आज हम आपको बताएगे Suspension system क्या है आप हर रोज कार तो चलाते ही होगे और आपको कार चलाने में थकान भी बहुत कम होती होगी इसका कारण है कार में अछि Suspension system का होना Suspension system आपको थकान महसूस नहीं होने देती है

Suspension system का मुख्या कार्य होता है ड्राईवर को झटके से बचाना जिसे वह अछि ड्राइव कर सके Suspension system का इस्तेमाल सभी कार में किया जाता है Suspension system कार में आगे और पीछे दोनों में होती है

Suspension system का काम तब होता है जब कार स्पीड में चल रही हो या फिर कार को मोड़ना हो कार के ब्रेक लगाने पर उस समय Suspension system कार को Stability प्रदान करता है ताकि कार को झटका न लगे

आपने देखा होगा सभी रोड एक जैसे नहीं होते है कुछ रोड साफ़ होते है और कुछ रोड पर गढ़े होते है जिसके कारण कार में झटके लगते है इस झटके को कम करने के लिए Suspension system में shock absorber का इस्तेमाल किया जाता है

जब हमारी कार किसी गढ़े में जाती है तो सारा झटका शोकर ले लेता है जिसके कारण हमें कार में झटका नहीं लगता है और हम आराम से ड्राइव करते रहते है shock absorber में spring भी लगा होता है जो shock absorber को back आने में मदत करता है

Suspension system क्या है

Suspension-system-क्या है

Suspension system हमें झटके से बचाती है और हमें अछि ड्राइव करने में मदत करती है Suspension system में बहुत से rubber के bush लगे होते है जो कार को Stability प्रदान करती है

Suspension system अलग अलग पार्ट में बटी होती है हर पार्ट Suspension system में अलग अलग प्रकार से कार्य करता है जैसे shock absorber झटका लगने से बचाते है

कार का steering हमें मुड़ने के लिए सहायता प्रदान करता है इंजन माउंट यह इंजन को रोकने के साथ साथ इंजन से लगने वाले झटके से हमें बचाता है सभी पार्ट का अलग अलग काम है

Suspension system किसी एक पार्ट के कारण काम नहीं करती है Suspension system कार को रोड के अनुसार चलने में मदत करती है जब रोड पर खड़े आते है तो Suspension system खड़े के अनुसार कार्य करने लगती है

Suspension system काम कैसे करता है

Suspension system में चेसी लगी होती है उस पूरी chassis में ही पूरा Suspension system लगा होता है और उस चेसी के अलावा दोनों तरफ shock absorber लगे होते है

chassis के दोनों तरफ चिमटे लगे होते है जो टायर में लगे नुकल से जुड़े होते है और कार का steering भी दोनों टायर के knuckle में लगा होता है इंजन की mount भी इसी में लगी होती है

जब हम कार को चलाते है और अगर रोड प्लेन होता है तो आपको कुछ महसूस नहीं होगा परन्तु अगर आप चलती कार में ब्रेक लगाते है तो कार आगे से निचे की तरफ झुकती है

वह इसलिए क्युकी Suspension system में लगे shock absorber ब्रेक मारने पर कार में लगे पुरे झटके को रोक लेता है और कार के रुकते ही shock absorber में लगे spring shock absorber को अपनी जगह पर ले आते है

इसके अलावा chassis में rubber bush लगे होते है जो कार को रोड के अनुसार उपर निचे होने में मदत करता है यह bush कार को झटके लगने से भी बचाते है

Suspension system के पार्ट

Suspension system में बहुत से पार्ट लगे होते है जो अपनी भूमिका अलग अलग निभाते है जिसके कारण कार को झटका नहीं लगता है Suspension system के पार्ट की जानकारी इस प्रकार है

(1) . knuckle

knuckle यह wheel hub में लगी होती है कार के आगे वाले wheel इस knuckle में ही लगे होते है इस knuckle में wheel bearing भी होता है जिसकी मदत से wheel घूमता है

knuckle में तीन पहलु होते है जो अलग अलग जगह लगी होती है पहला knuckle shock absorber में दो बोल्ड की मदत से जुडी होती है दूसरा knuckle chassis में लगे chimta से एक बोल्ड की मदत से जुडी होती है

उसके बाद तीसरा knuckle steering के ball joint से जुडी होती है जब हम steering घुमाते है तो ball joint की मदत से knuckle भी घुमती है और knuckle में पहिया लगा होता है और wheel भी घूमता है

(2) . chimta

chimta chassis में लगे होते है एक chassis में दो chimta लगे होते है यह दोनों chimta एक तरफ chassis से जुड़े होते है और एक तरफ knuckle से जुड़े होते है और इन दोनों chimta में bush लगे होते है

एक chimta में दो bush लगे होते है और एक गोली chimta का बुश वाला हिसा chassis में लगा होता है और गोली वाला हिसा knuckle में लगा होता है जिसे knuckle दोनों तरफ घुमती है Suspension system खराब होने पर इन bush को बदला जाता है

(3) . shock absorber

shock absorber Suspension system का मुख्या भाग होता है कार में लगने वाले सभी झटको को shock absorber ही रोकता है जिसके कारण हम आसानी से कार को ड्राइव कर सकते है

shock absorber हाइड्रोलिक होता है जो आयल के preassure से काम करता है shock absorber एक साइड कार की बॉडी में लगा होता है और एक साइड knuckle के उपर वाले हिसे में लगा होता है

shock absorber के कारण ही कार सीधी रहती है और कार के ब्रेक लगाने पर निचे नहीं झुकती है कार को ब्रेक लगाने पर जब कार जम्प करती है तो वह shock absorber के कारण ही करती है

(4) . engine mount

engine mount इसका इस्तेमाल engine को रोकने के लिए किया जाता है हर कार के इंजन में तीन या चार mount लगे होते है जो rubber के होते है दो mount engine के उपर लगे होते है

और एक mount engine के निचे लगा होता है जो इंजन को आगे पीछे हिलने से रोकता है और यह निचे वाला mount chassis से जुड़ा होता है जब हम क्लच छोड़ते है तो हमें झटका ना लगे उसके लिए यह mount लगा होता है

(5) . spring

यह shock absorber में लगा होता है किसी भी कार के shock absorber के लिए यह spring बहुत ज्यादा जरुरी होते है सभी कार में चार spring लगे होते है और यह स्टील के बने होते है और यह जल्दी से टूटते भी नहीं है

spring का shock absorber के लिए जरुरी काम यह होता है की यह shock absorber को अपनी जगह पर लाने के लिए मदत करता है जब हम ब्रेक लगाते है तो shock absorber दबते है परन्तु shock absorber को उपर आने के लिए ज्यादा पॉवर की जरूरत होती है इसलिए spring का इस्तेमाल किया जाता है

(6) . balance rod

जैसा की आपको नाम से ही लग रहा है balance rod इसका सीधा मतलब है कार में दोनों पहिए के balance को बनाए रखना जिसे कार इधर उधर ना जाए और सही प्रकार से चले

balance rod कार की chassis में लगी होती है और इसमें दो bush लगे होते है और यह balance rod shock absorber से जुडी होती है जब shock absorber काम करते है तो यह balance rod भी काम करती है

मान लीजिए कार का एक पहिया खड़े में है और दूसरा प्लेन पर तो यह balance rod इन दोनों पहिए के balance को बनाती है और उपर और निचे काम करती है ताकि कार को कोई समस्या न हो चलने में

(7) . balance rod bush

balance rod bush यह rubber के होते है और यह balance rod में लगे होते है जिसे balance rod उपर निचे काम करती है इस balance rod bush का मुख्या कार्य है balance rod को रोकना और साउंड करने से बचाना

अगर यह bush कट जाते है या खराब हो जाते है तो कार के चलते समय बहुत ज्यादा साउंड की समस्या उत्पन हो जाती है जिसके कारण bush बदलने पड़ते है

(8) . steering rack

Suspension system का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है steering rack बिना हम कार को चला नहीं सकते है steering rack में bearing और rack bush dumper लगे होते है

steering rack में ball joint और tie rod end लगे होते है जो में knuckle लगा होता है जब हम steering rack घुमाते है तो knuckle में लगे ball joint भी घूमते है जिसे knuckle भी घुमती है और पहिए भी घूमते है

(9) . ball joint

ball joint steering के दोनों तरफ लगे होते है और यह एक तरफ tie rod end में लगा होता है इसमें tie rod end की तरफ बहुत सारी चुडिया बनी होती है जिसे अलाइनमेंट की जाती है

(10) . chimta goli

यह chimta में लगी होती है और यह goli knuckle के अन्दर बोल्ड की मदत से लगी होती है इस गोली की मदत से ही knuckle घुमती है और wheel घूमते है

यह goli तब ख़राब होती है जब यह कट जाती है जब इस goli में play होने के कारण यह आवाज करने लगती है जिसे आपको Suspension system से आवाज आने की समस्या होती है

(11) . axle

axle यह गोल और लम्बे होते है axle एक साइड gear box में लगा होता है और एक साइड knuckle में लगा होता है जब हम gear डालते है तो axle घूमते है

जिसे पहिए घूमते है जिसके कारण कार चलती है axle gearbox के दोनों तरफ लगा होता है अगर एक साइड का axle ख़राब हो जाता है तो कार चलना बंद कर देती है

(12) . caliper pin

caliper pin का इस्तेमाल ब्रेक को लगाने के लिए किया जाता है caliper में दो pin लगी होती है और यह अन्दर बहार होती है ब्रेक मारने पर जब हम ब्रेक लगाते है तो caliper pin काम करती है और ब्रेक पैड brake rotor से चिपक जाते है

(13) . brake rotor

rotor का इस्तेमाल ब्रेक के लिए किया जाता है यह brake rotor दोनों तरफ knuckle में लगे होते है और यह प्लेन होते है इन brake rotor के उपर caliper लगे होते है

और इस caliper में ब्रेक पैड लगे होते है जब हम ब्रेक लगाते है तो ब्रेक पैड brake rotor से चिपक जाते है और कार रुक जाती है brake rotor के खराब होने पर vibration की समस्या होती है

(14) . link rod

link rod यह balance rod से जुडी होती है link rod का एक हिसा shock absorber से जुड़ा होता है और दूसरा हिसा balance rod से जुदा होता है link rod के दोनों तरफ बोल्ड लगे होते है

link rod झटके को रोकने का काम करते है अगर link rod टूट जाती है तो कार का वजन shock absorber पर आ जाता है जिसके कारण कार निचे की तरफ झुक जाती है

Suspension system के फायदे

Suspension system कार में होने से आपको बहुत जादा फायदा होता है Suspension system के कारण ही आपकी कार चलती है और आप आराम से हजारो किलोमीटर का सफर आसानी से कर लेते है Suspension system के फायदे इस प्रकार है

(1) . Suspension system से आपको कार में झटका महसूस नहीं होता है

(2) . Suspension system के कारण आप हजारो किलोमीटर का सफर आसानी से कर लेते है

(3) . Suspension system के कारण आपकी कार में लगे पार्ट खराब व ढीले नहीं होते है

(4) . Suspension system के होने के कारण किसी भी पार्ट के खराब होने का खतरा कम होता है

(6) . Suspension system के कारण कार को अछि मजबूती प्रदान होती है

(7) . Suspension system के कारण कार चलाने वाले ड्राईवर की पूरी शुरक्षा होती है

(8) . Suspension system के कारण कार का balance सही बना रहता है

(9) . Suspension system के कारण ब्रेक सिस्टम सही प्रकार से काम करता है

(10) . Suspension system के कारण alignment सही रहती है

(11) . Suspension system के कारण कार में झटका लगने की समस्या नहीं रहती है

Suspension system को कैसे चेक करे और फिट करे

Suspension system में बहुत कुछ लगा होता है और सभी पार्ट के खराब होने पर अलग अलग प्रकार की साउंड प्रोब्लम होती है क्युकी Suspension system खराब होने पर एक जैसी आवाज  नहीं आती है

अगर आपकी कार में  steering को मोड़ने पर कट कट की आवाज आ रही है तो इसका मतलब है की axle में समस्या है आपकी कार के axle खराब हो गए है

और अगर सिर्फ खड़े में जाने से कार में आवाज आ रही है तो वह आवाज shock absorbe की है परन्तु एक बात का ध्यान रखना की जिस साइड का shock absorbe खराब होगा उस साइड से ही आवाज आने की समस्या होगी

उसके बाद अगर प्लेन रोड पर चलकर ही कार में साउंड की समस्या हो रही है तो इसका मतलब है की आपके कार के caliper खराब हो गए है वह repair करवाने पड़ेगे

अगर आपको क्लच छोड़ते हुए झटका महसूस हो रहा है तो इसका मतलब है की आपकी कार के इंजन के mount खराब हो गए है जिसके कारण झटके की समस्या हो रही है

अगर आपकी कार की link rod या balance rod के bush कट गए है तो आपको लगातार ही साउंड सुने को मिलगा उसके लिए आपको दोनों पार्ट को बदलना होगा

आपने देखा की Suspension system में अलग अलग प्रकार से साउंड की समस्या होती है Suspension system की समस्या को कैसे सही कर सकते है

अगर आपके Suspension system में chimta में या में knuckle कोई समस्या होती है तो वह समस्या आपकी बाहर से ही सही हो जाएगी परन्तु अगर steering में समस्या है

या फिर balance rod में समस्या है तो आपको पूरी chassis को खोलना होगा तभी steeringऔर balance rod के bush खुलेगे और आप उन्हें बदल पाएगे Suspension system की समस्या होने पर अलग अलग प्रकार से सही की जाती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Suspension system क्या है इसके बारे में आपको पता चल गया होगा और इसके सभी पार्ट के बारे में भी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको Suspension system से जुडी कोई समस्या नहीं होगी अगर आपको Suspension system से जुडी कोई भी समस्या होती है तो आप हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

रेडिएटर क्या है | why is coolant important for the radiator in hindi

flywheel क्या है | symptoms of bad flywheel in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . Suspension system में सबसे ज्यादा क्या खराब होते है ?

ans . Suspension system में सबसे ज्यादा chimta goli खराब होती है और balance rod के bush खराब होते है |

Q . कितने किलोमीटर के बाद Suspension system को चेक करवाना चाहिए ?

ans . Suspension system को चेक करवाने का कोई fix समय नहीं है जब इसमें समस्या होगी तो आप इसे चेक करवा सकते है इसके अलावा सर्विस के दोरान एक बार सभी चीजो को चेक करना अच्छा होता है |

Categorized in: