आज हम starting problem of car swift diesel के बारे में आपको बताएगे कार starting की समस्या कभी ना कभी एक बार सबको होती है की आप सेल्फ लगाते रहते हो और कार स्टार्ट नही होती तो कार स्टार्ट ना होने के बहुत से कारण हो सकते है आज हम कार की स्टार्टिंग से जुड़े  कुछ समस्या के बारे में बात करेगे

हम आपको swift डीजल कार की starting problem के बारे में बताएगे क्यों होती है swift की स्टार्टिंग लेट या कई बार कार स्टार्ट नहीं होती cranking करती है तो इस problem में क्या करे 

वैसे तो ज्यादातर देखा गया है जब swift डीजल कार बंद होती है तो ज्यादातर लोग यही कहते है की स्कैनर लगाना पड़ेगा अगर आपके पास स्कैनर है तो और भी अच्छी बात है 

लेकिन अगर आपको हर सेंसर की अच्छी जानकारी है तो आप बिना स्कैनर के भी फाल्ट को पकड़ सकते है इसलिए जिस चीज को चेक करो तो उसकी जानकारी अच्छी रखो

लेकिन फिर भी  जिन लोगो के पास स्कैनर नहीं होता उनको problem होती है बिना स्कैनर के कैसे फाल्ट को पकडे और किस तरीके से काम करे जानते है

starting problem of car swift diesel

starting problem of car swift diesel

कार स्टार्टिंग प्रॉब्लम होने पर आपको क्या क्या चेक करना है इसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . warning lights को चेक करे

अगर आपकी डीजल कार स्टार्ट नहीं होती तो आपको कुछ भी खोलने से पहले या कुछ भी करने से पहले मीटर में जो warning light है उन सब को चेक करना है key on करने पर आ रही है या नही

आपको check engine light आ रही है तो कोई दिकत नहीं है अगर check engine light नही आ रही है तो आपकी कार स्टार्ट नहीं होगी फिर आपको wiring या ecm को चेक करवाना पड़ेगा 

इसके अलावा अगर key on करने पर immobilizer की light ब्लिंक कर रही है तो भी आपकी कार स्टार्ट नही होगी आपको key या wiring चेक करवानी पड़ेगी

अगर आपकी कार स्टार्ट नही हो रही है तो आपको सबसे पहले check engine light को देखना है आ रही है की नहीं और दूसरा immobilizer की light ब्लिंक तो नही कर रही अगर यह दोनों चीजे सही है तभी आपको कुछ और चेक करना है 

(2) . fuel motor को चेक करे

dashboard warning light को चेक करने के बाद आपको फ्यूल मोटर चेक करनी है चल रही है या नहीं फ्यूल पंप मोटर को खोलने से पहले आप बाहर से ही चेक करो मोटर 

आपको टैंक के ऊपर हाथ लगाना है और स्विच लगाना है अगर मोटर चलने की आवाज आपको महसूस होती है इसका मतलब मोटर ठीक है और कार की फ्यूल pump मोटर काम कर रही है

और अगर मोटर काम नहीं कर रही है तो आपको फ्यूल मोटर चेक करनी पड़ेगी या फिर रीले  या फ्यूज चेक करना पड़ेगा swift कार में फ्यूल मोटर का फ्यूल इंजन के पास फ्यूज बॉक्स में 15 नंबर का होता है 

लेकिन आपको एक बार कार का बोनट खोलकर डीजल का पाइप निकाल कर चेक करना है की डीजल पंप को टैंक से फ्यूल मिल रहा है या नहीं अगर इंजन को डीजल मिल रहा है तब क्या करे

(3) . डैशबोर्ड मीटर Rpm को चेक करो

warning light और फ्यूल की सप्लाई चेक करने के बाद भी अगर आपकी कार स्टार्ट नहीं होती है तो आपको एक बार rpm की सुई को चेक करना है 

आपको key को on करना है और accelerator pedal को पूरा दबा लेना है और सेल्फ मारना है अगर सेल्फ मारते समय rpm की सुई हलकी सी उठती है तो ठीक है अगर नहीं उठती है कोई चहल पहल नही करती तो इसका मतलब क्रैंक सेंसर में प्रोब्लम हो सकती है 

आपको accelerator pedal को दबाना है और सेल्फ मारना है बार बार अगर एक बार भी कार स्टार्ट हो जाती है इसका मतलब क्रैंक सेंसर में प्रॉब्लम है आपको दूसरा लगा कर चेक करना है 

अगर warning light , फ्यूल ,rpm सब ठीक है फिर भी कार स्टार्ट नही हो रही तो आपको क्या करना है जानिए

(4) . इंजन को पेट्रोल सुंघाए

अगर आपने डीजल कार में warning light फ्यूल चेक कर लिया है और सेल्फ ले रही है कार फिर भी स्टार्ट नही हो रही है तो आपने इंजन को पेट्रोल सुंघाना है 

आपने एक कपडा लेना है और उसे पेट्रोल से भीगा लेना है और एयर फ़िल्टर के पाइप को खोलकर एयर फ़िल्टर के पाइप के ऊपर कपडे से इंजन को पेट्रोल सुंघाना है और सेल्फ मारना है 

अगर पेट्रोल सुंघा कर कार स्टार्ट हो जाती है तो आपने एक बार फ्यूल की सप्लाई चेक करनी है की कही से फ्यूल का पाइप लिक तो नहीं है पाइप हवा तो नहीं ले रहा इसके अलावा एक बार क्रैंक सेंसर और एयर मॉस सेंसर और drbi स्विच को साफ़ कर दे और फिर कार को स्टार्ट करे

अगर पेट्रोल सुंघा कर कार स्टार्ट हो जाती है तो एक बार इंजेक्टर की वापिसी जरुर चेक करे ज्यादा तो नहीं है अगर ज्यादा होगी तो आपको बार बार पेट्रोल सुंघा कर ही कार स्टार्ट करनी पड़ेगी 

लेकिन अगर पेट्रोल सुंघा कर भी कार स्टार्ट नही होती तब क्या करे जानिए

(5) . इंजेक्टर के कनेक्टर में signal को चेक करे

अगर आपने फ्यूल , लाइट्स , सब चेक कर लिया है तो आप एक बार चारो इंजेक्टर के ग्रिप में पल्स चेक करना है आ रहा है या नही अगर इंजेक्टर में पल्स नही आएगा तो भी कार स्टार्ट नही होगी 

इंजेक्टर के ग्रिप में पल्स को चेक करने के लिए आपको एक छोटा पार्किंग बल्ब लेना होगा उस बल्ब की दोनों वायर को अपने एक इंजेक्टर के ग्रिप की दोनों वायर में लगा देनी है 

और सेल्फ मारना है अगर सेल्फ मारने पर वह बल्ब जलता है तो पल्स आ रही है अगर बल्ब नहीं जलता तो इसका मतलब पल्स नहीं आ रही है इस प्रकार आपने बल्ब की मदत से चारो ग्रिप में पल्स चेक करनी है 

ध्यान रखे की इंजेक्टर के ग्रिप को निकालकर ही पल्स चेक करे क्युकी अगर इंजेक्टर शॉट होता है तो भी पल्स नहीं आते अब अगर इंजेक्टर के ग्रिप में पल्स नहीं आ रहे तो क्या चेक करे 

अब आपको इंजेक्टर की वायरिंग में 12 वाल्ट को चेक करना है आ रहा है या नही क्रैंक सेंसर को चेक करना है सही लगा है या नही क्रैंक सेंसर की वायरिंग में चेक करना है signal आ रहा है की नहीं 

अगर इन सब में signal नहीं आ रहा है तो आपको वायरिंग चेक करनी पड़ेगी या ecm चेक करना पड़ेगा लेकिन अगर इंजेक्टर के connector में पल्स आ रही है cranking भी हो रही है तो क्या करे जानिए

(6) . Drbi switch और air maas sensor को चेक करे

पल्स और क्रैंक सेंसर को चेक करने के बाद आपको एयर मॉस फ्लो सेंसर और drbi स्विच को साफ़ या चेंज करके देखना है की कार स्टार्ट होती है या नहीं

जब भी आप कोई सेंसर को बदल रहे है तो एक बार उस सेंसर में आ रही wiring को अच्छे से जरुर चेक करले कही से कटी तो नहीं है क्युकी कई बार wiring कटी होती है और बार बार सेंसर बदल देते हो

ये हमने आपको एक तरीका बताया है जिसे आप फाल्ट को पकड़ सकते हो लेकिन इसके अलावा भी कई और problem होती है जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती

अब हम आपको फौल्ट्स के बारे में और उसके उपाए के बारे में बताएगे जानिए किस किस प्रकार के फौल्ट्स आते है कार में जो इस प्रकार है

कार फौल्ट्स और उसके उपाय

(1) . डीजल कार सुबहे के समय सफ़ेद धुआ मारती है क्या कारण है

यह भी एक एसा फौल्ट्स है जो डीजल कार में एक न एक बार जरुर आपको देखने को मिल जाएगा फिर वह कोई सी भी डीजल कार हो इसका कारण होता है इंजेक्टर का फौल्टी होना 

अगर आपके डीजल कार के इंजेक्टर में डस्ट आ जाती है या कोई भी समस्या के कारण सुबहे सुबहे सफ़ेद धुआ मारती है कार और फिर धुआं बंद हो जाता है अगर एसा आपके साथ हो तो इंजेक्टर साफ़ करवाए 

(2) . डीजल फ़िल्टर तक फ्यूल आ रहा है लेकिन इंजेक्टर को फ्यूल नहीं मिल रहा क्या कारण है जानिए

अगर आपके साथ एसा होता है कभी तो टेंसन मत लो एक swift में यह समस्या आई थी डीजल फ़िल्टर में स्विच लगाने पर पूरा फ्यूल आता था लेकिन इंजेक्टर को फ्यूल नहीं मिल रहा था 

इसका कारण होता है drbi स्विच अगर drbi स्विच खराब हो जाता है तो कई बार डीजल फ़िल्टर तक तो फ्यूल आता है लेकिन इंजेक्टर को नहीं मिलता इसलिए एक बार drbi स्विच को लगा कर जरुर चेक करे 

(3) . swift कार लेट स्टार्टिंग की समस्या का क्या कारण होता है जानिए

अगर swift डीजल कार में लेट स्टार्टिंग की समस्या होती है तो उसका कारण सबसे ज्यादा इंजेक्टर का खराब होना होता है कई बार इंजेक्टर की वापसी इतनी बढ जाती है की कार लेट स्टार्ट होने लगती है 

इसके अलावा अगर drbi स्विच खराब हो जाता है तो भी लेट स्टार्टिंग की समस्या उत्पन हो जाती है 

(4) . swift डीजल कार सर्विस और Egr valve साफ़ करने के बाद भी माइलेज नहीं दे रही एसा क्यों हो रहा है जानिए

अगर आपने अपने डीजल कार की सर्विस भी करवा ली है और egr वाल्व भी क्लीन है लेकिन माइलेज वही 10 या 11 की देती है तो क्या करना है आपको जानिए

आपको सिर्फ दो सेंसर को साफ करना है पहला सेंसर है क्रैंक सेंसर और दूसरा है map sensor जो मेनिफोल्ड में लगा होता है आपकों यह दोनों सेंसर को पेट्रोल से धोना है और मीटर को रिसेट करना है

उसके बाद आपको कार कम से कम 5 या 6 किलोमीटर चलानी है आपको माइलेज पता चल जाएगी आपकी कार की माइलेज 23 या 25 तक पहुच जाएगी और बढती भी रहेगी 

(5) . कार चलते चलते बंद हो रही है क्या कारण हो सकता है

वेसे तो कार अगर थोड़ी दूर चलकर बंद हो जाती है और फिर स्टार्ट हो जाती है तो इसके कई कारण होते है लेकिन इसका एक छोटा कारण भी होता है डीजल फ़िल्टर 

बहुत से लोग सर्विस समय पर नही करवाते जिसके कारण डीजल फ़िल्टर बहुत ज्यादा गन्दा हो जाता है और कार चलते चलते बंद हो जाती है इसके अलावा अगर vw vento का क्रैंक सेंसर खराब हो जाए तो भी एसा होता है

verna old modal में कई बार drbi switch के खराब होने पर कार चलते चलते बंद हो जाती है 

(6) . डीजल कार ओवर रेस क्यों होती है

आपने देखा होगा की बहुत सी डीजल कार over race हो जाती है और सफ़ेद धुआ निकलने लग जाता है साइलेंसर से एसा लगता है की इंजन में आग लग गयी हो 

एसा इसलिए होता है क्युकी उस कार के इंजेक्टर खराब हो जाते है अगर कोई कार over race हो जाती है तो उसके इंजेक्टर में समस्या होती है जिसके कारण साइलेंसर से सफ़ेद धुआ भी निकलता है 

(7) . कार का ac बंद हो जाना और फेन डाइरेक्ट क्यों होता है डीजल कार में क्या कारण हो सकता है

अगर आपकी कार new modal की है और उसमे यह समस्या है की ac बंद हो गया है और फेन डायरेक्ट हो गया है तो यह ज्यादा बड़ी समस्या नहीं है 

यह समस्या Can सेंसर के खराब होने से होता है जो bumper में लगा होता है जब आपकी कार का यह सेंसर खराब हो जाता है तो यह समस्या होती है ac बंद हो जाता है फेन डायरेक्ट हो जाता है यह सेंसर बड़ी कार में होता है Verna , Nissan , vento , bmw आदि में 

(8) . काला धुआं और pickup low का क्या कारण होता है

अगर आपकी कार में ब्लैक स्मोक की समस्या है और साथ ही pickup low हो गई है तो इसका एक कारण होता है egr valve का चोक होना अगर egr valve चोक होता है तो साइलेंसर से काला धुआं निकलने लगता है

और pickup down हो जाती है इसलिए अगर आपकी कार में यह समस्या होती है तो आप egr valve को चेक करो साथ में map sensor को भी साफ़ करना है 

(9) . Ac on करने पर कार बंद क्यों हो जाती है

आपने कारो में देखा होगा की जब ac on करते है तो इंजन का rpm हल्का सा बढ़ता है लेकिन आपने देखा होगा की ac on करने पर कार बंद हो जाती है क्या कारण होता है ac पर कार बंद होने का 

O2 सेंसर अगर आपका बिलकुल खराब हो जाता है तो आपकी कार ac पर बंद हो सकती है या मिसिंग कर सकती है इसलिए अगर आपको यह समस्या होती है तो आप O2 सेंसर को चेक करे 

(10) . कुछ दूर चलने पर कार गरम क्यों होती है

अगर आपकी कार थोड़ी दूर चलने पर गर्म हो जाती है और कुलेंट भी पूरा है और कार का इंजन गर्म हो रहा है तो इसका कारण होता है वाटर बॉडी का खराब होना 

जब आपकी कार की वाटर बॉडी खराब हो जाती है तो कुलेंट की सप्लाई नहीं होती जिसके कारण कार का इंजन कुछ दूर चलते चलते बंद हो जाती है 

यह सभी अलग अलग फौल्ट्स है और उनके उपाय है अगर आपको इनसे जुडी समस्या होती है तो आप इन सभी उपाय को कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको starting problem of car swift diesel के बारे में पता चल गया होगा और अब आप अपनी कार को आसानी से चेक कर सकते है या करवा सकते है आपको कुछ फौल्ट्स और उसके उपाय के बारे में भी पता चल गया होगा अगर आपको फिर भी कोई समस्या होती है तो आप comment कर सकते है हम आपकी मदत करेगे

related topic

Honda City 2010 starting problem

Hyundai starting problems and solution क्यों होती है कार 40 किलोमीटर पर बंद जानिये

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्यों होती है डीजल कार बंद ?

ans . डीजल कार के बंद होने के बहुत से कारण होते है फ्यूल मोटर का खराब होना , क्रैंक सेंसर का खराब होना , AIR सेंसर का खराब होना , drbi स्विच का खराब होना हो सकता है

Q . क्यों माइलेज कम हो जाती है डीजल कार की ?

ans . CRANK SENSOR या map सेंसर में डस्ट आने के कारण आपकी कार की माइलेज कम हो जाती है

Q . किस warning light के कारण कार स्टार्ट होती है ?

ans . चेक इंजन light के आने के बाद ही कार स्टार्ट होती है और यह light स्टार्ट होने के बाद light बंद हो जाती है