकता है इंजन आयल कम होने पर |
Q . How much does it cost to replace bad valve seals?
ans . Valve Seals ख़राब हो जाना कोई बड़ी बात नहीं होती है अगर इंजन पुराना हो जाता है तो Valve Seals खराब हो ही जाती है परन्तु Valve Seals को बदलना महंगा पड़ सकता है , Valve Seals को बदलने के लिए हेड को खोलना पड़ता है आल्टो कार के हेड को खोलने के लिए 800 रूपये लगते है और स्विफ्ट का हेड खोलने के लिए 3000 रूपये लगते है सभी कार की हेड की लेबर अलग अलग होती है और हेड खुलकर ही डलती है आपकी Valve Seals बदलने का खर्चा आपकी कार के उपर डिपेंड करता है |
Q . Can you replace valve seals without removing the head?
ans . क्या हेड को खोले बिना Valve Seals को बदला जा सकता है इसका जवाब है हाँ बिना हेड खोले Valve Seals को बदला जा सकता है परन्तु यह काम आपके लिए रिस्की हो सकता है इसे आपको नुक्सान भी हो सकता है और आपको बहुत जादा समय भी लग सकता है इसलिए आप हेड को खुलवाकर ही Valve Seals को बदलवाए |
Q . What is valve seal?
ans . Valve Seals एक गोल अकार की रबर की तरह लगी होती है जो वाल्व की गाइड में लगी होती है और यह इंजन आयल को पिस्टन के ऊपर जाने से रोकती है |